Get Mystery Box with random crypto!

"सामान्य हिंदी क्विज ग्रुप™

टेलीग्राम चैनल का लोगो hindi_grammerr — "सामान्य हिंदी क्विज ग्रुप™
टेलीग्राम चैनल का लोगो hindi_grammerr — "सामान्य हिंदी क्विज ग्रुप™
चैनल का पता: @hindi_grammerr
श्रेणियाँ: बोली
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 10.86K
चैनल से विवरण

हिंदी व्याकरण से जुड़ी अध्ययन सामग्री / महत्त्वपूर्ण जानकारी और बहुविकल्पी प्रश्नों के लिए।
> 𝐀𝐝𝐬/𝐐𝐮𝐞𝐫𝐲/𝐅𝐨𝐫 𝐏𝐚𝐢𝐝 𝐏𝐫𝐨𝐌𝐨𝐭𝐢𝐨𝐧-
📞 👉

Ratings & Reviews

3.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 6

2023-02-06 07:02:36 इन शब्दों के रूप में पुरुषवाचक

उत्तम पुरुष सर्वनाम – मैं , तुम

मध्यम पुरुष – तू , तुम , आप

अन्य पुरुष – वह , हुए , यह ,

निश्चयवाचक (निकटवर्ती के लिए) – यह , यहां ,

निश्चयवाचक ( दूरवर्ती के लिए) – वह , वहां।

अनिश्चयवाचक (प्राणी बोध के लिए ) – कोई

अनिश्चयवाचक (प्राणी बुद्ध के लिए ) – कुछ

संबंधवाचक – जो , सो , उसी , उसकी

प्रश्नवाचक (प्राणी वाचक के लिए) – कौन

प्रश्नवाचक (प्राणी वाचक के लिए) – क्या।

निजवाचक – आप , अपना।
696 views04:02
ओपन / कमेंट
2023-02-06 07:00:25 (46) 'इति-ईति' शब्द युग्म का सही अर्थ है?
(A) समाप्त-शुभ
(B) प्रारम्भ-विघ्न
(C) विघ्न-समाप्त
(D) समाप्त-विघ्न
उत्तर-(D)

(47) 'कुच-कूच' शब्द युग्म का सही अर्थ है?
(A) उरोज-सेना
(B) सेना-स्तन
(C) उरोज-प्रस्थान
(D) स्तन-कली
उत्तर- (C)

(48) 'सम-शम' शब्द का सही अर्थ वाला युग्म है?
(A) शान्ति-चावल
(B) शान्ति-मोक्ष
(C) चावल-शान्ति
(D) समान-मोक्ष
उत्तर- (D)

(49) 'भवन – भुवन’ का सही युग्म है?
(A) संसार-घर
(B) मकान-संसार
(C) जग-सदन
(D) गृह-महल
उत्तर- (B)

(50) ‘प्रसाद प्रासाद’ शब्‍द-युग्‍म का सही अर्थ क्‍या होगा?
(A) महल-अनुग्रह
(B) ईश्‍वर को अर्पित भोग-प्रसन्‍नता
(C) कृपा-महल
(D) निर्मलता-विशालता
उत्तर- (A)

JOIN~ @Hindi_Grammerr
518 views04:00
ओपन / कमेंट
2023-02-06 07:00:25 (41) प्रहार-परिहार
(A) आक्रमण-अपनाना
(B) हमला-रक्षा करना
(C) मारना-त्यागना
(D) उत्पीड़न-प्रतिज्ञा
उत्तर- (C)

(42) सम-शम
(A) उचित-अनुचित
(B) समान-संयम
(C) सुधार-उपचार
(D) साधना-बराबर
उत्तर- (B)

(43) 'अम्बर-अम्बार' युग्म का सही अर्थ है?
(A) अमर-अमराई
(B) वस्त्र-अत्यधिक
(C) आकाश-एक फल विशेष
(D) कपड़ा-सिलाई
उत्तर-(C)

(44) 'धात्र-धात्री' शब्द युग्म का सही अर्थ वाला विकल्प पहचानिए?
(A) बर्तन-माता
(B) आकाश-धरती
(C) तम्बाकू-रस कलश
(D) झण्डा-धारण करने वाला
उत्तर-(A)

