Get Mystery Box with random crypto!

"सामान्य हिंदी क्विज ग्रुप™

टेलीग्राम चैनल का लोगो hindi_grammerr — "सामान्य हिंदी क्विज ग्रुप™
टेलीग्राम चैनल का लोगो hindi_grammerr — "सामान्य हिंदी क्विज ग्रुप™
चैनल का पता: @hindi_grammerr
श्रेणियाँ: बोली
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 10.86K
चैनल से विवरण

हिंदी व्याकरण से जुड़ी अध्ययन सामग्री / महत्त्वपूर्ण जानकारी और बहुविकल्पी प्रश्नों के लिए।
> 𝐀𝐝𝐬/𝐐𝐮𝐞𝐫𝐲/𝐅𝐨𝐫 𝐏𝐚𝐢𝐝 𝐏𝐫𝐨𝐌𝐨𝐭𝐢𝐨𝐧-
📞 👉

Ratings & Reviews

3.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 4

2023-02-25 05:42:13 1. निः + विकार = ?
(A) निविकार
(B) निर्विकार
(C) निहविकार
(D) इनमे से कोई नही

2. निम्न मे से किस शब्द मे विसर्ग संधि है ?
(A) सज्जन
(B) अतएव
(C) सदैव
(D) नरेन्द्र

3. निराशा का सही संधि विच्छेद क्या होगा ?
(A) निः + आशा
(B) निर्‌ + आशा
(C) निरः + आशा
(D) निरा + आशा

4. इत्यादि का सही संधि विच्छेद क्या है?
(A) इत्‌ + यादि
(B) इति + यादि
(C) इत्‌ + आदि
(D) इति + आदि

5. भूष्मा में प्रयुक्त संधि का क्या नाम है ?
(A) यण संधि
(B) अयादि संधि
(C) दीर्घ संधि
(D) वृद्धि संधि

6. निम्न मे से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए ?
(A) कवित्री
(B) कवियत्री
(C) कवयित्री
(D) कवियित्री

7. निम्न मे से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए ?
(A) कुमुदनी
(B) कुमुदुनी
(C) कुमुदिनी
(D) कुमदुनी

8. निम्न मे से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए ?
(A) मृत्यूंजय
(B) म्रित्यन्जय
(C) मृत्युंजय
(D) मृत्युन्जय



9. निम्न मे से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए ?
(A) द्वंद
(B) द्वन्द
(C) द्वन्द्व
(D) दुन्द

10. निम्न मे से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए ?
(A) अपकीर्ति
(B) अपकर्ति
(C) अपकीर्ती
(D) अपकिती

JOIN- @Hindi_Grammerr
810 views02:42
ओपन / कमेंट
2023-02-25 05:42:13 Join @Hindi_Grammerr

प्रश्न 1 ‘रास्ते में खाने के लिए भोजनादि’ वाक्यांश के लिए प्रयुक्त शब्द है -
(अ) नाश्ता
(ब) पाथेय
(स) अल्पाहार
(द) स्वल्पाहार
उत्तर पाथेय

प्रश्न 2 किस विकल्प में वाक्यांश के लिए प्रयुक्त ‘एक शब्द’ गलत है -
(अ) जो अत्यधिक भूखा हो - बुभुक्षित
(ब) जो अपने युग का ज्ञान रखता हो - युगद्रष्टा
(स) जो बहुत ऊँची आकांक्षा रखता हो - लालची
(द) जो कम खर्च करता हो - मितव्ययी
उत्तर जो बहुत ऊँची आकांक्षा रखता हो - लालची

प्रश्न 3 ‘कृतकार्य’ शब्द किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त होता है -
(अ) जिसने संकल्प कर रखा हो
(ब) जो कार्य करने के लिए तत्पर हो
(स) जिसका प्रयोजन सिद्ध हो चुका हो
(द) जो क्रूर कर्म करता हो
उत्तर जिसका प्रयोजन सिद्ध हो चुका हो

प्रश्न 4 ‘ऐसा भीषण दृश्य जिससे रोएँ खड़े हो जाएँ,’ वाक्यांश के लिए प्रयुक्त ‘एक शब्द’ है -
(अ) लोमहर्षक
(ब) हृदयविदारक
(स) भयाक्रांत
(द) अलौकिक
उत्तर लोमहर्षक

