Get Mystery Box with random crypto!

हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟

टेलीग्राम चैनल का लोगो ugc_net_hindi_sahitya — हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟
टेलीग्राम चैनल का लोगो ugc_net_hindi_sahitya — हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟
चैनल का पता: @ugc_net_hindi_sahitya
श्रेणियाँ: साहित्य
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 46.10K
चैनल से विवरण

Best Channel On Telegram For the Preparation of #UPSC, #SSC, #Banking, #Railway, #Insurance, #Teaching and All Other Competitive Exams.
Disclaimer - We Don't Own any Materials Posted Here, for Any DMCA Enquiry.
Cont - @Contact4Me_Bot

Ratings & Reviews

4.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

2

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 27

2021-09-11 13:30:06 हिन्दी भाषा एवं साहित्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✦ आज के लिए प्रश्नोत्तर सीरीज़ : 191
✦ टॉप 5 MCQs प्रश्नोतर || 11 सितम्बर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. "यदि चादर के बाहर........पसारोगे तो पछताओगे।" इस वाक्य में रिक्त स्थान के लिए उचित विकल्प को चुनिए?

हाथ
बाजु
टाँग
पैर

2. "उसने एम ए बी एड पास किया है।" इस वाक्य में उचित विराम चिह्न लगाएँ?

एम. ए., बी. एड.
एम.ए., बी.एड
एम ए., बी. एड.
एम. ए., बीएड

3. 'महाभोज' रचना की प्रधान समस्या को उजागर करने वाले विकल्प को चुनिए?

भ्रष्टाचार की समस्या
नारी समस्या
राजनीतिक समस्या
मनौवैज्ञानिक समस्या

4. निम्नलिखित में से कौन-सा अर्द्धसम मात्रिक जाति का छन्द है?

रोला
दोहा
चौपाई
कुण्डलिया

5. 'तोड़ती पत्थर' कैसी कविता है?

व्यंग्यपरक
उपदेशात्मक
यथार्थवादी
आदर्शवादी
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर : D B C B C
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।
97 views10:30
ओपन / कमेंट
2021-09-11 12:30:02
SSC GD ka exam data aagaya(16th Nov to Dec 15th)

Abhi neeche diye gaye link se free mock test attend karke apna preparation level check kariye

Free mock test link :- https://www.oliveboard.in/free-ebook-pdf-download/?ref=MN-exam
215 views09:30
ओपन / कमेंट
2021-09-10 13:30:03 हिन्दी भाषा एवं साहित्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✦ आज के लिए प्रश्नोत्तर सीरीज़ : 190
✦ टॉप 5 MCQs प्रश्नोतर || 10 सितम्बर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. 'पंच परमेश्वर' के लेखक हैं-

रामधारी सिंह 'दिनकर'
प्रेमचन्द
मैथिलीशरण गुप्त
सुमित्रानंदन पंत
भारत के उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद (जन्म- 31 जुलाई, 1880 - मृत्यु- 8 अक्टूबर, 1936) के युग का विस्तार सन् 1880 से 1936 तक है। यह कालखण्ड भारत के इतिहास में बहुत महत्त्व का है। इस युग में भारत का स्वतंत्रता-संग्राम नई मंज़िलों से गुज़रा। प्रेमचंद का वास्तविक नाम धनपत राय श्रीवास्तव था। वे एक सफल लेखक, देशभक्त नागरिक, कुशल वक्ता, ज़िम्मेदार संपादक और संवेदनशील रचनाकार थे। बीसवीं शती के पूर्वार्द्ध में जब हिन्दी में काम करने की तकनीकी सुविधाएँ नहीं थीं फिर भी इतना काम करने वाला लेखक उनके सिवा कोई दूसरा नहीं हुआ।

2. 'तोड़ती पत्थर' (कविता) के कवि हैं-

सुभद्रा कुमारी चौहान
महादेवी वर्मा
सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'
माखन लाल चतुर्वेदी
हिन्दी के छायावादी कवियों में 'सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला' कई दृष्टियों से विशेष महत्त्वपूर्ण हैं। वे एक कवि, उपन्यासकार, निबन्धकार और कहानीकार थे। उन्होंने कई रेखाचित्र भी बनाये। उनका व्यक्तित्व अतिशय विद्रोही और क्रान्तिकारी तत्त्वों से निर्मित हुआ है।

3. 'हार की जीत' (कहानी) के कहानीकार हैं-

सुदर्शन
यादवेन्द्र शर्मा 'चन्द्र'
कमलेश्वर
रांगेय राघव

4. 'रानी केतकी की कहानी' के रचयिता हैं-

वृन्दावन लाल वर्मा
किशोरी लाल गोस्वामी
इंशा अल्ला ख़ाँ
माधव राव सप्रे

5. 'शिव शंभु के चिट्ठे' से संबंधित रचनाकार हैं-

बाबू तोता राम
केशव राम भट्ट
बाल मुकुन्द गुप्त
अम्बिका दत्त व्यास
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर : B C A C C
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।
1.0K views10:30
ओपन / कमेंट
2021-09-10 12:30:09
Rajasthan SI Hindi Grammar ebook & Other Exam Helpful

Yeh PDF hindi mein h and ekdam free h. Zarur download kijiye!!!

