Get Mystery Box with random crypto!

"सामान्य हिंदी क्विज ग्रुप™

टेलीग्राम चैनल का लोगो hindi_grammerr — "सामान्य हिंदी क्विज ग्रुप™
टेलीग्राम चैनल का लोगो hindi_grammerr — "सामान्य हिंदी क्विज ग्रुप™
चैनल का पता: @hindi_grammerr
श्रेणियाँ: बोली
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 10.86K
चैनल से विवरण

हिंदी व्याकरण से जुड़ी अध्ययन सामग्री / महत्त्वपूर्ण जानकारी और बहुविकल्पी प्रश्नों के लिए।
> 𝐀𝐝𝐬/𝐐𝐮𝐞𝐫𝐲/𝐅𝐨𝐫 𝐏𝐚𝐢𝐝 𝐏𝐫𝐨𝐌𝐨𝐭𝐢𝐨𝐧-
📞 👉

Ratings & Reviews

3.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 5

2023-02-14 05:02:14 हिन्दी प्रश्नोत्तर भाग 01

प्रश्‍न – (1) वर्णो के समूह को कहते है।
उत्‍तर – शब्‍द

प्रश्‍न – (2) विस्‍तृत तथ्‍यों को संक्षिप्‍त में लिखना कहलाता है।
उत्‍तर – सारांश

प्रश्‍न - (3) ‘सुवाच्‍य‘ का सही अर्थ है।
उत्‍तर – सुपठनीय लेख

प्रश्‍न - (4) शिक्षण की श्रेष्‍ठ प्रविधि है।
उत्‍तर – प्रश्‍न प्रविधि

प्रश्‍न - (5) शब्‍द भण्‍डार में वृद्धि करने की प्रमुख विधि है।
उत्‍तर – वार्तालाप

प्रश्‍न - (6) बाल्‍यावस्‍था में भाषा सीखने का मुख्‍य आधार होता है।
उत्‍तर – अनुसरण

प्रश्‍न - (7) दु:ख की अनुभूति पर वाचक का स्‍वर भारी होना है।
उत्‍तर – ध्‍वनिवश्‍यता

प्रश्‍न - (8) ‘ कामायनी ’ किसकी प्रसिद्ध रचना है।
उत्‍तर – जयशंकर प्रसाद

प्रश्‍न – (9) ‘ गीतांजलि ’ के रचनाकार है।
उत्‍तर – रवीन्‍द्रनाथ टैगोर

प्रश्‍न – (10) ‘ गोदान ’ के लेखक है।
उत्‍तर – मुंशी प्रेमचन्‍द      

प्रश्‍न – (11) जो धातु या शब्‍द के अंत में जोडा जाता है। उसे क्‍या कहते है।
उत्‍तर – प्रत्‍यय

प्रश्‍न – (12) प्रख्‍यात में कौन सा उपसर्ग है।
उत्‍तर – प्र

प्रश्‍न – (13) हिन्‍दी में ‘कृत’ प्रत्‍ययों की संख्‍या कितनी है।
उत्‍तर – 42

प्रश्‍न – (14) ‘पुरोहित’ शब्‍द में प्रयुक्‍त उपसर्ग है।
उत्‍तर – पुर:

प्रश्‍न – (15) ‘संस्‍कार’ शब्‍द में प्रयुक्‍त उपसर्ग है।
उत्‍तर – सम्

प्रश्‍न – (16) ‘विज्ञान’ शब्‍द में प्रयुक्‍त उपसर्ग है।
उत्‍तर – वि

प्रश्‍न – (17) ‘चिरायु’ शब्‍द में प्रयुक्‍त उपसर्ग है।
उत्‍तर – चिर

प्रश्‍न – (18) ‘निर्वाह’ शब्‍द में प्रयुक्‍त उपसर्ग है।
उत्‍तर – निर

प्रश्‍न – (19) ‘धुंधला’ शब्‍द में प्रयुक्‍त प्रत्‍यय है।
उत्‍तर –ला
*भाग-2*
प्रश्‍न – (1) ‘जिसके पास कुछ भी न हो’ उसे कहते है।
उत्‍तर – अकिंचन

प्रश्‍न – (2) ‘ जो व्‍यतीत हो गया हो ’ उसे कहते है।
उत्‍त्‍र - अतीत

प्रश्‍न – (3) ‘ जिसकी थाह न मिले ’ उसे कहते है।
उत्‍तर – अथाह

प्रश्‍न – (4) ‘ रात में पहरा देने वाला व्‍यक्ति ’ उसे कहते है।
उत्‍तर – यामिक

प्रश्‍न – (5) ‘ जिस वस्‍तु का मूल्‍य न आंका जा सके ’ उसे कहते है।
उत्‍तर – अमूल्‍य

