Get Mystery Box with random crypto!

UPSC IAS (NCERT book and notes hindi and english medium)

टेलीग्राम चैनल का लोगो study_only_ias — UPSC IAS (NCERT book and notes hindi and english medium) U
टेलीग्राम चैनल का लोगो study_only_ias — UPSC IAS (NCERT book and notes hindi and english medium)
चैनल का पता: @study_only_ias
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 884
चैनल से विवरण

📖 20000 PDF अब हिंदी माध्यम वालों के लिए विशेष व्यवस्था
📕NCERT books, NIOS, IGNOU and COACHING notes📕
📖🖊️for IAS and PCS pre mains🖊️📖
हम दे रहे है आईएएस से सम्बंधित सभी किताब और नोट्स अब pdf में।
Contact me 👉 ✉️ @byshesh05

Ratings & Reviews

2.33

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

1

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

1


नवीनतम संदेश 3

2021-06-27 06:59:35
62 views03:59
ओपन / कमेंट
2021-06-25 10:31:33 निपाह वायरस

अभी देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है. कोरोना वायरस की दूसरी लहर में हुई बड़ी तबाही के बाद तीसरी लहर का खतरा मंडराने के बीच अब एक और वायरस से खतरे की खबर आई है. महाराष्‍ट्र के सतारा जिले की महाबलेश्‍वर स्थित गुफाओं में निपाह वायरस होने की पुष्टि हुई है. वैज्ञानिकों ने इस वायरस को लेकर अलर्ट किया है. इस पुष्टि के बाद सतारा जिले के महाबलेश्‍वर-पंचगनी के पर्यटन स्‍थलों को फिलहाल बंद कर दिया गया है.

महाबलेश्‍वर को भारत में मिनी कश्‍मीर भी कहा जाता है. हर वर्ष वहां पर हजारों की संख्‍या में सैलानी पहुंचते हैं. दरअसल मार्च 2020 में पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) के वैज्ञानिकों ने महाबलेश्वर की एक गुफा में चमगादड़ों के गले से स्वैब के नमूने लिए थे. इस सैंपल की जांच में पता चला कि चमगादड़ों के स्वैब में निपाह वायरस पाए गए.

वैज्ञानिकों की टीम का नेतृत्व डॉक्टर प्रज्ञा यादव के मुताबिक, इससे पहले निपाह वायरस महाराष्ट्र के किसी भी चमगादड़ में नहीं मिला था. निपाह वायरस अगर इंसानों में फैलता है तो जानलेवा हो सकता है. निपाह वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं खोजा जा सका है, इसलिए मृत्यु का जोखिम 65 प्रतिशत से 100 प्रतिशत है.

आपको बता दें कि ये कोई नया वायरस नहीं है ओर पूर्व में इसके संक्रमण को रोका जा चुका है. साल 2018 में निपाह वायरस की वजह से केरल में 17 लोगों की मौत हो गई थी. वर्ष 1998 में मलेशिया में इसकी वजह से 100 से अधिक लोगों की जान गई थी. यह रोग साल 2001 में और फिर साल 2007 में पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भी सामने आया था. पहली बार भारत में टेरोपस गिगेंटस चमगादड़ में इस वायरस का पता चला था.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के अनुसार, निपाह वायरस एक नई उभरती बीमारी है. इसे 'निपाह वायरस एन्सेफलाइटिस' भी कहा जाता है. निपाह वायरस एक तरह का दिमागी बुखार है. इसका संक्रमण तेजी से फैलता है. यह संक्रमण होने के लगभग 48 घंटे के भीतर व्यक्ति को कोमा में पहुंचा देता है.

यह एक ऐसा इंफेक्शन है जो फल खाने वाले चमगादड़ों द्वारा मनष्यों को अपना शिकार बनाता है. यह इंफेक्शन सबसे पहले सुअरों में देखा गया लेकिन बाद में यह वायरस इंसानों तक भी पहुंच गया. निपाह वायरस चमगादड़ों द्वारा किसी फल को खाने तथा उसी फल को मनुष्य द्वारा खाए जाने पर फैलता है. इसमें अधिकतर खजूर एवं ताड़ी शामिल है. यह वायरस इंसानों के साथ-साथ जानवरों को भी अपनी चपेट में ले लेता है. यह वायरस आसानी से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंच जाता है.

