Get Mystery Box with random crypto!

─⊰❀ ऐ जिंदगी मोटिवेशन ❀⊰─

टेलीग्राम चैनल का लोगो life_motivation_suvichar — ─⊰❀ ऐ जिंदगी मोटिवेशन ❀⊰─
टेलीग्राम चैनल का लोगो life_motivation_suvichar — ─⊰❀ ऐ जिंदगी मोटिवेशन ❀⊰─
चैनल का पता: @life_motivation_suvichar
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 59.96K
चैनल से विवरण

Cross and paid promotion
Contact us @jagriti544
Buy ads: https://telega.io/c/Life_Motivation_Suvichar

Ratings & Reviews

4.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

1

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 5

2023-11-09 05:49:27
जीवन मे असफलताओं से मत घबराइऐ
यह तो आनी ही है..!!


क्योंकि जीवन का दूसरा Name ही संघर्ष है
समस्याओ के बिना जीवन..

सुन्दर और सुखमय पहचान पैसा और रुतबा ये सब मेहनत और संघर्ष से ही पाना सम्भव है..!!

क्योंकि कामयाब बनने के लिए मेहनत करना पड़ेगा और मेहनत का कोई दूसरा option नहीं है..!!
32.6K views02:49
ओपन / कमेंट
2023-11-02 08:27:50 दयालु बनें और अपने आप को माफ करना सीखें

जरा सोचें , आपके साथ ऐसा कितनी बार होता है कि जब आप कोई गलती करते हैं तो आप खुद की समझ पर सवाल करते हुए अपने आप को कितना बेइज्जत करते हैं ? क्या आपने कभी अपने आप से हतोत्साहित करनेवाले प्रश्न पूछे हैं, जैसे- 'मैंने यह क्यों किया ?''मैं इतना/ इतनी बदसूरत क्यों हूँ?' या 'मैं बार-बार असफल क्यों होता /होती हूँ ?'

हमारी जो आंतरिक मन से आनेवाली आवाज है, हो सकता है कि वह बहुत अधिक आलोचनात्मक हो। इस तरह के सवाल मन में उठना अकसर आपकी पूर्व कल्पना पर आधारित होते हैं और ये आपको इसके लिए बाध्य करते हैं कि सवाल के रूप में जो विचार आपके सामने हैं, उन्हें आप सच मान लें। अपनी क्षमताओं को कम आँकने के लिए यह एक बहुत ही प्रभावशाली तरीका है।

पर आपको हमेशा इस बात के लिए सुनिश्चित रहना होगा कि आपके मन जों बाते आयी वो *वास्तविकता* से नही जुड़ी है,

आपने जो भी गलत निर्णय लिये, जब आप में विश्वास की कमी रही, जब आपने दूसरों या खुद को चोट पहुँचाई, उसके लिए खुद को माफ करें। आपने जो भी गलतियाँ कीं, उनके लिए खुद को माफ कर दें। अब जरूरी यह है कि आप एक बेहतर मानसिकता के साथ आगे बढ़ने को तैयार हैं।

शुभप्रभात दोस्तो
34.5K viewsjagriti soni, 05:27
ओपन / कमेंट
2023-10-29 12:46:09 चींटी

बहुत पहले आप ने एक चिड़िया की कहानी सुनी होगी..जिसका एक दाना पेड़ के कंदरे में कहीं फंस गया था.

चिड़िया ने पेड़ से बहुत अनुरोध किया उस दाने को दे देने के लिए लेकिन पेड़ उस छोटी सी चिड़िया की बात भला कहां सुनने वाला था...

हार कर चिड़िया बढ़ई के पास गई और उसने उससे अनुरोध किया कि तुम उस पेड़ को काट दो, क्योंकि वो उसका दाना नहीं दे रहा...

भला एक दाने के लिए बढ़ई पेड़ कहां काटने वाला था..फिर चिड़िया राजा के पास गई और उसने राजा से कहा कि तुम बढ़ई को सजा दो क्योंकि बढ़ई पेड़ नहीं काट रहा और पेड़ दाना नहीं दे रहा...

राजा ने उस नन्हीं चिड़िया को डांट कर भगा दिया कि कहां एक दाने के लिए वो उस तक पहुंच गई है। चिड़िया हार नहीं मानने वाली थी...

वो महावत के पास गई कि अगली बार राजा जब हाथी की पीठ पर बैठेगा तो तुम उसे गिरा देना,क्योंकि राजा बढ़ई को सजा नहीं देता..बढ़ई पेड़ नहीं काटता...पेड़ उसका दाना नहीं देता..महावत ने भी चिड़िया को डपट कर भगा दिया...

