Get Mystery Box with random crypto!

हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟

टेलीग्राम चैनल का लोगो ugc_net_hindi_sahitya — हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟
टेलीग्राम चैनल का लोगो ugc_net_hindi_sahitya — हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟
चैनल का पता: @ugc_net_hindi_sahitya
श्रेणियाँ: साहित्य
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 45.24K
चैनल से विवरण

Best Channel On Telegram For the Preparation of #UPSC, #SSC, #Banking, #Railway, #Insurance, #Teaching and All Other Competitive Exams.
Disclaimer - We Don't Own any Materials Posted Here, for Any DMCA Enquiry.
Cont - @Contact4Me_Bot

Ratings & Reviews

4.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

2

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 7

2022-02-15 15:51:56 𝗤. आप किस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं ??
𝗤. 𝗪𝗵𝗶𝗰𝗵 𝗲𝘅𝗮𝗺
𝗮𝗿𝗲 𝘆𝗼𝘂 𝗽𝗿𝗲𝗽𝗮𝗿𝗲𝗱?

𝗜𝗔𝗦 𝗖𝗟𝗜𝗖𝗞 𝗛𝗘𝗥𝗘

𝗜𝗣𝗦 𝗖𝗟𝗜𝗖𝗞 𝗛𝗘𝗥𝗘

𝗨𝗣𝗦𝗖 𝗖𝗟𝗜𝗖𝗞 𝗛𝗘𝗥𝗘

𝗦𝗧𝗔𝗧𝗘 𝗣𝗦𝗖 𝗖𝗟𝗜𝗖𝗞 𝗛𝗘𝗥𝗘

𝗕𝗔𝗡𝗞𝗜𝗡𝗚 𝗖𝗟𝗜𝗖𝗞 𝗛𝗘𝗥𝗘

𝗦𝗦𝗖 𝗖𝗟𝗜𝗖𝗞 𝗛𝗘𝗥𝗘

𝗥𝗔𝗜𝗟𝗪𝗔𝗬 𝗖𝗟𝗜𝗖𝗞 𝗛𝗘𝗥𝗘

𝗢𝗧𝗛𝗘𝗥𝗦 𝗖𝗟𝗜𝗖𝗞 𝗛𝗘𝗥𝗘
426 views12:51
ओपन / कमेंट
2022-02-15 15:51:04
606. बरवै छंद के प्रत्येक चरण में मात्राएँ होती हैं ?
Anonymous Quiz
38%
(A) 24
26%
(B) 19
23%
(C) 28
14%
(D) 16
176 voters427 views12:51
ओपन / कमेंट
2022-02-15 15:50:57
607. द्रुतविलंबित छंद के प्रत्येक चरण में वर्ण होते हैं ?
Anonymous Quiz
17%
(A) 15
43%
(B) 16
37%
(C) 12
3%
(D) एक भी नहीं
150 voters364 views12:50
ओपन / कमेंट
2022-02-15 15:50:47
608. कौन-सा भाव सुषुप्तावस्था में विद्यमान रहता है ?
Anonymous Quiz
22%
(A) संचारी भाव
58%
(B) स्थायी भाव
14%
(C) विभाव
7%
(D) अनुभाव
158 voters344 views12:50
ओपन / कमेंट
2022-02-15 14:27:07
Avail 50% Discount on MRP on Amazon and give the RIGHT DISHA to your UPSC preparation with our 9 YEARS SERIES!
9 years of PAST PAPERS SOLVED in 1 BOOK and WITHIN WORD LIMIT!
NA KAM NA JYADA , YE HAI HAMARA VADA

9 years UPSC English Edition:- https://amzn.to/3JrLHOJ

9 varsh UPSC Hindi Edition:- https://amzn.to/3HVDeDe
422 views11:27
ओपन / कमेंट
2022-02-15 07:52:54 वस्तुनिष्ठ प्रश्न
UGC NET PART हिंदी भाषा एवं साहित्य से जुड़े तथ्य

उद्धरण का संधि विच्छेद क्या है?
(A) उत् + धरण
(B) उत + अण
(C) उत् + हरण
(D) उद्ध + रण