इस संक्रमण का मुख्य लक्षण बुखार, खांसी, सिरदर्द, मानसिक भ्रम, दिमाग में सूजन, कोमा, उल्टी होना, सांस की तकलीफ आदि हैं. इनसे रोगी की मौत भी होने का खतरा बना रहता है. निपाह वायरस के रोगी 24-48 घंटों के भीतर कोमा में जा सकता है अथवा उसकी मृत्यु हो सकती है.

निपाह वायरस से संक्रमित होने से बचने के लिए संक्रमित व्यक्ति से दूर रहें. यदि निपाह वायरस से मरने वाले किसी भी व्यक्ति के मृत शरीर के आस-पास जाए तो अपने चेहरे को ठीक से ढक लें. संक्रमित चमगादड़, सूअरों और स्थानों से दूर रहें जहा की इस बीमारी की आशंका हो.

निपाह वायरस से बचने के लिए पेड़ से गिरे हुए फल न खाएं, सभी फलों को अच्छी तरह धो लें. खजूर के पेड़ से निकलने वाले रस पीने से बचें. निपाह वायरस से संक्रमित व्यक्ति या जानवर के आस-पास आते हैं, तो आपको रोगी से दूरी बनाए रखना चाहिए और अपने हाथों को अच्छी तरह से धोना चाहिए.
75 views07:31
ओपन / कमेंट
2021-06-25 10:29:35 •    न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी को हाल ही में जिस उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया- इलाहाबाद उच्च न्यायालय

•    जिस देश की भारोत्तोलक ‘लॉरेल हबर्ड’ ओलंपिक के लिये चुनी जाने वाली पहली ट्रांसजेंडर एथलीट बन गई हैं- न्यूज़ीलैंड

•    हाल ही में भारतीय नौसेना और जिस देश की समुद्री आत्मरक्षा बल (जेएमएसडीएफ) के जहाजों ने हिंद महासागर में संयुक्त नौसैनिक अभ्यास किया- जापान

•    विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस (World Hydrography Day) जिस दिन मनाया जाता है-21 जून

•    वह राज्य सरकार जिसने पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन को आर्थिक सलाहकार परिषद में शामिल किया है- तमिलनाडु

•    अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस (International Widows Day) जिस दिन मनाया जाता है-23 जून

•    हाल ही में जिस राज्य सरकार ने 'मुख्यमंत्री उद्यमी योजना' शुरू की है- बिहार

•    वह ब्रिटिश वकील जिसने अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के नए मुख्य अभियोजक के रूप में शपथ ग्रहण की हैं- करीम खान
59 views07:29
ओपन / कमेंट
2021-06-25 10:28:29 •    संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस (United Nations Public Service Day) जिस दिन मनाया जाता है-23 जून

•    हाल के एक सर्वेक्षण में जिस राज्य के लोकप्रिय हिल स्टेशन महाबलेश्वर की एक गुफा में कुछ चमगादड़ प्रजातियों में निपाह वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी की उपस्थिति पाई गई है- महाराष्ट्र

•    हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने घोषणा की है कि फरवरी 2021 में गिनी में फैले जिस वायरस का प्रकोप अब खत्म हो गया है- इबोला वायरस

•    जिस राज्य सरकार इलेक्ट्रिक कार को खरीदने पर 1.5 लाख रुपये या प्रति किलोवाट (kWh) पर 10,000 तक की सब्सिडी देगी- गुजरात

•    जिस देश की सेना ने एक हवाई उच्च शक्ति वाले लेजर (airborne high-power laser) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है जो ड्रोन को मार गिराने की क्षमता रखता है- इजरायल

•    हाल ही में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) ने जिस राज्य के रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य को बाघ अभयारण्य बनाने की मंज़ूरी दी है- राजस्थान

•    भारत और जिस देश की सेना जून, 2021 के अंतिम सप्ताह में पैसेज नेवल अभ्यास (Passage Naval Exercise) आयोजित करने जा रही हैं- अमेरिका

•    मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने 2021 के लिए भारत के विकास अनुमान को घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-9.6 प्रतिशत
68 views07:28
ओपन / कमेंट
2021-06-22 16:37:12 महामारी के बीच भारत 2020 में सबसे ज्यादा एफडीआई पाने वाला दुनिया का पांचवा देश बन गया. संयुक्त राष्ट्र की 21 जून को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल देश में 64 अरब डॉलर का एफडीआई आया. जून 2019 के 51 अरब डॉलर से 27 प्रतिशत ज्यादा है.

