Get Mystery Box with random crypto!

सर्वांगीण उत्कर्ष @ Utkarsh App

टेलीग्राम चैनल का लोगो sarvangeenutkarsh — सर्वांगीण उत्कर्ष @ Utkarsh App
टेलीग्राम चैनल का लोगो sarvangeenutkarsh — सर्वांगीण उत्कर्ष @ Utkarsh App
चैनल का पता: @sarvangeenutkarsh
श्रेणियाँ: स्वास्थ्य
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 6.47K
चैनल से विवरण

"सर्वांगीण उत्कर्ष", उत्कर्ष की एक प्रेरक व नवीनतम पहल है।
इसके अन्तर्गत उत्कर्ष द्वारा एक बहुउद्देश्यीय Online Video Course के माध्यम से "पूर्णत: नि:शुल्क ज्ञानवर्धक सामग्री, मोटिवशनल सेशन्स" उपलब्ध कराए जाएंगे।

Ratings & Reviews

3.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 7

2022-06-11 08:40:01
भारतीय स्वाधीनता संग्राम के अमर सेनानी, ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध ऐतिहासिक प्रतिकार 'काकोरी घटना' के महानायक पंडित राम प्रसाद बिस्मिल जी की जयंती पर कोटिश: नमन।
594 views05:40
ओपन / कमेंट
2022-06-06 15:51:13 प्रिय विद्यार्थियों,
Let's Learn India Series के Phase-II का आगाज हो चुका है। जहाँ हजारों विद्यार्थी अपनी तैयारी को परख रहे हैं, कहीं आप पीछे तो नहीं रह रहे हैं?

Let's Learn India के All India Test के Phase-II का पहला टेस्ट आज 6 जून को प्रातः 6 से कल 7 जून प्रातः 6 बजे तक उत्कर्ष एप पर उपलब्ध है। यदि यह ई-बुक आपने अपनी My Library में नहीं जोड़ रखी है तो जल्द से अपनी Library में जोड़िए वो भी निःशुल्क।
अगर यह ई-बुक पहले से आपकी My Library में जुड़ी हुई है तो आप उत्कर्ष एप के लाइव टेस्ट सेक्शन में जाकर भी यह टेस्ट दे सकते हैं। यह टेस्ट उत्कर्ष के सभी उपयोगकर्ताओं के लिए बिल्कुल निःशुल्क है। Let's Learn India Live के लिए प्रतिभागियों का चयन टेस्ट में 90% से अधिक अंक लाने वाले स्टूडेंट्स में से लक्की ड्रॉ के माध्यम से किया जाएगा। जिन्हें 'खेलो सीखो जीतो' Live Show में प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके साथ ही 60% से अधिक अंक लाने वाले सभी विद्यार्थियों को उत्कर्ष एप में किसी भी ऑनलाइन कोर्स को खरीदने पर 20% अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जाएगा।
Note- Test के दौरान आप भाषा में बदलाव भी कर सकते हैं। प्रश्न के ऊपर आपको भाषा बदलने का विकल्प दिखाई देगा।

टेस्ट देने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
https://utkarshnew.page.link/SvskQwuJv8dFY1Sg7
856 views12:51
ओपन / कमेंट
2022-06-06 15:51:12
803 views12:51
ओपन / कमेंट
2022-06-05 09:30:00 WATCH NOW


