Get Mystery Box with random crypto!

हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟

टेलीग्राम चैनल का लोगो ugc_net_hindi_sahitya — हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟
टेलीग्राम चैनल का लोगो ugc_net_hindi_sahitya — हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟
चैनल का पता: @ugc_net_hindi_sahitya
श्रेणियाँ: साहित्य
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 45.24K
चैनल से विवरण

Best Channel On Telegram For the Preparation of #UPSC, #SSC, #Banking, #Railway, #Insurance, #Teaching and All Other Competitive Exams.
Disclaimer - We Don't Own any Materials Posted Here, for Any DMCA Enquiry.
Cont - @Contact4Me_Bot

Ratings & Reviews

4.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

2

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 8

2022-02-11 07:23:08
सूरदास की कृति है?
Anonymous Quiz
12%
नल दमन
49%
ब्रजलीला
20%
बीजक
19%
विरहमंजरी
639 voters1.2K views04:23
ओपन / कमेंट
2022-02-11 07:23:00
महाकाव्यातमक त्रासदी है, बच्चन सिंह के अनुसार ?
Anonymous Quiz
28%
पद्मावत
20%
अखरावट
45%
पृथ्वीराज रासो
7%
चंदायन
513 voters1.1K views04:23
ओपन / कमेंट
2022-02-11 07:21:46 वस्तुनिष्ठ प्रश्न
UGC NET PART हिंदी भाषा एवं साहित्य से जुड़े तथ्य

मजूदरी को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?
(A) Wage
(B) Wast
(C) Wate
(D) Woge

Answer : Wage
Explanation : 'मजूदरी' या 'वृत्ति' को अंग्रेजी में 'Wage' कहते हैं। जबकि मजदूर को अंग्रेजी में Labour, Manual Worker कहते हैं। वही मजदूरी से तात्पर्य, किसी व्यक्ति द्वारा कुछ काम कराने के बदले, काम कराने वाले व्यक्ति द्वारा कुछ रुपया-पैसा, अनाज या श्रम देना। अतः परिश्रम के बदले में मिला हुआ धन ‘मजदूरी' (Wage) कहलाता है।

‘निष्कलंक’ का संधि-विच्छेद क्या होगा?
(A) निष + कलंक
(B) नि: + कलंक
(C) निष् + कलंक
(D) नि + कलंग

Answer : नि: + कलंक
Explanation : 'निष्कलंक' का संधि-विच्छेद 'निः+कलंक' होगा। 'निष्कलंक' शब्द में विसर्ग संधि है। विसर्ग संधि के नियमानुसार यदि विसर्ग के बाद ‘च-छ', 'ट-ठ' तथा 'त-थ' आए तो विसर्ग क्रमश: श्, ष, स् में बदल जाते हैं; जैसे-नि: + तार = निस्तार, दुः + चरित = दुश्चरित्र, धनु: + टंकार = धनुष्टंकार आदि।

अर्थ के आधार पर वाक्य के कितने भेद होते हैं?
(A) तीन
(B) पांच
(C) आठ
(D) छह

Answer : आठ
Explanation : अर्थ के आधार पर वाक्य के आठ भेद होते हैं– 1. विधिवाचक वाक्य, 2. निषेधवाचक वाक्य, 3. आज्ञावाचक वाक्य, 4. विस्मयवाचक वाक्य, 5. सन्देहवाचक वाक्य, 6. इच्छावाचक वाक्य, 7. संकेतवाचक वाक्य और 8. प्रश्नवाचक वाक्य

डिबिया शब्द में प्रत्यय क्या है?
(A) डिब + इया
(B) डिब्बा + इया
(C) डिबि + या
(D) डि + बिया

Answer : डिब्बा + इया
Explanation : 'डिबिया' शब्द में प्रत्यय 'इया' है। प्रत्यय किसी भी सार्थक मूल शब्द के पश्चात् जोड़े जाने वाले वे अविकारी शब्दांश हैं, जो शब्द के अंत में जुड़कर उसके अर्थ में या भाव में परिवर्तन कर देते हैं। ‘डिब्बा' मूल शब्द में ‘इया' प्रत्यय लगाने से डिबिया शब्द का निर्माण होता है। 'इया' हिंदी का कृत प्रत्यय है।