प्रश्‍न – (6) ‘ श्रीगणेश करना ’ मुहावरे का अर्थ है।
उत्‍तर – शुभारम्‍भ करना

प्रश्‍न – (7) ‘ हाथ पैर मारना ’ मुहावरे का अर्थ है।
उत्‍तर – काफी प्रयत्‍न करना

प्रश्‍न – (8) ‘ हाथ मलना ’ मुहावरे का अर्थ है।
उत्‍तर – पछताना

प्रश्‍न – (9) ‘ चेहरे पर हवाइयॉ उडना ’ मुहावरे का अर्थ है।
उत्‍तर – घबराना

प्रश्‍न – (10) ‘ टका – सा मॅुह लेकर रहना ’ मुहावरे का अर्थ है।
उत्‍तर – शर्मिन्‍दा होना

प्रश्‍न – (11) हिन्‍दी खडी बोली किस अपभ्रंस से विकसित हुई है।
उत्‍तर – शौरसेनी

प्रश्‍न – (12) भाषा के आधार पर भारतीय राज्‍यों की पुन: संरचना कब की गई थी।
उत्‍तर – 1956 ई में

प्रश्‍न – (13) भाषाई आधार पर सर्वप्रथम किस राज्‍य का गठन हुआ।
उत्‍तर – आंन्‍ध्र प्रदेश

प्रश्‍न – (14) ‘बघेली’ बोली का संबंध किस उपभाषा से है।
उत्‍तर – पूर्वी हिन्‍दी

प्रश्‍न – (15) भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल भाषाओं की संख्‍या है।
उत्‍तर – 22

प्रश्‍न – (16) हिन्‍दी की आदि जननी है।
उत्‍तर – संस्‍कृत

प्रश्‍न – (17) भाषा की सबसे छोटी इकाई है।
उत्‍तर – वर्ण

प्रश्‍न – (18) हिन्‍दी वर्णमाला में ‘अयोगवाह’ वर्ण कौन से है।
उत्‍तर – अं, अ:

प्रश्‍न – (19) ‘ए’ ‘ऐ’ वर्ण क्‍या कहलाते है।
उत्‍तर – कंठ-तालव्‍य

प्रश्‍न – (20) ‘क’, ‘ग’, ‘ज’, ‘फ’ ध्‍वनियॉ किसकी है।
उत्‍तर – अरबी-फारसी

JOIN @Hindi_Grammerr
381 views02:02
ओपन / कमेंट
2023-02-14 05:02:14 हिंदी व्याकरण - विराम चिह्न

विराम चिह्न के प्रकार:
अल्प विराम ( , )
अर्द्ध विराम ( ; )
पूर्ण विराम ( । )
उप विराम [ : ]
विस्मयादिबोधक चिह्न ( ! )
प्रश्नवाचक चिह्न ( ? )
कोष्ठक ( ( ) )
योजक चिह्न ( - )
अवतरण चिह्न या उद्धरण चिह्न ( ''... '' )
लाघव चिह्न ( o )
आदेश चिह्न (विवरण चिन्ह) ( :- )
रेखांकन चिह्न ( _ )
लोप चिह्न ( पदलोप चिन्ह)( ... )
पुनरुक्ति सूचक चिन्ह- (,,)
विस्मरण चिन्ह या त्रुटिपूरक चिन्ह- ( ^ )
दीर्घ उच्चारण चिन्ह ( S )
तुल्यता सूचक चिन्ह ( = )
निर्देशक चिन्ह ( ― )
▬▬▬▬▬▬▬▬▬

JOIN~ @Hindi_Grammerr

339 views02:02
ओपन / कमेंट
2023-02-13 05:11:13 (91) ‘जगत्-जगत’ का सही युग्‍म है?
(A) संसार-कुएँ का चबूतरा
(B) संसार-भाग्य
(C) कुएँ का चबूतरा-संसार
(D) संसार-चौराहा
उत्तर- (A)

(92) ‘तनु-तनू’ का सही युग्‍म है?
(A) पतला-तिनका
(B) पतला-पुत्र
(C) पुत्र-पतला
(D) तिनका-दीपक
उत्तर- (B)

(93) ‘डाँट-डाट’ का सही युग्‍म है?
(A) फटकार-टेक
(B) टेक-फटकार
(C) फटकार-मुक्ति
(D) कीचड़-टेक
उत्तर- (A)

