Get Mystery Box with random crypto!

UPSC IAS (NCERT book and notes hindi and english medium)

टेलीग्राम चैनल का लोगो study_only_ias — UPSC IAS (NCERT book and notes hindi and english medium) U
टेलीग्राम चैनल का लोगो study_only_ias — UPSC IAS (NCERT book and notes hindi and english medium)
चैनल का पता: @study_only_ias
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 884
चैनल से विवरण

📖 20000 PDF अब हिंदी माध्यम वालों के लिए विशेष व्यवस्था
📕NCERT books, NIOS, IGNOU and COACHING notes📕
📖🖊️for IAS and PCS pre mains🖊️📖
हम दे रहे है आईएएस से सम्बंधित सभी किताब और नोट्स अब pdf में।
Contact me 👉 ✉️ @byshesh05

Ratings & Reviews

2.33

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

1

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

1


नवीनतम संदेश 4

2021-06-18 16:44:39 •    पहली बार भारत में पहचाने गये 'डेल्टा' COVID-19 वैरिएंट के खिलाफ जो टीका अधिक प्रभावी है, उसका नाम है - स्पुतनिक V
•    जिस राज्य ने भारत रत्न के समान वार्षिक पुरस्कारों की अपनी श्रृंखला स्थापित करने का निर्णय लिया है - असम 
•    प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए कस्टमाइज्ड क्रेश कोर्स प्रोग्राम जिस तारीख को शुरू किया है - 18 जून, 2021
•    भारत के जितने राज्यों के जितने प्रशिक्षण केंद्रों में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के लिए यह क्रैश कोर्स कार्यक्रम शुरू हो गया है - 26 राज्य और 111 प्रशिक्षण केंद्र
•    जो देश दुनिया का पहला लकड़ी का उपग्रह प्रक्षेपित करेगा, उस देश का नाम है - न्यूजीलैंड
•    इस देश में ट्विटर ने अपनी सुरक्षित बंदरगाह प्रतिरक्षा खो दी है - भारत 
•    03 जुलाई, 2021 को भारत के जिस राज्य के जिला पंचायत अध्यक्षों का चुनाव होगा - उत्तर प्रदेश 
•    वर्ष, 2030 तक इतनी खराब भूमि को बहाल करना भारत का लक्ष्य है - 26 मिलियन हेक्टेयर
•    भारत की जिस राज्य सरकार ने COVID-19 की संभावित तीसरी लहर के लिए 5,000 युवाओं को स्वास्थ्य सहायक के तौर पर प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया है - दिल्ली 
•    स्विस ब्रोकरेज UBS सिक्योरिटीज इंडिया की 17 जून, 2021 को जारी रिपोर्ट के मुताबिक जून, 2021 की तिमाही में भारत की आर्थिक गतिविधियों में औसतन जितने फीसदी की गिरावट आई है - 12 फीसदी 
144 viewsedited  13:44
ओपन / कमेंट
2021-06-18 13:12:59 स्विस ब्रोकरेज UBS सिक्योरिटीज इंडिया ने 17 जून, 2021 को यह सूचना दी है कि, भारत में कोविड - 19 महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर अप्रैल, 2021 और मई, 2021 के दौरान लगाए गए लॉकडाउन की वजह से, देश की अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष, 2021-22 की पहली तिमाही में औसतन 12 प्रतिशत तक संकुचित हुई है.

वर्ष, 2020 की पहली तिमाही में यह आर्थिक संकुचन 23.9 प्रतिशत तक था. भारत की अर्थव्यवस्था ने वित्त वर्ष 2021 में 07.3 प्रतिशत पर सबसे खराब संकुचन देखा था क्योंकि केंद्र ने केवल चार घंटे के नोटिस पर 02.5 महीने के अनियोजित लॉकडाउन की घोषणा की थी. कोरोना वायरस महामारी के कारण लगाये गये इस लॉकडाउन ने पहली तिमाही में 23.9 प्रतिशत संकुचन दर्ज करते हुए अर्थव्यवस्था को पंगु बना दिया था जो बाद में, दूसरी तिमाही में सुधरकर 17.5 प्रतिशत हो गया था.

आगे बढ़ते हुए, अर्थव्यवस्था ने दूसरी छमाही से एक तेज वी-आकार की रिकवरी दर्शाई, जब उसने 40 bps सकारात्मक वृद्धि दर्ज की और चौथी तिमाही में 1.6 प्रतिशत की कमी रही, जिससे इस वर्ष के लिए समग्र संकुचन 7.3 प्रतिशत रहा.

भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए 12 फीसदी के संकुचन का क्या मतलब होगा?

• स्विस ब्रोकरेज की अर्थशास्त्री तनवी गुप्ता जैन ने यह कहा है कि, UBS-इंडिया गतिविधि संकेतकों के आंकड़ों से यह पता चलता है कि जून, 2021 की तिमाही में आर्थिक गतिविधि में औसतन 12 प्रतिशत का संकुचन हुआ है, जबकि जून, 2020 की तिमाही में यह संकुचन 23.9 प्रतिशत था. 
• उन्होंने आगे यह भी कहा कि, मई के अंतिम सप्ताह से कई राज्यों द्वारा स्थानीय गतिशीलता प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद, यह संकेतक सप्ताह-दर-सप्ताह 03 प्रतिशत बढ़कर 13 जून तक 88.7 तक  पहुंच गया. 

क्या भारतीय अर्थव्यवस्था में रिकवरी होगी? यदि हां, तो यह कैसी दिखेगी?

• इस रिपोर्ट में आगे यह कहा गया है कि, इस 12 प्रतिशत संकुचन के साथ, अर्थव्यवस्था में पिछले साल के विपरीत इस बार तेज वी-आकार की रिकवरी नहीं होगी. इस बार उपभोक्ता मनोभाव बहुत कमजोर बने हुए हैं क्योंकि लोग पिछले वर्ष की तुलना में महामारी को लेकर अधिक दहशत में हैं.
• कोरोना वायरस महामारी की इस दूसरी लहर के दौरान भारत में लगाया गया लॉकडाउन पहली लहर के दौरान 2.5 महीने के लॉकडाउन की तुलना में थोड़ा कम समय तक चला लेकिन, इस बार सीमित निर्माण या औद्योगिक गतिविधियों की अनुमति थी.
150 views10:12
ओपन / कमेंट
2021-06-18 13:12:13 हर साल मरुस्थलीकरण से निपटने के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए 17 जून को मरुस्थलीकरण और सूखा दिवस मनाया जाता है.

संयुक्त राष्ट्र (UN) के अनुसार, पृथ्वी की बर्फ-मुक्त भूमि के लगभग तीन-चौथाई हिस्से को मानव जाति द्वारा भोजन, बुनियादी ढांचे, कच्चे माल एवं अन्य पदार्थों की लगातार बढ़ती हुई मांग को पूरा करने के लिए नुकसान पहुंचाया गया है.

पूरी दुनिया के 100 से अधिक देश अगले दशक में लगभग 01 बिलियन हेक्टेयर भूमि की बहाली के लिए प्रतिबद्ध हैं. भारत का लक्ष्य वर्ष, 2030 तक 2.6 करोड़ हेक्टेयर खराब भूमि को बहाल करना है. केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह कहा है कि, "भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्धारित भूमि क्षरण तटस्थता के लक्ष्य को प्राप्त करने की राह पर है."

• वर्ष, 2021 में मरुस्थलीकरण और सूखा दिवस का उद्देश्य खराब भूमि को उपजाऊ भूमि में बदलने पर ध्यान केंद्रित करना है और इस प्रकार आर्थिक लचीलापन, रोजगार, आय और खाद्य सुरक्षा बढ़ाना और सभी 17 सतत विकास लक्ष्यों (SGDs) को हासिल करने की दिशा में प्रगति करना है. यह दिन जैव विविधता को पुनः प्राप्त करने और पृथ्वी का तापमान बढ़ने की गति को धीमा करने पर जोर देता है.
• मरुस्थलीकरण और सूखा दिवस, 2021 मनाने के लिए, आयोजित किया गया मरुस्थलीकरण का मुकाबला करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (UNCCD) कोस्टा रिका के पर्यावरण मंत्रालय (MINAE) के साथ सहयोग करेगा ताकि COVID-19 से उबरने के दौरान मरुस्थलीकरण को उलटने की दिशा में और अधिक प्रयासों को प्रोत्साहित किया जा सके.