 रिपोर्ट के अनुसार महामारी की वजह से वैश्विक स्तर पर डिजीटल बुनियादी ढांचे एवं सेवाओं की मांग में तेजी आई. इससे आईसीटी उद्योग के लिए ग्रीनफील्ड एफडीआई और परियोजना घोषणाओं का मूल्य 22 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 81 अरब डॉलर हो गया.

 

केंद्र सरकार ने प्राइवेटाइजेशन के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक का चयन किया है. केंद्र सरकार इन दोनों सरकारी बैंकों मे अपने हिस्से का विनिवेश करेगी. पहले चयण में 51 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना है.

प्राइवेट होने वाले दोनों बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक की शेयर बाजार में मार्केट वैल्यू इनके शेयर प्राइस के मुताबिक, 44,000 करोड़ रुपये है. जिसमें इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) का मार्केट कैप 31,641 करोड़ रुपये है.

 

यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) के अनुसार, भारत और अमेरिका ने Strategic Clean Energy Partnership (SCEP) के तहत एक हाइड्रोजन टास्क फोर्स शुरू किया है जो भारत के ऊर्जा सुरक्षा प्रयासों को बढ़ावा देगा.

यह कार्य बल अमेरिका के ऊर्जा विभाग, केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय और USISPF द्वारा लांच किया गया था. यह कार्य बल डीकार्बोनाइजिंग, उच्च प्रदूषणकारी औद्योगिक क्षेत्रों और एक हरित और स्वच्छ ग्रह को प्राप्त करने के लक्ष्यों तक पहुंचने में मदद करेगा.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर M-Yoga ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप में कॉमन योगा प्रोटोकॉल के आधार पर योग प्रशिक्षण के कई वीडियो दुनिया की अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध होंगे.

भारत ने इस ऐप को विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर तैयार किया है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी ने ऐप को लेकर कहा कि ये आधुनिक तकनीक और प्राचीन विज्ञान के फ्यूजन का एक बेहतरीन उदाहरण है.

 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दिल्ली में गली-मोहल्लों तक योग को पहुंचाने के विज़न के साथ ध्यान और योग विज्ञान केंद्र की शुरूआत की गई है. इन केंद्र पर योग सिखाने वाले इंस्ट्रक्टर को ट्रेनिंग दी जा रही है जो बाद में सार्वजनिक जगहों, पार्कों, आरडब्लूए में लोगों के बीच जाकर उन्हें योग की ट्रेनिंग देंगे.

दिल्ली सरकार ने घर-घर तक योग को पहुंचाने के लिए इस साल के बजट में 25 करोड़ की राशि का प्रावधान रखा था. उसी के तहत अब एक साथ 21 सेंटर खोले जा रहे हैं जिसमें अभी तक 450 छात्र छात्राएं खुद को रजिस्टर्ड करवा भी चुके है.

 

वैश्विक शांति सूचकांक के 15वें संस्करण में 163 देशों की सूची में आइसलैंड को दुनिया का सबसे शांतिप्रिय देश घोषित किया गया है. वर्ष 2021 के इस सूचकांक में विश्व के 163 स्वतंत्र देशों/क्षेत्रों को उनको शांति के स्तर के अनुसार रैंकिंग प्रदान की गई है.

यह इस सूचकांक का 15वां संस्करण है. इस सूचकांक में भारत को 135वां स्थान प्राप्त हुआ है. इस सूचकांक में भूटान को 22वां‚ नेपाल को 85वां‚ बांग्लादेश को 91वां‚ श्रीलंका 95वां तथा पाकिस्तान को 150वां स्थान प्राप्त हुआ है.

