Get Mystery Box with random crypto!

─⊰❀ ऐ जिंदगी मोटिवेशन ❀⊰─

टेलीग्राम चैनल का लोगो life_motivation_suvichar — ─⊰❀ ऐ जिंदगी मोटिवेशन ❀⊰─
टेलीग्राम चैनल का लोगो life_motivation_suvichar — ─⊰❀ ऐ जिंदगी मोटिवेशन ❀⊰─
चैनल का पता: @life_motivation_suvichar
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 60.22K
चैनल से विवरण

Cross and paid promotion
Contact us @jagriti544
Buy ads: https://telega.io/c/Life_Motivation_Suvichar

Ratings & Reviews

4.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

1

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश

2024-03-26 10:46:26
कटना पिसना और अंतिम बूंद तक निचोड़े जाना
गन्ना से बेहतर और कौन जानता होगा कि


मीठा होने का नुकसान कितना है
13.0K viewsjagriti soni, 07:46
ओपन / कमेंट
2024-03-25 08:12:02 ꧁𝒬☞︎︎︎♔︎♔︎♔︎♔︎♔︎♔︎♔︎♔︎☜︎︎︎𝒬꧂
𝐇𝐀𝐏𝐏𝐘 𝐇𝐎𝐋𝐈

꧁𝒬☞︎︎︎ आपको और आपके परिवार को होली के पावन अवसर पर मेरे तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं☜︎︎︎𝒬꧂
꧁𝒬☞︎︎︎ होली के रंगो की तरह आपकी जिंदगी भी, खुशियों के रंगो से भरी हो,मेरी यही कामना है☜︎︎︎𝒬꧂

꧁HAPPY HOLI𝒬꧂
12.7K viewsjagriti soni, 05:12
ओपन / कमेंट
2024-03-24 09:29:33 जिंदगी के इस रण में खुद ही कृष्ण और खुद ही अर्जुन बनना पड़ता है,

रोज अपना ही सारथी बनकर जीवन की महाभारत को लड़ना पड़ता है।
13.0K viewsjagriti soni, 06:29
ओपन / कमेंट
2024-03-17 18:15:30
किस उम्र तक पढ़ा जाए?
किस उम्र से कमाया जाए?
ये शौक नहीं, हालात तय करते हैं।

अपनी किस्मत को कभी
भी दोष मत दीजिए,
इंसान के रूप में जन्म मिला है,
ये किस्मत नहीं तो और क्या हैं?

दूसरों को समझना बेशक बुद्धिमानी
हो सकती है मगर खुद को समझना
ही जिंदगी का असली ज्ञान हैं।!!
12.7K viewsjagriti soni, 15:15
ओपन / कमेंट
2024-03-13 10:53:08 मजिल भी मेरे धैर्य और आत्मविश्वास को आजमा रही है..!!

उसे लगता है कि वो मेरे धैर्य और आत्मविश्वास को तोड़ देगी और मुझे हरा देगी..!!

लेकिन मैं भी अपनी जिद पर अड़ा हूं..

अपने आत्मविश्वास और मेहनत के बल पर उसे जीत कर दिखाने की..!!

किस्मत से मंजिल मिले या ना मिले ये तो भगवान् जाने..

लेकिन अपने जुनून लगन और मेहनत के बल पर कुछ भी हासिल किया जा सकता है..
ये बात मंजिल को समझानी होगी..!!

Radhe Radhe
12.6K views Radhe Rajpoot , 07:53
ओपन / कमेंट
2024-03-07 13:48:46 अपनी कमजोरी उन्हें ही बताए

जो हर हाल में मजबूती से

आपके साथ खड़े हो क्योंकि

रिश्ता हो या मोबाइल,

नेटवर्क ना हो तो लोग

गेम खेलने लगते हैं।
12.7K viewsjagriti soni, 10:48
ओपन / कमेंट
2024-03-06 16:57:45
आगे बढ़ना है तो फालतू लोगों की
सुनना बंद कर दो वो केवल आपके
आत्मविश्वास को कम करेंगे...!
12.9K viewsjagriti soni, 13:57
ओपन / कमेंट
2024-02-29 13:36:38 किसी ने बड़े कमाल की लाइन कही है
कि जो सुबह नहीं पढ़ पाने वे शाम को भी नही पढ़ते है



