Get Mystery Box with random crypto!

UPSC IAS (NCERT book and notes hindi and english medium)

टेलीग्राम चैनल का लोगो study_only_ias — UPSC IAS (NCERT book and notes hindi and english medium) U
टेलीग्राम चैनल का लोगो study_only_ias — UPSC IAS (NCERT book and notes hindi and english medium)
चैनल का पता: @study_only_ias
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 884
चैनल से विवरण

📖 20000 PDF अब हिंदी माध्यम वालों के लिए विशेष व्यवस्था
📕NCERT books, NIOS, IGNOU and COACHING notes📕
📖🖊️for IAS and PCS pre mains🖊️📖
हम दे रहे है आईएएस से सम्बंधित सभी किताब और नोट्स अब pdf में।
Contact me 👉 ✉️ @byshesh05

Ratings & Reviews

2.33

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

1

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

1


नवीनतम संदेश 5

2021-06-16 09:57:58 सुरक्षा परिषद के अस्‍थाई सदस्‍य


यूएन महासभा ने सुरक्षा परिषद के पांच नए देशों को अस्‍थाई तौर पर इसके सदस्‍य के लिए चुना है. चुने गए इन देशों में घाना, अल्बानिया, ब्राज़ील, गैबॉन और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) शामिल हैं. इन सभी देशों को यूएन महासभा के दौरान हुई वोटिंग के बाद चुना गया है.

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 193 सदस्य हैं. यूएनएससी के पांच गैर स्थायी सदस्यों को चुनने के लिए चुनाव हुआ. अस्थायी सदस्य के तौर पर इन देशों का कार्यकाल 01 जनवरी 2022 से शुरू होगा. सभी पांचों देश निर्वरोध चुनाव जीत गए क्योंकि परिषद में आवंटित सीट के लिए अपने संबंधित क्षेत्र समूहों में वे इकलौते उम्मीदवार थे.

चुने गए सभी देशों का कार्यकाल अगले वर्ष 1 जनवरी से शुरू होगा. चुने गए सभी पांच देश 31 दिसंबर 2023 तक सुरक्षा परिषद के अस्‍थाई सदस्‍य के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे. संयुक्‍त राष्‍ट्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद के अस्‍थाई सदस्‍य के रूप में सबसे अधिक वोट घाना को हासिल हुए. घाना को 185 वोट हासिल हुए जबकि गैबॉन को 183, ब्राजील को 181, संयुक्‍त अरब अमीरात को 179 और अल्बानिया के पक्ष में 175 वोट पड़े.

सुरक्षा परिषद के अस्‍थाई सदस्‍य के लिए किए गए मतदान से पहले संयुक्त अरब अमीरात ने महासभा में एक वक्तव्य भी जारी किया था. इसमें कहा गया था कि वर्तमान समय की गंभीरता को देखते हुए वो भविष्‍य में आने वाली हर चुनौती का सामना करने में परिषद को अपना पूरा सहयोग देगा.

आपको बता दें कि इस बार के चुनाव में अस्‍थाई सदस्‍य के तौर पर शामिल अल्‍बानिया पहली बार इसके लिए चुना गया है. वहीं अन्‍य सदस्‍य पहले भी सुरक्षा परिषद के अस्‍थाई सदस्‍य रह चुके हैं. ब्राजील करीब 10 बार, गैबॉन व घाना तीन-तीन बार और संयुक्त अरब अमीरात एक बार पहले भी सुरक्षा परिषद के अस्थाई सदस्य रह चुके हैं.

इस सुरक्षा परिषद के अस्‍थाई सदस्‍य के तौर पर भारत समेत आयरलैंड, केन्‍या, मैक्सिको और नॉर्वे भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

गौरतलब है कि सुरक्षा परिषद में 15 सदस्‍य देश होते हैं. इनमें से पांच इसके स्‍थायी सदस्‍य हैं जबकि दस अस्‍थाई सदस्‍य हैं. इनका मतदान के आधार पर चुना जाता है. सुरक्षा परिषद के पांच स्‍थायी सदस्‍य के तौर पर अमेरिका, फ्रांस, चीन, रूस और ब्रिटेन है. इसके अस्‍थायी सदस्‍यों का हर वर्ष चुनाव होता है. क्षेत्रीय प्रतिनिधित्‍व के आधार पर इनका चयन किया जाता है और इनका कार्यकाल दो वर्ष का होता है. सुरक्षा परिषद का अस्‍थाई सदस्‍य बनने के लिए यूएन महासभा के दो तिहाई बहुमत की जरूरत होती है. इसके लिए गुप्‍त मतदान किया जाता है.
148 views06:57
ओपन / कमेंट
2021-06-16 09:55:25 भूमि क्षरण


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 जून 2021 को कहा कि भूमि क्षरण ने दुनिया के दो-तिहाई हिस्से को प्रभावित किया और यदि इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह समाजों, अर्थव्यवस्थाओं, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता व सुरक्षा की नींव को कमजोर कर देगा.

प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र में "मरुस्थलीकरण, भूमि क्षरण और सूखे" के बारे में उच्च स्तरीय संवाद को डिजिटल माध्यम से संबोधित कर रहे थे. उन्होंने मरुस्थलीकरण से निपटने में संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (यूएनसीसीडी) के सभी पक्षों के 14वें सत्र के अध्यक्ष के रूप में प्रारंभिक सत्र को संबोधित किया.

•    प्रधानमंत्री ने कहा कि भूमि जीवन और आजीविका के लिए मूलभूत अंग है और सभी को इसे समझाने की जरूरत है.