Explanation : उद्धरण का संधि विच्छेद उत् + हरण होगा। उत् + हरण = उद्धरण, (त्) + (ह) = (द्ध) यह व्यंजन संधि का उदाहरण है। व्यंजन संधि के नियमानुसार, यदि त, द के आगे 'ह' आए तो त का 'द' और ह का 'ध' हो जाता है; जैसे-उत् + हार = उद्धार।

उन्मना शब्द का तद्भव शब्द क्या है?
(A) अजन्मा
(B) अनमना
(C) ऊमना
(D) इनमें से कोई नहीं

Explanation : उन्मना शब्द का तद्भव शब्द अनमना है। 'अनमना' का अर्थ है-बिना मन के या मन रहित। तद्भव एक संस्कृत शब्द है जो मध्यकालीन भारत-आर्य भाषाओं के सन्दर्भ में उन शब्दों को कहते हैं जो संस्कृत के मूल शब्द नहीं हैं बल्कि संस्कृत के किसी मूल शब्द से व्युत्पन्न (निकले हुए) हैं।

नमस्ते का संधि-विच्छेद क्या है?
(A) नम + स्ते
(B) नम् + स्ते
(C) नमः + ते
(D) नमः + स्ते

Explanation : 'नमस्ते' का संधि-विच्छेद नम: + ते होगा। इसमें विसर्ग संधि (Visarg Sandhi) है। विसर्ग संधि की परिभाषा अनुसार जहाँ विसर्ग (:) के बाद स्वर या व्यंजन आने पर विसर्ग का लोप हो जाता है या विसर्ग के स्थान पर कोई नया वर्ण आ जाता है, वहाँ विसर्ग संधि होती है। जैसे– मनः+वेग = मनोवेग, मनः+बल = मनोबल, मनः+रंजन = मनोरंजन, तपः+बल = तपोबल, तपः+भूमि = तपोभूमि, मनः+हर = मनोहर, वयः+वृद्ध = वयोवृद्ध, मनः+नयन = मनोनयन, शिरः+भाग = शिरोभाग, मनः+व्यथा = मनोव्यथा, मनः+नीत = मनोनीत, रजः+गुण = रजोगुण, मनः+विकार = मनोविकार, पुरः+हित = पुरोहित, यशः+दा = यशोदा आदि।

सुंदर का भाववाचक संज्ञा क्या है?
(A) शोभायमान
(B) सुरूप
(C) सुंदरता
(D) ललित

Explanation : सुंदर शब्द का भाववाचक संज्ञा सुंदरता है। जिस संज्ञा शब्द से किसी के गुण-धर्म, दोष, भाव, दशा, स्वभाव, अवस्था आदि का बोध होता है उन्हें भाववाचक संज्ञा (Bhav Vachak Sangya) कहा जाता है। भाववाचक संज्ञा के अंतर्गत अमूर्त रूप के भावों की संकल्पना की जाती है।

सर्व का भाववाचक संज्ञा क्या है?
(A) सब
(B) सभी
(C) सर्वस्व
(D) सबकी

Explanation : सुंदर शब्द का भाववाचक संज्ञा सुंदरता है। जिस संज्ञा शब्द से किसी के गुण-धर्म, दोष, भाव, दशा, स्वभाव, अवस्था आदि का बोध होता है उन्हें भाववाचक संज्ञा (Bhav Vachak Sangya) कहा जाता है। भाववाचक संज्ञा के अंतर्गत अमूर्त रूप के भावों की संकल्पना की जाती है।
656 views04:52
ओपन / कमेंट
2022-02-14 11:00:12 आप कौन से विषय से संबंधित 𝗤𝘂𝗲𝘀𝘁𝗶𝗼𝗻𝘀 प्राप्त करना चाहते हो ?