काली मिर्च में कौन सा समास है?
(A) बहुव्रीहि समास
(B) कर्मधारय समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) अव्ययीभाव समास

Answer : कर्मधारय समास
Explanation : काली मिर्च शब्द में कर्मधारय समास है। कालीमिर्च का समास विग्रह होगा 'काली है जो मिर्च'। यहां 'काली' विशेषण तथा 'मिर्च' विशेष्य शब्द है, इसलिए यह विशेषण-विशेष्य ‘कर्मधारय समास' का उदाहरण है।
1.1K views04:21
ओपन / कमेंट
2022-02-10 13:53:56
Q.इनमें से पुल्लिंग का चयन कीजिए ?
Anonymous Quiz
25%
A. वायु
54%
B. रज्जु
10%
C. रचना
12%
D. घटना
534 voters1.2K views10:53
ओपन / कमेंट
2022-02-10 13:53:56
Q.इनमें से पुल्लिंग का चयन कीजिए ?
Anonymous Quiz
12%
A. रेणु
59%
B. प्रहार
11%
C. वेदना
17%
D. प्रस्तावना
506 voters1.1K views10:53
ओपन / कमेंट
2022-02-10 13:53:47
Q.इनमें से पुल्लिंग का चयन कीजिए ?
Anonymous Quiz
30%
A. जय
40%
B. उत्कोच
11%
C. सहायता
18%
D. गोद
531 voters1.2K views10:53
ओपन / कमेंट
2022-02-10 13:53:46
Q.इनमें से पुल्लिंग का चयन कीजिए ?
Anonymous Quiz
63%
A. अनुग्रह
13%
B. दया
10%
C. माया
13%
D. कृपा
489 voters1.0K views10:53
ओपन / कमेंट
2022-02-10 06:33:29 वस्तुनिष्ठ प्रश्न
UGC NET PART हिंदी भाषा एवं साहित्य से जुड़े तथ्य

Lijjat (लिज्जत) meaning in English
(A) Nice
(B) Tasty
(C) Sapid
(D) Goluptious

Answer : Tasty
Explanation : Lijjat (लिज्जत) meaning in English Delicious या Tasty होता है। लिज्जत का हिंदी में अर्थ स्वादिष्ट है। लिज्जत (લિજ્જત) एक गुजराती शब्द है। लिज्जत शब्द को पूरे भारत में 'लिज्जत पापड़' में मशहूर किया है। लिज्जत पापड़ की शुरुआत 7 गुजराती महिलाओं ने 80 रुपए कर्ज लेकर की थी। वर्ष 1962 में पापड़ का नाम लिज्जत और संगठन का नाम श्री महिला गृह उद्योग लिज्जत पापड़ रखा गया था। आज महिलाओं की संख्या 7 से बढ़कर 45 हजार हो गई है और 80 रुपए का कर्ज अब 1600 करोड़ रुपए के टर्नओवर में बदल चुका है।

लिज्जत (Lijjat) का अर्थ क्या है | Lijjat meaning in Hindi
(A) सुखद
(B) स्वादिष्ट
(C) मज़ेदार
(D) सरस

Answer : स्वादिष्ट
Explanation : लिज्जत (Lijjat) का अर्थ स्वादिष्ट होता है। लिज्जत (લિજ્જત) एक गुजराती शब्द है। लिज्जत meaning in English Delicious होता है। स्वादिष्ट के समानार्थी शब्द हैं–रमणीय, आकर्षक, सुस्वादु, मोहक, संतोषजनक, मनोरम, सुखदायक, सुखद, दिलकश, सुस्वाद, शानदार, मज़ेदार आदि। लिज्जत शब्द सुनते ही हमें 'लिज्जत पापड़' ध्यान में आ जाता है। लिज्जत पापड़ की शुरुआत 7 गुजराती महिलाओं ने 80 रुपए कर्ज लेकर की थी। वर्ष 1962 में पापड़ का नाम लिज्जत और संगठन का नाम श्री महिला गृह उद्योग लिज्जत पापड़ रखा गया था। आज महिलाओं की संख्या 7 से बढ़कर 45 हजार हो गई है और 80 रुपए का कर्ज अब 1600 करोड़ रुपए के टर्नओवर में बदल चुका है।