प्रश्न 5 ‘वह स्त्री जिसने हाल ही में बच्चे को जन्म दिया हो’, वाक्यांश के लिए ‘एक शब्द’ है -
(अ) जननी
(ब) माता
(स) जन्मदात्री
(द) प्रसूता
उत्तर प्रसूता

प्रश्न 6 ‘वह आग जो जंगल में लगती हो,’ के लिए उपयुक्त शब्द होगा -
(अ) बड़वाग्नि
(ब) पंचाग्नि
(स) दावाग्नि
(द) जठराग्नि
उत्तर दावाग्नि

प्रश्न 7 निम्नांकित शब्दों एवं उनके समक्ष दिए गए वाक्यांशों में से कौन-सा युग्म असंगत है -
(अ) प्रकाशित - प्रकाश में लाए जाने योग्य
(ब) पूज्य - पूजने योग्य
(स) पोषित - पाला-पोसा हुआ
(द) मुमुक्षा - मोक्ष पाने की इच्छा
उत्तर प्रकाशित - प्रकाश में लाए जाने योग्य

प्रश्न 8 निम्नांकित वाक्यांशों एवं उनके लिए प्रयुक्त ‘एक शब्द’ में से कौन-सा युग्म सुसंगत है -
(अ) शत्रु को जीतने वाला - अजातशत्रु
(ब) जो पहले न हुआ हो - होनहार
(स) जो पढ़ा न गया हो - अपठनीय
(द) आदि से अन्त तक - आद्योपान्त
उत्तर आदि से अन्त तक - आद्योपान्त

प्रश्न 9 किस विकल्प में वाक्यांश के लिए प्रयुक्त ‘एक शब्द’ सही नहीं है -
(अ) खाने की इच्छा - जिजीविषा
(ब) जानने की इच्छा - जिज्ञासा
(स) मार डालने की इच्छा - जिघांसा
(द) जीतने की या वशीभूत करने की इच्छा - जिगीषा
उत्तर खाने की इच्छा - जिजीविषा

प्रश्न 10 ‘अगोचर’ शब्द किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त होता है -
(अ) जो इन्द्रियों द्वारा प्रत्यक्ष न हो
(ब) जिसका पता मालूम न हो
(स) जिसको पार करना मुश्किल हो
(द) जिसका नाप-जोख न किया जा सके
उत्तर जो इन्द्रियों द्वारा प्रत्यक्ष न हो


प्रश्न 11 ‘जो साथ में पढ़ा हो’ - वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द है -
(अ) साथी
(ब) मित्र
(स) सहभागी
(द) सहपाठी
उत्तर सहपाठी

प्रश्न 12 ‘जिसने मृत्यु को जीत लिया हो’ - के लिए सार्थक शब्द है -
(अ) मृत्युंजय
(ब) देवता
(स) तपस्वी
(द) साधक
उत्तर मृत्युंजय

प्रश्न 13 ‘दक्षिण और पश्चिम के बीच की दिशा’ - के लिए सार्थक शब्द होगा -
(अ) ईशान
(ब) आग्नेय
(स) नैर्ऋत्य
(द) वायव्य
उत्तर नैर्ऋत्य

प्रश्न 14 ‘हर समय दूसरों की कमियाँ ढुँढने वाला’ - वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द होगा -
(अ) छिद्रान्वेषी
(ब) चुगलखोर
(स) दुष्ट
(द) आलोचक
उत्तर छिद्रान्वेषी

प्रश्न 15 ‘बुरे भाव से की गई संधि’ को कहते हैं -
(अ) दुरभिसंधि
(ब) छद्मसंधि
(स) कूट-संधि
(द) दुष्ट-संधि
उत्तर दुरभिसंधि

Join @hindi_grammar

प्रश्न 16 ‘घूमने-फिरने वाला साधु’-वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द क्या होगा -
(अ) योगी
(ब) तपस्वी
(स) श्रमण
(द) परिव्राजक
उत्तर परिव्राजक

प्रश्न 17 ‘वह साहित्य जिसमें गद्य और पद्य दोनों मिश्रित हों’- के लिए सार्थक शब्द है -
(अ) गद्यकाव्य
(ब) चम्पू
(स) गद्यगीत
(द) मिश्रित काव्य
उत्तर चम्पू