चिड़िया फिर हाथी के पास गई और उसने अपने अनुरोध को दुहराया कि अगली बार जब महावत तुम्हारी पीठ पर बैठे तो तुम उसे गिरा देना क्योंकि वो राजा को गिराने को तैयार नहीं...

राजा बढ़ई को सजा देने को तैयार नहीं...बढ़ई पेड़ काटने को तैयार नहीं...पेड़ दाना देने को राजी नहीं।
हाथी बिगड़ गया...उसने कहा, ऐ छोटी चिड़िया..तू इतनी सी बात के लिए मुझे महावत और राजा को गिराने की बात सोच भी कैसे रही है?

चिड़िया आखिर में चींटी के पास गई और वही अनुरोध दोहराकर कहा कि तुम हाथी की सूंढ़ में घुस जाओ...चींटी ने चिड़िया से कहा, "चल भाग यहां से...बड़ी आई हाथी की सूंढ़ में घुसने को बोलने वाली।

अब तक अनुरोध की मुद्रा में रही चिड़िया ने रौद्र रूप धारण कर लिया...उसने कहा कि "मैं चाहे पेड़, बढ़ई, राजा, महावत, और हाथी का कुछ न बिगाड़ पाऊं...पर तुझे तो अपनी चोंच में डाल कर खा ही सकती हूँ...

चींटी डर गई...भाग कर वो हाथी के पास गई...हाथी भागता हुआ महावत के पास पहुंचा...महावत राजा के पास कि हुजूर चिड़िया का काम कर दीजिए नहीं तो मैं आपको गिरा दूंगा....राजा ने फौरन बढ़ई को बुलाया उससे कहा कि पेड़ काट दो नहीं तो सजा दूंगा...बढ़ई पेड़ के पास पहुंचा...बढ़ई को देखते ही पेड़ बिलबिला उठा कि मुझे मत काटो.मैं चिड़िया को दाना लौटा दूंगा...!!

"निष्कर्ष....

आपको अपनी ताकत को पहचानना होगा...आपको पहचानना होगा कि भले आप छोटी सी चिड़िया की तरह होंगे, लेकिन ताकत की कड़ियां कहीं न कहीं आपसे होकर गुजरती होंगी...हर शेर को सवा शेर मिल सकता है, बशर्ते आप अपनी लड़ाई से घबराएं नहीं...

आप अगर किसी काम के पीछे पड़ जाएंगे तो वो काम होकर रहेगा यकीन कीजिए. हर ताकत के आगे एक और ताकत होती है और अंत में सबसे ताकतवर आप होते हैं. हिम्मत, लगन और पक्का इरादा ही हमारी ताकत की बुनियाद है..!!

बड़े सपनो को पाने वाले हर व्यक्ति को सफलता और असफलता के कई पड़ावों से गुजरना पड़ता है.

पहले लोग मजाक उड़ाएंगे,फिर लोग साथ छोड़ेंगे, फिर विरोध करेंगे फिर वही लोग कहेंगे हम तो पहले से ही जानते थे की एक न एक दिन तुम कुछ बड़ा करोगे!
रख हौंसला वो मंज़र भी आयेगा,
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आयेगा..!

थक कर ना बैठ, ऐ मंजिल के मुसाफ़िर मंजिल भी मिलेगी और जीने का मजा भी आयेगा
@Hindi_vyakrann_TET_Lekhpal
32.4K viewsjagriti soni, 09:46
ओपन / कमेंट
2023-10-25 07:28:55 राह संघर्ष की जो चलता है

वो ही संसार को बदलता है,

जिसने रातों से जंग जीती है

सूर्य बनकर वहीं निकलता है..!!
29.7K viewsrohan, 04:28
ओपन / कमेंट
2023-10-24 07:30:40

अधर्म पर धर्म की विजय , असत्य पर सत्य की विजय , अंधकार पर प्रकाश की विजय, अहंकार पर विनम्रता की विजय के प्रतीक महापर्व विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के उच्च आदर्श सदैव हमारा कर्तव्य पथ आलोकित करते रहें।
यह दिव्य दिवस आप सभी के लिए सुख-सौभाग्य व सर्वविद उत्कर्ष का आशीष लेकर आए, यह प्रार्थना करता हूँ।
जय श्री राम!
30.8K viewsrohan, 04:30
ओपन / कमेंट
2023-10-23 06:22:19
26.4K viewsjagriti soni, 03:22
ओपन / कमेंट
2023-10-22 16:24:09 बीता वक़्त...