• इस मरुस्थलीकरण और सूखा दिवस 2021 का विषय है - बहाली, भूमि, पुनर्प्राप्ति. हम उपजाऊ भूमि के साथ बेहतर निर्माण कर सकते हैं.
• मरुस्थलीकरण का तात्पर्य शुष्क उप-आर्द्र क्षेत्रों, शुष्क और अर्ध-शुष्क क्षेत्रों में भूमि के क्षरण से है. जलवायु परिवर्तन और मानवीय गतिविधियां जैसेकि, विभिन्न प्राकृतिक संसाधनों और भूमि का अत्यधिक दोहन मरुस्थलीकरण के दो प्राथमिक कारण हैं.
• इस वर्ष, यह दिवस सामुदायिक भागीदारी और समस्या-समाधान के माध्यम से भूमि क्षरण तटस्थता प्राप्त करने पर ध्यान आकर्षित कर रहा है.

• संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 17 जून को अपने संकल्प A/RES/49/115 के माध्यम से मरुस्थलीकरण और सूखे का मुकाबला करने के लिए विश्व दिवस के तौर पर घोषित किया है, जिसे दिसंबर, 1994 में अपनाया गया था.
140 views10:12
ओपन / कमेंट
2021-06-17 15:16:10 COVID-19 के एक नए वैरिएंट (किस्म), लैम्ब्डा


विश्व स्वास्थ्य संगठन ()WHO ने 16 जून, 2021 को यह सूचित किया है कि, COVID-19 के एक नए वैरिएंट (किस्म), लैम्ब्डा की पहचान 29 देशों, विशेष रूप से दक्षिण अमेरिका, में की गई है, जहां इसकी उत्पत्ति मानी जाती है.

WHO के अनुसार, पहली बार पेरू में पहचाने गये इस लैम्ब्डा वैरिएंट को दक्षिण अमेरिका में 'व्यापक उपस्थिति' के कारण 14 जून को ‘ग्लोबल वैरिएंट ऑफ़ इंटरेस्ट’ के तौर पर वर्गीकृत किया गया था.

• पेरू में लैम्ब्डा वैरिएंट बड़े पैमाने पर फैला हुआ है, जहां अप्रैल, 2021 से अब तक 81% COVID-19 मामले इस वैरिएंट से जुड़े थे.
• चिली में, पिछले 60 दिनों में सभी सबमिट किए गए सीक्वेंसेस के 32% में इस लैम्ब्डा वैरिएंट का पता चला था और इसे केवल गामा वैरिएंट द्वारा कमतर आंका गया था, जिसे पहली बार ब्राजील में पहचाना गया था.
• दक्षिण अमेरिका के अन्य देशों जैसेकि, अर्जेंटीना और इक्वाडोर ने भी अपने देश में इस नए COVID-19 वैरिएंट के फैलने की सूचना दी है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, लैम्ब्डा वैरिएंट्स में उत्परिवर्तन होते हैं जो संक्रमण को बढ़ा सकते हैं या एंटीबॉडी के लिए वायरस के प्रतिरोध को और मजबूत कर सकते हैं.

हालांकि, इस जिनेवा-आधारित संगठन के अनुसार, यह नया वैरिएंट कितना प्रभावी होगा, इसका प्रमाण फिलहाल बहुत सीमित है, और लैम्ब्डा वैरिएंट को बेहतर ढंग से समझने के लिए और अधिक अध्ययन किए जाने की आवश्यकता है.

वैरिएंट ऑफ़ कंसर्न के विपरीत, वैरिएंट ऑफ़ इंटरेस्ट, जो पहले दुनिया भर के अखबारों में सुर्खियाँ बटोर चुका है, स्वास्थ्य संगठनों द्वारा इस वैरिएंट की लगातार निगरानी की जाती है, लेकिन अभी तक सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए यह महत्वपूर्ण खतरा साबित नहीं हुआ है.

दूसरी ओर, ‘वैरिएंट ऑफ़ कंसर्न’ वह है जिसे एक बड़े खतरे के रूप में पहचाना गया है और जिसमें तेज गति से फैलने और बड़ी संख्या में लोगों को संक्रमित करने की क्षमता है.

इसका सबसे हालिया उदाहरण डेल्टा वैरिएंट है, जिसे पहली बार भारत में पहचाना गया था. इसे पहली बार 11 मई, 2021 तक ‘वैरिएंट ऑफ़ इंटरेस्ट’ के तौर पर पहचाना गया था. हालांकि, दुनिया भर में इसके तेजी से प्रसार ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को इसे ‘वैरिएंट ऑफ़ कंसर्न’ के तौर पर वर्गीकृत करने के लिए बाध्य कर दिया.
165 views12:16
ओपन / कमेंट
2021-06-17 15:13:55 केंद्र सरकार ने सूक्ष्म, मध्यम और लघु उद्यमों (MSME) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बना दिया है. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी द्वारा घोषित MSME के पंजीकरण के लिए अब केवल पैन कार्ड और आधार कार्ड की ही आवश्यकता होगी.

