Get Mystery Box with random crypto!

UPSC IAS (NCERT book and notes hindi and english medium)

टेलीग्राम चैनल का लोगो study_only_ias — UPSC IAS (NCERT book and notes hindi and english medium) U
टेलीग्राम चैनल का लोगो study_only_ias — UPSC IAS (NCERT book and notes hindi and english medium)
चैनल का पता: @study_only_ias
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 884
चैनल से विवरण

📖 20000 PDF अब हिंदी माध्यम वालों के लिए विशेष व्यवस्था
📕NCERT books, NIOS, IGNOU and COACHING notes📕
📖🖊️for IAS and PCS pre mains🖊️📖
हम दे रहे है आईएएस से सम्बंधित सभी किताब और नोट्स अब pdf में।
Contact me 👉 ✉️ @byshesh05

Ratings & Reviews

2.33

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

1

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

1


नवीनतम संदेश

2021-07-01 15:47:18 केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 25 जून, 2021 को यह कहा है कि, INS विक्रांत, जिसे IAC-1 के तौर पर भी जाना जाता है, यह वर्ष, 2022 तक भारतीय नौसेना में शामिल हो सकता है. रक्षा मंत्री ने भारत के इस पहले स्वदेशी विमान वाहक (IAC-1) INS विक्रांत के निर्माण की प्रगति की समीक्षा कोचीन शिपयार्ड, कोच्चि, केरल में की.

रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि, IAC-1 की लड़ाकू क्षमता, बहुमुखी प्रतिभा और पहुंच देश की रक्षा में जबरदस्त क्षमताएं जोड़ेगी. राजनाथ सिंह ने इस विमान को भारत का गौरव और आत्मानिर्भर भारत का उदाहरण भी बताया है.

INS विक्रांत के कब तैनात होने की उम्मीद है?

भारत का यह पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत (IAC-1) INS विक्रांत वर्ष, 2022 तक देश की आजादी के 75वीं वर्षगांठ के सम्मान के तौर पर तैनात होने की उम्मीद है.

INS विक्रांत: पृष्ठभूमि

• INS विक्रांत, जिसे स्वदेशी विमान वाहक (IAC-1) के तौर पर भी जाना जाता है, भारतीय नौसेना का एक विमान वाहक पोत है. यह विमान वाहक पोत कोचीन शिपयार्ड, कोच्चि, केरल में बनाया जा रहा है.
• INS विक्रांत पहला ऐसा विमान वाहक पोत है जिसे भारत में बनाया जा रहा है. विक्रांत नाम का अर्थ है 'साहसी' और इसका आदर्श वाक्य ‘जय मा सम युधि स्पर्धा है’ जिसे ऋग्वेद 1.8.3 से लिया गया है.
• यह विमान वाहक पोत 262 मीटर लंबा और 62 मीटर चौड़ा है. यह लगभग 40,000 मीट्रिक टन की आवाजाही करता है.
• इस विमान वाहक ने दिसंबर, 2020 में अपने बेसिन परीक्षण पूरे किए और वर्ष, 2021 के अंत तक इसके द्वारा समुद्री परीक्षण शुरू करने की उम्मीद है.
• इस विमानवाहक पोत को वर्ष, 2022 तक भारतीय नौसेना द्वारा कमीशन किया जा सकता है. प्रारंभ में, IAC-1 को वर्ष, 2018 में कमीशन/ तैनात किया जाना था.

भारतीय नौसेना का आधुनिकीकरण

• रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह कहा कि, भारतीय शिपयार्ड में 44 युद्धपोतों का निर्माण किया जा रहा है जो देश के आधुनिकीकरण और देश के स्वदेशी उद्योग की क्षमताओं का उपयोग करने के लिए, देश के लगातार प्रगति पथ पर आगे बढ़ने का प्रमाण हैं.
• इन सभी आधुनिकीकरण उपायों का उद्देश्य भारतीय नौसेना की परिचालन पहुंच को बढ़ाना और भारत के समुद्री हितों की रक्षा करना है.
• भारतीय नौसेना के प्रोजेक्ट सीबर्ड की समीक्षा के लिए 24 जून, 2021 को कर्नाटक के कारवार की अपनी यात्रा के दौरान, रक्षा मंत्री ने यह भी कहा, कारवार नौसेना बेस भारतीय नौसेना का एशिया में  सबसे बड़ा नौसेना बेस होगा.
70 views12:47
ओपन / कमेंट
2021-07-01 15:38:37 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कार्मिक प्रशासन और शासन सुधारों के नवीनीकरण पर भारत और गाम्बिया गणराज्य के बीच हुए समझौता ज्ञापन को 30 जून 2021 को मंजूरी प्रदान कर दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.