•    उन्होंने कहा कि दुखद है कि भूमि क्षरण ने आज दुनिया के दो-तिहाई हिस्से को प्रभावित किया है. अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह हमारे समाजों, अर्थव्यवस्थाओं, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता व सुरक्षा की नींव को कमजोर कर देगा.

•    प्रधानमंत्री ने कहा कि इसलिए हमें भूमि और इसके संसाधनों पर भयंकर दबाव को कम करना होगा. अभी आगे बहुत कुछ किया जाना बाकी है. हम साथ मिलकर इसे कर सकते हैं.

•    उन्होंने कहा कि भारत में भूमि को हमेशा से महत्व दिया जाता रहा है और इसे लोग अपनी माता भी मानते हैं. उन्होंने कहा कि भारत ने भूमि क्षरण को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मुद्दा बनाया है.

•    प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत ने 30 लाख हेक्टेयर जमीन को जोड़ा है.

•    उल्लेखनीय है कि इस उच्चस्तरीय संवाद में मरुस्थलीकरण, भूमि क्षरण और सूखे से निपटने में किये गये प्रयासों में हुई प्रगति का आकलन किया जाना है.

•    साथ ही इसमें मरुस्थलीकरण के खिलाफ संघर्ष करने और पारिस्थितिकी तंत्र को पुनर्जीवित करने के बारे में संयुक्त राष्ट्र की कार्य योजना भी तैयार की जाएगी.
131 views06:55
ओपन / कमेंट
2021-06-16 07:42:23 डेल्टा प्लस
कोरोना वायरस लगातार अपना रूप बदल रहा है. अब इस वायरस का नया वैरिएंट मिला है. वैज्ञानिकों ने इसे डेल्‍टा प्‍लस (Delta Plus) या एवाई.1 (AY.1) नाम दिया है. वैज्ञानिकों का कहना है कि इस नए वैरिएंट से फिलहाल भारत को तत्काल डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि देश में डेल्टा वैरिएंट के ज्यादा मामले नहीं हैं.

वैज्ञानिकों का कहना है कि हाल ही में भारत में इस नए वैरिएंट के खिलाफ उपचार के लिए मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल को मान्यता दी गई है. यह दवा इस नए वैरिएंट के खिलाफ कारगर मानी जा रही है. हालांकि, कोरोना वायरस के इस नए स्वरूप के अधिक संक्रामक होने के सुबूत नहीं मिले हैं.

डेल्टा प्लस वैरिएंट कोरोना वायरस के डेल्टा या 'बी1.617.2' प्रकार में उत्परिवर्तन होने से बना है जिसकी पहचान पहली बार भारत में हुई थी. हालांकि, वायरस के नए प्रकार के कारण बीमारी कितनी घातक हो सकती है इसका अभी तक कोई संकेत नहीं मिला है. डेल्टा प्लस भारत में हाल में ही अधिकृत 'मोनोक्लोनल एंटीबाडी कॉकटेल' उपचार का रोधी है जिसे हाल ही में मंजूरी मिली है.

मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज कॉकटेल एक दवा है, जो कोरोना के इलाज में प्रयोग की जाती है. हालांकि, इसका इलाज तब ही किया जाता है, जब मरीज की हालत बेहद क्रिटिकल स्टेज पर हो. इस दवा को फार्मा कंपनी सिप्ला और रोश इंडिया मिलकर बनाती है.

हालांकि, वायरस के नए प्रकार के कारण बीमारी कितनी घातक हो सकती है, इसका अभी तक कोई संकेत नहीं मिला है. डेल्टा प्लस उस 'मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल' उपचार का रोधी है जिसे हाल ही में भारत में मंजूरी मिली है.

वैज्ञानिकों के अनुसार कोरोना वायरस का डेल्टा (B.1.617.2.1) वैरिएंट, K417N वैरिएंट में म्यूटेशन के कारण बना है. यह बदलाव Sars-CoV-2 के स्पाइक प्रोटीन में होता है, जो वायरस को मानव कोशिकाओं में प्रवेश करने और संक्रमित करने में मदद करता है.

भारत में वैज्ञानिकों ने कहा है कि कोविड-19 के डेल्टा वैरिएंट में काफी परिवर्तन के बाद डेल्टा प्लस वैरिएंट का निर्माण हुआ है. बता दें, डेल्टा वैरिएंट के ही कारण देशभर में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप बढ़ा था.
135 views04:42
ओपन / कमेंट
2021-06-16 07:36:46 करेंट अफेयर्स

•    नीति आयोग की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लैंगिक समानता में जो प्रदेश देश में अंतिम स्थान पर रहा- बिहार

•    हाल ही में यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) ने जिस ग्रह के लिये एक नए एनविज़न मिशन की घोषणा की है- शुक्र ग्रह

•    वह राज्य सरकार जिसने कोविड-19 महामारी पर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘युवा शक्ति कोरोना मुक्ति अभियान’ शुरू करने जा रहा है- मध्य प्रदेश

•    भारत और जिस देश ने हाल ही में भारतीय कामगारों की भर्ती पर सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए- कुवैत

•    सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) के लैंगिक समानता के मामले में जिस राज्य को भारत में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाला राज्य घोषित किया गया है- छत्तीसगढ़

•    विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार रोकथाम जागरूकता दिवस (World Elder Abuse Awareness Day) जिस दिन मनाया जाता है-15 जून

•    जैव प्रौद्योगिकी कंपनी मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस ने जिस अभिनेता को अपना ब्रांड एम्बैसडर नियुक्त किया है- अक्षय कुमार

•    फ्लिपकार्ट ने जिस राज्य सरकार के साथ चिकित्सा से जुड़ी वस्तुओं को ड्रोन के जरिये पहुँचाने का समझौता किया है- तेलंगाना
140 viewsedited  04:36
ओपन / कमेंट