Get Mystery Box with random crypto!

"सामान्य हिंदी क्विज ग्रुप™

टेलीग्राम चैनल का लोगो hindi_grammerr — "सामान्य हिंदी क्विज ग्रुप™
टेलीग्राम चैनल का लोगो hindi_grammerr — "सामान्य हिंदी क्विज ग्रुप™
चैनल का पता: @hindi_grammerr
श्रेणियाँ: बोली
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 10.86K
चैनल से विवरण

हिंदी व्याकरण से जुड़ी अध्ययन सामग्री / महत्त्वपूर्ण जानकारी और बहुविकल्पी प्रश्नों के लिए।
> 𝐀𝐝𝐬/𝐐𝐮𝐞𝐫𝐲/𝐅𝐨𝐫 𝐏𝐚𝐢𝐝 𝐏𝐫𝐨𝐌𝐨𝐭𝐢𝐨𝐧-
📞 👉

Ratings & Reviews

3.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 2

2023-04-08 10:03:10 हिंदी व्याकरण - एकल शब्द

१.जो दिखाई न दे – अदृश्य
२.जिसका जन्म न हो – अजन्मा
३.जिसका कोई शत्रु न हो – अजातशत्रु
४.जो बूढ़ा न हो – अजर
५.जो कभी न मरे – अमर
६.जो पढ़ा -लिखा न हो – अपढ़ ,अनपढ़
७.जिसके कोई संतान न हो – निसंतान
८.जो उदार न हो – अनुदार
९. जिसमे धैर्य न हो – अधीर
१०.जिसमे सहन शक्ति हो – सहिष्णु
११.जिसके समान दूसरा न हो – अनुपम
१२.जिस पर विश्वास न किया जा सके – अविश्वनीय
१३.जिसकी थाह न हो – अथाह
१४.दूर की सोचने वाला – दूरदर्शी
१५.जो दूसरों पर अत्याचार करें – अत्याचारी
१६.जिसके पास कुछ भी न हो – अकिंचन
१७.दुसरे देश से अपने देश में समान आना – आयात
१८.अपने देश से दुसरे देश में समान जाना – निर्यात
१९.जो कभी नष्ट न हो – अनश्वर
२०.जिसे कोई जीत न सके – अजेय
२१.अपनी हत्या स्वयं करना – आत्महत्या
२२.जिसे दंड का भय न हो – उदंड
२३.जिस भूमि पर कुछ न उग सके – ऊसर
२४.जनता में प्रचलित सुनी -सुनाई बात – किंवदंती
२५.जो उच्च कुल में उत्पन्न हुआ हो – कुलीन
२६.जिसकी सब जगह बदनामी – कुख्यात
२७.जो क्षमा के योग्य हो – क्षम्य
२८.शीघ्र नष्ट होने वाला – क्षणभंगुर
२९.कुछ दिनों तक बने रहना वाला – टिकाऊ
३०.पति-पत्नी का जोड़ा – दम्पति
३१.जो कम बोलता हो – मितभाषी
३२.जो अधिक बोलता हो – वाचाल
३३.जिसका पति जीवित हो – सधवा
३४.जिसमे रस हो – सरस
३५.जिसमे रस न हो – नीरस
३६.भलाई चाहने वाला – हितैषी
३७.दूसरों की बातों में दखल देना – हस्तक्षेप
३८.दिल से होने वाला – हार्दिक
३९.जिसमे दया न हो – निर्द
४०.जो सब जगह व्याप्त हो – सर्वव्यापक
४१.जानने की इच्छा रखने वाला – जिज्ञासु
४२.सप्ताह में एक बार होने वाला – साप्ताहिक
४३.साहित्य से सम्बन्ध रखने वाला – साहित्यिक
४४.मांस खाने वाला – मांसाहारी
४५.जिसके आने की तिथि न हो – अतिथि
४६.जिसके ह्रदय में दया हो –  दयावान
४७.जो चित्र बनाता हो – चित्रकार
४८.विद्या की चाह रखने वाला – विद्यार्थी
४९.हमेशा सत्य बोलने वाला – सत्यवादी
५०.जो देखने योग्य हो – दर्शनीय
५१ . जो धन का दुरुपयोग करता है – अपव्ययी
५२. जहाँ पहुँचा न जा सके – अगम्य