JOIN @Hindi_Grammerr
515 views04:00
ओपन / कमेंट
2023-01-17 18:55:58 हिंदी व्याकरण - विराम चिह्न

विराम चिह्न के प्रकार:
अल्प विराम ( , )
अर्द्ध विराम ( ; )
पूर्ण विराम ( । )
उप विराम [ : ]
विस्मयादिबोधक चिह्न ( ! )
प्रश्नवाचक चिह्न ( ? )
कोष्ठक ( ( ) )
योजक चिह्न ( - )
अवतरण चिह्न या उद्धरण चिह्न ( ''... '' )
लाघव चिह्न ( o )
आदेश चिह्न (विवरण चिन्ह) ( :- )
रेखांकन चिह्न ( _ )
लोप चिह्न ( पदलोप चिन्ह)( ... )
पुनरुक्ति सूचक चिन्ह- (,,)
विस्मरण चिन्ह या त्रुटिपूरक चिन्ह- ( ^ )
दीर्घ उच्चारण चिन्ह ( S )
तुल्यता सूचक चिन्ह ( = )
निर्देशक चिन्ह ( ― )
586 views15:55
ओपन / कमेंट
2023-01-17 18:55:42  सन्धि


संधि की परिभाषा – दो वर्णों के मेल को संधि कहते है |
Just
उदाहरण – विद्या + अर्थी = विद्यार्थी ( इसमें विद्यार्थी संधि है )

संधि विच्छेद – संधि किये गये शब्दों को अलग अलग करके पूर्व की तरह करना ही संधि विच्छेद कहलाता है |

जैसा कि हम जानते है कि दो वर्णों के मेल को संधि कहते है ऊपर के उदाहरण से स्पष्ट है ‘ विद्यार्थी ‘ संधि है | विद्यार्थी को ‘विद्या’ + ‘अर्थी’ अलग –अलग कर देने की प्रक्रिया ही संधि विच्छेद कही जाती है | अत: विद्या + अर्थी संधि विच्छेद है |

संधि का अर्थ – संधि शब्द का शाब्दिक अर्थ है – जोड़ अथवा मेल |’संधि’ शब्द का अर्थ व्यापक अर्थों में लिया जाता है ,परंतु यहाँ संधि शब्द का अर्थ वर्णों के मेल और विच्छेद से होता है | दो वर्णों का जो मेल या जोड़ होता है वह नियमों के अधीन होता है | संधि के नियम बने हुए है | जिसके अधीन संधि की जाती है |संधि में भाषा के नियमों का पूर्ण रूप से पालन किया जाता है | हिंदी भाषा में तत्सम शब्दों की बहुलता है | अत: संस्कृत के नियमों का पालन किया जाता है |

संधि के भेद – संधि के तीन भेद हैं –
2. व्यंजन संधि
 
1. स्वर संधि – दों स्वरों के मेल से जो संधि होती है ,उसे स्वर संधि कहते है |

 

स्वर संधि के भेद – स्वर संधि के निम्न भेद है :-

1. दीर्घ संधि


इसकों इस प्रकार समझ सकते है –

अ , आ + अ , आ = आ
इ , ई + इ , ई = ई
दीर्घ संधि के उदाहरण –

 संधि विच्छेद         संधि
पुस्तक + अर्थी = पुस्तकार्थी
सूर्य +अस्त = सूर्यास्त
वेद +अन्त = वेदान्त
उत्तम+ अंग = उत्तमांग
राम + अयण = रामायण
धन + अर्थी = धनार्थी
शब्द + अर्थ = शब्दार्थ
अद्य + अवधि = अद्यावधि
महा + आलय = महालय
हिम + आलय = हिमालय
देव + आलय = देवालय
नित्य+ आनंद = नित्यानंद
कमल + आसन = कमलासन
आज्ञा + अनुपालन = आज्ञानुपालन
राम + आश्रय = रामाश्रय
वार्ता + आलाप = वार्तालाप
शिक्षा +अर्थी = शिक्षार्थी
परीक्षा + अर्थी = परीक्षार्थी
शिव + आलय = शिवालय
गिरि + इंद्र = गिरीन्द्र
अभि + इष्ट = अभीष्ट
गिरि + ईश = गिरीश
कवि + इंद्र = कवींद्र
रवि + इंद्र = रवींद्र
मही + ईश = महीश
भारती + ईश्वर = भारतीश्वर
मुनि + ईश्वर = मुनीश्वर
भानु + उदय = भानूदय
मंजु + ऊषा = मंजूषा
विधु + उदय = विधूदय
स्वयंभू + उदय = स्वयंभूदय
भू + उत्तम = भूत्तम