सरकारी बयान के मुताबिक, मंत्रिमंडल ने भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के तहत प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग तथा गाम्बिया गणराज्य के राष्ट्रपति कार्यालय के तहत लोक सेवा आयोग के बीच कार्मिक प्रशासन और शासन सुधारों के नवीनीकरण पर समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी है.

समझौता ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य कार्मिक प्रशासन और शासन सुधार के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करना और बढ़ावा देना है. इससे भारत सरकार की एजेंसियों और गाम्बिया गणराज्य की एजेंसियों के बीच आपसी बातचीत में सुविधा होगी.

 गाम्बिया; सरकार में प्रदर्शन प्रबंधन प्रणाली में सुधार, अंशदायी पेंशन योजना के कार्यान्वयन और सरकारी भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए भारत के साथ जुड़ने का इच्छुक है.

•    समझौता ज्ञापन दोनों देशों के कार्मिक प्रशासन को समझने में मदद करेगा और कुछ सर्वोत्तम प्रथाओं और प्रक्रियाओं को अपनाने, अनुकूल बनाने और नवाचार के माध्यम से शासन प्रणाली में सुधार करने में सक्षम होगा.

•    इस समझौता ज्ञापन के कार्यान्वयन में प्रत्येक देश अपना खर्च वहन करेगा. व्यय की वास्तविक राशि, समझौता ज्ञापन के तहत होने वाली गतिविधियों पर निर्भर करेगी.

•    इस समझौता ज्ञापन के तहत सरकार में प्रदर्शन प्रबंधन प्रणाली में सुधार, अंशदायी पेंशन योजना का कार्यान्वयन, सरकारी भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया जैसे क्षेत्रों में सहयोग किया जायेगा.

भारत सरकार ने देश भर में सरकारी सेवाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिएव्यापक व प्रभावी बदलाव का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसका उद्देश्य कार्मिक प्रशासन व शासन सुधार के लिए सरकार के प्रयासों को आगे बढ़ाना है, जो 'न्यूनतम सरकार के साथ अधिकतम शासन’ के संदर्भ में प्रासंगिक है.
55 views12:38
ओपन / कमेंट
2021-07-01 09:33:59 केंद्र सरकार ने 29 जून 2021 को किसानों को खेती संबंधी जानकारी और मौसम की पहले से सूचना उपलब्ध कराने हेतु 'आत्मनिर्भर कृषि ऐप' की शुरुआत की है. राष्ट्रीय डिजिटल प्लेटफॉर्म 'किसानमित्र' पर विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा किसानों के लिए प्रासंगिक जानकारी का खजाना अब 'आत्मनिर्भर कृषि ऐप' के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है.

किसानों को खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी देने के लिए देश में अभी कई प्लेटफॉर्म काम करते हैं, इस ऐप पर सरकार उन सभी जानकारियों को एक ही जगह पर लाई है. इससे किसानों को खेती-किसानी की अलग-अलग जानकारी के लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भटकना नहीं होगा और वो बस अपने स्मार्टफोन पर एक टैप से पूरी जानकारी पा सकेंगे.

केंद्र सरकार ने किसानों की जरूरत से जुड़ी विभिन्न जानकारियों को ‘किसान मित्र’ नाम के राष्ट्रीय डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एकत्रित किया गया है. इसमें कृषि विभाग, मौसम विभाग, इसरो, नेशनल वाटर इंफॉर्मेटिक्स सेंटर, भारतीय कृषि अनुसंधान केन्द्र और सरकार के अन्य मंत्रालय एवं विभागों की किसानों के लिए उपयोगी जानकारी शामिल है. इसी जानकारी को अब ज्यादा आसान तरीके से किसानों को इस ऐप के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है.

