Get Mystery Box with random crypto!

वस्तुनिष्ठ प्रश्न UGC NET PART हिंदी भाषा एवं साहित्य से ज | हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟

वस्तुनिष्ठ प्रश्न
UGC NET PART हिंदी भाषा एवं साहित्य से जुड़े तथ्य

मजूदरी को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?
(A) Wage
(B) Wast
(C) Wate
(D) Woge

Answer : Wage
Explanation : 'मजूदरी' या 'वृत्ति' को अंग्रेजी में 'Wage' कहते हैं। जबकि मजदूर को अंग्रेजी में Labour, Manual Worker कहते हैं। वही मजदूरी से तात्पर्य, किसी व्यक्ति द्वारा कुछ काम कराने के बदले, काम कराने वाले व्यक्ति द्वारा कुछ रुपया-पैसा, अनाज या श्रम देना। अतः परिश्रम के बदले में मिला हुआ धन ‘मजदूरी' (Wage) कहलाता है।

‘निष्कलंक’ का संधि-विच्छेद क्या होगा?
(A) निष + कलंक
(B) नि: + कलंक
(C) निष् + कलंक
(D) नि + कलंग

Answer : नि: + कलंक
Explanation : 'निष्कलंक' का संधि-विच्छेद 'निः+कलंक' होगा। 'निष्कलंक' शब्द में विसर्ग संधि है। विसर्ग संधि के नियमानुसार यदि विसर्ग के बाद ‘च-छ', 'ट-ठ' तथा 'त-थ' आए तो विसर्ग क्रमश: श्, ष, स् में बदल जाते हैं; जैसे-नि: + तार = निस्तार, दुः + चरित = दुश्चरित्र, धनु: + टंकार = धनुष्टंकार आदि।

अर्थ के आधार पर वाक्य के कितने भेद होते हैं?
(A) तीन
(B) पांच
(C) आठ
(D) छह

Answer : आठ
Explanation : अर्थ के आधार पर वाक्य के आठ भेद होते हैं– 1. विधिवाचक वाक्य, 2. निषेधवाचक वाक्य, 3. आज्ञावाचक वाक्य, 4. विस्मयवाचक वाक्य, 5. सन्देहवाचक वाक्य, 6. इच्छावाचक वाक्य, 7. संकेतवाचक वाक्य और 8. प्रश्नवाचक वाक्य

डिबिया शब्द में प्रत्यय क्या है?
(A) डिब + इया
(B) डिब्बा + इया
(C) डिबि + या
(D) डि + बिया

Answer : डिब्बा + इया
Explanation : 'डिबिया' शब्द में प्रत्यय 'इया' है। प्रत्यय किसी भी सार्थक मूल शब्द के पश्चात् जोड़े जाने वाले वे अविकारी शब्दांश हैं, जो शब्द के अंत में जुड़कर उसके अर्थ में या भाव में परिवर्तन कर देते हैं। ‘डिब्बा' मूल शब्द में ‘इया' प्रत्यय लगाने से डिबिया शब्द का निर्माण होता है। 'इया' हिंदी का कृत प्रत्यय है।

काली मिर्च में कौन सा समास है?
(A) बहुव्रीहि समास
(B) कर्मधारय समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) अव्ययीभाव समास

Answer : कर्मधारय समास
Explanation : काली मिर्च शब्द में कर्मधारय समास है। कालीमिर्च का समास विग्रह होगा 'काली है जो मिर्च'। यहां 'काली' विशेषण तथा 'मिर्च' विशेष्य शब्द है, इसलिए यह विशेषण-विशेष्य ‘कर्मधारय समास' का उदाहरण है।