 
71 views13:37
ओपन / कमेंट
2021-06-22 16:35:57 •    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिस ऐप को लॉन्च किया है- M-Yoga

•    सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (CSE) द्वारा जारी ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 में जिस शहर को भारत के सबसे रहने योग्य शहर के रूप में नामित किया गया है- बेंगलुरु

•    हाल ही में जिस राज्य सरकार ने एक वर्षीय पाठ्यक्रम ‘योग विज्ञान’ को शुरू करने की घोषणा की है- दिल्ली

•    वैश्विक शांति सूचकांक के 15वें संस्करण में 163 देशों की सूची में जिस देश को दुनिया का सबसे शांतिप्रिय देश घोषित किया गया है- आइसलैंड

•    संयुक्त राष्ट्र की तरफ से जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार 2020 में भारत दुनिया में सबसे ज्यादा एफडीआई हासिल करने वाला जो देश बन गया है- पांचवा

•    हाल ही में केंद्र सरकार ने जिन दो सरकारी बैंकों में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की है- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक

•    विश्व संगीत दिवस (World Music Day) जिस दिन मनाया जाता है-21 जून

•    भारत और जिस देश ने हाल ही में ‘हाइड्रोजन टास्क फोर्स’ लॉन्च किया है- अमेरिका
51 views13:35
ओपन / कमेंट
2021-06-22 16:34:59 21 जून, 2021 को जारी संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन (UNCTAD) द्वारा विश्व निवेश रिपोर्ट, 2021 के अनुसार भारत को वर्ष, 2020 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) में 64 बिलियन अमरीकी डालर प्राप्त हुए. इससे भारत दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा FDI प्राप्तकर्ता देश बन गया.

विश्व निवेश रिपोर्ट, 2021 में यह कहा गया है कि, वैश्विक FDI प्रवाह COVID-19 महामारी से बुरी तरह प्रभावित हुआ है और यह वर्ष, 2019 में 1.5 ट्रिलियन अमरीकी डालर से 35 प्रतिशत गिरकर वर्ष, 2020 में 01 ट्रिलियन अमरीकी डालर हो गया है.

• इस रिपोर्ट में यह कहा गया है कि भारत में वर्ष, 2019 में 51 बिलियन अमेरिकी डॉलर से वर्ष, 2020 में FDI प्रवाह 27 प्रतिशत बढ़कर 64 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया था. यह भारत को दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा FDI प्राप्तकर्ता देश बनाता है.
• ICT उद्योग में कुछ प्रमुख परियोजना घोषणाओं में से एक, भारत में ICT बुनियादी ढांचे में ऑनलाइन खुदरा दिग्गज अमेज़ॅन द्वारा 2.8 बिलियन अमरीकी डालर का निवेश शामिल है.
• हालांकि अप्रैल, 2021 में भारत में COVID-19 के प्रकोप की दूसरी लहर ने देश की समग्र आर्थिक गतिविधियों पर भारी प्रभाव डाला है जिससे वर्ष, 2021 में बड़ा आर्थिक संकुचन देखा गया है.

• संयुक्त राष्ट्र की इस रिपोर्ट के अनुसार वर्ष, 2021 में दक्षिण एशिया में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 20 प्रतिशत बढ़कर 71 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया, जो मुख्य रूप से भारत में मजबूत विलय और अधिग्रहण से प्रेरित था.
• ICT, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और ऊर्जा से जुड़े प्रमुख सौदों के साथ इस दौरान सीमा पार विलय और अधिग्रहण 83 प्रतिशत बढ़कर 27 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया.

फेसबुक की सहायक कंपनी जाधू द्वारा 5.7 बिलियन अमरीकी डालर में जियो प्लेटफॉर्म्स का अधिग्रहण.

L&T इंडिया के इलेक्ट्रिकल और ऑटोमेशन डिवीजन की बिक्री 2.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर में.

यूनिलीवर इंडिया का 4.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर में GSK (यूनाइटेड किंगडम) की सहायक कंपनी, ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन कंज्यूमर हेल्थकेयर इंडिया के साथ विलय.

• संयुक्त राष्ट्र की इस रिपोर्ट ने आगाह किया है कि, जहां एशिया अपेक्षाकृत अच्छी तरह से COVID-19 महामारी से निपटने में कामयाब रहा है, वहीं COVID-19 की दूसरी लहर से यह पता चलता है कि अभी भी कई अनिश्चितताएं कायम हैं.
• यह देखते हुए कि इस क्षेत्र का FDI के कुल योगदान में महत्वपूर्ण योगदान है, एशिया में COVID-19 का व्यापक पुनरुत्थान वर्ष, 2021 में वैश्विक FDI को काफी कम कर सकता है.
• एशिया में FDI प्रवाह वर्ष, 2021 में और बढ़ने की उम्मीद है, जो 5-10 प्रतिशत की अनुमानित वृद्धि दर के साथ अन्य विकासशील क्षेत्रों से आगे निकल जाएगा.