‘आत्मनिर्भर कृषि ऐप’ देश की 12 स्थानीय भाषाओं में उपलब्ध होगी. इसमें अंग्रेजी के साथ-साथ हिन्दी, तमिल, मराठी, गुजराती और बांग्ला शामिल है. ऐप पर जानकारी पढ़ने की जरूरत भी नही हैं. किसान 12 भाषाओं में इस जानकारी का अनुवाद सुन भी सकते हैं. टेक महिन्द्रा ने इस ऐप को तैयार किया है.

सरकार का यह ऐप अभी एंड्राइड और विंडोज के ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. किसानों के साथ-साथ किसान उत्पादक संगठन (FPO), कृषि विकास केन्द्र (KVK), गैर-सरकारी संगठन (NGO), स्वयं सहायता समूह (SHG) और स्टार्टअप भी मुफ्त उपयोग कर सकते हैं.

इस ऐप को खासतौर से ऐसे डिजाइन किया गया है कि ये स्लो इंटरनेट कनेक्टिविटी में भी काम करेगा. ये ऐप जीपीएस पर काम करता है. ऐसे में जब आप ऐप को डाउनलोड करते हैं तो ये उस जगह की लोकेशन के हिसाब से वहां के मौसम इत्यादि की जानकारी फोन में सेव कर लेता है. ताकि किसान बाद में भी उस जानकारी का लाभ उठा सकें.

इस ऐप के द्वारा किसान को मौसम में नमी या उमस, बादलों की स्थिति, तापमान और हवा की दिशा या तूफान आने की जानकारी मिलती है. ऐप में किसानों को मौसम आधारित जानकारी भी मिलती है. इस सेक्शन पर क्लिक करने के बाद किसान को सप्ताह भर के मौसम की जानकारी, उससे जुड़ी फसलों और पशुधन की देखभाल की जानकारी मिलती है.

इस ऐप पर किसान अपने स्थान के फसल चक्र के डेटा को देख सकते हैं. इसमें किसान कई तरह के फसलों की जानकारी हासिल कर सकता है. किसी विशेष फसल पर क्लिक करके उसे फसल पर दबाव, वृद्धि दर और कीट संक्रमण इत्यादि की जानकारी मिलती है.

ऐप में किसान को अपने खेत की मिट्टी की उर्वरता इत्यादि से जुड़ी जानकारी मिलती है. उसे सॉइल हेल्थ कार्ड की पूरी जानकारी मिलती है. इतना ही नहीं इस विकल्प पर क्लिक करके वह अपने आस-पास के खेतों की मिट्टी की गुणवत्ता भी चेक कर सकता है.
77 views06:33
ओपन / कमेंट
2021-07-01 09:33:02 भारत में प्रत्येक साल 01 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य डॅाक्टरों को उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मान देना है. डॅाक्टर समाज में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इस समय कोरोना महामारी से बचाव में डॅाक्टर अपनी जान की परवाह किए बगैर देश सेवा में लगे हुए है.

समाज में डॅाक्टर को भगवान के समान दर्जा दिया जाता है. डॅाक्टरों को सम्मान देने के लिए हर साल चिकित्सक दिवस मनाया जाता है. भारत में भी डॅाकटरों को सम्मान देने के लिए हर साल राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है. डॉक्टर हमारे जिंदगी में बहुत ही खास रोल अदा करते हैं.

भारत में 01 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है. भारत में साल 1991 से इस दिन को मनाने की शुरुआत हुई थी. तब से प्रत्येक साल 01 जुलाई को भारत में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है.

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस डॅाक्टरों को सम्मान देने का दिन है. यह एक दिन डॅाक्टरों को समर्पित होता है. इस दिन हम डॅाक्टरों को सम्मान करने उनकी सराहना करते हैं. डॅाक्टर भगवान के समान ही हैं क्योंकि एक डॅाक्टर मरीज की हर संभव मदद करने का प्रयास करता है.

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के दिन का बहुत अधिक महत्व होता है. डॅाक्टर हमें कई तरहों की बीमारियों से बचाने का काम करते हैं. हमें ये दिन याद दिलाता रहता है कि हमारे जीवन में डॅाक्टरों की कितनी बड़ी भूमिका रहती है.

