Get Mystery Box with random crypto!

─⊰❀ ऐ जिंदगी मोटिवेशन ❀⊰─

टेलीग्राम चैनल का लोगो life_motivation_suvichar — ─⊰❀ ऐ जिंदगी मोटिवेशन ❀⊰─
टेलीग्राम चैनल का लोगो life_motivation_suvichar — ─⊰❀ ऐ जिंदगी मोटिवेशन ❀⊰─
चैनल का पता: @life_motivation_suvichar
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 59.96K
चैनल से विवरण

Cross and paid promotion
Contact us @jagriti544
Buy ads: https://telega.io/c/Life_Motivation_Suvichar

Ratings & Reviews

4.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

1

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 6

2023-10-16 09:50:34 स्वयं मे स्वयं को ढूंढो


आपकी समस्याओं का समाधान केवल एक ही व्यक्ति कर सकता है...
और वो है, आप \

इसलिए अपनी समस्याओं को किसी को ना बताये, अगर बताये तो उसे जो आपको समझता हो, आपको अपना मानता हो..!!

क्योंकि दूसरे केवल सुझाव दे सकते है
ताना मार सकते है..
!

वक़्त आने पर आपको नीचा दिखा सकते है इसलिए किसी के सामने अपनी समस्याओं को लेकर कमजोर ना बने..!!

खुद मे मजबूत रहे और हर परिस्थिति मे धैर्य बनाए रखे..!!

अगर problem है तो उसका solution भी होगा बस हिम्मत नहीं हारना है..ll


क्योंकि ताला(lock) बनने से पहले उसकी चाबी(key ) बन जाती है..!!

इसलिए किसी से अपनी समस्याओं के समाधान की उम्मीद ना करे पहले खुद ही समाधान ढूंढने की कोशिश करे..!!

क्योंकि आप से बेहतर आपकी कमियां और खूबियां कोई नहीं जानता और ना कोई समझ सकता है..!!
21.8K viewsrohan, edited  06:50
ओपन / कमेंट
2023-10-15 10:30:31 अच्छे विचार

     और अच्छे भाव

मन को

     हल्का करते है

मुस्कराते रहिए

      खुश रहिए...!!
17.4K viewsrohan, 07:30
ओपन / कमेंट
2023-10-15 06:50:34
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं दोस्तों
यह पर्व आपके जीवन मे खुशी समृद्धि बल और ऐश्वर्य प्रदान करे.....
18.4K viewsrohan, edited  03:50
ओपन / कमेंट
2023-10-14 15:27:01 मजबूत_रिश्ते_का_रहस्य
| Secret of Long Lasting Relationship in Hindi


अमन एक शांत स्वभाव का लड़का था. वह किराये के एक छोटे से घर में अपनी पत्नी आरती के साथ रहता था.

पिछले तीन साल से वह एक मल्टीनेशनल कम्पनी में काम कर रहा था और अभी तक एक बार भी उसकी सैलरी नहीं बढ़ी थी. वह बार-बार सोचता कि बॉस से पगार बढाने के बारे में कहूँ पर हर बार संकोच वश वह कुछ कह नहीं पाता था।

लेकिन एक दिन उसने निश्चय किया कि आज मैं बॉस से ज़रूर इस बारे में बात करूँगा. आरती ने भी अमन की हिम्मत बढ़ाई और हाथ में लंच थमाते हुए all the best कहा।

ऑफिस पहुँच कर अमन ने सही मौका देखते हुए बॉस से अपने दिल की बात कह डाली.

बॉस मुस्कुराते हुए बोले, “बिलकुल अमन, कुछ दिन पहले हुई मीटिंग में ही हमने तय कर लिया था कि इस बार तुम्हे 30% की हाइक दी जायेगी… हम तुम्हे इस बारे में बताने ही वाले थे…. कम्पनी तुम्हारी लॉयल्टी और परफॉरमेंस से खुश है और अगले महीने से तुम्हे बढ़ी हुई तनख्वाह मिलने लगेगी.”

अमन को यकीन ही नहीं हुआ कि इतनी आसानी से उसकी बात मान ली गयी है. उसकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं था. ऑफिस ख़त्म होते ही यह खुशखबरी सुनाने के लिए वह आरती के मनपसंद रसगुल्ले  खरीद कर घर के लिए निकला.

आरती भी आज अमन के इंतज़ार में आँखें बिछाई बैठी थी. दूर से ही देखकर वह समझ गयी कि अमन को सैलरी हाइक मिल चुकी है. वह अमन का वेलकम करने के लिए दरवाजे पर खड़ी हो गयी.