प्रश्न 18 ‘मानसिक भाव छिपाना’ वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द है -
(अ) असूया
(ब) अमर्ष
(स) अवंहित्था
(द) अक्षधूर्त
उत्तर अवंहित्था

प्रश्न 19 ‘जिसको थोड़ा ज्ञान हो’:- वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द होगा -
(अ) अनभिज्ञ
(ब) अज्ञ
(स) अभिज्ञ
(द) अल्पज्ञ
उत्तर अल्पज्ञ

प्रश्न 20 ‘किसी टूटी-फूटी इमारत या बस्ती का बचा हुआ अंश’ वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द है -
(अ) भग्न
(ब) खंडित
(स) खंडिताकार
(द) भग्नावशेष
उत्तर भग्नावशेष

Join ~ @Hindi_Grammerr
616 views02:42
ओपन / कमेंट
2023-02-25 05:42:13 ❒Topic ► 【वर्ण माला】

वर्णों के समूह को वर्णमाला कहते हैं। इसमें 52 वर्ण होते हैं और 11 स्वर होते हैं। मूल व्यंजनों की संख्या 33 होती है जबकि कुल व्यंजन 52 होते हैं। दो उच्छिप्त व्यंजन , चार सयुंक्त व्यंजन एवं दो अयोगवाह होते हैं।

वर्णमाला के भेद
वर्णमाला को मुख्य रूप से दो भागो में बाँटा गया है :
(1) स्वर (Swar)
(2) व्यंजन (Vyanjan)

स्वर (Vowels)
स्वर तीन प्रकार के होते हैं।
(i) ह्स्व स्वर (लघु स्वर)
(ii) दीर्घ स्वर
(iii) प्लुत स्वर

(i) ह्स्व स्वर - लघु स्वर
ऐसे स्वर जिनको बोलने में कम समय लगता है उनको ह्स्व स्वर (Hsv Swar) कहते हैं। इनकी संख्या 4 होती हैं।
अ, इ, उ, ऋ

(ii) दीर्घ स्वर
ऐसे स्वर जिनको बोलने में अधिक समय लगता है उनको दीर्घ स्वर (Dirgh Swar) कहते हैं। इनकी संख्या 7 होती है।
आ, ई, ऊ, ए, ऐ, ओ, औ

(iii) प्लुत स्वर
अयोगवाह (Ayogvah)
यह दो होते हैं।
अं, अः
अं को अनुस्वार कहते हैं
अ: को विसर्ग कहते हैं

व्यंजन (Consonants)
जिन वर्णों का उच्चारण स्वर की सहायता से होता है उन्हें व्यंजन कहते हैं। ये पाँच प्रकार के होते हैं।
(i) स्पर्श व्यंजन
(ii) अन्तस्थ व्यंजन
(iii) उष्म व्यंजन
(iv) उत्क्षिप्त व्यजंन
(v) सयुंक्त व्यंजन


(i) स्पर्श व्यंजन (Sparsh Vyanjan)
क से लेकर म तक होते हैं। इनकी संख्या 25 होती हैं। प्रत्येक वर्ग में पांच अक्षर होते हैं।

क वर्ग : क ख ग घ ङ
च वर्ग : च छ ज झ ञ
ट वर्ग : ट ठ ड ढ ण
त वर्ग : त थ द ध न
प वर्ग : प फ ब भ म

(ii) अन्तस्थ व्यंजन (Antasth Vyanjan)
इनकी संख्या 4 होती है।
य, र, ल, व

(iii) उष्म व्यंजन (Ushm Vyanjan)
इनकी संख्या भी 4 होती है।
श, ष, स, ह

(iv)उच्छिप्त व्यंजन (Uchchhipt Vyanjan)
यह दो होते हैं
ढ़, ड़
इनको द्विगुण व्यंजन (Dwigun Vyanjan) भी कहा जाता है।

(v) संयुक्त व्यंजन - इनकी संख्या भी 4 होती है।
क्ष, त्र, ज्ञ, श्र

JOIN @Hindi_Grammerr
593 views02:42
ओपन / कमेंट
2023-02-18 04:45:40 वाक्यांश के लिए एक–शब्द

Join @hindi_grammar

प्रश्न 1 ‘रास्ते में खाने के लिए भोजनादि’ वाक्यांश के लिए प्रयुक्त शब्द है -
(अ) नाश्ता
(ब) पाथेय
(स) अल्पाहार
(द) स्वल्पाहार
उत्तर पाथेय