आवश्यकता से अधिक वर्षा को क्या कहते हैं?
(A) अत्वृष्टि
(B) अल्पवृष्टि
(C) ओलावृष्टि
(D) अतिवृष्टि

Answer : अतिवृष्टि
Explanation : आवश्यकता से अधिक वर्षा को हिंदी में 'अतिवृष्टि' कहते है। अतिवृष्टि शब्द अति + वृष्टि के योग से बना है। अति का अर्थ है बहुत या सीमा से परे तथा वृष्टि का अर्थ - है-वर्षा। जबकि आवश्यकता से कम वर्षा को अल्पवृष्टि या अनावृष्टि कहते हैं।

रिक्ति का पारिभाषिक शब्द क्या है?
(A) Vacseen
(B) Vacation
(C) Vacuum
(D) Vacancy

Answer : Vacancy
Explanation : 'रिक्ति' का पारिभाषिक शब्द Vacancy है। अन्य विकल्पों में Vacation-छुट्टी Vacuum-faata Vacseen अशुद्ध शब्द है इसका रूप Vaccine होता है, जिसका अर्थ 'टीका' है।

पीतांबर शब्द में कौन सा समास है?
(A) कर्मधारय
(B) बहुव्रीहि
(C) द्विगु
(D) द्वन्द्व

Answer : बहुव्रीहि
Explanation : पीतांबर शब्द में बहुव्रीहि समास है। जिस समास में कोई पद प्रधान नहीं होता तथा दोनों पद मिलकर तीसरे अन्य पद की ओर संकेत करते हैं, उसे बहुव्रीहि समास कहते हैं; जैसे-पीतांबर-पीत (पीला) है अंबर (वस्त्र) जिसका अर्थात् 'विष्णु'। यहाँ पूर्वपद 'पीत' तथा उत्तरपद 'अंबर' मिलकर तीसरे पद विष्णु की ओर संकेत कर रहे हैं। अत: 'पीतांबर' में बहुव्रीहि समास है।
1.2K views03:33
ओपन / कमेंट
2022-02-09 05:48:16 वस्तुनिष्ठ प्रश्न
UGC NET PART हिंदी भाषा एवं साहित्य से जुड़े तथ्य

बालकृष्ण भट्ट की रचनाएं कौन सी है?
(A) भट्ट निबंधावली
(B) साहित्य सुमन
(C) ​नूतन ब्रह्मचारी
(D) उपयुक्त सभी

Answer : उपयुक्त सभी
Explanation : बालकृष्ण भट्ट की रचनाएं में 'भट्ट निबंधावली' और 'साहित्य सुमन' उनके चुनिंदा निबंधों का संग्रह है और 'नूतन ब्रह्मचारी' और 'सौ अजान एक सुजान' उनके प्रमुख उपन्यास हैं। 'दमयंती', 'चंद्रसेन', 'रेल का विकट खेल', 'स्वयंवर', 'बाल-विवाह' नाटक के अलावा भट्ट जी ने बांग्ला तथा संस्कृत से नाटकों का अनुवाद भी किया। हास्य प्रधान व्यंग्य 'पंच महाजन' भी लिखा।

भारतेंदु हरिश्चंद्र के बाद हिंदी पत्रकारिता को दिशा देने में पं. बालकृष्ण भट्ट का योगदान अतुलनीय है। पत्रिका 'हिंदी प्रदीप' के जरिए प्रयाग में अंग्रेजों से लोहा लेने वाले बालकृष्ण जी ने आमजन को हिंदी से जोड़ने की मुहिम छेड़ी। बालकृष्ण भट्ट ने सदैव ही नए लेखकों को प्रोत्साहित किया। इलाहाबाद (अब, प्रयागराज) में जन्मे भट्ट जी ने अपने जीवनकाल में अनेक निबंध, उपन्यास, नाटक और लेख लिखे।

चारण काव्य की भाषा क्या है?
(A) डिंगल
(B) प्राकृत
(C) अवहट्ट
(D) ब्रजभाषा

Answer : अवहट्ट
Explanation : चारण काव्य की भाषा अवहट्ट है। चारण आदिकालीन प्राचीन काव्य है। यह अपने आश्रयदाता राजाओं को प्रशंसा में लिखा गया है। रासो काव्य में डिंगल भाषा का प्रयोग हुआ है। हिंदी साहित्य के इतिहास में मध्यकाल को चारण काल ​​के नाम से जाना जाता है।

