Get Mystery Box with random crypto!

हिन्दी भाषा एवं साहित्य ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ✦ आज के लिए प्रश्न | हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟

हिन्दी भाषा एवं साहित्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✦ आज के लिए प्रश्नोत्तर सीरीज़ : 189
✦ टॉप 5 MCQs प्रश्नोतर || 9 सितम्बर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. आचार्य विश्वनाथ प्रसाद मिश्र ने रीतिकाल को 'श्रृंगारकाल' नाम दिया, लेकिन उन्होंने इस पर जो ग्रंथ लिखा, उसका नाम 'हिन्दी का श्रृंगारकाल' नहीं है, बल्कि उसका नाम है?

रीतिकाव्य की भूमिका
रीतिकाव्य की पृष्ठभूमि
रीतिकाव्य की प्रस्तावना
हिन्दी साहित्य का अतीत, भाग -2

2. 'भारत मित्र' पत्र (जो कलकत्ता से सन् 1934 में प्रकाशित हुआ था) के एक सम्पादक थे?

तोताराम
रुद्रदत्त शर्मा
कन्हैयालाल
बल्देव प्रसाद

3. 'मेवाड़ की पन्ना' नामक धाय के अलौकिक त्याग का ऐतिहासिक वृत्त लेकर 'राजमुकुट' नाटक की रचना की गई थी, इस नाटक के लेखक का नाम है?

हरिकृष्ण प्रेमी
लक्ष्मीनारायण मिश्र
उदयशंकर भट्ट
गोविंद बल्लभ पंत
गोविंद बल्लभ पंत प्रसिद्ध स्वतन्त्रता सेनानी और उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री थे। गोविंद वल्लभ पंत जी 15 अगस्त, 1947 - 27 मई, 1964 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। अपने संकल्प और साहस के मशहूर पंत जी का जन्म वर्तमान उत्तराखंड राज्य के अल्मोडा ज़िले के खूंट (धामस) नामक गाँव में हुआ था।

4. डॉ. कृष्ण शंकर शुक्ल ने आचार्य केशवदास पर एक समीक्षात्मक पुस्तक लिखी थी, उस पुस्तक का नाम है?

केशव का आचार्यत्व
केशव की प्रतिभा
केशव की कला
केशव की काव्यकला

5. 'आत्मनिर्भरता' निबंध के रचनाकार हैं?

महावीर प्रसाद द्विवेदी
रामचन्द्र शुक्ल
अजित कुमार
बालकृष्ण भट्ट
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर : D B D D D
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।