 संधि विच्छेद     संधि
शुभ + इच्छु = शुभेच्छु
पूर्ण + इंद्र = पुर्णेंद्र
परम + ईश्वर = परमेश्वर
दिन + ईश = दिनेश
नर + उत्तम = नरोत्तम
गंगा+ ऊर्मि = गंगोर्मि
राज + ऋषि = राजर्षि
महा + ऋण = महर्ण

3. वृद्धि संधि – [ सूत्र – वृद्धिरेचि ] – यदि अ या आ के बाद ए या ऐ आवे तो दोनों के स्थान पर ‘ ऐ ‘ हो जाता है तथा अ या आ के बाद ओ या औ आवें तो दोनों के स्थान पर ‘ औ ‘ आदेश हो जाता है |इस नियम प्रक्रिया को वृद्धि संधि कहते है |

अद्य + एव = अद्यैव
देव +ऐश्वर्य = देवैश्वर्य
सर्वदा +एव = सर्वदैव
उष्ण + ओदन = उष्णौदन
जल + ओस = जलौस
परम + औदार्य = परमौदार्य
 
4. यण संधि [ सूत्र- इको यणचि ] – यदि हृस्व या दीर्घ इ ,उ ,ऋ ,लृ के बाद कोई भी असमान स्वर आये तो उसके स्थान पर क्रमश: य् ,व् ,र ,ल् हो जाता है |
उ या ऊ + कोई असमान स्वर = व्
ऋ या ॠ + कोई असमान स्वर = र्

यण संधि के उदाहरण –
उपरि+ उक्त = उपर्युक्त
अति + उक्ति = अत्युक्ति
अति + आनंद = अत्यानंद
दधि + ओदन = दध्योदन
नदी + आमुख = नद्यामुख
सखी + एक्य = सख्यैक्य
देवी +आलय = देव्यालय
देवी+ उक्ति = देव्युक्ति
देवी + ओज = देव्योज
सु + आगत = स्वागत
मधु + आलय = मध्वालय
अनु + आदेश = अन्वादेश
 
5. अयादि संधि –[ सूत्र – एचोsयवायाव: ] – यदि ए ,ऐ ,ओ, औ, के बाद कोई असमान स्वर आवे तो ए, ऐ, ओ, औ के स्थान पर क्रम से अय् ,आय् , अव् , आव् हो जाता है | जैसे – ने + अन = नयन
इसको इस प्रकार समझा जा सकता है –
औ + कोई असमान स्वर = आव्
अयादि संधि के उदाहरण –

संधि विच्छेद संधि
पौ + अक = पावक
586 views15:55
ओपन / कमेंट
2023-01-17 18:55:27 हिंदी व्याकरण - एकल शब्द