• इस रिपोर्ट में यह कहा गया है कि वर्ष, 2020 की दूसरी छमाही में व्यापार और औद्योगिक उत्पादन में सुधार के संकेत वर्ष, 2021 में FDI वृद्धि के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करते हैं.
• पूर्व और दक्षिण-पूर्व एशिया और भारत की अर्थव्यवस्थाओं द्वारा विदेशी निवेश को आकर्षित करना जारी रखने की भविष्यवाणी की गई है.

• इस रिपोर्ट के अनुसार, भारत के मजबूत बुनियादी तत्व मध्यम अवधि के लिए सकारात्मक रुझान दर्शाते हैं.
• भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश एक दीर्घकालिक विकास प्रवृत्ति प्रदर्शित करता रहा है और इसके बाजार का आकार से, बाजार तलाशने वाले अधिक निवेश आकर्षित होने की उम्मीद है.
69 views13:34
ओपन / कमेंट
2021-06-19 13:30:27 वैज्ञानिकों का कहना है कि हाल ही में भारत में इस नए वैरिएंट के खिलाफ उपचार के लिए मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल को मान्यता दी गई है. यह दवा इस नए वैरिएंट के खिलाफ कारगर मानी जा रही है. हालांकि, कोरोना वायरस के इस नए स्वरूप के अधिक संक्रामक होने के सुबूत नहीं मिले हैं.

मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज कॉकटेल एक दवा है, जो कोरोना के इलाज में प्रयोग की जाती है. हालांकि, इसका इलाज तब ही किया जाता है, जब मरीज की हालत बेहद क्रिटिकल स्टेज पर हो. इस दवा को फार्मा कंपनी सिप्ला और रोश इंडिया मिलकर बनाती है.

 

इंग्लैंड की धरती पर न्यूजीलैंड ने 22 साल बाद टेस्ट सीरीज जीती है. न्यूजीलैंड ने इससे पहले इंग्लैंड को 1999 में टेस्ट सीरीज में हराया था. बता दें कि दोनों टीमों के बीच लॉर्ड्स पर खेला गया टेस्ट ड्रॉ रहा था. सीरीज जीतने के बाद न्यूजीलैंड के अब 123 रेटिंग प्वाइंटस हो गए हैं जबकि भारत 121 प्वाइंटस के साथ दूसरे स्थान पर लुढ़क गया है.

इंग्लैंड की टीम ने सात साल बाद घर में सीरीज हारी है. अंतिम बार उसे साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में 0-1 से हार मिली थी. न्यूजीलैंड की टीम 22 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने में सफल हुई है. इंग्लैंड में यह दोनों टीमों के बीच 18वीं सीरीज है. न्यूजीलैंड को सिर्फ तीन बार सीरीज में जीत मिली है.

 

आईसीसी ने 13 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले आईसीसी हॉल ऑफ फेम में 10 खिलाड़ियों को शामिल किया. इन दस क्रिकेटरों ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अभूतपूर्व योगदान दिया है. इन दस खिलाड़ियों के शामिल होने के साथ ही इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल होने वाले क्रिकेटरों की संख्या 103 हो जाएगी.

आईसीसी हॉल ऑफ फेम में 5 अलग-अलग समय के दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इसमें प्रारंभिक युग (1918 से पहले) के लिए दक्षिण अफ्रीका के ऑब्रे फॉल्कनर और ऑस्ट्रेलिया के मोंटी नोबल को शामिल किया गया. विश्व युद्ध के बीच के समय के लिए (1918-1945) वेस्टइंडीज के सर लीरी कॉन्सटेंटाइन और ऑस्ट्रेलिया के स्टेन मैककेबे को चुना गया है.

 
189 views10:30
ओपन / कमेंट
2021-06-19 13:30:27 प्रारंभिक विश्लेषण के अनुसार, इस हीरे/ पत्थर का वजन दुनिया के दूसरे सबसे बड़े 1,109 कैरेट लेसेडी ला रोना हीरे से थोड़ा कम है जो वर्ष, 2015 में बोत्सवाना में ही पाया गया था और दुनिया का सबसे बड़ा 3,106 कैरेट का कलिनन हीरा वर्ष, 1905 में दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था.

