Get Mystery Box with random crypto!

सर्वांगीण उत्कर्ष @ Utkarsh App

टेलीग्राम चैनल का लोगो sarvangeenutkarsh — सर्वांगीण उत्कर्ष @ Utkarsh App
टेलीग्राम चैनल का लोगो sarvangeenutkarsh — सर्वांगीण उत्कर्ष @ Utkarsh App
चैनल का पता: @sarvangeenutkarsh
श्रेणियाँ: स्वास्थ्य
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 6.47K
चैनल से विवरण

"सर्वांगीण उत्कर्ष", उत्कर्ष की एक प्रेरक व नवीनतम पहल है।
इसके अन्तर्गत उत्कर्ष द्वारा एक बहुउद्देश्यीय Online Video Course के माध्यम से "पूर्णत: नि:शुल्क ज्ञानवर्धक सामग्री, मोटिवशनल सेशन्स" उपलब्ध कराए जाएंगे।

Ratings & Reviews

3.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 4

2022-07-06 11:53:24 मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग_योजना_2022
"एक बार फिर है मौका उत्कर्ष के ऑफलाइन बैच में नि:शुल्क
कोचिंग करने का"
जी हाँ, राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना के तहत
एक बार फिर से प्रदेश के आर्थिक रूप से पिछड़े व मेधावी
अभ्यर्थियों को संस्थान द्वारा प्रमुख प्रोफेशनल कोर्स व प्रतियोगी परीक्षाओं की निः शुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी।
इस योजना के ऑनलाइन आवेदन 1 जुलाई से शुरू हो गए हैं।
इसके लिए अभ्यर्थियों को एसएसओ पोर्टल या ई - मित्र कियोस्क
के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
उत्कर्ष क्लासेस में इस योजनांतर्गत पात्र अभ्यर्थी प्रोफेशनल कोर्स
जिसमें नीट, जेईई व क्लैट और प्रतियोगी परीक्षाओं जिसमें
आईएएस, आरएएस, पुलिस उपनिरीक्षक, तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती
रीट, एलडीसी, कॉन्स्टेबल सहित पे मैट्रिक्स लेवल 5 से ऊपर की सभी भर्ती परीक्षाओं की निः शुल्क ऑफलाइन तैयारी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन करते समय पात्र अभ्यर्थी द्वारा निम्न दस्तावेज अपलोड करने है।
- सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण
- जाति प्रमाण पत्र,
- स्वघोषित आय घोषणा पत्र प्रति, -अभ्यर्थी की जनाधार व आधार
कार्ड प्रति,
- अभ्यर्थी को स्वयं के बैक का नाम, खाता नंबर, बैक
आईएफएससी कोड, ब्रांच का नाम की जानकारी।
- कक्षा 10 व 12 वीं की अंकतालिका के साथ योजनान्तर्गत
परीक्षावार दस्तावेज अपलोड आदि।
1.5K views08:53
ओपन / कमेंट
2022-07-06 11:53:24
1.3K views08:53
ओपन / कमेंट
2022-07-05 12:08:02 उत्कर्ष का अनूठा '𝐓𝐞𝐚𝐜𝐡𝐢𝐧𝐠 𝐓𝐚𝐥𝐞𝐧𝐭 𝐇𝐮𝐧𝐭 𝐒𝐡𝐨𝐰' देगा शिक्षकों को एक नई पहचान

आपने देखा होगा कि देश में कई प्रकार के शो आयोजित होते हैं जिनमें म्युजिक, डांस, पाककला आदि के क्षेत्र में जीतने वालों की राष्ट्रीय पहचान बनती है लेकिन विद्यार्थियों के भाग्य निर्माता शिक्षक अपना उपयोगी योगदान देकर भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान नहीं बना पाते हैं।
उत्कर्ष क्लासेस द्वारा अब टीचिंग टैलेंट हंट शो का आयोजन करवाया जाएगा, जिसमें कुल 10 प्रकार की केटेगरी में प्रतिभावान व ऊर्जावान शिक्षकों की पहचान कर उन शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।
इसमें निम्नलिखित विषय होंगे-
- सामान्य ज्ञान
- अर्थशास्त्र एवं अर्थव्यवस्था
- सामान्य विज्ञान
- भूगोल
- इतिहास
- भारतीय संविधान व पोलिटी,
- गणित
- मानसिक एवं तार्किक योग्यता
- हिन्दी व्याकरण व अंग्रेज़ी व्याकरण

इस प्रतियोगिता परीक्षा में वे सभी लोग भाग ले सकते हैं जिन्हें अपनी विषय विशेषज्ञता और अध्यापन कौशल पर भरोसा है या जो सिविल सेवा जैसी या अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तथा अपना ज्ञान विद्यार्थियों से किसी रूप में साझा करना चाहते हैं।
इस प्रतियोगिता हेतु आवेदन शुरू हो चुके हैं, जिसकी महत्त्वपूर्ण तिथियाँ इस प्रकार हैं-
◆ आवेदन प्रारंभ तिथि- 3 जुलाई, 2022
◆ आवेदन की अंतिम तिथि- 10 जुलाई, 2022 होगी।
◆ प्रतिभागियों की सूची जारी - 14 जुलाई
◆ ऑनलाइन टेस्ट- 20 जुलाई
◆ टेस्ट का परिणाम - 20 जुलाई
◆ चयनित अभ्यर्थियों का ऑनलाइन साक्षात्कार-21 जुलाई - 4 अगस्त, 2022
◆ चयनित पाँच प्रतिभागियों की यूट्यूब पर लाइव कक्षा - 7 अगस्त से प्रत्येक रविवार को आयोजन

