Get Mystery Box with random crypto!

स्वयं निर्माण योजना

टेलीग्राम चैनल का लोगो yny24 — स्वयं निर्माण योजना
टेलीग्राम चैनल का लोगो yny24 — स्वयं निर्माण योजना
चैनल का पता: @yny24
श्रेणियाँ: गूढ़ विद्या
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 3.01K
चैनल से विवरण

Motivation Audio Vidio | Prerna | life style | Meditation | Gayatri| Positive Thoughts | Osho
आपका फेसबुक पेज
https://www.facebook.com/yugnirman24/

Ratings & Reviews

2.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

0

3 stars

1

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 38

2021-11-26 09:34:30
42 viewsRajendra Maheshwari, 06:34
ओपन / कमेंट
2021-11-26 01:55:50 *असत्य की ओर नहीं सत्य की ओर...*
~ऋषि चिंतन
-------------------------
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...
https://t.me/yny24
232 viewsRajendra Maheshwari, edited  22:55
ओपन / कमेंट
2021-11-25 18:41:38
203 viewsRajendra Maheshwari, 15:41
ओपन / कमेंट
2021-11-25 18:25:06
233 viewsRajendra Maheshwari, 15:25
ओपन / कमेंट
2021-11-25 18:20:56
225 viewsRajendra Maheshwari, 15:20
ओपन / कमेंट
2021-11-25 16:33:19
41 viewsRajendra Maheshwari, 13:33
ओपन / कमेंट
2021-11-25 14:58:46 Audio from Rajendra Maheshwari
139 viewsRajendra Maheshwari, 11:58
ओपन / कमेंट
2021-11-25 10:14:16

*पॉजिटिविटी*

एक नर्स लंदन में ऑपरेशन से दो घंटे पहले मरीज़ के कमरे में घुसकर कमरे में रखे गुलदस्ते को संवारने और ठीक करने लगी।

ऐसे ही जब वो अपने पूरे लगन के साथ काम में लगी थी, तभी अचानक उसने मरीज़ से पूछा "सर आपका ऑपरेशन कौन सा डॉक्टर कर रहा है?"

नर्स को देखे बिना मरीज़ ने अनमने से लहजे में कहा "डॉ. जबसन।"

नर्स ने डॉक्टर का नाम सुना और आश्चर्य से अपना काम छोड़ते हुये मरीज़ के पास पहुँची और पूछा "सर, क्या डॉ. जबसन ने वास्तव में आपके ऑपरेशन को स्वीकार किया हैं?

मरीज़ ने कहा "हाँ, मेरा ऑपरेशन वही कर रहे हैं।"

नर्स ने कहा "बड़ी अजीब बात है, विश्वास नहीं होता"

परेशान होते हुए मरीज़ ने पूछा "लेकिन इसमें ऐसी क्या अजीब बात है?"

नर्स ने कहा "वास्तव में इस डॉक्टर ने अब तक हजारों ऑपरेशन किये हैं उसके ऑपरेशन में सफलता का अनुपात 100 प्रतिशत है । इनकी तीव्र व्यस्तता की वजह से इन्हें समय निकालना बहुत मुश्किल होता है। मैं हैरान हूँ आपका ऑपरेशन करने के लिए उन्हें फुर्सत कैसे मिली?

मरीज़ ने नर्स से कहा "ये मेरी अच्छी किस्मत है कि डॉ जबसन को फुरसत मिली और वह मेरा ऑपरेशन कर रहे हैं ।

नर्स ने एक बार बार कहा "यकीन मानिए, मेरा हैरत अभी भी बरकरार है कि दुनिया का सबसे अच्छा डॉक्टर आपका ऑपरेशन कर रहा है!!"