अमन गेट से अन्दर घुसा. आरती एक सुन्दर साड़ी पहने तैयार खड़ी थी… पूरा घर भीनी-भीनी खुश्बू में नहा रहा था…. डिनर टेबल पर क्रॉकरी का नया सेट लगा हुआ था और  बीच में एक कैंडल जल रही थी. खाने में हर वो चीज बनी हुई थी जो अमन को बेहद पसंद है….और इन सबके बीच में एक सुन्दर सा कार्ड रखा हुआ था.

अमन ने कार्ड उठाया और पढना शुरू किया-

डिअर_अमन
मुझे पता था कि जो तुम चाहते हो वही होगा… तुम्हारी इस ख़ुशी में आज मैं सबसे ज्यादा खुश हूँ…ये खुश्बू…ये नया क्रॉकरी  सेट…ये डिशेज …ये कैंडल… ये सबकुछ तुम्हे यही बताने के लिए हैं कि मैं तुमसे कितना प्यार करती हूँ. I love you so much.

-आरती

यह पढ़ कर अमन मुस्कुराया और अपनी वाइफ को गले से लगा लिया.

“मैं अभी तुम्हारा मुंह मीठा कराता हूँ.”, यह कहते हुए अमन किचन से प्लेट लाने के लिए बढ़ा.

लेकिन ये क्या…किचन की शेल्फ पर भी ठीक वैसा ही कार्ड पड़ा था जैसा उसने अभी-अभी पढ़ा था.

अमन ने फ़ौरन कार्ड उठाया, और पढ़ने लगा-

#डिअर_अमन,

क्या हुआ जो तुम्हारी सैलरी नहीं बढ़ी…कोई बात नहीं! मुझे पता है तुम्हारी वैल्यू इन छोटी-मोटी हाइक्स से कहीं ज्यादा है… ये खुश्बू…ये नया क्रॉकरी  सेट…ये डिशेज …ये कैंडल… ये सबकुछ तुम्हे यही बताने के लिए हैं कि मैं तुमसे कितना प्यार करती हूँ. I love you so much.

-आरती

अमन की आँखों में आंसू थे, उसे पता चल चुका था कि उसके लिए आरती का प्यार उसकी सफलता या असफलता पर निर्भर नहीं करता… वो तो unconditional है… आज अमन का आत्मविश्वास कई गुना बढ़ चुका था… अब वह अपनी पगार बढ़ने से कहीं ज्यादा इस बात से खुश था कि उसके पास कोई ऐसा है जो उसे किसी भी परिस्थिति में totally accept करता है.

दोस्तों, लोगों को हमारे प्रेम, विश्वास, और सपोर्ट की ज़रुरत तब सबसे ज्यादा होती है जब वे किसी बुरे दौर से गुजर रहे हों. लेकिन अक्सर हम उनके success में तो शामिल होते हैं पर failures से deal करने के लिए उन्हें अकेला छोड़ देते हैं. Let us not do that.


अगर हमारे पास एक भी ऐसा शख्स है जो हमें हर हाल में स्वीकार करता है तो हम इस दुनिया को सहजता से face कर सकते हैं और कठिन से कठिन मंज़िल को पा सकते हैं. और जानते हैं उस शख्स को पाने का सबसे आसान तरीका क्या है….वो है खुद किसी और के लिए ऐसा शख्स बनना. इसलिए लाइफ में कुछ ऐसे रिश्ते ज़रूर बनाइये जिन्हें आप totally accept और unconditionally support करने को तैयार हों और आप पायेंगे कि आपके पास भी कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें सिर्फ और सिर्फ आपसे लेना-देना है आपकी सफलता-असफलता से नहीं! और यही एक मजबूत रिश्ते का रहस्य है!
16.6K viewsrohan, 12:27
ओपन / कमेंट
2023-10-12 14:14:40 वो सुनो जो ना कहा गया हो



बहुत समय पहले की बात है. चाइना के एक राजा ने अपने बेटे को अच्छा शासक बनाने के मकसद से एक जेन मास्टर के पास भेजा.

जेन मास्टर ने कुछ दिन अपने साथ रखने के बाद युवराज को एक साल के लिए जंगल में अकेले रहने के लिए भेज दिया.

जब युवराज लौटे तो मास्टर ने पूछा, “बताओ तुमने जंगल में क्या सुना?”

“मैंने कोयल की कूक सुनी, नदियों की कल-कल सुनी, पत्तियों की सरसराहट सुनी, मधुमक्खियों की गुंजन सुनी, मैंने झींगुरों का शोर सुना, हवा की धुन सुनी…” युवराज अपना अनुभव सुनाता चला गया.