MSME मंत्री ने 15 जून, 2021 को एक वेबिनार को संबोधित करते हुए यह जानकारी साझा की. मंत्री ने यह कहा कि, उद्यमिता और अन्य संबंधित पहलुओं के क्षेत्र में छोटी इकाइयों को प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है.

उन्होंने अपने इस बयान में आगे MSME उद्योग को केंद्र के पूर्ण समर्थन का आश्वासन भी दिया और आशा व्यक्त की कि, बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां भी छोटे व्यवसायों को सहायता प्रदान करने और उन्हें अपने विकास को बनाए रखने और विस्तार करने में मदद करने के लिए आगे आएंगी.

पंजीकृत होने के बाद ये MSME यूनिट्स सरकार की ओर से प्राथमिकता और वित्तीय सहायता भी हासिल कर सकेंगी.

MSME मंत्री ने यह कहा कि, MSME उद्यमिता को बढ़ावा देकर और रोजगार के बड़े अवसर पैदा करके देश के आर्थिक और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं.

उन्होंने आगे यह भी कहा कि, इस MSME विजन का उद्देश्य इस क्षेत्र के लिए पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था में उनके योगदान को बढ़ाने के लिए एक सहायक पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है.

1. आधिकारिक MSME पंजीकरण वेबसाइट 'udyogaadhar.co.in' पर जाएं.
2. सभी आवश्यक विवरणों के साथ MSME पंजीकरण फॉर्म भरें और इसे जमा करें. अब रजिस्ट्रेशन के लिए सिर्फ आधार और पैन कार्ड की जरूरत है.
3. आपको एक पंजीकरण संख्या प्राप्त होगी.
4. इसके बाद, आपको पंजीकरण शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा.
5. शुल्क के भुगतान के बाद, प्राधिकरण 1-2 दिनों के भीतर व्यवसाय को MSME के तौर पर पंजीकृत करेगा.
6. व्यवसाय के सफल पंजीकरण के बाद, आपको अपने पंजीकृत ईमेल पते पर ईमेल के माध्यम से एक MSME पंजीकरण प्रमाणपत्र प्राप्त होगा.

केंद्र सरकार ने MSME की आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ‘आत्मानिर्भर भारत अभियान’ के तहत 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की थी.
150 views12:13
ओपन / कमेंट
2021-06-17 11:24:06 केंद्र सरकार ने 16 जून 2021 को नीतिगत सुधार की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए लगभग 200 साल पुराने आयुध निर्माण बोर्ड (ओएफबी) के पुनर्गठन के लंबित प्रस्ताव को मंजूरी दी. इसके तहत बोर्ड को सात अलग-अलग कंपनियों में बदला जाएगा ताकि काम में जवाबदेही बढ़ सके. आयुध निर्माण बोर्ड इस समय हथियार और गोला-बारूद बनाने के 41 कारखाने चलाता है.

आयुध निर्माण बोर्ड को रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों की तर्ज पर निगमित करने का निर्णय केंद्रीय मंत्रिमंडल की एक बैठक (Cabinet Meeting) में लिया गया. लगभग दो दशक बाद व्यावसायिकता लाने और इसकी उत्पादकता में उल्लेखनीय वृद्धि करने के लिए सुधार के कदम उठाए गए हैं. रक्षा मंत्री के अनुसार, सुधार प्रक्रिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता' के दृष्टिकोण के तहत लागू किया जा रहा है.

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए कहा कि संगठन के लगभग 70,000 कर्मचारियों की सेवा शर्तों में कोई बदलाव नहीं होगा. यह निर्णय भारत के डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र को बढ़ावा देने के प्रयासों से प्रेरित है. उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा निर्णय है जो भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा आवश्यकताओं को पूरा करता है. यह रक्षा उत्पादन के हमारे लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगा. कर्मचारियों की सेवा शर्तों में कोई बदलाव नहीं होगा.

सरकारी स्वामित्ववाली ऑर्डिनेन्स फैक्टरियों को आयुध निर्माणी बोर्ड (ओएफबी) नियंत्रित करता है. इन ऑर्डिनेन्स फैक्टरियों को अब सात सरकारी स्वामित्ववाली संस्थाओं में विभाजित किया जायेगा. इसके साथ ही आर्डिनेन्स फैक्टरियों का अस्तित्व भी अब समाप्त हो जायेगा.