𝗛𝗶𝘀𝘁𝗼𝗿𝘆 𝗖𝗟𝗜𝗖𝗞 𝗛𝗘𝗥𝗘

𝗚𝗲𝗼𝗴𝗿𝗮𝗽𝗵𝘆 𝗖𝗟𝗜𝗖𝗞 𝗛𝗘𝗥𝗘

𝗣𝗼𝗹𝗶𝘁𝗶𝗰𝘀 𝗖𝗟𝗜𝗖𝗞 𝗛𝗘𝗥𝗘

𝗦𝗰𝗶𝗲𝗻𝗰𝗲 𝗖𝗟𝗜𝗖𝗞 𝗛𝗘𝗥𝗘

𝗖𝗼𝗺𝗽𝘂𝘁𝗲𝗿 𝗖𝗟𝗜𝗖𝗞 𝗛𝗘𝗥𝗘

𝗛𝗶𝗻𝗱𝗶 𝗖𝗟𝗜𝗖𝗞 𝗛𝗘𝗥𝗘

𝗖𝘂𝗿𝗿𝗲𝗻𝘁 𝗔𝗳𝗳𝗮𝗶𝗿𝘀 𝗖𝗟𝗜𝗖𝗞 𝗛𝗘𝗥𝗘

𝗔𝗹𝗹 𝗚𝗞, 𝗚𝗦. 𝗖𝗟𝗜𝗖𝗞 𝗛𝗘𝗥𝗘

𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗡𝗼𝘄 𝗖𝗟𝗜𝗖𝗞 𝗛𝗘𝗥𝗘
604 views08:00
ओपन / कमेंट
2022-02-14 10:59:50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न
UGC NET PART हिंदी भाषा एवं साहित्य से जुड़े तथ्य

कौमुदी का पर्यायवाची शब्द क्या है?
(A) चांदनी
(B) चंद्रहास
(C) ज्योति
(D) रोशनी

Answer : चांदनी
Explanation : कौमुदी का पर्यायवाची शब्द 'चांदनी' है। कौमुदी के अन्य पर्यायवाची हैं-चंद्रिका, ज्योत्स्ना, चंद्रमरीचि, उजियारी, चंद्रप्रभा, जुन्हाई आदि। प्रश्न के अन्य विकल्प ‘ज्योति' व 'रोशनी' प्रकाश के पर्यायवाची हैं।

वत्स का तद्भव शब्द क्या होगा?
(A) शिष्य
(B) बेटा
(C) संतान
(D) वारिस

Answer : बेटा
Explanation : वत्स का तद्भव शब्द 'बेटा' होगा। बता दे कि, वे शब्द जो दो भाषाओं के शब्दों को मिलाकर बना लिए गए हों, उन्हें संकर शब्द कहते हैं; जैसे-रेल (अंग्रेजी) + गाड़ी (हिन्दी) = रेलगाड़ी। देशज - वे शब्द जिनकी व्युत्पत्ति की जानकारी नहीं है। बोलचाल के आधार पर स्वत: निर्मित हो जाते हैं, उन्हें देशज शब्द कहते हैं; जैसे-कटोरा, डिबिया, लोटा आदि।

आधी रात को हिंदी में क्या कहते हैं?
(A) यामिनी
(B) निशीथ
(C) विभावरी
(D) शर्वरी

Answer : निशीथ
Explanation : आधी रात को हिंदी में 'निशीथ' कहते हैं। निशीथ काल रात्रि को वह समय है जो समान्यत: रात 12 बजे से रात 3 बजे की बीच होता है। आमजन इसे मध्यरात्रि या अर्ध रात्रि काल कहते हैं। जबकि सूर्यास्त और सूर्योदय के मध्य का समय ‘शर्वरी' कहलाता है। 'यामिनी' तथा 'विभावरी' रात के समानार्थी हैं।

तद्भव शब्द किसे कहते है?
(A) संस्कृत से उत्पन्न हुए शब्दों को
(B) विदेशी भाषा से आए शब्दों को
(C) संस्कृत के शुद्ध शब्दों को
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer : संस्कृत से उत्पन्न हुए शब्दों को
Explanation : तद्भव शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है-तत् + भव (उससे उत्पन्न)। जो शब्द संस्कृत से उत्पन्न हुए हैं तथा थोड़े से परिवर्तन के साथ हिन्दी में प्रयुक्त हो रहे हैं, तद्भव शब्द कहलाते हैं; जैसे-'अग्नि' तत्सम शब्द है, इसका तद्भव रूप 'आग' होगा।