केंद्र सरकार ने साल 1991 में इस दिवस को मनाने की शुरुआत की थी, जिसके बाद से हर साल इस दिवस को एक थीम के साथ मनाया जाता है. पहला नेशनल डॉक्टर्स डे जुलाई 1991 में मनाया गया था. इस साल यानि 2021 नेशनल डॉक्टर्स डे की थीम कोरोना वायरस से जोड़ कर ही रखी गई है- 'बिल्डिंग ए फेयरर, हेल्दियर वर्ल्ड.  

भारत की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने में डॅाक्टरों का बहुत बड़ा योगदान रहा है. यदि डॅाक्टरों का योगदान नहीं रहता तो हमारी स्वास्थ्य सुविधाएं आज इतनी बेहतर नहीं होती. कोरोना के इस समय में हमारे देश की स्वास्थ्य सुविधाएं अच्छी नहीं होती तो देश के हालात और भी बुरे हो सकते थे.

भारत में प्रत्येक साल 01 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है. इस दिन राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाने का कारण यह है कि इस दिन भारत के महान डॅाक्टर विधानचंद्र राय का जन्म हुआ था.01 जुलाई 1882 को बिहार के पटना के खजांची में जन्मे डॅा विधानचंद्र राय पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री भी रहे.

डॅा विधानचंद्र राय भारत के मशहूर डॅाक्टर थे जिनकी याद में हर साल 01 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है. विधानचंद्र राय ने अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद 1911 में अपने चिकित्सकीय करियर की शुरुआत की थी.
84 views06:33
ओपन / कमेंट
2021-06-28 06:10:29 दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में हुए इस कार्यक्रम में खेल मंत्री किरेन रिजिजू मौजूद रहे. उनके अतिरिक्त भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष, महासचिव, भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक के साथ ओलंपिक दल के साथ जाने वाले अधिकारी भी मौजूद थे.

ओलंपिक खेलों के लिए बनाए गए इस थीम सॉन्ग को बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर मोहित चौहान ने आवाज दी है, जिसके शीर्षक 'लक्ष्य तेरा सामने है' और उन्होंने ही इस गाने को गाया भी है. इस थीम सॉन्ग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक छोटे से भाषण को भी सुना जा सकता है.

 

भारतीय सेना ने इसकी जरूरत बताई है और स्‍वदेशी एफआईसीवी के लिए यह आरएफआई जारी की है. इसी क्रम में अब भारतीय सेना 1980 के दशक में खरीदे गए लड़ाकू वाहनों को बदलने के लिए नई इन्फेंट्री कॉम्बैट व्हीकल खरीदने की तैयारी कर रही है. इसके अतिरिक्त 350 हल्के टैंक भी खरीदे जाएंगे.

भारतीय सेना ने कहा कि हल्‍के टैंकों को 'मेक-इन-इंडिया' और रक्षा अधिग्रहण प्रक्रिया (डीएपी)- 2020 के तहत खरीदने की योजना है. भारतीय सेना ने कहा है कि वह चाहती है कि उसके 25 टन से कम के टैंक का उपयोग उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्र (HAA), सीमांत इलाके (रण), उभयचर संचालन आदि में संचालन के लिए किया जाए.

 

रेटिंग एजेंसी ने वृद्धि के अनुमान को यह कहते हुए घटाया कि अप्रैल-मई में कोविड-19 की दूसरी लहर की वजह से राज्यों द्वारा लॉकडाउन लगाए जाने से आर्थिक गतिविधियों में तेजी से कमी आई. एजेंसी ने कहा कि हमने मार्च में घोषित चालू वित्त वर्ष में वृद्धि के लिए 11 प्रतिशत के पूर्वानुमान को घटाकर 9.5 प्रतिशत कर दिया है.

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की बैलेंस शीट हुए नुकसान से अगले कुछ सालों के दौरान ग्रोथ रेट बाधित होगी और 31 मार्च 2023 को खत्म होने वाले अगले वित्त वर्ष में भारत की ग्रोथ रेट 7.8 प्रतिशत रह सकती है. मूडीज ने भी 23 जून को वर्ष 2021 के लिए भारत के वृद्धि अनुमान को घटाकर 9.6 प्रतिशत कर दिया है.