५३ . जिसे जीता न जा सके – अजेय
५४. जिसका अंत न हो – अनन्त
५५. जिसका जन्म न हो सके – अजन्मा
५६. अवसर के अनुसार बदल जाने वाला – अवसरवादी
५७ . जो कानून के विरुद्ध हो – अवैध
५८ .दूसरे के पीछे चलने वाला – अनुचर
५९ . जिसका कोई स्वामी न हो – अनाथ
६० .जिसे क्षमा न किया जा सके – अक्षम्य
६१. जिसका इलाज न हो सके – असाध्य
६२ . जिसका विश्वास न किया जा सके – अविश्वसनीय
६३. जिस पर अभियोग लगाया गया हो – अभियुक्त
६४. जिसमे शक्ति न हो – अशक्त
६५. जो पहले न पढ़ा हो – अपठित
६६. जिसकी कोई उपमा न हो – अनुपम
६७ . कम जानने वाला – अल्पज्ञ
६८ . जो कुछ न करता हो – अकर्मण्य
६९. जो दिखाई न दे – अदृश्य
७० . जिसका मूल्य न आँका जा सके – अमूल्य
७१ . जो नष्ट न होने वाला हो – अविनाशी
७२ . जो आँखों के सामने न हो – अप्रत्यक्ष
७३ . जिसका पार न पाया जाए – अपार
७४ . जो परिचित न हो – अपरिचित
७५ . जहाँ जाना संभव न हो – अगम
७६ . चार मुखों वाला – चतुरानन
७७ . दूसरों के दोष को खोजने वाला – छिद्रान्वेसी
७८ . छात्रों के रहने का स्थान – छात्रवास
७९ . जनता द्वारा चलाया जाने वाला राज – जनतंत्र
८० . जल में रहने वाला – जलचर
८१ . जो जन्म से अँधा हो – जन्मांध
८२ . जीने की इच्छा – जिजीविषा
८३. वह पहाड़ जिससे आग निकलती हो – ज्वालामुखी
८४ . जो किसी का पक्ष न ले – तटस्थ
८५ . जिसकी तीन भुजाएँ हो – त्रिभुज
८६ . तीनों लोकों का स्वामी – त्रिलोकी
८७ . जो पुत्र गोद लिया हो – दत्तक
८८. बुरे आचरण वाला – दुराचारी
८९ . जो दो भाषाएँ जानता हो – दुभाषिया
९० . जिसकी आयु बड़ी लम्बी हो – दीर्घायु
९१ . प्रतिदिन होने वाला – प्रतिदिन
९२ . बुरे चरित्र वाला – दुश्चरित्र
९३. जिसमे दया हो – दयालु
९४. जो कठिनाई से प्राप्त हो – दुर्लभ
९५. जहाँ पहुँचना कठिन हो – दुर्गम
९६ . दर्द से भरा हुआ – दर्दनाक
९७ . जो धर्म का काम करे – धर्मात्मा
९८ . जिसका कोई अर्थ न हो – निरर्थक
९९ . जिसके मन में कोई कपट न हो – निष्कपट
१००. जो अभी – अभी पैदा हुआ हो – नवजात
262 views07:03
ओपन / कमेंट
2023-04-04 06:15:05 (81) सर्वनाम के कितने भेद होते है?

(A)3
(B)6
(C)7
(D)8
Answer- (B)

(82) धातु के कितने भेद होते है?

(A)5
(B)9
(C)2
(D)6
Answer- (C)

(83)श्याम सोता है यह कौन सी क्रिया है ?

(A)अकर्मक क्रिया
(B)सकर्मक क्रिया
(C)(A) और (B) दोनों
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)

(84) विशेषण के कितने भेद होते है?

(A)4
(B)5
(C)8
(D)6
Answer- (A)

(85) इनमें से कौन सी शब्द कालवाचक अव्यय है ?

(A)अब से ऐसी बात नहीं होगी।
(B)वह कहाँ जायेगा ?
(C)सोहन उधर गया।
(D)वह पेड़ के नीचे है।
Answer- (A)

(86) प्रयोग के अनुसार क्रियाविशेषण के कितने भेद होते है?