ये सिर्फ कहने की बाते है और काम को कल पर टालने वाले बहाने है

जिनको पढ़ना होता है किसी भी वक्त पढने बैठ जाते है क्योकि
✓ ~उन्हें सीखना होता है~


मैं कल पढ़ूंगी/ पढुंगा या सुबह को पढूंगा या शाम को पढूंगा ये सिर्फ बहाने बनाने के लिए अच्छे हे
लेकिन अगर जिन्दगी में सच में कामयाब होना है तो ये आदत आपको छोडनी ही पड़ेगी ये बात जितनी जल्दी समझ जाये आप उतना बेहतर होगा

12.9K viewsjagriti soni, 10:36
ओपन / कमेंट
2024-02-20 17:49:25 अभी जो रुकावटें रोक रही है
मंजिल मिलने से मना कर रही है..!!


हम खुद को एक दिन ऐसा बनाएंगे की..

रुकावटें भी हमे रास्ता देंगी
मंजिल भी स्वागत करेंगी..!!


तू सब्र तो रख..
एक दिन उड़ेंगे खुले आसमान मे

वो आसमान भी बाहें खोलकर
गले लगाने को बेताब रहेंगे .!!
14.8K views Radhe Rajpoot , edited  14:49
ओपन / कमेंट
2024-02-19 06:55:48 दुनिया में सब कुछ करना लेकिन कभी कोई ऐसा काम नहीं करना जिससे  मां बाप का दिल दुखे या उन्हें कभी आपकी वजह से सिर झुकाना पड़े..!!

क्योंकि पैसा हर कोई कमा लेता है
लेकिन इज्जत कमाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है..!!


कोई आपका साथ दे या ना दे लेकिन
मां बाप हर परिस्थिति में आपके साथ रहते  है..!!


अच्छा बुरा चाहे जो समय चल रहा  हो आपका, उन्हें उससे फर्क़ नहीं पड़ता..
उन्हें फर्क़ बस आपके सुख दुख से पड़ता है..!!


और वो हर सम्भव प्रयास करते है कि मेरी औलाद को कोई दुख ना हो उस पर कोई संकट ना आए..!!

चाहे मेरे ऊपर संकट आ जाए लेकिन मेरी औलाद सुखी रहे
मां बाप कभी आपका बुरा नही सोच सकते..!!


इसलिए माँ बाप का दिल कभी नहीं दुखाना
माँ बाप का दिल दुखाने का मतलब है कि आपने उस  का दिल दुखा  दिया है जिसने ये सारी सृष्टि की रचना की है..!!


माँ बाप जैसे भी हो आदरणीय होते है
जो माँ बाप का आदर सम्मान नहीं करते वो चाहे जितनी पूजा पाठ धर्म कर ले सब व्यर्थ है..!!


रामायण मे भी श्री राम प्रभु जी ने भी ये बात कही है कि जो माँ पिता मनुष्य के प्राण दाता होते है, जो उन का आदर सम्मान नहीं करते...
उनकी  भगवान् तो क्या देवता भी उनकी अराधना को स्वीकार नहीं कर सकते है..!!

माँ बाप के लिए उसकी औलाद ही उसके जीने की वजह और उसकी पूरी दुनिया होती है..!!

वैसे ही औलाद को  भी  अपने माँ बाप को अपनी दुनिया समझनी चाहिए..!!

कोई चाहे भगवान् की अराधना करे या ना करे बस माँ बाप का आदर सम्मान और कोई ऐसा काम ना करे जिससे उन्हें समाज मे सिर झुकाने पर मजबूर करे..!!

तो बिना पूजा पाठ के धर्म के, सारे तीर्थों का फल माता पिता की सेवा मे ही  समाहित है..!!

अगर पोस्ट अच्छी लगे तो React जरूर करें
14.7K views Radhe Rajpoot , edited  03:55
ओपन / कमेंट