देबस्वाना डायमंड कंपनी वैश्विक हीरा कंपनी डी बीयर्स और सरकार के बीच एक संयुक्त उद्यम है. देबस्वाना द्वारा हीरे की बिक्री से होने वाली आय का 80 प्रतिशत रॉयल्टी, लाभांश और करों के माध्यम से सरकार को दिया जाता है. इस पत्थर के अंतिम मूल्य का अनुमान अभी जारी नहीं किया गया है.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिल्खा सिंह के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हमने एक महान खिलाड़ी को खो दिया है. भारतीयों के दिलों में मिल्खा सिंह के लिए खास जगह थी. उन्होंने लोगों को अपने व्यक्तिव से प्रेरित किया. मैं उनके निधन से मैं बहुत दुखी हूं.

1958 के टोक्यो एशियाई खेलों में मिल्खा सिंह ने 200 मीटर और 400 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल किया था. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हालांकि 1960 के रोम ओलंपिक में था जिसमें वह 400 मीटर फाइनल में चौथे स्थान पर रहे थे.

 

NATO के महासचिव, जेन स्टोलटेनबर्ग ने यह समझाया है कि, अंतर्राष्ट्रीय निकाय ने इस बात पर अपनी चिंता प्रकट की है क्योंकि, चीन तेजी से अपने परमाणु शस्त्रागार का विस्तार कर रहा है, जिसमें अधिक हथियार और बड़ी संख्या में परिष्कृत वितरण प्रणाली हैं. यह चिंता रूस के साथ उसके सैन्य सहयोग को लेकर भी है.

यह उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन उत्तरी अमेरिकी और यूरोपीय देशों का गठबंधन है. इसका गठन द्वितीय विश्व युद्ध के बाद रूसी आक्रमण के खिलाफ एक सुरक्षा कवच के तौर पर किया गया था. NATO के मूल सदस्य कनाडा, बेल्जियम, फ्रांस, डेनमार्क, इटली, आइसलैंड, नीदरलैंड, लक्जमबर्ग, पुर्तगाल, नॉर्वे, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम थे.

 

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, मरीज़ पिछले डेढ़ माह से इंदौर के अस्पताल में अपना इलाज करा रहे थे, लेकिन उनके फेफड़ों का 90 प्रतिशत इन्वॉल्वमेंट ख़त्म नहीं हो रहा था जबकि उनका हर मुमकिन इलाज किया गया था. इसके बाद अस्पताल ने मरीज़ के फेफड़ों की जांच की तो पता चला कि मरीज़ के लंग्स में ग्रीन रंग का एक फंगस है.

फंगल इंफेक्शन्स को सिर्फ आसपास हर तरह की स्वच्छता, और साथ ही शारीरिक स्वच्छता बनाए रखने से ही रोका जा सकता है. ज़्यादा धूल और संग्रहित दूषित पानी वाली जगहों से बचें. ऐसी जगहों पर जाना जरूरी है तो N95 मास्क पहनें. हाथ और चेहरे को साबुन-पानी से धोते रहें.

 

यह यूनाइटेड किंगडम के लिए अपनी कारों को बेचने और व्हिस्की डाउन अंडर स्कॉच करने और व्यापार के लिए बाधाओं को दूर कर देगा. इन दोनों नेताओं ने 14 जून, 2021 को डाउनिंग स्ट्रीट में एक बैठक में इस समझौते के मुख्य तत्वों पर अपनी सहमति व्यक्त की, जिससे आने वाले दिनों में अंतिम ‘समझौते के सिद्धांत' प्रकाशित किया जाएगा.

यह मुक्त व्यापार करार/ समझौता यूके के सामान पर शुल्क समझौतों को समाप्ता कर देगा और नौकरियों और व्य्वसायों को भी बढ़ावा देगा. यूके के व्यापार अधिकारियों के अनुसार, इस व्यापार समझौते का मतलब है कि, स्कॉच व्हिस्की, कार, बिस्कुट और सिरेमिक जैसे प्रतिष्ठित ब्रिटिश उत्पाद ऑस्ट्रेलिया में सस्ते दामों पर बेचे जा सकेंगे.

 

सत्या नडेला अब जॉन थॉमसन की जगह लेंगे जो एक बार फिर लीड इंडिपेंडेंट डायरेक्टर (Lead Independent Director) की भूमिका में वापस लौटेंगे. जॉन थॉमसन को साल 2014 में चेयरमैन बनाया गया था. वे उससे पहले कंपनी के बोर्ड में लीड इंडिपेंडेंट डायरेक्टर थे.