प्रश्न 2 किस विकल्प में वाक्यांश के लिए प्रयुक्त ‘एक शब्द’ गलत है -
(अ) जो अत्यधिक भूखा हो - बुभुक्षित
(ब) जो अपने युग का ज्ञान रखता हो - युगद्रष्टा
(स) जो बहुत ऊँची आकांक्षा रखता हो - लालची
(द) जो कम खर्च करता हो - मितव्ययी
उत्तर जो बहुत ऊँची आकांक्षा रखता हो - लालची

प्रश्न 3 ‘कृतकार्य’ शब्द किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त होता है -
(अ) जिसने संकल्प कर रखा हो
(ब) जो कार्य करने के लिए तत्पर हो
(स) जिसका प्रयोजन सिद्ध हो चुका हो
(द) जो क्रूर कर्म करता हो
उत्तर जिसका प्रयोजन सिद्ध हो चुका हो

प्रश्न 4 ‘ऐसा भीषण दृश्य जिससे रोएँ खड़े हो जाएँ,’ वाक्यांश के लिए प्रयुक्त ‘एक शब्द’ है -
(अ) लोमहर्षक
(ब) हृदयविदारक
(स) भयाक्रांत
(द) अलौकिक
उत्तर लोमहर्षक

प्रश्न 5 ‘वह स्त्री जिसने हाल ही में बच्चे को जन्म दिया हो’, वाक्यांश के लिए ‘एक शब्द’ है -
(अ) जननी
(ब) माता
(स) जन्मदात्री
(द) प्रसूता
उत्तर प्रसूता

प्रश्न 6 ‘वह आग जो जंगल में लगती हो,’ के लिए उपयुक्त शब्द होगा -
(अ) बड़वाग्नि
(ब) पंचाग्नि
(स) दावाग्नि
(द) जठराग्नि
उत्तर दावाग्नि

प्रश्न 7 निम्नांकित शब्दों एवं उनके समक्ष दिए गए वाक्यांशों में से कौन-सा युग्म असंगत है -
(अ) प्रकाशित - प्रकाश में लाए जाने योग्य
(ब) पूज्य - पूजने योग्य
(स) पोषित - पाला-पोसा हुआ
(द) मुमुक्षा - मोक्ष पाने की इच्छा
उत्तर प्रकाशित - प्रकाश में लाए जाने योग्य

प्रश्न 8 निम्नांकित वाक्यांशों एवं उनके लिए प्रयुक्त ‘एक शब्द’ में से कौन-सा युग्म सुसंगत है -
(अ) शत्रु को जीतने वाला - अजातशत्रु
(ब) जो पहले न हुआ हो - होनहार
(स) जो पढ़ा न गया हो - अपठनीय
(द) आदि से अन्त तक - आद्योपान्त
उत्तर आदि से अन्त तक - आद्योपान्त

प्रश्न 9 किस विकल्प में वाक्यांश के लिए प्रयुक्त ‘एक शब्द’ सही नहीं है -
(अ) खाने की इच्छा - जिजीविषा
(ब) जानने की इच्छा - जिज्ञासा
(स) मार डालने की इच्छा - जिघांसा
(द) जीतने की या वशीभूत करने की इच्छा - जिगीषा
उत्तर खाने की इच्छा - जिजीविषा

प्रश्न 10 ‘अगोचर’ शब्द किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त होता है -
(अ) जो इन्द्रियों द्वारा प्रत्यक्ष न हो
(ब) जिसका पता मालूम न हो
(स) जिसको पार करना मुश्किल हो
(द) जिसका नाप-जोख न किया जा सके
उत्तर जो इन्द्रियों द्वारा प्रत्यक्ष न हो


प्रश्न 11 ‘जो साथ में पढ़ा हो’ - वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द है -
(अ) साथी
(ब) मित्र
(स) सहभागी
(द) सहपाठी
उत्तर सहपाठी

प्रश्न 12 ‘जिसने मृत्यु को जीत लिया हो’ - के लिए सार्थक शब्द है -
(अ) मृत्युंजय
(ब) देवता
(स) तपस्वी
(द) साधक
उत्तर मृत्युंजय

प्रश्न 13 ‘दक्षिण और पश्चिम के बीच की दिशा’ - के लिए सार्थक शब्द होगा -
(अ) ईशान
(ब) आग्नेय
(स) नैर्ऋत्य
(द) वायव्य
उत्तर नैर्ऋत्य