(A)दो
(B)चार
(C)तीन
(D)पाँच
Answer- (C)

(87) इनमें से कौन सी शब्द तत्सम से हिन्दी बनाया गया है ?

(A)आम
(B)घोटक
(C)सूचि
(D)गोमल
Answer- (A)

(88) इनमें से कौन सी शब्द देशज है ?

(A)चिड़ियाँ
(B)कीमत
(C)(A) और (B) दोनों
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)

(89)श्याम सोता है यह कौन सी क्रिया है ?

(A)अकर्मक क्रिया
(B)सकर्मक क्रिया
(C)(A) और (B) दोनों
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)

(90) कर्म के आधार पर क्रिया के कितने भेद होते है?

(A)2
(B)3
(C)6
(D)4
Answer- (A)

JOIN @Hindi_Grammerr
504 views03:15
ओपन / कमेंट
2023-04-03 07:27:38 विषय - संधि 11

विसर्ग संधि नियम


(3) विसर्ग से पहले कोई स्वर हो और बाद में च, छ या श हो तो विसर्ग का श हो जाता है। विसर्ग के साथ ट, ठ या ष के मेल पर विसर्ग के स्थान पर ‘ष्’ बन जाता है।

धनुः + टंकार = धनुष्टंकार

चतुः + टीका = चतुष्टीका

चतुः + षष्टि = चतुष्षष्टि

निः + चल = निश्चल

निः + छल = निश्छल

दुः + शासन = दुश्शासन

(4)विसर्ग के बाद यदि त या स हो तो विसर्ग स् बन जाता है। यदि विसर्ग के पहले वाले वर्ण में अ या आ के अतिरिक्त अन्य कोई स्वर हो तथा विसर्ग के साथ मिलने वाले शब्द का प्रथम वर्ण क, ख, प, फ में से कोई भी हो तो विसर्ग के स्थान पर ‘ष्’ बन जायेगा।

निः + कलंक = निष्कलंक

दुः + कर = दुष्कर

आविः + कार = आविष्कार

चतुः + पथ = चतुष्पथ

निः + फल = निष्फल

विच्छेद

निष्काम = निः + काम

निष्प्रयोजन = निः + प्रयोजन

बहिष्कार = बहिः + कार

निष्कपट = निः + कपट

नमः + ते = नमस्ते

निः + संतान = निस्संतान

दुः + साहस = दुस्साहस


JOIN~ @Hindi_Grammerr
294 views04:27
ओपन / कमेंट
2023-04-01 05:01:14 हिंदी व्याकरण प्रश्नोतर

Join ◆◆ @Hindi_Grammerr

(81) सर्वनाम के कितने भेद होते है?

(A)3
(B)6
(C)7
(D)8
Answer- (B)

(82) धातु के कितने भेद होते है?

(A)5
(B)9
(C)2
(D)6
Answer- (C)

(83)श्याम सोता है यह कौन सी क्रिया है ?

(A)अकर्मक क्रिया
(B)सकर्मक क्रिया
(C)(A) और (B) दोनों
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)

(84) विशेषण के कितने भेद होते है?

(A)4
(B)5
(C)8
(D)6
Answer- (A)

(85) इनमें से कौन सी शब्द कालवाचक अव्यय है ?

(A)अब से ऐसी बात नहीं होगी।
(B)वह कहाँ जायेगा ?
(C)सोहन उधर गया।
(D)वह पेड़ के नीचे है।
Answer- (A)

(86) प्रयोग के अनुसार क्रियाविशेषण के कितने भेद होते है?

(A)दो
(B)चार
(C)तीन
(D)पाँच
Answer- (C)

(87) इनमें से कौन सी शब्द तत्सम से हिन्दी बनाया गया है ?

(A)आम
(B)घोटक
(C)सूचि
(D)गोमल
Answer- (A)

(88) इनमें से कौन सी शब्द देशज है ?

(A)चिड़ियाँ
(B)कीमत
(C)(A) और (B) दोनों
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)

(89)श्याम सोता है यह कौन सी क्रिया है ?