१.जो दिखाई न दे – अदृश्य
२.जिसका जन्म न हो – अजन्मा
३.जिसका कोई शत्रु न हो – अजातशत्रु
४.जो बूढ़ा न हो – अजर
५.जो कभी न मरे – अमर
६.जो पढ़ा -लिखा न हो – अपढ़ ,अनपढ़
७.जिसके कोई संतान न हो – निसंतान
८.जो उदार न हो – अनुदार
९. जिसमे धैर्य न हो – अधीर
१०.जिसमे सहन शक्ति हो – सहिष्णु
११.जिसके समान दूसरा न हो – अनुपम
१२.जिस पर विश्वास न किया जा सके – अविश्वनीय
१३.जिसकी थाह न हो – अथाह
१४.दूर की सोचने वाला – दूरदर्शी
१५.जो दूसरों पर अत्याचार करें – अत्याचारी
१६.जिसके पास कुछ भी न हो – अकिंचन
१७.दुसरे देश से अपने देश में समान आना – आयात
१८.अपने देश से दुसरे देश में समान जाना – निर्यात
१९.जो कभी नष्ट न हो – अनश्वर
२०.जिसे कोई जीत न सके – अजेय
२१.अपनी हत्या स्वयं करना – आत्महत्या
२२.जिसे दंड का भय न हो – उदंड
२३.जिस भूमि पर कुछ न उग सके – ऊसर
२४.जनता में प्रचलित सुनी -सुनाई बात – किंवदंती
२५.जो उच्च कुल में उत्पन्न हुआ हो – कुलीन
२६.जिसकी सब जगह बदनामी – कुख्यात
२७.जो क्षमा के योग्य हो – क्षम्य
२८.शीघ्र नष्ट होने वाला – क्षणभंगुर
२९.कुछ दिनों तक बने रहना वाला – टिकाऊ
३०.पति-पत्नी का जोड़ा – दम्पति
३१.जो कम बोलता हो – मितभाषी
३२.जो अधिक बोलता हो – वाचाल
३३.जिसका पति जीवित हो – सधवा
३४.जिसमे रस हो – सरस
३५.जिसमे रस न हो – नीरस
३६.भलाई चाहने वाला – हितैषी
३७.दूसरों की बातों में दखल देना – हस्तक्षेप
३८.दिल से होने वाला – हार्दिक
३९.जिसमे दया न हो – निर्द
४०.जो सब जगह व्याप्त हो – सर्वव्यापक
४१.जानने की इच्छा रखने वाला – जिज्ञासु
४२.सप्ताह में एक बार होने वाला – साप्ताहिक
४३.साहित्य से सम्बन्ध रखने वाला – साहित्यिक
४४.मांस खाने वाला – मांसाहारी
४५.जिसके आने की तिथि न हो – अतिथि
४६.जिसके ह्रदय में दया हो –  दयावान
४७.जो चित्र बनाता हो – चित्रकार
४८.विद्या की चाह रखने वाला – विद्यार्थी
४९.हमेशा सत्य बोलने वाला – सत्यवादी
५०.जो देखने योग्य हो – दर्शनीय
५१ . जो धन का दुरुपयोग करता है – अपव्ययी
५२. जहाँ पहुँचा न जा सके – अगम्य
५३ . जिसे जीता न जा सके – अजेय
५४. जिसका अंत न हो – अनन्त
५५. जिसका जन्म न हो सके – अजन्मा
५६. अवसर के अनुसार बदल जाने वाला – अवसरवादी
५७ . जो कानून के विरुद्ध हो – अवैध
५८ .दूसरे के पीछे चलने वाला – अनुचर
५९ . जिसका कोई स्वामी न हो – अनाथ
६० .जिसे क्षमा न किया जा सके – अक्षम्य
६१. जिसका इलाज न हो सके – असाध्य
६२ . जिसका विश्वास न किया जा सके – अविश्वसनीय
६३. जिस पर अभियोग लगाया गया हो – अभियुक्त
६४. जिसमे शक्ति न हो – अशक्त
६५. जो पहले न पढ़ा हो – अपठित
६६. जिसकी कोई उपमा न हो – अनुपम
६७ . कम जानने वाला – अल्पज्ञ
६८ . जो कुछ न करता हो – अकर्मण्य
६९. जो दिखाई न दे – अदृश्य
७० . जिसका मूल्य न आँका जा सके – अमूल्य
७१ . जो नष्ट न होने वाला हो – अविनाशी
७२ . जो आँखों के सामने न हो – अप्रत्यक्ष
७३ . जिसका पार न पाया जाए – अपार
७४ . जो परिचित न हो – अपरिचित
७५ . जहाँ जाना संभव न हो – अगम
७६ . चार मुखों वाला – चतुरानन
७७ . दूसरों के दोष को खोजने वाला – छिद्रान्वेसी
७८ . छात्रों के रहने का स्थान – छात्रवास
७९ . जनता द्वारा चलाया जाने वाला राज – जनतंत्र
८० . जल में रहने वाला – जलचर
८१ . जो जन्म से अँधा हो – जन्मांध
८२ . जीने की इच्छा – जिजीविषा
८३. वह पहाड़ जिससे आग निकलती हो – ज्वालामुखी
८४ . जो किसी का पक्ष न ले – तटस्थ
८५ . जिसकी तीन भुजाएँ हो – त्रिभुज
८६ . तीनों लोकों का स्वामी – त्रिलोकी
८७ . जो पुत्र गोद लिया हो – दत्तक
८८. बुरे आचरण वाला – दुराचारी
८९ . जो दो भाषाएँ जानता हो – दुभाषिया
९० . जिसकी आयु बड़ी लम्बी हो – दीर्घायु
९१ . प्रतिदिन होने वाला – प्रतिदिन
९२ . बुरे चरित्र वाला – दुश्चरित्र
९३. जिसमे दया हो – दयालु
९४. जो कठिनाई से प्राप्त हो – दुर्लभ
९५. जहाँ पहुँचना कठिन हो – दुर्गम
९६ . दर्द से भरा हुआ – दर्दनाक
९७ . जो धर्म का काम करे – धर्मात्मा
९८ . जिसका कोई अर्थ न हो – निरर्थक
९९ . जिसके मन में कोई कपट न हो – निष्कपट
१००. जो अभी – अभी पैदा हुआ हो – नवजात
504 views15:55
ओपन / कमेंट
2023-01-17 05:45:21 हिंदी व्याकरण - वर्ण विचार 01