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर आवेदन करें-
https://bit.ly/TeachingTalentHunt

प्रतियोगिता के बारे में सम्पूर्ण जानकारी के लिए निर्मल सर का वीडयो जरूर देखें। वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-


1.6K views09:08
ओपन / कमेंट
2022-07-05 12:07:58
1.2K views09:07
ओपन / कमेंट
2022-07-03 17:37:33
𝗡𝗶𝗿𝗺𝗮𝗹 𝗚𝗲𝗵𝗹𝗼𝘁 𝗦𝗶𝗿 𝗶𝘀 𝗟𝗶𝘃𝗲 𝗡𝗼𝘄
ऐसा कौनसा Talent Hunt Show है जो भारत में पहली बार होने जा रहा है ?
जानने के लिए अभी Click करें -

1.5K views14:37
ओपन / कमेंट
2022-07-03 06:31:05
प्रिय विद्यार्थियों,
आपने अपने आसपास अक्सर ऐसे व्यक्तित्व को देखा होगा जो सकारात्मक ऊर्जा से लबरेज़ होते हैं और वो बातें करते हैं परिवर्तन की व लगे रहते है अपने आसपास के माहौल को बदलने में।
लेकिन उनके भरसक प्रयासों के बावजूद भी जब उनको परिवर्तन नजर नहीं आता है तो वह लोग इसको लेकर इतने परेशान हो जाते है कि इसकी वजह से मानसिक तनाव से ग्रसित हो जाते है
मगर प्रश्न यह उठता है कि आखिर ऐसा होने के पीछे की वजह क्या रहती है और इससे कैसे बचा जाएं ? इसी को ध्यान में रखते हुए हेमलता मैम कहानी के माध्यम से इसके समाधान पर इस वीडियो में चर्चा कर रहें है। जिसमें बताई गई एक-एक चीज को अगर आपने अपना लिया तो आप खुद को इससे मुक्त पाएंगे और खुद में बदलाव भी महसूस करेंगे।
इस विशेष Video को ज़रूर देखें I


1.6K views03:31
ओपन / कमेंट
2022-07-02 04:05:25
1.6K views01:05
ओपन / कमेंट
2022-07-01 12:47:35 "एक बार फिर है मौका उत्कर्ष के ऑफलाइन बैच में नि:शुल्क कोचिंग करने का"
जी हाँ, राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना के तहत एक बार फिर से प्रदेश के आर्थिक रूप से पिछड़े व मेधावी अभ्यर्थियों को संस्थान द्वारा प्रमुख प्रोफेशनल कोर्स व प्रतियोगी परीक्षाओं की निः शुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी।
इस योजना के ऑनलाइन आवेदन 1 जुलाई से शुरू हो गए हैं।
इसके लिए अभ्यर्थियों को एसएसओ पोर्टल या ई - मित्र कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

उत्कर्ष क्लासेस में इस योजनांतर्गत पात्र अभ्यर्थी प्रोफेशनल कोर्स जिसमें नीट, जेईई व क्लैट और प्रतियोगी परीक्षाओं जिसमें आईएएस, आरएएस, पुलिस उपनिरीक्षक, तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती रीट, एलडीसी, कॉन्स्टेबल सहित पे मैट्रिक्स लेवल 5 से ऊपर की सभी भर्ती परीक्षाओं की निः शुल्क ऑफलाइन तैयारी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन करते समय पात्र अभ्यर्थी द्वारा निम्न दस्तावेज अपलोड करने है।
- सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण
- जाति प्रमाण पत्र,
- स्वघोषित आय घोषणा पत्र प्रति, -अभ्यर्थी की जनाधार व आधार कार्ड प्रति,
- अभ्यर्थी को स्वयं के बैक का नाम, खाता नंबर, बैक आईएफएससी कोड, ब्रांच का नाम की जानकारी।
- कक्षा 10 व 12 वीं की अंकतालिका के साथ योजनान्तर्गत परीक्षावार दस्तावेज अपलोड आदि।
1.6K viewsedited  09:47
ओपन / कमेंट
2022-07-01 12:47:34
1.3K views09:47
ओपन / कमेंट
2022-07-01 07:57:16
डॉक्टर्स डे मनाने की शुरुआत 1 जुलाई 1991 से की गई थी यह दिन डॉ. बिधान चंद्र रॉय को समर्पित किया गया है. डॉ. बिधान रॉय ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी योगदान दिया था. उनके इसी योगदान को सम्मान देने के लिए 1 जुलाई को ‘डॉक्टर्स डे’ मनाया जाता है । साथ ही 1975 से चिकित्सा, विज्ञान, दर्शन, कला और साहित्य के क्षेत्रों में अद्भुत काम करने वालों को भी हर साल बी.सी.रॉय पुरस्कार से नवाजा जाता है ।
डॉक्टर्स डे 2022 की थीम :- ‘फैमली डॉक्टर्स ऑन दि फ्रंट लाइन’ निर्धारित की गई है ।
• इस दिन को मनाने का मकसद बेहतर स्वास्थ्य के प्रति लोगो को जागरूक करना और डॉक्टरों को उनकी समर्पित सेवा के लिए शुक्रिया अदा करना है।
• एक बीमार व्यक्ति के लिए डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं, जो टूटती सांसो में प्राणवायु का संचार कर मरीज़ को नई जिंदगी देते हैं।
1.4K views04:57
ओपन / कमेंट