 

इस रिकॉर्ड के साथ, उन्हें 33 वर्षों में सबसे तेज दौड़ने के समय के साथ ही, इतिहास में चौथा सर्वश्रेष्ठ समय मिला है. फ्रेजर-प्राइस ने कार्मेलिटा जेटर के वर्ष, 2009 के 10.64 सेकंड के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और अब वे केवल 100 मीटर दौड़ की विश्व रिकॉर्ड धारक फ्लोरेंस ग्रिफिथ-जॉयनर से ही पीछे हैं.

इस दौड़ को जीतने के बाद फ्रेजर-प्राइस ने यह कहा कि, "मैंने कभी भी 10.6 दौड़ने की उम्मीद नहीं की थी." उन्होंने यह भी कहा कि, वे इस साल 10.7 सेकेंड का समय रिकॉर्ड तोड़ना चाहती हैं. उन्होंने 10.70 सेकंड के अपने ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिसे उन्होंने वर्ष, 2016 ओलंपिक चैंपियन एलेन थॉम्पसन हेरा के साथ साझा किया था.
95 views03:10
ओपन / कमेंट
2021-06-27 07:42:18 अंतर्देशीय पोत विधेयक की मुख्य विशेषता विभिन्न राज्यों द्वारा बनाए गए अलग-अलग नियमों के बजाय पूरे देश के लिये एक संयुक्त कानून का प्रावधान करना है. प्रस्तावित कानून के तहत दिया गया पंजीकरण प्रमाण पत्र सभी राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों में मान्य होगा तथा इसके लिये राज्यों से अलग से अनुमति लेने की कोई आवश्यकता नहीं होगी.

यह विधेयक अंतर्देशीय जहाज़ों के प्रदूषण नियंत्रण उपायों से भी संबंधित है तथा केंद्र सरकार को रसायनों, पदार्थों आदि की सूची को प्रदूषकों के रूप में नामित करने का निर्देश देता है. यह विधेयक इलेक्ट्रॉनिक पोर्टल पर पोत, पोत पंजीकरण और चालक दल के विवरण रिकॉर्ड करने हेतु एक केंद्रीय डेटा बेस का प्रावधान करता है.

 

योग और उसके महत्व को समझते हुए 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है. कोरोना वायरस महामारी ने कई चीजों को प्रभावित किया है. कोरोना काल में योग का महत्व पहले से भी ज्यादा बढ़ गया है.योग हमारे जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है.

योग दिवस दुनियाभर में पहली बार 21 जून 2015 को मनाया गया और तबसे हर साल उस दिन को योग दिवस के तौर पर मनाय जाता है. 21 जून 2015 को पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस दुनिया के करीब 190 देशों ने मनाया था. फिलहाल भारत आज पूरी दुनिया का विश्व गुरु बन चुका है.
64 views04:42
ओपन / कमेंट
2021-06-27 07:42:18 केंद्र सरकार के इस फैसले से दोनों कंपनियों की वेयरहाउसिंग, हैंडलिंग और परिवहन जैसे कार्य का संचालन एक ही जगह से होने लगेगा. इससे रेलवे के गोदामों में दक्षता, अधिकतम क्षमता उपयोग, पारदर्शिता, पूंजी प्रवाह और रोजगार सृजन के अवसर प्राप्त होंगे.

विलय की इस प्रक्रिया के पूरा होने से माल गोदाम स्थलों के पास कम से कम 50 और रेल साइड गोदामों को स्थापित करने की सुविधा मिलेगी. इससे कुशल कामगारों के लिए 36,500 और अकुशल कामगारों के लिए 9,12,500 श्रम दिवसों के बराबर रोजगार के अवसर पैदा होने की संभावना है.

 

इस रिकॉर्ड के साथ, उन्हें 33 वर्षों में सबसे तेज दौड़ने के समय के साथ ही, इतिहास में चौथा सर्वश्रेष्ठ समय मिला है. फ्रेजर-प्राइस ने कार्मेलिटा जेटर के वर्ष, 2009 के 10.64 सेकंड के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और अब वे केवल 100 मीटर दौड़ की विश्व रिकॉर्ड धारक फ्लोरेंस ग्रिफिथ-जॉयनर से ही पीछे हैं.

