Get Mystery Box with random crypto!

डॉक्टर्स डे मनाने की शुरुआत 1 जुलाई 1991 से की गई थी यह दिन डॉ | सर्वांगीण उत्कर्ष @ Utkarsh App

डॉक्टर्स डे मनाने की शुरुआत 1 जुलाई 1991 से की गई थी यह दिन डॉ. बिधान चंद्र रॉय को समर्पित किया गया है. डॉ. बिधान रॉय ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी योगदान दिया था. उनके इसी योगदान को सम्मान देने के लिए 1 जुलाई को ‘डॉक्टर्स डे’ मनाया जाता है । साथ ही 1975 से चिकित्सा, विज्ञान, दर्शन, कला और साहित्य के क्षेत्रों में अद्भुत काम करने वालों को भी हर साल बी.सी.रॉय पुरस्कार से नवाजा जाता है ।
डॉक्टर्स डे 2022 की थीम :- ‘फैमली डॉक्टर्स ऑन दि फ्रंट लाइन’ निर्धारित की गई है ।
• इस दिन को मनाने का मकसद बेहतर स्वास्थ्य के प्रति लोगो को जागरूक करना और डॉक्टरों को उनकी समर्पित सेवा के लिए शुक्रिया अदा करना है।
• एक बीमार व्यक्ति के लिए डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं, जो टूटती सांसो में प्राणवायु का संचार कर मरीज़ को नई जिंदगी देते हैं।