(A)अकर्मक क्रिया
(B)सकर्मक क्रिया
(C)(A) और (B) दोनों
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)

(90) कर्म के आधार पर क्रिया के कितने भेद होते है?

(A)2
(B)3
(C)6
(D)4
Answer- (A)
391 views02:01
ओपन / कमेंट
2023-03-30 06:24:00 साहित्यकारों /कवि/लेखको के जन्मस्थान

अमीर खुसरो : पटियाली, एटा

संत रैदास : काशी

कबीरदास :लहरतारा, काशी

तुलसीदास : राजापुर, बांदा

सूरदास : रुनकता, मथुरा

जायसी : जायसनगर, रायबरेली

बिहारी : बसुवा, गोविंदपुर, ग्वालियर

भूषण : तिकवांपुर, कानपुर

भिखारीदास : ट्योंगा, प्रतापगढ़

चिंतामणि : तिकवांपुर, कानपुर

देव : द्योसरिया, इटावा

पद्माकर : बांदा
341 views03:24
ओपन / कमेंट
2023-03-30 06:24:00 प्रमुख हिन्दी पत्रिकाएँ
क्रमांक पत्रिका का नाम आरम्भ वर्ष स्थान सम्पादक
•───────────────────•
1 उदन्त मार्तंड- साप्ताहिक 30 मई 1826 कलकत्ता जुगल किशोर
2 बंग दूत- साप्ताहिक 1829 कलकत्ता राजा राम मोहन राय
3 प्रजामित्र- साप्ताहिक 1834 कलकत्ता
4 बनारस अख़बार-साप्ताहिक 1845 बनारस राजा शिव प्रसाद सिंह
5 मार्तंड- साप्ताहिक 1846 कलकत्ता मो. नसीरुद्दीन

6 सुधाकर- साप्ताहिक 1850 काशी बाबु तारा मोहन मित्र
7 बुद्ध‌‍ि प्रकाश 1852 आगरा मुंशी सदासुखलाल
8 प्रजा हितैषी 1855 आगरा राजा लक्ष्मण सिंह
9 कवि वचन सुधा- मासिक 1868 काशी भारतेंदु
10 हरिश्चन्द्र मैगजीन- मासिक 1873 बनारस भारतेंदु

11 बाल बोधनी- मासिक 1874 बनारस भरतेंदु
12 काशी पत्रिका- साप्ताहिक अलीगढ़ बलदेव प्रसाद
13 भारत बंधु- साप्ताहिक अलीगढ़ तोता राम
14 भारत मित्र कलकत्ता रूद्र दत्त
15 हिंदी प्रदीप- मासिक 1877 प्रयाग बाल कृष्ण भट्ट

16 आनंद कादम्बिनी- मासिक 1881 मिर्जापुर बदरी नारायण चौधरी
17 भारतेंदु 1884 वृंदावन पं. राधा चरण गोस्वामी
18 देवनागरी प्रचारक मेरठ
19 प्रयाग समाचार लखनऊ देवकी नंदन त्रिपाठी
20 ब्राह्मण- मासिक 1883 कानपुर प्रताप नारायण मिश्र

21 हिन्दूस्तान- दैनिक इंग्लैंड राजा रामपाल सिंह
22 इंदु- मासिक लाहौर
23 नागरी नीरद- साप्ताहिक मिर्जापुर बदरी नारायण चौधरी
24 नागरी प्रचारिणी पत्रिका- त्रैमासिक 1896 काशी वेणी प्रसाद
25 उपन्यास- मासिक 1898 काशी गोपाल राम गहमरी

26 सरस्वती- मासिक 1900 काशी, बाद में इलाहाबाद चिंतामणि घोष/ श्याम सुंदर दास (1902)/ महावीर प्रसाद द्विवेदी (1903)
27 सुदर्शन- मासिक 1900 काशी देवकीनंदन/माधव
28 समालोचक- मासिक 1902 जयपुर गुलेरी
29 अभ्युदय- साप्ताहिक प्रयाग मदन मोहन मालवीय
30 इंदु- मासिक 1909 काशी अम्बिका प्रसाद गुप्त
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
345 views03:24
ओपन / कमेंट
2023-03-30 06:24:00 प्रमुख काव्य-रचनाएँ तथा रचनाकार
࿇ ══━━━━✥◈✥━━━━══ ࿇
1. खुमाण रासो - दलपति विजय।
2.पृथ्वीराज रासो - चन्द्रवरदायी।
3. परमाल रासो - जगनिक।
4. बीसलदेव रासो - नरपति नाल्ह।
5. हम्मीर रासो - शारंगधर।