इन आर्डिनेन्स फैक्टरियों में गोला-बारूद, विस्फोटक, वाहन, हथियार, उपकरण, सैन्य सुविधा के सामान, पैराशूट, ऑप्टो-इलेक्ट्रॉनिक्स गियर के साथ-साथ सैन्य उत्पादों का उत्पादन किया जायेगा.

कैबिनेट के फैसले के मुताबिक सेवानिवृत्त और मौजूदा कर्मचारियों की पेंशन देनदारी सरकार वहन करती रहेगी. वर्तमान में, ओएफबी रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग के अधीन कार्य करता है.
145 viewsedited  08:24
ओपन / कमेंट
2021-06-17 11:23:24 सॉफ्टवेयर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने सत्या नडेला को चेयरमैन नियुक्त किया है. भारतीय मूल के नडेला पिछले सात साल से कंपनी के सीईओ हैं. उनके नेतृत्व में कंपनी ने नई बुलंदियों को छुआ है.

सत्या नडेला अब जॉन थॉमसन की जगह लेंगे जो एक बार फिर लीड इंडिपेंडेंट डायरेक्टर (Lead Independent Director) की भूमिका में वापस लौटेंगे. जॉन थॉमसन को साल 2014 में चेयरमैन बनाया गया था. वे उससे पहले कंपनी के बोर्ड में लीड इंडिपेंडेंट डायरेक्टर थे.
132 views08:23
ओपन / कमेंट
2021-06-17 07:32:32 अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 5 लाख से 6 लाख तक पहुंचने में 113 दिन का समय लगा है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी में सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका में 15 जून को कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 600,000 को पार कर गया.

अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेन्शन (सीडीसी) के अनुसार, अब तक 16.6 करोड़ युवा आबादी को वैक्सीन का कम से कम एक डोज दिया जा चुका है. हालांकि, अब यहां भी वैक्सीनेशन की रफ्तार में कमी आई है. हालांकि, वैक्सीनेशन की वजह से अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में भारी कमी आई है.

 

इस अभियान की तैयारी के लिए प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा अनुपम रंजन; सचिव, तकनीकी शिक्षा, मुकेश गुप्ता; राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NRHM) और यूनिसेफ के राज्य स्तरीय अधिकारियों ने सभी जिलों के प्रमुख कॉलेजों और पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग कॉलेजों के प्रिंसिपल्स और जिला टीकाकरण अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया है.

इस अभियान की प्रभावी रीयल-टाइम ऑनलाइन निगरानी के लिए एक मोबाइल ऐप भी विकसित किया गया है. इस ऐप के माध्यम से 'युवा शक्ति, कोरोना मुक्ति' अभियान की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों और प्रगति की समीक्षा की जाएगी.

 

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने और मैन्युफैक्चरिंग के उद्देश्य से, केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर सब्सिडी बढ़ाकर ईवी निर्माताओं पर बोझ कम करने का फैसला किया है. सरकार के इस कदम का सीधा फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा जो एक नया इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन खरीदने वाले हैं.

केंद्र सरकार ने फेम-II नियमों में आंशिक संशोधन किया है, जिसमें इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिये मांग प्रोत्साहन को बढ़ाकर 15,000 रुपए किलोवाट प्रति घंटा करना शामिल है, जो कि पूर्व में बसों के अतिरिक्त सभी इलेक्ट्रिक वाहनों (प्लग-इन हाइब्रिड और स्ट्रोंग हाइब्रिड समेत) के लिये 10,000 रुपए किलोवाट प्रति घंटा था.

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गाजा ने दक्षिणी इजरायल में विस्फोटक से भरे गुब्बारे छोड़े, जिसके बाद संघर्ष विराम तोड़ते हुए इजरायल ने भी हवाई हमले किए. 21 मई को इजराइल और फिलिस्तीन के बीच शांति समझौता होने के बाद एक बार फिर से यह हवाई हमले शुरू हो गए हैं.