1. भाषा की सबसे छोटी इकाई है?
(A) शब्द
(B) व्यंजन
(C) स्वर
(D) वर्ण
उत्तर- (D)

2. हिन्दी में मूलतः कितने वर्ण है?
(A) 52
(B) 50
(C) 40
(D) 44
उत्तर- (D)

3. हिन्दी भाषा में वे कौन-सी ध्वनियाँ हैं जो स्वतन्त्र रूप से बोली या लिखी जाती है?
(A) स्वर
(B) व्यंजन
(C) वर्ण
(D) अक्षर
उत्तर- (A)

4. संयुक्त को छोड़कर हिन्दी में मूल वर्णों की संख्या है?
(A) 36
(B) 44
(C) 48
(D) 53
उत्तर- (B)

5. स्वर कहते हैं?
(A) जिनका उच्चारण 'लघु' और गुरु' में होता है?
(B) जिनका उच्चारण बिना अवरोध अथवा विघ्न-बाधा के होता है
(C) जिनका उच्चारण स्वरों की सहायता से होता है
(D) जिनका उच्चारण नाक और मुँह से होता है
उत्तर- (B)

6. निम्नलिखित में से अग्र स्वर नहीं है?
(A) अ
(B) इ
(C) ए
(D) ऐ
उत्तर- (A)

7. हिन्दी में स्वरों के कितने प्रकार है?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
उत्तर- (C)

8. हिन्दी वर्णमाला में 'अं' और 'अ:' क्या है?
(A) स्वर
(B) व्यंजन
(C) अयोगवाह
(D) संयुक्ताक्षर
उत्तर- (C)

9. जिनके उच्चारण में दीर्घ स्वर से भी अधिक समय लगता है, वे कहलाते है?
(A) मूल स्वर
(B) प्लुत स्वर
(C) संयुक्त स्वर
(D) अयोगवाह
उत्तर- (B)

10. निम्नलिखित में से कौन स्वर नहीं हैं?
(A) अ
(B) उ
(C) ए
(D) ञ
उत्तर- (D)

JOIN @Hindi_Grammerr
121 views02:45
ओपन / कमेंट
2023-01-17 05:45:21 ❒Topic ► 【वर्ण माला】

वर्णों के समूह को वर्णमाला कहते हैं। इसमें 52 वर्ण होते हैं और 11 स्वर होते हैं। मूल व्यंजनों की संख्या 33 होती है जबकि कुल व्यंजन 52 होते हैं। दो उच्छिप्त व्यंजन , चार सयुंक्त व्यंजन एवं दो अयोगवाह होते हैं।

वर्णमाला के भेद
वर्णमाला को मुख्य रूप से दो भागो में बाँटा गया है :
(1) स्वर (Swar)
(2) व्यंजन (Vyanjan)

स्वर (Vowels)
स्वर तीन प्रकार के होते हैं।
(i) ह्स्व स्वर (लघु स्वर)
(ii) दीर्घ स्वर
(iii) प्लुत स्वर