जो हो गया उसके बारे मे बिल्कुल मत सोचो
उसे भूल जाओ..
जो मिला है, उसे कहीं खोने मत दो


एक दिन जरूर हांसिल होगी 
सफलता...
बस  वक़्त और हालात पर रोये नहीं..


जब कि वक़्त और हालात को अपने हथियार बनाकर..

इस सफलता के युद्ध मे कूद पडो...
जीत निश्चत होगी ये आग दिल मे जलाकर चलो..!!
28.2K viewsrohan, edited  13:24
ओपन / कमेंट
2023-10-20 07:10:31 सफलता(success)
      
सफलता के पीछे भागते भागते कब हम अपनी जिंदगी को जीना भूल जाते है ,
पता ही नहीं चलता है..!!


जिंदगी मे अगर  कभी असफलता मिलती है तो ऐसे लगता है जैसे अचानक से सारी खुशियां सारी उम्मीद पल भर मे टूट के सीसे की तरह बिखर गई हो..!!

ऐसे लगेगा जैसे सब कुछ समाप्त हो गया है अब कुछ नहीं बचा है..!!

आपको अपनी असफलता पर उतना दुख नहीं होता है, जितना कि पड़ोसी के सफल हो जाने पर...

क्योंकि जब हमारे पिता जी घर से बाहर निकलेंगे तो लोग यही पूछेंगे की आपके बच्चे का selection हुआ है?

और उस समय जब अपने parants के पास जवाब देने के लिए कोई शब्द नहीं होंगे..!!

बस यही सोच सोच के बेकार लगता है कि जिसने हमे सिर उठाकर जीने के लायक बनाया है,
आज उन्हीं का सिर हमारी वजह से झुक रहा है ..!!


इसलिए आपके mind मे wrong thought आएंगे की मेरी जैसी  औलाद होने से अच्छा तो, ना होना ही बेहतर था..!!

आप खुद को दोष देने लग जाओगे की आप जैसी सन्तान को तो मर जाना चाहिए..!!

इसे जीने का कोई हक नहीं है, बोझ है माता पिता और धरती पर..!!

इसलिए mind मे wrong कदम उठाने की सोचोगे..!!

आपको ऐसा कुछ भी नहीं सोचना है, बल्कि आपको ये सोचना है कि अगर मेरी वजह से आज मेरे parants का  सिर झुक रहा है..!!

तो  मैं ही कुछ ऐसा करके दिखाऊंगा / दिखाऊंगी की जिससे कि मेरे parants का भी सिर गर्व से ऊंचा होगा..!!

आपको बस अपनी असफलता को अच्छे से ovserv करना है कि कहां गलती हुयी है
और उस गलती को सुधार करके आगे बढ़ना है..!!


और इस बार पूरी ताकत के साथ अपना 100% देना है..!!

क्योंकि उनका सिर भले ही समाज मे झुके की इनके लड़के या लड़की का नहीं हुआ है, पड़ोस वाले अंकल के बच्चों का हो गया है..!!

लेकिन फिर भी parants आपको इस चीज़ का एहसास तक नहीं होने देंगे कि उन्हों थोड़ा सा भी दुख है आपकी असफलता से..!!

वो यही कहेंगे कि बेटा कोई बात नहीं इस बार नहीं हुआ है अगली बार selection होगा..!!

लेकिन चिंता बिल्कुल नहीं करनी है और ना बिल्कुल अफसोस करना है कि selection नहीं हुआ है ठीक है बेटा..

खूब आराम से अपना खाओ पियो और पढ़ो, हो ही जाएगा अगली बार मे..!!

ऐसे होते है parants, क्योंकि parants के लिए अपने बच्चों की खुशी और सलामती से बड़ा उनके लिए कुछ भी नहीं है..!!

इसलिए mind मे wrong thought नहीं आने चाहिए..!!

बल्कि paper की खोपड़ी मे छेद कैसे करे ये विचार आने चाहिए..!!
                                       धन्यवाद
29.0K viewsrohan, 04:10
ओपन / कमेंट
2023-10-17 09:26:02
24.2K viewsjagriti soni, 06:26
ओपन / कमेंट
2023-10-17 09:25:55
22.3K viewsjagriti soni, 06:25
ओपन / कमेंट