Free Ebook link:- https://www.oliveboard.in/free-ebook-pdf-download/?ref=MN-exam
915 views09:30
ओपन / कमेंट
2021-09-09 13:30:08 हिन्दी भाषा एवं साहित्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✦ आज के लिए प्रश्नोत्तर सीरीज़ : 189
✦ टॉप 5 MCQs प्रश्नोतर || 9 सितम्बर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. आचार्य विश्वनाथ प्रसाद मिश्र ने रीतिकाल को 'श्रृंगारकाल' नाम दिया, लेकिन उन्होंने इस पर जो ग्रंथ लिखा, उसका नाम 'हिन्दी का श्रृंगारकाल' नहीं है, बल्कि उसका नाम है?

रीतिकाव्य की भूमिका
रीतिकाव्य की पृष्ठभूमि
रीतिकाव्य की प्रस्तावना
हिन्दी साहित्य का अतीत, भाग -2

2. 'भारत मित्र' पत्र (जो कलकत्ता से सन् 1934 में प्रकाशित हुआ था) के एक सम्पादक थे?

तोताराम
रुद्रदत्त शर्मा
कन्हैयालाल
बल्देव प्रसाद

3. 'मेवाड़ की पन्ना' नामक धाय के अलौकिक त्याग का ऐतिहासिक वृत्त लेकर 'राजमुकुट' नाटक की रचना की गई थी, इस नाटक के लेखक का नाम है?

हरिकृष्ण प्रेमी
लक्ष्मीनारायण मिश्र
उदयशंकर भट्ट
गोविंद बल्लभ पंत
गोविंद बल्लभ पंत प्रसिद्ध स्वतन्त्रता सेनानी और उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री थे। गोविंद वल्लभ पंत जी 15 अगस्त, 1947 - 27 मई, 1964 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। अपने संकल्प और साहस के मशहूर पंत जी का जन्म वर्तमान उत्तराखंड राज्य के अल्मोडा ज़िले के खूंट (धामस) नामक गाँव में हुआ था।

4. डॉ. कृष्ण शंकर शुक्ल ने आचार्य केशवदास पर एक समीक्षात्मक पुस्तक लिखी थी, उस पुस्तक का नाम है?

केशव का आचार्यत्व
केशव की प्रतिभा
केशव की कला
केशव की काव्यकला

5. 'आत्मनिर्भरता' निबंध के रचनाकार हैं?

महावीर प्रसाद द्विवेदी
रामचन्द्र शुक्ल
अजित कुमार
बालकृष्ण भट्ट
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर : D B D D D
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।
1.3K views10:30
ओपन / कमेंट
2021-09-09 12:30:07
SSC,banking aur Railways exam mein puche jaane important lakes ke static GK ebook

Yeh PDF hindi mein h and ekdam free h. Zarur download kijiye!!!

Free Ebook link:- https://www.oliveboard.in/free-ebook-pdf-download/?ref=MN-exam
1.1K views09:30
ओपन / कमेंट
2021-09-08 13:30:05 हिन्दी भाषा एवं साहित्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✦ आज के लिए प्रश्नोत्तर सीरीज़ : 188
✦ टॉप 5 MCQs प्रश्नोतर || 8 सितम्बर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. मुग़ल काल में किस भाषा को रेख्यां कहा गया है?

उर्दू
फ़ारसी
तुर्की
अरबी
उर्दू भाषा भारतीय-आर्य भाषा है, जो भारतीय संघ की 18 राष्ट्रीय भाषाओं में से एक व पाकिस्तान की राष्ट्रभाषा है। हालाँकि यह फ़ारसी और अरबी से प्रभावित है, लेकिन यह हिन्दी के निकट है और इसकी उत्पत्ति और विकास भारतीय उपमहाद्वीप में ही हुआ। दोनों भाषाएँ एक ही भारतीय आधार से उत्पन्न हुई हैं। स्वर वैज्ञानक और [[व्याकरण (व्यावहारिक|व्याकरण) के स्तर पर इनमें काफ़ी समानता है और ये एक ही भाषा प्रतीत होती हैं।

2. मुग़ल काल की राजकीय भाषा थी?