जब युवराज ने अपीन बात पूरी कर ली तब मास्टर बोले, “अच्छा है, अब तुम एक बार फिर जंगल जाओ और जब तक तुम्हे कुछ नयी आवाजें ना सुनाई दे दें तब तक मत लौटना.”

एक साल जंगल में बिताने के बाद युवराज अपने राज्य को लौटना चाहता था, पर मास्टर की बात को टाल भी नहीं सकता था, इसलिए वह बेमन ही जंगल की ओर बढ़ चला.

कई दिन गुजर गए पर युवराज को कोई नयी आवाज़ नहीं सुनाई दी. वह परेशान हो उठा. उसने निश्चय किया कि अब वह हर आवाज़ को बड़े ध्यान से सुनेगा!

फिर एक सुबह उसे कुछ अनजानी सी आवाजें हल्की-हल्की सुनाई देने लगीं. इस घटना के कुछ दिनों बाद वह जेन मास्टर के पास वापस लौटा और बोला, “पहले ती मुझे वही ध्वनियाँ सुनाई दीं जो पहले देती थीं, लेकिन एक दिन जब मैंने बहुत ध्यान से सुनना शुरू किया तो मुझे वो सुनाई देने लगा जो पहले कभी नहीं सुनाई दिया था…. मुझे कलियों के खिलने की आवाज सुनाई देने लगी, मुझे धरती पर पड़ती सूर्य की किरणों, तितलियों के गीत, और घांस द्वारा सुबह की ओस पीने की ध्वनियाँ सुनाएं देने लगीं….”

यह सुनकर जेन मास्टर खुश हो गए और मुस्कुराकर बोले, “अनसुने को सुनने की क्षमता होना एक अच्छे राजा की निशानी है. क्योंकि जब कोई शासक अपने लोगों के दिल की बात सुनना सीख लेता है, बिना उनके बोले, उनकी भावनाओं को समझ लेता है, जो दर्द बयाँ न किया गया हो उसे समझ लेता है, अपने लोगों की अनकही शिकायतों को सुन लेता है, केवल वही अपनी प्रजा का विश्वास जीत सकता है, कुछ गलत होने पर उसे समझ सकता है और अपने नागरिकों की वास्तविक आवश्यकताओं को पूरी कर सकता है. ”

दोस्तों, अगर हमें अपनी फील्ड का लीडर बनना है तो हमें भी वो सुनना सीखना चाहिए जो नहीं कहा गया है. यानी हमें उस युवराज की तरह बिलकुल अलर्ट हो कर अपना काम करना चाहिए और अपने साथ काम करने वालों की ज़रूरतों और भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए तभी हम खुद को एक ट्रू लीडर की तरह स्थापित कर सकेंगे.

-----------------------------
17.5K views Radhe Rajpoot , 11:14
ओपन / कमेंट
2023-10-09 05:30:52 सुप्रभात संदेश

चील की ऊँची उड़ान देखकर
चिड़िया कभी डिप्रेशन में नहीं आती,

वो अपने आस्तित्व में मस्त रहती है,
मगर इंसान,
इंसान की ऊँची उड़ान देखकर
बहुत जल्दी चिंता में आ जाते हैं।

तुलना से बचें और खुश रहें
ना किसी से ईर्ष्या,
ना किसी से कोई होड़,
मेरी अपनी हैं मंजिल,
मेरी अपनी दौड़।
18.4K viewsjagriti soni, 02:30
ओपन / कमेंट
2023-10-08 18:24:21
एशिया का सबसे बड़ा एयर शो प्रयागराज के संगम तट पर
18.8K viewsjagriti soni, edited  15:24
ओपन / कमेंट
2023-10-08 09:22:30 उड़ाओगे हमारी नींद अगर,

तो हम चैन सुकून भी छीन लेंगे,

अभी तो सिर्फ आग बरसी है..
आसमां से....

दोबारा आंख दिखाई तो जमीन भी छीन लेंगे...!!

Happy Indian Air Force Day
17.7K viewsrohan, 06:22
ओपन / कमेंट
2023-10-08 06:47:14
बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों,
लेकिन उनका लगातार बरसना,
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है,
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी,
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं।


दोस्तो, मेहनत करते रहो सफलता एक दिन जरुर मिलेगी।।
17.7K viewsjagriti soni, 03:47
ओपन / कमेंट
2023-10-06 09:38:21
https://whatsapp.com/channel/0029Va4dwYx1SWsw3Rv8OS2N

JOIN [GS PRACTICE FOR ONE DAY EXAM]
17.3K views Radhe Rajpoot , 06:38
ओपन / कमेंट