फिलिस्तीनी मीडिया सेंटर ने बताया है कि इजरायली हमले में गाजा पट्टी में कोई घायल नहीं हुआ है. इजरायली सुरक्षा बल (IDF) ने बयान जारी कर बताया कि उसके लड़ाकू विमानों ने खान यूनिस और गाजा शहर में हमास के उन सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया जहां उसके लड़ाके रहते हैं.
150 views04:32
ओपन / कमेंट
2021-06-16 17:51:02 •    विश्व दाता सूचकांक 2021(World Giving Index 2021) की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया का 14वां सर्वाधिक परोपकारी देश जो है- भारत

•    बॉलीवुड के जाने-माने जिस अभिनेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता का 97 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- चंद्रशेखर वैद्य

•    हाल ही में जिस देश ने एक बार फिर से गाजा पट्टी पर एयर स्ट्राइक शुरू कर दी है- इजरायल

•    जॉन हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी ट्रैकर के मुताबिक, कोविड-19 के कारण 6 लाख मौतें दर्ज करने वाला पहला देश जो बन गया है-. अमेरिका

•    हाल ही में जिस राज्य सरकार ने 01 जुलाई से सभी सरकारी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए खोलने के आदेश जारी किया है- उत्तर प्रदेश

•    ईपीएफओ ने कर्मचारियों के भविष्य निधि कोष (UAN) से आधार नंबर को जोड़ने की एवं रिटर्न दाखिल करने की अवधि को जब तक के लिए बढ़ा दिया है-1 सितंबर

•    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने जिस क्रिकेटर पर लगे आजीवन प्रतिबंध को हटा लिया है- अंकित चव्हाण

•    राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित जिस कन्नड़ अभिनेता का 38 वर्ष की आयु में सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है- संचारी विजय
154 views14:51
ओपन / कमेंट
2021-06-16 17:48:47 अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 5 लाख से 6 लाख तक पहुंचने में 113 दिन का समय लगा है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी में सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका में 15 जून को कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 600,000 को पार कर गया.

अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेन्शन (सीडीसी) के अनुसार, अब तक 16.6 करोड़ युवा आबादी को वैक्सीन का कम से कम एक डोज दिया जा चुका है. हालांकि, अब यहां भी वैक्सीनेशन की रफ्तार में कमी आई है. हालांकि, वैक्सीनेशन की वजह से अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में भारी कमी आई है.

 

इस अभियान की तैयारी के लिए प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा अनुपम रंजन; सचिव, तकनीकी शिक्षा, मुकेश गुप्ता; राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NRHM) और यूनिसेफ के राज्य स्तरीय अधिकारियों ने सभी जिलों के प्रमुख कॉलेजों और पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग कॉलेजों के प्रिंसिपल्स और जिला टीकाकरण अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया है.

इस अभियान की प्रभावी रीयल-टाइम ऑनलाइन निगरानी के लिए एक मोबाइल ऐप भी विकसित किया गया है. इस ऐप के माध्यम से 'युवा शक्ति, कोरोना मुक्ति' अभियान की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों और प्रगति की समीक्षा की जाएगी.

 

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने और मैन्युफैक्चरिंग के उद्देश्य से, केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर सब्सिडी बढ़ाकर ईवी निर्माताओं पर बोझ कम करने का फैसला किया है. सरकार के इस कदम का सीधा फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा जो एक नया इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन खरीदने वाले हैं.

केंद्र सरकार ने फेम-II नियमों में आंशिक संशोधन किया है, जिसमें इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिये मांग प्रोत्साहन को बढ़ाकर 15,000 रुपए किलोवाट प्रति घंटा करना शामिल है, जो कि पूर्व में बसों के अतिरिक्त सभी इलेक्ट्रिक वाहनों (प्लग-इन हाइब्रिड और स्ट्रोंग हाइब्रिड समेत) के लिये 10,000 रुपए किलोवाट प्रति घंटा था.

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गाजा ने दक्षिणी इजरायल में विस्फोटक से भरे गुब्बारे छोड़े, जिसके बाद संघर्ष विराम तोड़ते हुए इजरायल ने भी हवाई हमले किए. 21 मई को इजराइल और फिलिस्तीन के बीच शांति समझौता होने के बाद एक बार फिर से यह हवाई हमले शुरू हो गए हैं.

फिलिस्तीनी मीडिया सेंटर ने बताया है कि इजरायली हमले में गाजा पट्टी में कोई घायल नहीं हुआ है. इजरायली सुरक्षा बल (IDF) ने बयान जारी कर बताया कि उसके लड़ाकू विमानों ने खान यूनिस और गाजा शहर में हमास के उन सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया जहां उसके लड़ाके रहते हैं.

 
139 views14:48
ओपन / कमेंट