Get Mystery Box with random crypto!

हिंदी व्याकरण - वर्ण विचार 01 1. भाषा की सबसे छोटी इकाई है? ( | "सामान्य हिंदी क्विज ग्रुप™

हिंदी व्याकरण - वर्ण विचार 01

1. भाषा की सबसे छोटी इकाई है?
(A) शब्द
(B) व्यंजन
(C) स्वर
(D) वर्ण
उत्तर- (D)

2. हिन्दी में मूलतः कितने वर्ण है?
(A) 52
(B) 50
(C) 40
(D) 44
उत्तर- (D)

3. हिन्दी भाषा में वे कौन-सी ध्वनियाँ हैं जो स्वतन्त्र रूप से बोली या लिखी जाती है?
(A) स्वर
(B) व्यंजन
(C) वर्ण
(D) अक्षर
उत्तर- (A)

4. संयुक्त को छोड़कर हिन्दी में मूल वर्णों की संख्या है?
(A) 36
(B) 44
(C) 48
(D) 53
उत्तर- (B)

5. स्वर कहते हैं?
(A) जिनका उच्चारण 'लघु' और गुरु' में होता है?
(B) जिनका उच्चारण बिना अवरोध अथवा विघ्न-बाधा के होता है
(C) जिनका उच्चारण स्वरों की सहायता से होता है
(D) जिनका उच्चारण नाक और मुँह से होता है
उत्तर- (B)

6. निम्नलिखित में से अग्र स्वर नहीं है?
(A) अ
(B) इ
(C) ए
(D) ऐ
उत्तर- (A)

7. हिन्दी में स्वरों के कितने प्रकार है?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
उत्तर- (C)

8. हिन्दी वर्णमाला में 'अं' और 'अ:' क्या है?
(A) स्वर
(B) व्यंजन
(C) अयोगवाह
(D) संयुक्ताक्षर
उत्तर- (C)

9. जिनके उच्चारण में दीर्घ स्वर से भी अधिक समय लगता है, वे कहलाते है?
(A) मूल स्वर
(B) प्लुत स्वर
(C) संयुक्त स्वर
(D) अयोगवाह
उत्तर- (B)

10. निम्नलिखित में से कौन स्वर नहीं हैं?
(A) अ
(B) उ
(C) ए
(D) ञ
उत्तर- (D)

JOIN @Hindi_Grammerr