प्रश्न 14 ‘हर समय दूसरों की कमियाँ ढुँढने वाला’ - वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द होगा -
(अ) छिद्रान्वेषी
(ब) चुगलखोर
(स) दुष्ट
(द) आलोचक
उत्तर छिद्रान्वेषी

प्रश्न 15 ‘बुरे भाव से की गई संधि’ को कहते हैं -
(अ) दुरभिसंधि
(ब) छद्मसंधि
(स) कूट-संधि
(द) दुष्ट-संधि
उत्तर दुरभिसंधि

Join @Hindi_Grammerr

प्रश्न 16 ‘घूमने-फिरने वाला साधु’-वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द क्या होगा -
(अ) योगी
(ब) तपस्वी
(स) श्रमण
(द) परिव्राजक
उत्तर परिव्राजक

प्रश्न 17 ‘वह साहित्य जिसमें गद्य और पद्य दोनों मिश्रित हों’- के लिए सार्थक शब्द है -
(अ) गद्यकाव्य
(ब) चम्पू
(स) गद्यगीत
(द) मिश्रित काव्य
उत्तर चम्पू

प्रश्न 18 ‘मानसिक भाव छिपाना’ वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द है -
(अ) असूया
(ब) अमर्ष
(स) अवंहित्था
(द) अक्षधूर्त
उत्तर अवंहित्था

प्रश्न 19 ‘जिसको थोड़ा ज्ञान हो’:- वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द होगा -
(अ) अनभिज्ञ
(ब) अज्ञ
(स) अभिज्ञ
(द) अल्पज्ञ
उत्तर अल्पज्ञ

प्रश्न 20 ‘किसी टूटी-फूटी इमारत या बस्ती का बचा हुआ अंश’ वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द है -
(अ) भग्न
(ब) खंडित
(स) खंडिताकार
(द) भग्नावशेष
उत्तर भग्नावशेष
Join ~ @Hindi_Grammerr
732 views01:45
ओपन / कमेंट
2023-02-18 04:45:11 हिन्दी व्याकरण प्रश्नोतर 02 @Hindi_grammerr

(11) टवर्ग का उच्चारण स्थान है ?

(A) दन्त
(B) कण्ठ
(C) ओष्ठ
(D) मूर्धा
Answer-(D)

(12) चवर्ग का उच्चारण स्थान है ?

(A) तालु
(B) ओष्ठ
(C) कण्ठ
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-(A)

(13) प, फ, ब, भ, म का उच्चारण स्थान है ?

(A) तालु
(B) ओष्ठ
(C) कण्ठ
(D)दन्त
Answer-(B)

(14) अन्तः स्थ व्यंजन कितने प्रकार के होते है ?

(A) सात
(B) आठ
(C) चार
(D)पाँच
Answer-(C)

(15) इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण है?

(A)कुलीन
(B)नमक
(C) कृपा
(D)जाति
Answer- (A)

(16) इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण हैं?

(A) जापान
(B) गुणी
(C)दान
(D) जाति
Answer- B

(17) इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण नहीं है?

(A) नमकीन
(B) दयालु
(C) धनवान
(D)फुर्ती
Answer- (D)

(18) इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण नहीं है?

(A)अपमानित
(B) नियमित
(C)वार्षिक
(D)अपमान
Answer- (D)

(19) इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण है?

(A)इच्छुक
(B) प्यास
(C)पशु
(D)सन्तोष
Answer- (A)

(20) इनमें से कौन सा शब्द सर्वनाम से बना हुआ विशेषण है?

(A)मैं
(B)वह
(C)कोई
(D)तेरा
Answer- (D)

JOIN @Hindi_Grammerr
677 views01:45
ओपन / कमेंट
2023-02-18 04:45:11 हिन्दी व्याकरण प्रश्नोत्तर भाग 01


(1) भाषा के लिखित रूप में बात बताते हैं।

(A) बोलकर
(B) लिखकर
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-(B)

(2) भारत की राष्ट्रभाषा है।

(A)उर्दू
(B) हिंदी
(C) अँग्रेजी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-(B)

(3) व्याकरण भाषा के बताता है।

(A) नियम
(B) काम
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-(A)

(4) पुष्प कौन-सा शब्द है ?