नारद का अर्थ क्या होता है?
(A) सब जगह ​विद्यमान
(B) बिना विभाजित
(C) समस्या सुलझाने वाला
(D) लड़ाई–झगड़ा लगाने वाला व्यक्ति

Answer : बिना विभाजित
Explanation : नारद का अर्थ 'बिना विभाजित' होता है। ना और रद, इन दोनों का समन्वय नारद है, जिसमें ना का अर्थ है नहीं और रद का अर्थ है विभाजित करना। इसलिए नारद शब्द का मतलब बिना विभाजित चेतना से है। लेकिन गूगल में आपको लड़ाई–झगड़ा लगानेवाला व्यक्ति दिखाई देगा। महर्षि नारद, ब्रह्मा जी के मानस पुत्र हैं। महर्षि नारद के पास तीनों लोकों में ऐसी कोई समस्या नहीं है, जिसका समाधान उनके पास न हो। ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्ष में नारद जयंती मनाई जाती है। नारद जयंती के अवसर पर नारद चरित्र को आत्मसात कर जीवन में सफलता, खुशियां पाई जा सकती हैं।

आलू (Aloo) को संस्कृत में क्या कहते हैं?
(A) आलुकम्
(B) शकरकन्दः
(C) अलाबूः
(D) मरीचम्

Answer : आलुकम्
Explanation : आलू को संस्कृत में आलुकम् कहते है। संस्कृत में सब्जियों के नाम अधिकतर TGT, PGT, UGC, TET आदि परीक्षाओं में ​अधिकतर पूछे जाते है। Vegitables Name in Sanskrit के अंतर्गत संस्कृत में सब्जियों के नाम भी अकसर गूगल पर सर्च किये जाते रहे है। संस्कृत में सब्जियों के मुख्य नाम जैसे– अदरक – आर्द्रकम्, आलू – आलुकम्, करेला – कारबेल्लम्, गाजर – गृञ्जनम्, टमाटर – रक्त वृन्तकम्, धनिया – धान्याकम्, पालक – पालक्या, मटर – कलायः, मूली – मूलिका आदि हैं। सनद रहे कि संस्कृत (Sanskrit) भाषा विश्व की प्राचीनतम भाषा मानी जाती है। आस्तिक भारतीय इसे सीधे परमात्मा के मुख से नि:सृत भाषा या वाक्प्रवाह मानते हैं, इसी से इसे 'देवभाषा' भी कहते हैं। 'संस्कृत' शब्द 'सम्+सुट्+कृ+क्त' रूप से बना है। इसका अर्थ है 'प्रकृति-प्रत्ययादि से संस्कार की गई भाषा'। संस्कृत (Sanskrit) भारतीय राज्य उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा भी है।

आलू (Aaloo) को संस्कृत में क्या कहते हैं?
(A) पक्कालुः
(B) तिंतिडीकम्‚ तिंतिडी
(C) कौशिकः
(D) आम्रम्‚ रसालः‚ सहकारः

Answer : पक्कालुः
Explanation : आलू (Aaloo) को संस्कृत में आलुकम् कहते हैं। जबकि आलू की टिकिया को पक्कालुः कहते है। संस्कृत (Sanskrit) विश्व की सबसे प्राचीन भाषा है। इसी से आधुनिक भारतीय भाषाएँ हिंदी, मराठी, सिन्धी, पंजाबी, नेपाली आदि उत्पन्न हुई हैं। भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में संस्कृत को भी सम्मिलित किया गया है। यह उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा है। डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने इसे देश की आधिकारिक भाषा बनाने का सुझाव दिया था।
1.4K views02:48
ओपन / कमेंट
2022-02-07 16:41:41
रामविलास शर्मा ने निराला के किस कृति को उनकी पहली प्रकाशित रचना माना है?
Anonymous Quiz
23%
भारत माता की बंदना
57%
जूही की कली
17%
जागो फिर एक बार
3%
शेफालिका
681 voters1.7K views13:41
ओपन / कमेंट