6. जयचन्द्र-प्रकाश - केदार भट्ट।
7. बीजक - कबीर।
8. पद्मावत - मलिक मुहम्मद जायसी।
9. सूरसागर - सूरदास।
10. साहित्य-लहरी - सूरदास।

11. सूर-सरावली - सूरदास।
12. रामचरितमानस - तुलसीदास।
13. विनय-पत्रिका - तुलसीदास।
14. कवितावली - तुलसीदास।
15. दोहावली - तुलसीदास।

16. गीतावली - तुलसीदास।
17. कृष्ण गीतावली - तुलसीदास।
18. रामचन्द्रिका - केशवदास।
19. राग-गोविन्द - मीरा।
20. राग-सोरठा - मीरा।

21. सुदामा-चरित - नरोत्तमदास।
22. श्रृंगार-सतसई - रहीम।
23. मदनाष्टक - रहीम।
24. रास-पंचाध्यायी - रहीम।
25. प्रेमवाटिका - रसखान।

26. सतसई - बिहारी।
27. प्रेम-माधुरी - भारतेन्दु हरिश्चन्द्र।
28. प्रेम-फुलवारी - भारतेन्दु हरिश्चन्द्र।
29. सतसई-श्रृंगार - भारतेन्दु हरिश्चन्द्र।
30. कश्मीर-सुषमा - श्रीधर पाठक।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
290 views03:24
ओपन / कमेंट
2023-03-29 06:22:25 हिंदी व्याकरण - पर्यायवाची शब्द

पर्यायवाची का अर्थ है – समान अर्थ देने वाल़ा। जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, अथवा किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को “समानार्थक या पर्यायवाची” शब्द कहते हैं। ऐसे शब्दों के अर्थ में समानता होते हुए भी प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। अतः ऐसे में समय सही पर्यायवाची शब्द के उपयोग हेतु थोड़ी सावधानी अपेक्षित है।