शेली-एन फ्रेजर-प्राइस एक जमैका की धावक हैं, जो किंग्स्टन में JOA/JAAA की डेस्टिनी ओलंपिक मीट के दौरान 10.63 सेकंड में 100 मीटर दौड़ने के बाद 05 जून, 2021 को इतिहास की दूसरी सबसे तेज महिला धावक बन गई हैं.

 

महाराष्‍ट्र के सतारा जिले की महाबलेश्‍वर स्थित गुफाओं में निपाह वायरस होने की पुष्टि हुई है. वैज्ञानिकों ने इस वायरस को लेकर अलर्ट किया है. इस पुष्टि के बाद सतारा जिले के महाबलेश्‍वर-पंचगनी के पर्यटन स्‍थलों को फिलहाल बंद कर दिया गया है.

वैज्ञानिकों की टीम का नेतृत्व डॉक्टर प्रज्ञा यादव के मुताबिक, इससे पहले निपाह वायरस महाराष्ट्र के किसी भी चमगादड़ में नहीं मिला था. निपाह वायरस अगर इंसानों में फैलता है तो जानलेवा हो सकता है. निपाह वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं खोजा जा सका है.

 

भारत ने दूसरी पारी में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे उसने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन ने 89 गेंदो में आठ चौको की मदद से नाबाद 52 रन बनाए. वहीं रॉस टेलर ने 100 गेंदो में छह चौको के साथ नाबाद 47 रनों की पारी खेली.

भारतीय टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 217 रन ही बना सकी थी. उसके लिए अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए थे. इसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम ने अपनी पहली पारी में 249 रन बना लिए थे. इस तरह उसने पहली पारी में 32 रनों की अहम बढ़त हासिल की थी.

 

टाटा समूह, जो अब नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तक बनाने वाला कारोबारी समूह बन गया है. उसके संस्थापक जमशेदजी टाटा थे. परोपकार के मामले में बिल गेट्स और उनकी पूर्व पत्नी मेलिंडा जैसे दूसरी शख्सियतों से वो काफी आगे हैं, जिन्होंने 74.6 अरब डॉलर दान किए हैं.

इस सूची में एकमात्र अन्य भारतीय विप्रो के अजीम प्रेमजी हैं, जिन्होंने परोपकारी कार्यों के लिए लगभग 22 अरब अमेरिकी डॉलर दिए हैं. सूची में दूसरे नंबर पर बिल गेट्स और उनकी तलाकशुदा पत्नी मिलिंडा गेट्स हैं, जिन्होंने 74.6 अरब डॉलर का दान दिया है.

 

गुजरात सरकार इलेक्ट्रिक कार को खरीदने पर 1.5 लाख रुपये या प्रति किलोवाट (kWh) पर 10,000 तक की सब्सिडी देगी. गुजरात सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों और इलेक्ट्रिक तीन पहिया वाहनों पर 20,000 रुपये और 50,000 रुपये की सब्सिडी देगी.

यह पॉलिसी अगले चार साल के लिए लागू रहेगी और इसमें सब्सिडी की राशि DBT के जरिए सीधे कस्‍टमर के अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी. इसमें ज्यादातर स्कूटर, बाइक, रिक्शा और ऑटोमोबाइल पर फोकस किया जाएगा और जरूरत के हिसाब से प्रोडक्‍शन को आगे बढ़ाया जाएगा.

 

इस खास दिन पर विश्व के अलग-अलग हिस्सों में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इसमें हर वर्ग के लोग या खिलाड़ी शामिल होते हैं. कोरोना महामारी की वजह से पिछले साल ओलंपिक खेलों का आयोजन टाल दिया गया था, जो अब अलगे महीने टोक्यो में खेले जाएंगे.