171 views06:30
ओपन / कमेंट
2022-06-05 06:30:40 WATCH MUST


284 views03:30
ओपन / कमेंट
2022-06-04 07:45:32
International_Day_of_Innocent_Children_Victims_of_Aggression
19 अगस्त, 1982 को, फिलिस्तीन के आग्रह पर आपातकालीन सत्र के दौरान, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इजरायल की हिंसा से प्रभावित हुए निर्दोष फिलिस्तीनी और लेबनान के पीड़ितों बच्चों की याद में हर साल 4 जून को इंटरनेशनल डे ऑफ इनोसेंट चिल्ड्रेन विक्टिम्स ऑफ अग्रेशन मनाने का फैसला किया था। यह दिन बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह दिन विश्व भर में शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक शोषण का शिकार हुए बच्चों को होने वाले दर्द को स्वीकार करने के लिए मनाया जाता हैं। इस दिवस को मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य पीड़ितों बच्चों द्वारा झेले जाने वाले दर्द और पीड़ा के बारे में जागरूकता फैलाना है।
236 views04:45
ओपन / कमेंट
2022-05-31 07:30:00 World_No_Tobacco_Day
प्रत्येक वर्ष 31 मई को 'नो टोबैको डे' यानी 'विश्व तंबाकू निषेध दिवस' मनाया जाता है।
इस वर्ष की थीम- “पर्यावरण की रक्षा करें”
ये अभियान लोगों को स्वस्थ जीवन के लिए तंबाकू छोड़ने हेतु प्रोत्साहित करता है।
लोगों को इसके हानिकारक प्रभावों को समझाने के लिए WHO के जरिए जागरूकता पैदा करने के लिए कई प्रदर्शनियों और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है ।
इस दिन का मुख्य उद्देश्य लोगों को तंबाकू से सेहत (Health) को होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक (Aware) करना है।
इस दिन की शुरुआत विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के द्वारा इसलिए की गई ताकि लोगों को तंबाकू का सेवन करने के कारण होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया जा सके।
तंबाकू में पाए जाने वाला मुख्य रसायन निकोटीन है जो अत्यधिक नशीला रसायन है ।
लगातार तंबाकू के प्रयोग से मनुष्य के शरीर का लगभग प्रत्येक प्रमुख अंग प्रभावित होता है। जिस कारण उसके उपयोग करने वाले की मौत हो सकती है।
भारत दुनिया में तंबाकू का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता देश है और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तंबाकू उत्पादक देश है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद् (ICMR) के आंकड़ों के तहत, भारत में सभी तरह के कैंसरों में तंबाकू का योगदान तकरीबन 30 फीसदी है ।
तंबाकू के उपयोग से होने वाली बीमारियाँ
• महिलाओं में प्रजनन संबंधी प्रभाव
• फेफड़ों का कैंसर
• हृदय की बीमारी
• आघात (स्ट्रोक)
• समय से पहले, जन्म लेने वाले कम वज़न के बच्चे
• दमा इत्यादि।
287 views04:30
ओपन / कमेंट
2022-05-31 07:30:00
280 views04:30
ओपन / कमेंट
2022-05-30 08:31:01 LIVE NOW


662 views05:31
ओपन / कमेंट
2022-05-29 13:08:05
अपील, कर्तव्य
पिताजी के हृदय का ऑपरेशन हुए एक महीना हो गया है,ऑपरेशन के एक माह बाद काशी विश्वनाथ दर्शन करवाने का वचन दिया था।आज चाचाजी व पिताजी संग जा रहा हूँ बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने।
महादेव से उत्कर्ष क्लासेस के 91 लाख सब्सक्राईबर्स वाले Youtube चैनल के वापस लाने की प्रार्थना भी आप सबकी तरफ से करेंगे। निवेदन है कि कल सोमवार, 30 मई को प्रातः 11 बजे आप सभी को Twitter पर गूगल,यू-ट्यूब, सुंदर पिच्चई इत्यादि को टेग करते हुए #SupportUtkarsh हेश टेग का इस्तेमाल करते हुए Tweet करके अपने उत्कर्ष क्लासेस के यू-ट्यूब चैनल को वापस लाने की अपील करनी है।सभी एक दिन, एक समय में Tweet करेंगे तो निश्चय ही कुछ सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।सभी आदरणीय गुरूजनों, स्नेहिल विद्यार्थियों व शुभचिंतकों से निवेदन हैकि आप सभी हमारा सहयोग करके अनुगृहीत करें।

- डॉ निर्मल गहलोत (सीईओ, उत्कर्ष)
682 views10:08
ओपन / कमेंट