Get Mystery Box with random crypto!

सफलता(success)        सफलता के पीछे भागते भागते क | ─⊰❀ ऐ जिंदगी मोटिवेशन ❀⊰─

सफलता(success)
      
सफलता के पीछे भागते भागते कब हम अपनी जिंदगी को जीना भूल जाते है ,
पता ही नहीं चलता है..!!


जिंदगी मे अगर  कभी असफलता मिलती है तो ऐसे लगता है जैसे अचानक से सारी खुशियां सारी उम्मीद पल भर मे टूट के सीसे की तरह बिखर गई हो..!!

ऐसे लगेगा जैसे सब कुछ समाप्त हो गया है अब कुछ नहीं बचा है..!!

आपको अपनी असफलता पर उतना दुख नहीं होता है, जितना कि पड़ोसी के सफल हो जाने पर...

क्योंकि जब हमारे पिता जी घर से बाहर निकलेंगे तो लोग यही पूछेंगे की आपके बच्चे का selection हुआ है?

और उस समय जब अपने parants के पास जवाब देने के लिए कोई शब्द नहीं होंगे..!!

बस यही सोच सोच के बेकार लगता है कि जिसने हमे सिर उठाकर जीने के लायक बनाया है,
आज उन्हीं का सिर हमारी वजह से झुक रहा है ..!!


इसलिए आपके mind मे wrong thought आएंगे की मेरी जैसी  औलाद होने से अच्छा तो, ना होना ही बेहतर था..!!

आप खुद को दोष देने लग जाओगे की आप जैसी सन्तान को तो मर जाना चाहिए..!!

इसे जीने का कोई हक नहीं है, बोझ है माता पिता और धरती पर..!!

इसलिए mind मे wrong कदम उठाने की सोचोगे..!!

आपको ऐसा कुछ भी नहीं सोचना है, बल्कि आपको ये सोचना है कि अगर मेरी वजह से आज मेरे parants का  सिर झुक रहा है..!!

तो  मैं ही कुछ ऐसा करके दिखाऊंगा / दिखाऊंगी की जिससे कि मेरे parants का भी सिर गर्व से ऊंचा होगा..!!

आपको बस अपनी असफलता को अच्छे से ovserv करना है कि कहां गलती हुयी है
और उस गलती को सुधार करके आगे बढ़ना है..!!


और इस बार पूरी ताकत के साथ अपना 100% देना है..!!

क्योंकि उनका सिर भले ही समाज मे झुके की इनके लड़के या लड़की का नहीं हुआ है, पड़ोस वाले अंकल के बच्चों का हो गया है..!!

लेकिन फिर भी parants आपको इस चीज़ का एहसास तक नहीं होने देंगे कि उन्हों थोड़ा सा भी दुख है आपकी असफलता से..!!

वो यही कहेंगे कि बेटा कोई बात नहीं इस बार नहीं हुआ है अगली बार selection होगा..!!

लेकिन चिंता बिल्कुल नहीं करनी है और ना बिल्कुल अफसोस करना है कि selection नहीं हुआ है ठीक है बेटा..

खूब आराम से अपना खाओ पियो और पढ़ो, हो ही जाएगा अगली बार मे..!!

ऐसे होते है parants, क्योंकि parants के लिए अपने बच्चों की खुशी और सलामती से बड़ा उनके लिए कुछ भी नहीं है..!!

इसलिए mind मे wrong thought नहीं आने चाहिए..!!

बल्कि paper की खोपड़ी मे छेद कैसे करे ये विचार आने चाहिए..!!
                                       धन्यवाद