(94)‘निर्माण-निर्वाण’ का सही युग्‍म है?
(A) रचना-मोक्ष
(B) मोक्ष-रचना
(C) निकास-रचना
(D) रचना-भाग्‍य
उत्तर- (A)

(95) ‘पाणि-पानी’ का सही युग्‍म है?
(A) जल-गिरावट
(B) हाथ-जल
(C) जल-हाथ
(D) हाथ-जूठा
उत्तर- (B)

JOIN @Hindi_Grammerr
82 views02:11
ओपन / कमेंट
2023-02-13 05:11:13 Hindi Grammar

युग्म शब्द (श्रुतिसमभिन्नार्थक) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

युग्म शब्द (श्रुतिसमभिन्नार्थक) (Homonyms Words) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(81) ‘उत्‍पात-उत्‍पाद्’ का सही युग्‍म है?
(A) उपद्रव-उत्‍पन्‍न वस्‍तु
(B) उत्‍पन्‍न वस्‍तु-खौलना
(C) उत्‍पन्‍न वस्‍तु-उपद्रव
(D) उपद्रव-सामग्री
उत्तर- (A)

(82) ‘कक्षा-कुक्षी’ का सही युग्‍म है?
(A) श्रेणी-कोख
(B) श्रेणी-स्‍तन
(C) कोख-श्रेणी
(D) कोख-आईना
उत्तर- (A)

(83) ‘कुट-कूट’ का सही युग्‍म है?
(A) घर-दानी
(B) घर-पर्वत
(C) पर्वत-घर
(D) घर-तैयार
उत्तर- (C)

(84) ‘उत्‍पल-उपल’ का सही युग्‍म है?
(A) कमल-तकिया
(B) कमल-सुन्‍दर
(C) कमल-पत्‍थर
(D) पत्‍थर-कमल
उत्तर- (C)

(85) ‘कृमि-कर्मी’ का सही युग्‍म है?
(A) कीड़ा-काम
(B) कर्मचारी-कीड़ा
(C) कीड़ा-कर्मचारी
(D) कर्मचारी-साधन
उत्तर- (C)

(86) ‘कृपण-कृपाण’ का सही युग्‍म है?
(A) कंजूस-जंगल
(B) कंजूस-तलवार
(C) तलवार-कंजूस
(D) तलवार-थका हुआ
उत्तर- (B)

(87) ‘करी-कीर’ का सही युग्‍म है?
(A) हाथी-तोता
(B) तोता-हाथी
(C) हाथी-धनुष
(D) हाथी-मृगचर्म
उत्तर- (A)

(88) ‘काष्‍ठ-काष्‍ठा’ का सही युग्‍म है?
(A) लकड़ी-मर्यादा
(B) लकड़ी-सीमा
(C) सीमा-लकड़ी
(D) सीमा-हथौड़ा
उत्तर- (A)

(89) ‘गर्म-घर्म’ का सही युग्‍म है?
(A) धूप-तप्‍त
(B) तप्‍त-धूप
(C) तप्‍त-गड्डा
(D) तप्‍त-लम्‍बा चिट्ठा
उत्तर- (B)

(90) ‘ग्रन्थि-ग्रन्‍थ’ का सही युग्‍म है?
(A) पुस्‍तक-गाँठ
(B) पुस्‍तक-ज्ञान
(C) गाँठ-पुस्‍तक
(D) पुस्‍तक-नक्षत्र
उत्तर- (C)

JOIN @Hindi_Grammerr
91 views02:11
ओपन / कमेंट
2023-02-11 04:19:38 (76) किस क्रमांक में ‘अनल-अनिल' शब्‍द युग्‍म का सही अर्थ भेद है?
(A) पानी-सूर्य
(B) अग्नि-हवा
(C) अग्नि-पानी
(D) आकाश-आग
उत्तर- (B)

(77) किस क्रमांक में ‘अवलम्‍ब-अविलम्‍ब’ शब्‍द युग्‍म का सही अर्थ भेद है?
(A) सहारा-शीघ्र
(B) तुरंत-सहारा
(C) सहारा-आश्रम
(D) शीघ्र-आश्रित
उत्तर- (A)

(78) किस क्रम में सही मेल नहीं है?
(A) ग्रह-दशा, गृह-घर
(B) चिर-बहुत समय, चीर-वस्‍त्र का खण्‍ड
(C) तरणि-सूर्य, तरणी-नाव
(D) मात्र-केवल, मातृ-माता
उत्तर- (A)

