Get Mystery Box with random crypto!

─⊰❀ ऐ जिंदगी मोटिवेशन ❀⊰─

टेलीग्राम चैनल का लोगो life_motivation_suvichar — ─⊰❀ ऐ जिंदगी मोटिवेशन ❀⊰─
टेलीग्राम चैनल का लोगो life_motivation_suvichar — ─⊰❀ ऐ जिंदगी मोटिवेशन ❀⊰─
चैनल का पता: @life_motivation_suvichar
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 59.90K
चैनल से विवरण

Cross and paid promotion
Contact us @jagriti544
Buy ads: https://telega.io/c/Life_Motivation_Suvichar

Ratings & Reviews

4.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

1

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 8

2023-09-20 07:28:52
इस दुनिया मे कुछ भी Impossible नहीं है
बस हमारा डर उसे Impossible बना देता है
इसलिए डर को डराओ और अपने अंदर की ताकत को पहचानो और उसे बढ़ाओ...!!


https://whatsapp.com/channel/0029Va5GmZzJENy9fbWJsw0N
22.0K viewsrohan, edited  04:28
ओपन / कमेंट
2023-09-14 15:37:17
आज थोड़ा मुस्किल है,
लेकिन कल,
थोड़ा बेहतर जरूर होगा...!
बस उम्मीद मत छोड़ना मेरे दोस्त
तेरा भविष्य एक दिन
जरूर बेहतर होगा....!!
R. R.
24.4K viewsrohan, edited  12:37
ओपन / कमेंट
2023-09-12 12:00:39 चार मोमबत्तियां

रात का समय था, चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ था , नज़दीक ही एक कमरे में चार मोमबत्तियां जल रही थीं। एकांत पा कर आज वे एक दुसरे से दिल की बात कर रही थीं।

पहली मोमबत्ती बोली, ” मैं शांति हूँ , पर मुझे लगता है अब इस दुनिया को मेरी ज़रुरत नहीं है , हर तरफ आपाधापी और लूट-मार मची हुई है, मैं यहाँ अब और नहीं रह सकती। …” और ऐसा कहते हुए , कुछ देर में वो मोमबत्ती बुझ गयी।


दूसरी मोमबत्ती बोली , ” मैं विश्वास हूँ , और मुझे लगता है झूठ और फरेब के बीच मेरी भी यहाँ कोई ज़रुरत नहीं है , मैं भी यहाँ से जा रही हूँ …” , और दूसरी मोमबत्ती भी बुझ गयी।

तीसरी मोमबत्ती भी दुखी होते हुए बोली , ” मैं प्रेम हूँ, मेरे पास जलते रहने की ताकत है, पर आज हर कोई इतना व्यस्त है कि मेरे लिए किसी के पास वक्त ही नहीं, दूसरों से तो दूर लोग अपनों से भी प्रेम करना भूलते जा रहे हैं ,मैं ये सब और नहीं सह सकती मैं भी इस दुनिया से जा रही हूँ….” और ऐसा कहते हुए तीसरी मोमबत्ती भी बुझ गयी।

वो अभी बुझी ही थी कि एक मासूम बच्चा उस कमरे में दाखिल हुआ।

मोमबत्तियों को बुझे देख वह घबरा गया , उसकी आँखों से आंसू टपकने लगे और वह रुंआसा होते हुए बोला ,
“अरे , तुम मोमबत्तियां जल क्यों नहीं रही , तुम्हे तो अंत तक जलना है ! तुम इस तरह बीच में हमें कैसे छोड़ के जा सकती हो ?”

तभी चौथी मोमबत्ती बोली , ” प्यारे बच्चे घबराओ नहीं, मैं आशा हूँ और जब तक मैं जल रही हूँ हम बाकी मोमबत्तियों को फिर से जला सकते हैं। “

यह सुन बच्चे की आँखें चमक उठीं, और उसने आशा के बल पे शांति, विश्वास, और प्रेम को फिर से प्रकाशित कर दिया।

मित्रों , जब सबकुछ बुरा होते दिखे ,चारों तरफ अन्धकार ही अन्धकार नज़र आये , अपने भी पराये लगने लगें तो भी उम्मीद मत छोड़िये….आशा मत छोड़िये , क्योंकि इसमें इतनी शक्ति है कि ये हर खोई हुई चीज आपको वापस दिला सकती है। अपनी आशा की मोमबत्ती को जलाये रखिये ,बस अगर ये जलती रहेगी तो आप किसी भी और मोमबत्ती को प्रकाशित कर सकते हैं।
12.6K views Radhe Rajpoot , edited  09:00
ओपन / कमेंट
2023-09-05 07:17:47
"Teacher have the power to change
The world one Student at a time"
14.1K viewsrohan, 04:17
ओपन / कमेंट
2023-09-05 07:15:30 जीवन का केवल 10% भाग

इस बात पर निर्भर करता है,
कि आपके साथ क्या होता है..!!

90% तो इस बात पर निर्भर करता है
कि आप कैसे React करते है...!!
13.6K viewsrohan, edited  04:15
ओपन / कमेंट
2022-07-10 22:00:17
किसका प्यार सबसे ज्यादा निस्वार्थ होता है.

यहाँ किसी एक को चुनें..
140 views19:00
ओपन / कमेंट
2022-07-10 08:45:11
पूरी दुनिया जीत कर भी
अगर मां बाप का दिल
ना जीता तो
वो जीत हार के समान है

◆ ▬▬▬▬ ❴✪❵ ▬▬▬▬ ◆ @Hindi_vyakrann_TET_Lekhpal
◆ ▬▬▬▬ ❴✪❵ ▬▬▬▬ ◆
6.7K views05:45
ओपन / कमेंट
2022-07-09 07:46:01
11.3K views04:46
ओपन / कमेंट
2022-07-07 09:34:16
चीते की प्रतियोगिता कुत्तों से हो रही थी, लोग तुलना करना चाहते थे कि कौन तेज है?

सभी हैरान थे कि चीता अपनी जगह से बाहर नहीं आया,
लोगों ने रेस संयोजक से पूछा कि आखिर हुआ क्या?

रेस संयोजक ने प्रतिक्रया दी, कृप्या इस तस्वीर पर गौर करें।
कभी-कभी यह साबित करने कि कोशिश करना कि आप सबसे अच्छे हैं "एक अपमान है"। हमें दूसरों के स्तर तक नीचे जाने की जरूरत नहीं है, किसी को समझाने की आवश्यकता नहीं कि हम सबसे बेहतर हैं।
गहन विचार करें, अपनी ऊर्जा को सकारात्मक प्रयासों में लगायें, वो करें जो आपके मनानुकुल हो।
चीता अपनी गति का उपयोग शिकार करने के लिए करता है ना कि कुत्तों को यह साबित करने के लिए कि वह तेज और मजबूत है, अपना मूल्य साबित करने के लिए अपना समय और ऊर्जा बर्बाद ना करें।
17.0K viewsedited  06:34
ओपन / कमेंट
2022-07-06 07:58:07
18.5K views04:58
ओपन / कमेंट