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस 23 जून 1948 को पहली बार मनाया गया था. उस समय पुर्तगाल, ग्रीस, ऑस्ट्रिया, कनाडा, स्विट्जरलैंड, ग्रेट ब्रिटेन, उरुग्वे, वेनेजुएला और बेल्जियम ने अपने-अपने देशों में ओलंपिक दिवस का आयोजन किया और उस समय के आईओसी के अध्यक्ष सिगफ्रीड एडस्ट्रॉम ने दुनिया के युवाओं को एक संदेश भी दिया.

 

इजरायल ने एयरबॉर्न लेजर गन की मदद से कई बार टेस्‍ट में ड्रोन विमानों को मार गिराया. इजरायल ने इस शानदार उपलब्‍ध‍ि को 'मील का पत्‍थर' करार दिया है. यह घातक इजरायली सिस्‍टम किसी भी उड़ती हुई वस्‍तु जैसे ड्रोन, मोर्टार, रॉकेट, मिसाइल को हवा में ही मार गिराने में सक्षम है.

इजरायली प्रयोग के दौरान लेजर वेपन ने 3 फुट की दूरी से ड्रोन विमान को मार गिराया लेकिन इसे बनाने वाले वैज्ञानिकों का दावा है कि जब सिस्‍टम पूरी तरह से तैयार हो जाएगा तो करीब 20 किलोमीटर दूरी से ही ड्रोन विमानों को तबाह किया जा सकेगा.

 
52 views04:42
ओपन / कमेंट
2021-06-27 07:41:08 •    भारत और जिस देश ने हाल ही में ‘हाइड्रोजन टास्क फोर्स’ लॉन्च किया है- अमेरिका

•    जो महिला खिलाड़ी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक बनाने वाली पहली भारतीय एवं दुनिया की चौथी बल्लेबाज बन गयीं हैं- शेफाली वर्मा

•    कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने देश के सुप्रीम कोर्ट में पहले जिस अश्वेत व्यक्ति और भारतवंशी को जज के रूप में नामित किया है- महमूद जमाल

•    हाल ही में जिस अफ्रीकी देश में 1,098 कैरेट के दुनिया के तीसरे सबसे बड़े डायमंड की खोज की गई है- बोत्सवाना

•    विश्व शरणार्थी दिवस (World Refugee Day) जिस दिन मनाया जाता है-20 जून

•    अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) जिस दिन मनाया जाता है-21 जून

•    इब्राहीम रईसी जिस देश के राष्ट्रपति चुने गए हैं- ईरान

•    बीसीसीआई ने ओलंपिक में खिलाड़ियों की तैयारियों के लिए जितने करोड़ रूपए दान देने की घोषणा की है-10 करोड़ रूपए

•    संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के महासचिव पद पर जिसे दोबारा से सर्वसम्मति से चुना गया है- एंटोनियो गुटेरेस
37 views04:41
ओपन / कमेंट
2021-06-27 07:41:08 •    संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस (United Nations Public Service Day) जिस दिन मनाया जाता है-23 जून

•    हाल के एक सर्वेक्षण में जिस राज्य के लोकप्रिय हिल स्टेशन महाबलेश्वर की एक गुफा में कुछ चमगादड़ प्रजातियों में निपाह वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी की उपस्थिति पाई गई है- महाराष्ट्र

•    हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने घोषणा की है कि फरवरी 2021 में गिनी में फैले जिस वायरस का प्रकोप अब खत्म हो गया है- इबोला वायरस

•    जिस राज्य सरकार इलेक्ट्रिक कार को खरीदने पर 1.5 लाख रुपये या प्रति किलोवाट (kWh) पर 10,000 तक की सब्सिडी देगी- गुजरात

•    जिस देश की सेना ने एक हवाई उच्च शक्ति वाले लेजर (airborne high-power laser) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है जो ड्रोन को मार गिराने की क्षमता रखता है- इजरायल

•    हाल ही में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) ने जिस राज्य के रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य को बाघ अभयारण्य बनाने की मंज़ूरी दी है- राजस्थान

•    भारत और जिस देश की सेना जून, 2021 के अंतिम सप्ताह में पैसेज नेवल अभ्यास (Passage Naval Exercise) आयोजित करने जा रही हैं- अमेरिका

•    मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने 2021 के लिए भारत के विकास अनुमान को घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-9.6 प्रतिशत