महोत्सव में कौन सी संधि है?
(A) गुण स्वर
(B) वृद्धि स्वर
(C) यण स्वर
(D) अयादि स्वर

Answer : गुण स्वर
Explanation : 'महोत्सव' शब्द में गुण स्वर संधि है। महोत्सव = महा + उत्सव = (आ + उ = ओ → गुण संधि है। जब अ या आ के साथ इ, ई, उ, ऊ तथा ऋ स्वर आए तो दोनों के मिलने से 'ए', 'ओ', 'अर्' हो जाता है, तो वह गुण संधि कहलाती है।
626 views07:59
ओपन / कमेंट
2022-02-13 14:53:00 वस्तुनिष्ठ प्रश्न
UGC NET PART हिंदी भाषा एवं साहित्य से जुड़े तथ्य

दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए सार्थक शब्द को क्या कहते हैं?
(A) संधि
(B) समास
(C) अव्यय
(D) छंद

Answer : समास
Explanation : दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए सार्थक शब्द को समास कहते हैं। वस्तुतः यह संक्षेप करने की एक प्रक्रिया है; जैसे-'दया का सागर' का संक्षिप्त अथवा सामासिक रूप ‘दयासागर' है। अन्य विकल्पों में, संधि - दो वर्गों के संयोग से होने वाले विकार को संधि कहते हैं। अव्यय- अव्यय शब्द, उन शब्दों को कहा जाता है, जिनके रूप में लिंग, वचन, पुरुष, काल, कारक इत्यादि के कारण कोई विकार उत्पन्न नहीं होता। छंद-जिस काव्य रचना में मात्राओं और वर्णों की विशेष व्यवस्था और गति की योजना रहती है, उसे छंद कहते हैं।

जितेन्द्रिय में कौन सा समास है?
(A) द्वन्द्व समास
(B) बहुव्रीहि समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) द्विगु समास

Answer : बहुव्रीहि समास
Explanation : 'जितेन्द्रिय' में बहुव्रीहि समास है। 'जितेन्द्रिय' का सामासिक विग्रह है-जीत लिया है इन्द्रियों को जिसने वह अर्थात् संयमी पुरुष। यहाँ समस्त पद के माध्यम से किसी तीसरे अर्थ (संयमी पुरुष) का बोध हो रहा है, अत: यह बहुव्रीहि समास का उदाहरण है।

अध्यवसायी का अंग्रेजी पर्याय क्या है?
(A) Apprise
(B) Appraise
(C) Assiduous
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : Assiduous
Explanation : 'अध्यवसायी' का अंग्रेजी पर्याय रूप 'Assiduous' है। अन्य विकल्पों में दिए गए शब्दों के हिंदी अर्थ भिन्न हैं Apprise मतलब सूचना देना होता है और Appraise मतलब मूल्यांकन।

बंदरिया शब्द में कौन प्रत्यय है?
(A) इका
(B) इत
(C) इया
(D) बंद

Answer : इया
Explanation : बंदरिया शब्द में 'इया' प्रत्यय है। संज्ञा शब्दों में इया प्रत्यय जोड़कर उन्हें स्त्रीलिंग में परिवर्तित किया जाता है। 'बंदरिया' शब्द 'बंदर' मूल शब्द तथा 'इया' प्रत्यय के योग से बना है। इया प्रत्यय से निर्मित अन्य शब्द हैं-जयपुरिया, मुंबइया, उदयपुरिया आदि।

चौराहा का सामासिक विग्रह क्या होगा?
(A) चार राहों का हार
(B) चार राहों का समाचार
(C) चार राहों का समाहार
(D) चार राह

Answer : चार राहों का समाहार
Explanation : चौराहा का सामासिक विग्रह होगा 'चार राहों का समाहार।' यहाँ पूर्वपद 'चार' संख्यावाची विशेषण है तथा विग्रह करने पर समाहार का बोध हो रहा है। अत: यह द्विगु समास का उदाहरण है। द्विगु समास के अन्य उदाहरण हैं–
पंचवटी – पाँच वटों का समाहार,
नवरत्न – नौ रत्नों का समूह,
त्रिभुवन – तीन भवनों का समूह आदि।
454 views11:53
ओपन / कमेंट
2022-02-12 07:23:23 वस्तुनिष्ठ प्रश्न
UGC NET PART हिंदी भाषा एवं साहित्य से जुड़े तथ्य