इस बातचीत के बाद मरीज को ऑपरेशन थिएटर में पहुंचा दिया गया, मरीज़ का सफल ऑपरेशन हुआ और अब मरीज़ हँस कर अपनी जिंदगी जी रहा है।

मरीज़ के कमरे में आई महिला कोई साधारण नर्स नहीं थी, बल्कि उसी अस्पताल की मनोवैज्ञानिक महिला डॉक्टर थी, जिसका काम मरीजों को मानसिक और मनोवैज्ञानिक रूप से संचालित करना था, जिसके कारण उसे संतुष्ट करना था जिस पर मरीज़ शक भी नहीं कर सकता था। और इस बार इस महिला डॉक्टर ने अपना काम मरीज़ के कमरे में गुलदस्ता सजाते हुये कर दिया था और बहुत खूबसूरती से मरीज़ के दिल और दिमाग में बिठा दिया था कि जो डॉक्टर इसका ऑपरेशन करेगा वो दुनिया का मशहूर और सबसे सफल डॉक्टर है जिसका हर ऑपरेशन सफल ऑपरेशन होता है और इसी पॉजिटिविटी ने मरीज के अन्दर के डर को खत्म कर दिया था। और वह ऑपरेशन थियेटर के अन्दर यह सोचकर गया कि अब तो मेरा आपरेशन सक्सेज होकर रहेगा , मैं बेकार में इतनी चिन्ता कर रहा था।
https://t.me/yny24
*पॉजिटिविटी दीजिये लोगों को...क्योंकि इस समय यह काम ईश्वर की वन्दना से भी बढ़कर है।*
★★★★★
311 viewsRajendra Maheshwari, 07:14
ओपन / कमेंट
2021-11-25 05:54:22
85 viewsRajendra Maheshwari, 02:54
ओपन / कमेंट
2021-11-25 03:18:29 जब मैं ट्रैफिक में गाड़ी चला रहा होता हूँ और थोड़ी ज्यादा भीड़ रहती है तो स्पीड कम रखनी पड़ती है और तभी.....पीछे से एक तेजतर्रार हॉर्न सुनाई देता है....
बार बार....
लगातार....
अरे नहीं साहब....
ये हॉर्न किसी एम्बुलेंस का नहीं है....
वो तो पीछे गर्दन घुमाई तो....
एक दिव्य तेज प्रकाश में समाई छवि के दर्शन होते हैं....
16-17 साल का लड़का....आँखों पर मीना बाज़ार में 20 रु में मिलने वाले बेहूदा चश्मा लगाए....कानों में काले रंग की बालियाँ....हाथों में सलमान खान टाईप का ब्रेसलेट पहने....जिसकी शक्ल देखकर....चमगादड़ और मनुष्य में फर्क करना मुश्किल हो जाता है....
वो पल्सर या उसी किस्म की हाई पावर नये मॉडल की बाइक पर बैठकर हॉर्न पर हाॅर्न बजा रहा होता है...
उसे आगे जाना है...
मुझसे पहले....हम सब से पहले....!!
भले ही जगह ना हो....सड़क पर भीड़ हो....या सामने से बच्चे ही आ रहे हों लेकिन....उस अक्ल के दुश्मन को तेज गति से आगे जाना है क्योंकि.....
अगले मोड़ में ट्रंप या मोदी उसके साथ चाय-सुट्टा पीने के लिए इन्तज़ार कर रहे होते हैं....
मुझे ऐसे लोगों पर बहुत गुस्सा आता है मगर फ़िर भी....मैं मुस्कान (और अंदर से गाली भी) देकर उन्हें आगे जाने का रास्ता दे देता हूँ....
दरअसल ये लोग बुरे नहीं हैं ।।
ये तो भगवान के भेजे हुए वो शांति दूत होते हैं....जो खुद का एक्सीडेंट करवा के हमें समझा जाते हैं....कि बाइक धीरे चलायें....
ये लोग....सामने खड़ी मौत को गले लगाकर....हमारी जान बचा जाते हैं....
ये लोग एक्सीडेंट में खुद के प्राण त्याग कर....समाज को शिक्षा दे जाते हैं कि....हेलमेट पहनना क्यों जरुरी है....और सन्तुलित वेग में वाहन चलाना क्यों आवश्यक है....
अत: ऐसा कोई भी बन्दा (गधा, जाहिल, उल्लू का पठ्ठा) मिले तो....उसे नफ़रत से नहीं....बल्कि स्नेह की दृष्टि से देखें....

ज्ञान समाप्त....

साभार
168 viewsRajendra Maheshwari, 00:18
ओपन / कमेंट