(79) किस क्रम में सही मेल है?
(A) अंस-सूर्य, अंश-कंधा
(B) छात्र-छत्रा, छत्ता-क्षत्रिय
(C) तुरंग-घोड़ा, तरंग-लहर
(D) प्रसाद-मंदिर, प्रासाद-कृपा
उत्तर- (C)

(80) किस शब्‍द युग्‍म में सही अर्थ भेद नहीं है?
(A) अवलंब-अविलम्‍ब = सहारा और बिना रुके
(B) आसन्‍न-आसन = निकट और बैठने का स्‍थल
(C) अलि-आली = सखी और भँवरा
(D) अतल-अतुल = गहरा और बड़ा काफी
उत्तर- (C)

JOIN @Hindi_Grammerr
279 views01:19
ओपन / कमेंट
2023-02-11 04:19:38 (71) समश्रुत शब्‍द ‘पृथा-प्रथा’ का किस क्रम में सटीक अर्थ है?
(A) कुंती-रीति
(B) अलग-रिवाज
(C) नाम-ढाल
(D) अलग-विलग
उत्तर- (A)

(72)‘अन्‍न-अन्‍य’ शब्‍द युग्‍म का सही अर्थ भेद का चयन कीजिए?
(A) अनाज-अतिरिक्‍त
(B) दूसरा-धान
(C) अनाज-दूसरा
(D) अनाज-तीसरा
उत्तर- (C)

(73) ‘कच-कुच-कूच’ का क्रमश: सही अर्थ प्रकट करने वाला शब्‍द युग्‍म है?
(A) प्रस्‍थान-बाल-स्‍तन
(B) बाल-स्‍तन-प्रस्‍थान
(C) स्‍तन-बाल-प्रस्‍थान
(D) बाल-प्रस्‍थान-स्‍तन
उत्तर- (B)

(74) कौन-सा क्रम ठीक नहीं है?
(A) प्रमाण-सबूत, परिमाण-मात्रा
(B) प्रसाद-भेंट, प्रासाद-नींव
(C) लक्ष-लाख, लक्ष्‍य-उद्देश्‍य
(D) गज-हाथी, गज-माप
उत्तर- (B)

(75) ‘आधि-आधी’ समश्रुत शब्‍दों का क्रमश: सही अर्थ किस क्रम में है?
(A) प्रारम्‍भ-अन्‍त
(B) पूर्व-पश्‍चात्
(C) शारीरिक कष्‍ट-मानसिक कष्‍ट
(D) मानसिक कष्‍ट-भाग या दो टुकड़े
उत्तर- (D)

JOIN ~ @Hidni_Grammerr
236 views01:19
ओपन / कमेंट
2023-02-10 05:09:37 (66) ‘कुच-कूच’ युग्‍म का सही अर्थ है?
(A) उरोज-सेना
(B) सेना-स्‍तन
(C) उरोज-प्रस्‍थान
(D) स्‍तन-काली
उत्तर- (C)

(67) ‘इति-ईति’ युग्‍म का सही अर्थ है?
(A) समाप्‍त-शुभ
(B) प्रारम्‍भ-विघ्‍न
(C) विघ्‍न-समाप्‍त
(D) समाप्‍त-विघ्‍न
उत्तर- (D)

(68) किस क्रमांक में ‘सूत-सुत’ शब्‍द युग्‍म का सही अर्थ भेद है?
(A) सारथी-पुत्र
(B) सारथी-धागा
(C) धागा-घोड़ा
(D) पुत्र-सूई
उत्तर- (A)

(69) विनय पूर्वक किया गया हठ है?
(A) अनुरोध
(B) विनम्रता
(C) अनुबोध
(D) आग्रह
उत्तर- (A)

(70) अकर-आकर का क्रमश: सही अर्थ है?
(A) करने योग्‍य-खजाना
(B) न करने योग्‍य-खान
(C) पहाड़-सूर्य
(D) देवता-जल
उत्तर- (B)

Join ~ @Hindi_Grammerr
375 views02:09
ओपन / कमेंट
2023-02-10 05:09:37 (61) किस क्रमांक में ‘क्षति-क्षिति’ शब्‍द युग्‍म का सही अर्थ भेद है?
(A) धरती-हवा
(B) हानि-आकाश
(C) समूह-हानि
(D) हानि-पृथ्‍वी
उत्तर- (D)

(62) ‘ग्रंथ-ग्रंथी’ शब्‍द युग्‍म का सही अर्थ है?
(A) पुस्‍तक-वेदपाठी
(B) किताब-सिखगुरु
(C) पुस्‍तक-गाँठ
(D) किताब-लेखक
उत्तर- (B)