पंक्ति शब्द का तद्भव शब्द क्या होगा?
(A) पांच
(B) पांत
(C) पाद
(D) पर्ण

Answer : पांत
Explanation : पंक्ति शब्द का तद्भव शब्द 'पांत' होगा। 'पंक्ति' तत्सम शब्द है। इसका तद्भव शब्द रूप 'पाँत' है। 'पंक्ति' का अर्थ है-शृंखला अथवा श्रेणी।

‘श्वेत’ और ‘स्वेद’ का अर्थ क्या है?
(A) स्वक्ष और पसीना
(B) सफेद और पसीना
(C) सफेद और रक्त
(D) चाँदनी और सफेद

Answer : सफेद और पसीना
Explanation : 'श्वेत' शब्द का अर्थ है– 'सफेद' और ‘स्वेद' शब्द का अर्थ है– 'पसीना'। 'श्वेत-स्वेद' समोच्चारित भिन्नार्थक शब्द हैं, जिनका उच्चारण समान तथा अर्थ भिन्न है।

संधि के कितने प्रकार होते हैं?
(A) l
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Answer : 3
Explanation : संधि के तीन प्रकार होते हैं। जब दो-या-दो से अधिक वर्षों के मूल से जो विकार उत्पन्न होता है, उसे संधि कहते हैं। संधि मुख्यत: तीन प्रकार की होती है–
1. स्वर संधि – स्वर के साथ स्वर के मेल से उत्पन्न विकार को स्वर संधि कहते हैं।
2. व्यंजन संधि – व्यंजन के साथ व्यंजन या स्वर के मेल से उत्पन्न विकार को व्यंजन संधि कहते हैं।
3. विसर्ग संधि – विसर्ग के साथ स्वर या व्यंजन के मूल से उत्पन्न विकार को विसर्ग संधि कहते हैं।

दुर्भिक्ष शब्द का अर्थ क्या होता है?
(A) व्यक्तिगत संकट पड़ने पर
(B) अकाल पड़ने पर
(C) देश पर आपदा आने पर
(D) शत्रुओं के आने पर

Answer : अकाल पड़ने पर
Explanation : दुर्भिक्ष (Durbhiksha) शब्द का अर्थ है– 'ऐसा समय जिसमें भिक्षा या भोजन बहुत कठिनता से मिले'। 'बड़ी मुश्किल से भिक्षा मिलना' वाक्यांश के लिए सही शब्द 'दुर्भिक्ष' है। दुर्भिक्ष संज्ञा पुं. [सं.] ऐसा समय जिसमें भिक्षा या भोजन कठिनता से मिले। ऐसी हालात अकाल के समय होती है। यह मनुष्य के साथ पशुवर्गीय प्रजाति पर लागू हो सकता है। इसके बाद आम तौर पर क्षेत्रीय कुपोषण, भुखमरी, महामारी और मृत्यु दर में वृद्धि हो जाती है।

बड़ी मुश्किल से भिक्षा मिलना के लिए एक शब्द क्या है?
(A) दुश्पाच्य
(B) दुर्निवार
(C) दुर्भिक्ष
(D) दुर्भेद्य

Answer : दुर्भिक्ष
Explanation : 'बड़ी मुश्किल से भिक्षा मिलना' वाक्यांश के लिए सही शब्द 'दुर्भिक्ष' है। दुर्भिक्ष संज्ञा पुं. [सं.] ऐसा समय जिसमें भिक्षा या भोजन कठिनता से मिले। ऐसी हालात अकाल के समय होती है। यह मनुष्य के साथ पशुवर्गीय प्रजाति पर लागू हो सकता है। इसके बाद आम तौर पर क्षेत्रीय कुपोषण, भुखमरी, महामारी और मृत्यु दर में वृद्धि हो जाती है।
985 views04:23
ओपन / कमेंट