(i) ह्स्व स्वर - लघु स्वर
ऐसे स्वर जिनको बोलने में कम समय लगता है उनको ह्स्व स्वर (Hsv Swar) कहते हैं। इनकी संख्या 4 होती हैं।
अ, इ, उ, ऋ

(ii) दीर्घ स्वर
ऐसे स्वर जिनको बोलने में अधिक समय लगता है उनको दीर्घ स्वर (Dirgh Swar) कहते हैं। इनकी संख्या 7 होती है।
आ, ई, ऊ, ए, ऐ, ओ, औ

(iii) प्लुत स्वर
अयोगवाह (Ayogvah)
यह दो होते हैं।
अं, अः
अं को अनुस्वार कहते हैं
अ: को विसर्ग कहते हैं

व्यंजन (Consonants)
जिन वर्णों का उच्चारण स्वर की सहायता से होता है उन्हें व्यंजन कहते हैं। ये पाँच प्रकार के होते हैं।
(i) स्पर्श व्यंजन
(ii) अन्तस्थ व्यंजन
(iii) उष्म व्यंजन
(iv) उत्क्षिप्त व्यजंन
(v) सयुंक्त व्यंजन


(i) स्पर्श व्यंजन (Sparsh Vyanjan)
क से लेकर म तक होते हैं। इनकी संख्या 25 होती हैं। प्रत्येक वर्ग में पांच अक्षर होते हैं।

क वर्ग : क ख ग घ ङ
च वर्ग : च छ ज झ ञ
ट वर्ग : ट ठ ड ढ ण
त वर्ग : त थ द ध न
प वर्ग : प फ ब भ म

(ii) अन्तस्थ व्यंजन (Antasth Vyanjan)
इनकी संख्या 4 होती है।
य, र, ल, व

(iii) उष्म व्यंजन (Ushm Vyanjan)
इनकी संख्या भी 4 होती है।
श, ष, स, ह

(iv)उच्छिप्त व्यंजन (Uchchhipt Vyanjan)
यह दो होते हैं
ढ़, ड़
इनको द्विगुण व्यंजन (Dwigun Vyanjan) भी कहा जाता है।

(v) संयुक्त व्यंजन - इनकी संख्या भी 4 होती है।
क्ष, त्र, ज्ञ, श्र

JOIN @Hindi_Grammerr
104 views02:45
ओपन / कमेंट
2023-01-17 05:45:21 1. निः + विकार = ?
(A) निविकार
(B) निर्विकार
(C) निहविकार
(D) इनमे से कोई नही

2. निम्न मे से किस शब्द मे विसर्ग संधि है ?
(A) सज्जन
(B) अतएव
(C) सदैव
(D) नरेन्द्र

3. निराशा का सही संधि विच्छेद क्या होगा ?
(A) निः + आशा
(B) निर्‌ + आशा
(C) निरः + आशा
(D) निरा + आशा

4. इत्यादि का सही संधि विच्छेद क्या है?
(A) इत्‌ + यादि
(B) इति + यादि
(C) इत्‌ + आदि
(D) इति + आदि

5. भूष्मा में प्रयुक्त संधि का क्या नाम है ?
(A) यण संधि
(B) अयादि संधि
(C) दीर्घ संधि
(D) वृद्धि संधि

6. निम्न मे से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए ?
(A) कवित्री
(B) कवियत्री
(C) कवयित्री
(D) कवियित्री

7. निम्न मे से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए ?
(A) कुमुदनी
(B) कुमुदुनी
(C) कुमुदिनी
(D) कुमदुनी

8. निम्न मे से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए ?
(A) मृत्यूंजय
(B) म्रित्यन्जय
(C) मृत्युंजय
(D) मृत्युन्जय



9. निम्न मे से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए ?
(A) द्वंद
(B) द्वन्द
(C) द्वन्द्व
(D) दुन्द

10. निम्न मे से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए ?
(A) अपकीर्ति
(B) अपकर्ति
(C) अपकीर्ती
(D) अपकिती

JOIN- @Hindi_Grammerr
109 views02:45
ओपन / कमेंट