उर्दू
फ़ारसी
तुर्की
अरबी

3. हिन्दी भाषा बोलने वाले भारतीयों का प्रतिशत लगभग है?

35 प्रतिशत
40 प्रतिशत
45 प्रतिशत
50 प्रतिशत

4. दक्षिण भारत में हिन्दी भाषा के क्षेत्र में किसने प्रचार-प्रसार किया?

जवाहरलाल नेहरू
पी. वी. नरसिम्हा राव
सी. राजगोपालाचारी
सी. एन. अन्नदुरई

5. हिन्दी के पश्चात् भारत की दूसरी सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है?

तमिल
तेलुगु
बांग्ला
मराठी
बांग्ला भाषा भारतीय-आर्य परिवार की भाषा है। यह बांग्लादेश और भारत के पश्चिम बंगाल, असम तथा त्रिपुरा राज्यों के 20 करोड़ से अधिक तथा ब्रिटेन में बसे बड़े प्रवासी समुदाय द्वारा बोली जाती है। यह बांग्लादेश की राजभाषा और भारत के संविधान द्वारा मान्यता प्राप्त 18 भाषाओं में से एक है। भाषाशास्त्रियों का एक समूह मानता है कि बांग्ला भाषा की उत्पत्ति 10वीं शताब्दी में हुई और यह मागधी प्राकृत से उत्पन्न हुई।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर : A A B C C
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।
747 views10:30
ओपन / कमेंट
2021-09-08 12:30:05
SSC aur Railways exam ke liye Free Indian constitution ebook

Yeh PDF hindi mein h and ekdam free h. Zarur download kijiye!!!

https://www.oliveboard.in/free-ebook-pdf-download/?ref=MN-exam

जबरदस्त ebook मार्केट मे इसका price 650 है यहाँ बिल्कुल मे मिल रही है download करले exam मे बहुत काम आयेगी
714 views09:30
ओपन / कमेंट
2021-09-07 09:42:42 हिंदी प्रश्नोतर

(1) भाषाई आधार पर सर्वप्रथम किस राज्य का गठन हुआ ?
(A)आंध्रप्रदेश ✓ (B)पंजाब
(C) राजस्थान (D)जम्मू कश्मीर

(2) मगही किस भाषा की उपबोली है ?
(A)राजस्थानी (B)पश्चिमी हिन्दी
(C)पूर्वी हिन्दी (D)बिहारी ✓

( 3 ) निम्न मे से कौन सी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है ?
(A)सिंधी (B)उडिया (C)गुजराती (D) मराठी ✓

(4) दक्षिणी भारत मे हिन्दी प्रचार सभा का मुख्यालय कहॉ पर स्थित है ?
(A)मैसूर (B)चेन्नई ✓ (C)बंगलोर (D) हैदराबाद

(5) महेन्द्र का सन्धि विच्छेद क्या है ?
(A)महो+इन्द्र (B)महा+इन्द्र✓
(C)महे+इन्द्र (D)इनमें से कोई नहीं

(6) निम्न मे से कौन सी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है ?
(A)सिंधी (B)उडिया (C)गुजराती (D)मराठी ✓

(7) कवर्ग का उच्चारण-स्थान है ?
(A) मूर्धा (B) दन्त (C) ओष्ठ (D) कण्ठ ✓

(8) इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण है?
(A)इच्छुक✓ (B) प्यास (C)पशु (D)सन्तोष

(9) कौन सा शब्द संस्कृत से तद्भव बनाया गया है ?
(A)बच्चा✓ (B)वच्छ (C) (A) और (B) दोनों

(10) दक्षिणी भारत मे हिन्दी प्रचार सभा का मुख्यालय कहॉ पर स्थित है ?
(A)मैसूर (B)चेन्नई✓ (C)बंगलोर (D) हैदराबाद

(11) इनमें से कौन विधेय-विशेषण है ?
(A) मेरा लड़का आलसी है।
(B)सतीश सुंदर लड़का है।✓
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

(12) हिन्दी भाषा का जन्म कहाँ हुआ है ?
(A) उत्तरभारत✓ (B)आंध्रप्रदेश
(C)जम्मू कश्मीर (D) इनमें से कोई नहीं

(13) इनमें से किस शब्द में लिंगप्रत्यय-संबंधी अशुद्धियाँ है?
(A)अनाथा (B)गायिका
(C)गोपी (D)नारि ✓

(14) इनमें से अल्पविराम कौन सा है ?
(A)वह रोज आता है✓ (B)यह हाथी है।
(C)धीरे-धीरे (D)इनमें से कोई नहीं