(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशज
Answer-(A)

(5) उ, ऊ के उच्चारण स्थान है ?

(A) दन्त
(B) कण्ठ
(C) ओष्ठ
(D) तालु
Answer-(C)

(6) ए, ऐ, ओ, औ कौन सा स्वर है ?

(A) हस्व स्वर
(B) दीर्घ स्वर
(C) संयुक्त स्वर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-(C)

(7) मात्राएँ कितने प्रकार के होते है ?

(A) दो
(B) तीन
(C) पाँच
(D)सात
Answer-(A)

(8) हिन्दी में मूल व्यंजन वर्णो की संख्या कितनी है ?

(A) 22
(B) 10
(C) 33
(D)30
Answer- (C)

(9) कवर्ग का उच्चारण-स्थान है ?

(A) मूर्धा
(B) दन्त
(C) ओष्ठ
(D) कण्ठ
Answer-(D)

(10) पवर्ग का उच्चारण स्थान है ?

(A) दन्त
(B) कण्ठ
(C) ओष्ठ
(D) मूर्धा
Answer-(C)

JOIN @Hindi_Grammerr
517 views01:45
ओपन / कमेंट
2023-02-18 04:45:11 हिन्दी व्याकरण प्रश्नोतर 03
Join◆◆ @hindi_grammar

(21) इनमें से कौन सा शब्द क्रिया से बना हुआ विशेषण नहीं है?

(A)चालू
(B)कमाऊ
(C)समझना
(D)पठित
Answer- (C)

(22) इनमें से कौन सा शब्द क्रिया से बना हुआ विशेषण है?

(A)वहाँ
(B)यहाँ
(C)कल
(D)आज का
Answer- (D)

(23) इनमें से कौन सा शब्द पुंलिंग से बना हुआ स्त्रीलिंग है?

(A)काली
(B)बड़ा
(C)ऐसा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)

(24) कौन सा शब्द संस्कृत से तद्भव बनाया गया है ?

(A)बच्चा
(B)वच्छ
(C) (A) और (B) दोनों
Answer-(A)

(25) कौन सा शब्द गुणवाचक विशेषण है?

(A)लाल फूल
(B)पाँच लड़के
(C)दस हाथी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)

(26) संख्यावाचक विशेषण कितने प्रकार के होते है?

(A)दो
(B)तीन
(C)पाँच
(D) आठ
Answer- (B)

(27) कौन सा शब्द परिमाणबोधक विशेषण है?

(A)सेर भर दूध
(B)चार गज
(C)सब धन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)

(28) प्रयोग की दृष्टि से विशेषण कितने प्रकार के होते है ?

(A)दस
(B)चार
(C)दो
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)

(29) इनमें से कौन विधेय-विशेषण है ?

(A) मेरा लड़का आलसी है।
(B)सतीश सुंदर लड़का है।
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)

(30) इनमें से कौन सा शब्द मूलावस्था है ?

(A) प्रियतर
(B)लघुतम
(C)सुन्दर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)

JOIN @Hindi_Grammerr
518 views01:45
ओपन / कमेंट
2023-02-18 04:45:11 हिंदी व्याकरण टेस्ट - 02 (प्रश्न 1 - 40 )



1. निः + विकार = ?
(A) निविकार
(B) निर्विकार
(C) निहविकार
(D) इनमे से कोई नही

2. निम्न मे से किस शब्द मे विसर्ग संधि है ?
(A) सज्जन
(B) अतएव
(C) सदैव
(D) नरेन्द्र

3. निराशा का सही संधि विच्छेद क्या होगा ?
(A) निः + आशा
(B) निर्‌ + आशा
(C) निरः + आशा
(D) निरा + आशा

4. इत्यादि का सही संधि विच्छेद क्या है?
(A) इत्‌ + यादि
(B) इति + यादि
(C) इत्‌ + आदि
(D) इति + आदि

5. भूष्मा में प्रयुक्त संधि का क्या नाम है ?
(A) यण संधि
(B) अयादि संधि
(C) दीर्घ संधि
(D) वृद्धि संधि

6. निम्न मे से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए ?
(A) कवित्री
(B) कवियत्री
(C) कवयित्री
(D) कवियित्री

7. निम्न मे से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए ?
(A) कुमुदनी
(B) कुमुदुनी
(C) कुमुदिनी
(D) कुमदुनी