सत्या नडेला के कार्यकाल के दौरान माइक्रोसॉफ्ट के शेयरों की कीमत में सात गुना से अधिक इजाफा हुआ और कंपनी का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ डॉलर के करीब पहुंच गया. नडेला कंपनी के तीसरे सीईओ हैं और कंपनी के इतिहास में तीसरे चेयरमैन होंगे.

 

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने और मैन्युफैक्चरिंग के उद्देश्य से, केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर सब्सिडी बढ़ाकर ईवी निर्माताओं पर बोझ कम करने का फैसला किया है. सरकार के इस कदम का सीधा फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा जो एक नया इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन खरीदने वाले हैं.

यह इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की कीमतों को पारंपरिक आंतरिक दहन इंजन वाले वाहनों के करीब लाएगा और इससे इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री में उच्च मूल्य संबंधी सबसे बड़ी बाधा को समाप्त किया जा सकेगा. अन्य अहम कारकों जैसे- कम परिचालन लागत, कम रखरखाव लागत और शून्य उत्सर्जन आदि के कारण इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की मांग में बढ़ोतरी हो सकेगी.

 
142 views10:30
ओपन / कमेंट
2021-06-18 20:12:51 भारत के चुनाव आयोग ने 15 जून, 2021 को 'आम चुनाव 2019: एक एटलस' जारी की है.

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे के साथ एटलस जारी की है.

चंद्रा ने इस काम की सराहना की है और आगे यह कहा है कि, यह दस्तावेज भारतीय चुनावों के विशाल परिदृश्य की खोज में शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों के लिए फायदेमंद होगा.

• इस एटलस में आम चुनाव, 2019 के सभी सांख्यिकीय आंकड़े और डाटा शामिल हैं. इसमें 90 टेबल और 42 विषयगत मानचित्र समाविष्ट हैं जो वर्ष 2019 के आम चुनावों के विभिन्न पहलुओं को दर्शाते हैं.
• इस एटलस में उन 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का डाटा दिखाया गया है जहां महिला मतदान प्रतिशत पुरुष मतदान प्रतिशत से अधिक था और सबसे छोटे और सबसे बड़े संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के बारे में भी इस एटलस में जानकारी प्रदर्शित की गई है.
• इस एटलस में विभिन्न आयु वर्गों में मतदाता लिंग अनुपात और निर्वाचकों जैसे विभिन्न तुलना चार्ट के माध्यम से विभिन्न श्रेणियों में मतदाताओं के डाटा को प्रदर्शित किया गया है. भारतीय चुनावों के इतिहास में सबसे कम लिंग अंतर वर्ष, 2019 के आम चुनावों के दौरान ही देखा गया था.
• इस एटलस में वर्ष, 2014 और वर्ष, 2019 के आम चुनावों के दौरान विभिन्न राज्यों में प्रति मतदान केंद्र पर मतदाताओं की औसत संख्या की तुलना भी की गई है. 
• इस एटलस में वर्ष, 1951 से आम चुनावों में लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या की भी तुलना शामिल की गई है. वर्ष, 2019 के आम चुनावों में कुल 8054 योग्य उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था.

• चुनाव आयोग ने अक्टूबर, 2019 में 543 संसदीय क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराए गए चुनावी रिकॉर्ड के आधार पर यह सांख्यिकीय रिपोर्ट जारी की है.
• इस एटलस को एक सूचनात्मक दस्तावेज के तौर पर काम करने के लिए तैयार किया गया है जो भारतीय चुनावी प्रक्रिया को समझने में मदद करता है और पाठकों को देश में परिवर्तनों और रुझानों का विश्लेषण करने में सक्षम बनाता है.

• भारत का चुनाव आयोग वर्ष, 1951-52 में हुए पहले आम चुनावों के बाद से सांख्यिकीय पुस्तकों और आख्यानों/ नैरेटिव्स के तौर पर चुनावी डाटा संकलित कर रहा है.
• वर्ष, 2019 में हुआ 17वां आम चुनाव अब तक का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक चुनाव रहा है, जिसमें भारत के 32 लाख वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले 10.378 लाख मतदान केंद्रों पर 61.468 करोड़ मतदाताओं ने  अपने मतदान के अधिकार का इस्तेमाल किया था.
150 views17:12
ओपन / कमेंट