•    वह राज्य जिसके पूर्व स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा को 2021 के लिए सेंट्रल यूरोपियन यूनिवर्सिटी (CEU) ओपन सोसाइटी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है- केरल

•    मिजोरम सरकार के साथ भारत सरकार ने मिजोरम स्वास्थ्य प्रणाली सुदृढ़ीकरण परियोजना के लिए विश्व बैंक के साथ जितने मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं-32 मिलियन डॉलर

•    वैश्विक प्रौद्योगिकी ब्रांड वनप्लस (OnePlus) ने हाल ही में जिस क्रिकेटर को अपनी वियरेबल्स (घड़ी जैसे पहनने वाले उत्पाद) कैटेगरी का ब्रांड एंबेसडर बनाया है- जसप्रीत बुमराह

•    अंतर्राष्ट्रीय नाविक दिवस (International Day of the Seafarer) जिस दिन मनाया जाता है-25 जून

•    हाल ही में जिस एयरपोर्ट ने हवाईअड्डे की गुणवत्तापूर्ण सेवाओं हेतु ‘एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल’ (ACI) का ‘रोल ऑफ एक्सीलेंस’ सम्मान जीता है- कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट

•    एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स (S&P Global Ratings) ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के वृद्धि अनुमान को 11 प्रतिशत से घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-9.5 प्रतिशत

•    भारतीय सेना ने 24 जून 2021 को जितने फ्यूचरिस्टिक इंफैंट्री कॉम्बैनट व्ही9कल (FICV) खरीदने के लिए आरएफआई (RFI) जारी किया है-1750

•    दिल्ली सरकार ने जिस पूर्व ओलम्पिक पदक विजेता को दिल्ली खेल विश्वविद्यालय (डीएसयू) का पहला कुलपति नियुक्त किया है- कर्णम मल्लेश्ववरी

•    न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी को हाल ही में जिस उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया- इलाहाबाद उच्च न्यायालय

•    जिस देश की भारोत्तोलक ‘लॉरेल हबर्ड’ ओलंपिक के लिये चुनी जाने वाली पहली ट्रांसजेंडर एथलीट बन गई हैं- न्यूज़ीलैंड

•    हाल ही में भारतीय नौसेना और जिस देश की समुद्री आत्मरक्षा बल (जेएमएसडीएफ) के जहाजों ने हिंद महासागर में संयुक्त नौसैनिक अभ्यास किया- जापान

•    विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस (World Hydrography Day) जिस दिन मनाया जाता है-21 जून

•    वह राज्य सरकार जिसने पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन को आर्थिक सलाहकार परिषद में शामिल किया है- तमिलनाडु

•    अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस (International Widows Day) जिस दिन मनाया जाता है-23 जून

•    हाल ही में जिस राज्य सरकार ने 'मुख्यमंत्री उद्यमी योजना' शुरू की है- बिहार

•    वह ब्रिटिश वकील जिसने अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के नए मुख्य अभियोजक के रूप में शपथ ग्रहण की हैं- करीम खान

•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिस ऐप को लॉन्च किया है- M-Yoga

•    सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (CSE) द्वारा जारी ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 में जिस शहर को भारत के सबसे रहने योग्य शहर के रूप में नामित किया गया है- बेंगलुरु

•    हाल ही में जिस राज्य सरकार ने एक वर्षीय पाठ्यक्रम ‘योग विज्ञान’ को शुरू करने की घोषणा की है- दिल्ली

•    वैश्विक शांति सूचकांक के 15वें संस्करण में 163 देशों की सूची में जिस देश को दुनिया का सबसे शांतिप्रिय देश घोषित किया गया है- आइसलैंड

•    संयुक्त राष्ट्र की तरफ से जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार 2020 में भारत दुनिया में सबसे ज्यादा एफडीआई हासिल करने वाला जो देश बन गया है- पांचवा

•    हाल ही में केंद्र सरकार ने जिन दो सरकारी बैंकों में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की है- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक

•    विश्व संगीत दिवस (World Music Day) जिस दिन मनाया जाता है-21 जून
38 views04:41
ओपन / कमेंट
2021-06-27 07:39:49
36 views04:39
ओपन / कमेंट