8. निम्न मे से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए ?
(A) मृत्यूंजय
(B) म्रित्यन्जय
(C) मृत्युंजय
(D) मृत्युन्जय



9. निम्न मे से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए ?
(A) द्वंद
(B) द्वन्द
(C) द्वन्द्व
(D) दुन्द

10. निम्न मे से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए ?
(A) अपकीर्ति
(B) अपकर्ति
(C) अपकीर्ती
(D) अपकिती

JOIN- @Hindi_Grammerr
601 views01:45
ओपन / कमेंट
2023-02-16 06:42:42 (11) 'कानन' शब्द का पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) जंगल
(B) अरण्य
(C) विपिन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (D)

(12) 'व्योम' का पर्यायवाची शब्द नहीं हैं?
(A) अन्तरिक्ष
(B) अम्बर
(C) पीयूष
(D) नभ
उत्तर- (C)

(13) अधोलिखित में एक पर्यायवाची शब्द नहीं हैं?
(A) पुरन्दर-अमरपति
(B) सरोवर-पुष्कर
(C) जलधि-अम्बुद
(D) फणी-उरग
उत्तर- (C)

(14) 'विशिखि' किस शब्द का पर्यायवाची हैं?
(A) बुध
(B) बाण
(C) तरु
(D) सरोवर
उत्तर- (B)

(15) निम्नलिखित में 'खर' का पर्याय शब्द नहीं हैं?
(A) दुष्ट
(B) गदहा
(C) तिनका
(D) तेज
उत्तर- (D)

(16) 'टीका' शब्द का पर्याय हैं?
(A) व्याख्या
(B) आलेख
(C) टेकुआ
(D) तकली
उत्तर- (A)

(17) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द 'सूर्य' का पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) प्रभाकर
(B) विभाकर
(C) दिनकर
(D) दिनेश
उत्तर- (B)

(18) निम्नलिखित में से 'केतु' का पर्याय नहीं हैं?
(A) झंडा
(B) पताका
(C) निशान
(D) ग्रह
उत्तर- (D)

(19) 'तलवार' का पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) हलवार
(B) करवाल
(C) घरवार
(D) धारदार
उत्तर- (B)

(20) निम्नलिखित में से 'कामदेव' का पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) विडौजा
(B) पिशुन
(C) मार
(D) अश्म
उत्तर- (C)

JOIN @Hindi_Grammerr
345 views03:42
ओपन / कमेंट
2023-02-16 06:42:42 पर्यायवाची शब्द 01

(1) विप्र
(A) निर्धन
(B) धनी
(C) ब्राह्मण
(D) सैनिक
उत्तर- (C)

(2) आविर्भाव
(A) मृत्यु
(B) मोक्ष
(C) वानप्रस्थ
(D) उत्पत्ति
उत्तर- (D)

(3) निम्नलिखित में पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) अचिर, अचर
(B) राधारमण, कंसनिकन्दन
(C) अम्बुज, अम्बुधि
(D) नीरद, नीरज
उत्तर- (B)

(4) कौन-सा विकल्प वैचारिक अन्तर के समानार्थी शब्दों का हैं?
(A) देखना, घूरना
(B) बेहद, असीम
(C) जल, नीर
(D) सौन्दर्य, खूबसूरती
उत्तर- (A)

(5) 'नौका' शब्द का पर्याय बताइए?
(A) तिया
(B) तरंगिणी
(C) तरी
(D) तरणिजा
उत्तर- (C)

(6) 'घर' के लिए यह पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) गृह
(B) ग्रह
(C) आलय
(D) निलय
उत्तर- (B)

(7) 'पवन' का पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) मिलना
(B) पूजना
(C) समीर
(D) आदर
उत्तर- (C)

(8) 'खर' का पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) खरगोश
(B) शशक
(C) मूर्ख
(D) गधा
उत्तर- (D)

(9) अनिल पर्यायवाची हैं?
(A) पवन का
(B) चक्रवात का
(C) पावस का
(D) अनल का
उत्तर- (A)

(10) 'प्रसून' शब्द का पर्यायवाची हैं?
(A) वृक्ष
(B) पुष्प
(C) चन्द्रमा
(D) अग्नि
उत्तर- (B)

JOIN @Hindi_Grammerr
401 views03:42
ओपन / कमेंट