असुर- दैत्य, दानव, राक्षस, निशाचर, रजनीचर, दनुज।

अर्थ- धन, दौलत, पैसा, द्रव्य, मुद्रा, वित्त।

अहंकार- घमंड, दंभ, अभिमान, गर्व, दर्प, मद।

अंधकार- अँधेरा, तम, तिमिर, तमिस्र।

अमृत- पीयूष, सुधा, सोम, अमिय, मधु, अमी।

अनुपम- अदभुत, अनन्य, अपूर्व, अतुल, अनोखा।

अश्व- घोड़ा, तुरंग, बाजी, हय, घोटक।

आग- अग्नि, अनल, पावक, हुतासन, ज्वलन, धूमकेतु, कृशानु, वहनि, शिखी, दहन, वह्नि।

आम- आम्र, रसाल, सौरभ, मादक, सहुकार, अमृतफल।

आत्मा- चैतन्य, जीव, देव, अंतःकरण।

आँख- नयन, नेत्र, चक्षु, लोचन, दृग, अक्षि, विलोचन, दृष्टि।

आंसू- अश्रु, नेत्रजल, नयनजल।

आकाश- गगन, नभ, व्योम, अम्बर, अनन्त, अर्श, अंतरिक्ष, शून्य, आसमान।

आनंद- हर्ष, उल्लास, सुख, आमोद, प्रमोद।

आश्रम- विहार, मठ, अखाड़ा, संघ, कुटी।

अतिथि- पाहुन, अभ्यागत, मेहमान, आगन्तुक।

ओंठ- होंठ, ओष्ठ, अधर।

कमल- पंकज, राजीव, नीरज, अरविन्द, नलिन, जलज, उत्पल, पद्म, सरोज।

कपड़ा- पट, चीर, वसन, अंशु, कर, मयुख, वस्त्र, अम्बर, परिधान।

कान- कर्ण, श्रुति, श्रुतिपटल।

किताब- पुस्तक, पोथी, ग्रन्थ।

किरण- ज्योति, प्रभा, रश्मि, दीप्ति।

किसान- कृषक, हलधर, खेतिहर, भूमिपुत्र, अन्नदाता।

कोयल- कोकिला, पिक, सारिका, काकपाली, बसंतदूत, कुहुकिनी, वनप्रिया।

क्रोध- रोष, अमर्ष, कोह, प्रतिघात, कोप ।

कृपा- दया, करुणा, प्रसाद, अनुग्रह।

कृष्ण- वासुदेव, गोविन्द, केशव, गिरधारी, घनश्याम, माधव, मोहन, राधापति ।

गज- हाथी, हस्ती, मतंग, कूम्भा, मदकल।

गाय- गौ, धेनु, भद्रा, रोहिणी, सुरभि ।

गर्मी- ग्रीष्म, ऊष्मा, गरमी, ताप, निदाघ।

गणेश- गजानन, गणपति, विनायक, लम्बोदर, गौरीनंदन, गणनायक, शंकरसुवन, महाकाय।

गंगा- भगीरथी, त्रिपथगा, मंदाकिनी, विश्नुपगा, ध्रुवनंदा, सुरसरिता, देवनदी, देवपगा, जाह्नवी।

8 views03:22
ओपन / कमेंट
2023-03-28 06:11:47 महत्वपूर्ण मुहावरे

1. आँखों का तारा - बहुत प्यारा



2. आँखें बिछाना - स्वागत करना

3. आँखों में धूल झोंकना धोखा देना

4. चंडूखाने की बातें करना - झूठी बातें होना

5. चंडाल चौकड़ी - दुष्टों का समूह

6. छिछा लेदर करना - दुर्दशा करना

7. टिप्पस लगाना - सिफारिश करना

8. टेक निभाना - प्रण पूरा करना

9. तारे गिनना - नींद न आना

10. त्रिशंकु होना - अधर में लटकना
267 views03:11
ओपन / कमेंट
2023-03-28 06:11:47 हिंदी व्याकरण - वर्ण विचार

वर्ण विचार से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

वर्ण विचार (Phonology) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(41) निम्नलिखित में से कौन सा मूल दीर्घ स्वर नहीं है?
(A) आ
(B) ई
(C) ऊ
(D) ओ
उत्तर- (D)

(42) हिंदी में ध्वनियाँ कितने प्रकार के होती हैं?
(A) आ
(B) ई
(C) ऊ
(D) ओ
उत्तर- (D)

(43) मात्रा के आधार पर स्वर कितने प्रकार के होते हैं?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
उत्तर- (B)

(44) जिह्वा के आधार पर स्वर कितने प्रकार के होते हैं?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 6
उत्तर- (B)

(45) एक से अधिक वर्णो के मेल को कहते हैं?
(A) अक्षर
(B) स्वर
(C) व्यंजन
(D) अनुस्वार
उत्तर- (C)

(46) इ, ई, च, छ, ज, झ, ञ आदि का उच्चारण किससे होता हैं?
(A) कण्ठ्य से
(B) मूर्धन्य से
(C) तालव्य से
(D) ओष्ठ से
उत्तर- (C)

(47) जिनका उच्चारण स्वतंत्रता से होता है और जो व्यंजन के उच्चारण में सहायक होते हैं उसे कहते हैं?
(A) संज्ञा
(B) स्वर
(C) व्यंजन
(D) विसर्ग
उत्तर- (B)

(48) निम्न में दीर्घ स्वर नहीं हैं?
(A) इ
(B) ई
(C) ए
(D) ऐ
उत्तर- (B)

(49) निम्न में से अंत:स्थ व्यंजन कौन सा है?
(A) ग
(B) ज
(C) व
(D) स
उत्तर- (C)

(50) निम्न में अल्पप्राण व्यंजन कौन सा है?
(A) ख
(B) ग
(C) घ
(D) ठ
उत्तर- (B)

JOIN- @Hindi_Grammerr
272 views03:11
ओपन / कमेंट