(63) सही अर्थ युक्‍त शब्‍द-युग्‍म नहीं है?
(A) सर्ग-अध्‍याय, स्‍वर्ग-देवलोक
(B) अवधान-सावधान, अवदान-मनोयोग
(C) इंदु-चन्‍द्रमा, इन्‍द्र-सुरपति
(D) यम-मृत्‍यु के देवता, याम-प्रहर
उत्तर- (B)

(64) ‘आहुत-आहूत’ युग्‍म शब्‍द का उपयुक्‍त अर्थ है?
(A) यज्ञ-हवन
(B) हवन सामग्री-बुलाना
(C) हवन सामग्री-हवन
(D) बुलाना-हवन सामग्री
उत्तर- (B)

(65) ‘सम-शम’ युग्‍म का सही अर्थ वाला युग्‍म है?
(A) शांति-चावल
(B) शांति-मोक्ष
(C) चावल-शांति
(D) समान-मोक्ष
उत्तर- (D)

JOIN @Hindi_Grammerr
403 views02:09
ओपन / कमेंट
2023-02-08 04:53:20 (56) किस क्रमांक में ‘कृति-कृती’ शब्‍द युग्‍म का सही अर्थ भेद है?
(A) कर्म-रचना
(B) रचना-करने वाला
(C) किया गया-कर्म
(D) रचना-रम्‍य
उत्तर- (B)

(57) किस क्रमांक में ‘कटक-कंटक’ शब्‍द युग्‍म का सही अर्थ भेद है?
(A) सेना-काँटा
(B) सवारी-सेना
(C) काँटा-कडा
(D) द्वीप-सेना
उत्तर- (A)

(58) किस क्रमांक में ‘श्‍वेत-स्‍वेद’ शब्‍द युग्‍म का सही अर्थ भेद है?
(A) सफेद-स्‍वच्‍छ
(B) सफेद-पसीना
(C) स्‍वच्‍छ-धुधँला
(D) पसीना-उज्‍ज्‍वल
उत्तर- (B)

(59) किस क्रमांक में ‘कुल-कूल’ शब्‍द युग्‍म का सही अर्थ भेद है?
(A) परिवार-योग
(B) परिवार-ढंग
(C) किनारा-ठंडा
(D) वंश-किनारा
उत्तर- (D)

(60) किस क्रमांक में ‘कुंतल-कुंडल’ शब्‍द युग्‍म का सही अर्थ भेद है?
(A) सेना-कुंडली
(B) कुंभ-हाथी
(C) केश-कर्णाभूषण
(D) हाथी-साँप
उत्तर- (C)

JOIN FAST @Hindi_Grammer
347 views01:53
ओपन / कमेंट
2023-02-08 04:53:20 (51) कौन से शब्‍द-युग्‍म का अर्थ-भेद सही नहीं है?
(A) अनिष्‍ट-अनिष्‍ठ = बुरा-निष्‍ठाहीन
(B) अचल-अचला = पर्वत-नारी
(C) अंश-अंस = हिस्‍सा-कंधा
(D) तरंग-तुरंग = लहर-घोड़ा
उत्तर- (B)

(52) किस क्रमांक में ‘भीति-भित्ति’ शब्‍द-युग्‍म का सही अर्थ भेद है?
(A) डर-दीवार
(B) आकाश-भय
(C) डर-नौकर
(D) धरती-भय
उत्तर- (A)

(53) किस क्रमांक में ‘प्रसाद-प्रासाद’ शब्‍द युग्‍म का सही अर्थ भेद है?
(A) फल-कृपा
(B) कृपा-पूजा की सामग्री
(C) कृपा-महल
(D) महल-महानता
उत्तर- (C)

(54) किस क्रमांक में ‘परिमाण-परिणाम’ शब्‍द युग्‍म का सही अर्थ भेद है?
(A) दूरी-फल
(B) मात्रा-नतीजा
(C) दूरी-मोटाई
(D) मात्रा-दूरी
उत्तर- (B)

(55) किस क्रमांक में ‘आदि-आदी' शब्‍द युग्‍म का सही अर्थ भेद है?
(A) पूर्व-अन्‍त
(B) अभ्‍यस्‍त-वगैरह
(C) अन्‍त-प्रारम्‍भ
(D) प्रारम्‍भ-अभ्‍यस्‍त
उत्तर- (A)

JOIN @Hindi_Grammerr
356 views01:53
ओपन / कमेंट