(15) संज्ञा के कितने भेद है ?
(A)दस (B)पाँच✓
(C)सात (D)आठ

(16) खटमल शब्द है ?
(A)पुंलिंग✓ (B)स्त्रीलिंग
(C)उभयलिंग (D)इनमें से कोई नहीं

(17)श्याम सोता है यह कौन सी क्रिया है ?
(A)अकर्मक क्रिया✓ (B)सकर्मक क्रिया
(C)(A) और (B) दोनों (D)इनमें से कोई नहीं

(18) इनमें से कौन सी शब्द देशज है ?
(A)चिड़ियाँ✓ (B)कीमत
(C)(A) और (B) दोनों
(D)इनमें से कोई नहीं

(19) इनमें से हवा का पर्यायवाची कौन है ?
(A)धीर (B)तनुज (C) बयार (D)नाराच ✓

(20) 'मक्खियाँ मारना' मुहावरे का अर्थ बताइए ?
(A)इन्तजार करना (B)लाभ के बदले हानि
(C) बेकार बैठे रहना✓ (D)साहसिक कार्य

(21) इनमें से कौन-सी युग्म शब्द गलत है ?
(A)नगर- शहर (B)नशा- मद
(C)नारी- स्त्री (D)निसान- चिह्न ✓

(23 ) इनमें से अर्थ के अनेकार्थक शब्द क्या है ?
(A)कारण, मतलब, धन✓ (B) सत्य, जल, धर्म
(C) सूर्य, प्रिय, सहयोगी (D)रहित, दीन, उद्देश्य

1.2K viewsedited  06:42
ओपन / कमेंट
2021-09-07 09:41:26 हिंदी व्याकरण - पर्यायवाची शब्द

असुर- दैत्य, दानव, राक्षस, निशाचर, रजनीचर, दनुज।

अर्थ- धन, दौलत, पैसा, द्रव्य, मुद्रा, वित्त।

अहंकार- घमंड, दंभ, अभिमान, गर्व, दर्प, मद।

अंधकार- अँधेरा, तम, तिमिर, तमिस्र।

अमृत- पीयूष, सुधा, सोम, अमिय, मधु, अमी।

अनुपम- अदभुत, अनन्य, अपूर्व, अतुल, अनोखा।

अश्व- घोड़ा, तुरंग, बाजी, हय, घोटक।

आग- अग्नि, अनल, पावक, हुतासन, ज्वलन, धूमकेतु, कृशानु, वहनि, शिखी, दहन, वह्नि।

आम- आम्र, रसाल, सौरभ, मादक, सहुकार, अमृतफल।

आत्मा- चैतन्य, जीव, देव, अंतःकरण।

आँख- नयन, नेत्र, चक्षु, लोचन, दृग, अक्षि, विलोचन, दृष्टि।

आंसू- अश्रु, नेत्रजल, नयनजल।

आकाश- गगन, नभ, व्योम, अम्बर, अनन्त, अर्श, अंतरिक्ष, शून्य, आसमान।

आनंद- हर्ष, उल्लास, सुख, आमोद, प्रमोद।

आश्रम- विहार, मठ, अखाड़ा, संघ, कुटी।

अतिथि- पाहुन, अभ्यागत, मेहमान, आगन्तुक।

ओंठ- होंठ, ओष्ठ, अधर।

कमल- पंकज, राजीव, नीरज, अरविन्द, नलिन, जलज, उत्पल, पद्म, सरोज।

कपड़ा- पट, चीर, वसन, अंशु, कर, मयुख, वस्त्र, अम्बर, परिधान।

कान- कर्ण, श्रुति, श्रुतिपटल।

किताब- पुस्तक, पोथी, ग्रन्थ।

किरण- ज्योति, प्रभा, रश्मि, दीप्ति।

किसान- कृषक, हलधर, खेतिहर, भूमिपुत्र, अन्नदाता।

कोयल- कोकिला, पिक, सारिका, काकपाली, बसंतदूत, कुहुकिनी, वनप्रिया।

क्रोध- रोष, अमर्ष, कोह, प्रतिघात, कोप ।

कृपा- दया, करुणा, प्रसाद, अनुग्रह।

कृष्ण- वासुदेव, गोविन्द, केशव, गिरधारी, घनश्याम, माधव, मोहन, राधापति ।

गज- हाथी, हस्ती, मतंग, कूम्भा, मदकल।

गाय- गौ, धेनु, भद्रा, रोहिणी, सुरभि ।

गर्मी- ग्रीष्म, ऊष्मा, गरमी, ताप, निदाघ।

गणेश- गजानन, गणपति, विनायक, लम्बोदर, गौरीनंदन, गणनायक, शंकरसुवन, महाकाय।

गंगा- भगीरथी, त्रिपथगा, मंदाकिनी, विश्नुपगा, ध्रुवनंदा, सुरसरिता, देवनदी, देवपगा, जाह्नवी।
952 views06:41
ओपन / कमेंट