Get Mystery Box with random crypto!

RT हिंदी

टेलीग्राम चैनल का लोगो rt_hindi — RT हिंदी R
टेलीग्राम चैनल का लोगो rt_hindi — RT हिंदी
चैनल का पता: @rt_hindi
श्रेणियाँ: समाचार
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 3.82K

Ratings & Reviews

2.33

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

0

3 stars

1

2 stars

2

1 stars

0


नवीनतम संदेश 8

2022-08-19 18:00:58
जर्मनी के चांसलर Olaf Scholz से वित्तीय घोटाले के आरोप में होगी पूछताछ

जर्मन चांसलर Olaf Scholz पर घोटाले का आरोप है। स्थानीय संसदीय जांच समिति शुक्रवार को उनसे पूछताछ करेगी। उनसे यह पूछताछ 'CumEx Files' स्कैंडल के सिलसिले में होनी है। यह मामला शेयर बाजार के डिविडेंड से जुड़े टैक्स घपले का है। मामला 2017 में सामने आया था। जांच समिति इस मामले में Scholz से यह जानना चाहती है कि विदेशी निवेशकों को टैक्स में दी गई छूट में उनकी क्या भागीदारी थी।

2018-2021 तक जर्मनी के वित्त मंत्री रहे Scholz ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

शोर नहीं, सिर्फ़ ख़बरें
जुड़िए
@RT_Hindi से
232 views15:00
ओपन / कमेंट
2022-08-19 17:31:33
सिर्फ 3 साल में 7 करोड़ ग्रामीण घरों में पहुंचा नल का पानीः पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ऐलान किया कि देश ने 10 करोड़ घरों में नल से पानी पहुंचाने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। हर घर जल उत्सव कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि अमृत काल की इससे अच्छी शुरुआत नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि सिर्फ 3 साल में 7 करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल के पानी से जोड़ा गया, जबकि सात दशकों में सिर्फ 3 करोड़ घर ही इससे जुड़े सके थे।

गोवा में सभी ग्रामीण परिवार नल के पानी से जुड़ गए हैं। गोवा की इस उपलब्धि के मद्देनजर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव व दादरा नगर हवेली ने भी यह कीर्तिमान हासिल किया है।

जुड़े रहिएः @RT_Hindi
229 views14:31
ओपन / कमेंट
2022-08-19 17:01:12
फीफा के बैन के बाद भारतीय महिला फुटबॉलर निराश, AFC चैंपियनशिप में खेलने से रोका गया

फुटबॉल की सर्वोच्च संचालक संस्था फीफा (FIFA) की तरफ से अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) पर बैन लगाने के बाद भारतीय महिला फुटबॉलर अपने भविष्य को लेकर निराश और अनिश्चितता में हैं। फीफा के बैन के बाद अक्टूबर में होने वाले अंडर 17 महिला विश्वकप की मेजबानी का अधिकार भी भारत से छिन गया है। यही नहीं भारत के घरेलू क्लब एएफसी प्रतियोगिताओं में भी भाग नहीं ले पाएंगे।

घरेलू क्लब गोकुलम केरल की महिला टीम जब एएफसी महिला क्लब चैंपियनशिप में खेलने के लिए ताशकंद पहुंची तो उन्हें बैन की जानकारी मिली। गोकुलम को अयोग्य टीम घोषित करने पर क्लब कैप्टन आशालता देवी ने कहा कि हमने एएफसी ट्रॉफी जीतने के लिए काफी मेहनत की थी। टीम में सभी दुखी हैं।

शोर नहीं, सिर्फ़ ख़बरें
जुड़िए
@RT_Hindi से
235 views14:01
ओपन / कमेंट
2022-08-19 16:31:12
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ही की थी राहुल गांधी के वायनाड स्थित दफ्तर में तोड़फोड़, 4 गिरफ्तार

केरल के वायनाड स्थित राहुल गांधी के दफ्तर में जून 2022 में हुई तोड़फोड़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ही की थी। इस मामले में राहुल गांधी के स्टाफ समेत 4 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। इन पर महात्मा गांधी की तस्वीर को तोड़ने का भी आरोप है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

इससे पहले कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी के दफ्तर में एसएफआई कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की थी।

तेज खबरों के लिए सब्सक्राइब करें: @RT_Hindi
227 views13:31
ओपन / कमेंट
2022-08-19 16:03:06
1,000 करोड़ रुपये के 'फ्री गिफ्ट' लेकर Dolo-650 लिख रहे थे डॉक्टर: CBDT

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने पैरासिटामोल दवा Dolo-650 बनाने वाली फार्मा कंपनी पर दवा लिखने के लिए डॉक्टरों को 1,000 करोड़ रुपये के 'मुफ्त उपहार' देने का आरोप लगाया है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने इस पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा है।

फेडरेशन ऑफ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने SC में याचिका दायर की थी। याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ वकील संजय पारिख ने जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच को बताया कि 500 मिलीग्राम तक के किसी भी टैबलेट का बाजार मूल्य सरकार द्वारा नियंत्रित होता है। इसमें डोलो 500 मिलीग्राम तक के टैबलेट भी आते हैं। लेकिन 500 मिलीग्राम से ऊपर की दवा की कीमत निर्माता कंपनी खुद तय कर सकती है। ऐसे में डोलो 650 मिलीग्राम टैबलेट के लिए डॉक्टरों को 'मुफ्त उपहार' दिए गए और मुनाफा कमाया गया।

जुड़े रहिएः @RT_Hindi
239 viewsedited  13:03
ओपन / कमेंट
2022-08-19 08:16:02
खबरें एक नजर में

यूक्रेनी सेना ने एक बार फिर परमाणु संयंत्र वाले शहर Energodar पर की गोलाबारी, यूएन प्रमुख ने दी थी चेतावनी

रूस-यूक्रेन सीमा पर बेलगोरोड में सैन्य गोला बारूद ईकाई में लगी आग, अब तक किसी की मौत की सूचना नहीं

अमेरिका के कैलिफोर्निया में दो विमान आपस में टकराए, सभी यात्री सुरक्षित

डेली मिरर के अनुसार, श्रीलंकाई नेता गोटबाया राजपक्षे चाहते हैं ग्रीन कार्ड हासिल करना, अमेरिका जाएंगे

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की संपत्ति की सही जानकारी छिपा रहा है न्याय विभाग, फ्लोरिडा में सार्वजनिक करने की उठी मांग

शोर नहीं, सिर्फ़ ख़बरें
जुड़िए
@RT_Hindi से
4 views05:16
ओपन / कमेंट
2022-08-19 08:00:40
खबरें एक नजर में

एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की रणनीति का खुलासा करने का किया दावा

केंद्र ने डीजल, घरेलू कच्चे तेल पर टैक्स में की कटौती, एटीएफ के निर्यात पर लाभ कर बढ़ाया

सलमान रुश्दी के हमलावर ने खुद को दोषी नहीं माना

कोरोना का संक्रमण जारी, दिल्ली में 80 प्रतिशत लोग फ्लू या वायरस की चपेट में

भारत के साथ वियतनाम ने पहली बार लिया सैन्य अभ्यास में हिस्सा, चंडीमंदिर में लगभग तीन हफ्ते तक चला

जुड़े रहिएः @RT_Hindi
36 views05:00
ओपन / कमेंट
2022-08-19 07:36:06
सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए दावा- अफ्रीकी देश जिबौती में चीनी नेवल बेस पूरी तरह हुआ ऑपरेशनल

अफ्रीकी देश जिबौती में चीन का नेवल बेस पूरी तरह ऑपरेशनल हो गया है। NDTV ने इसकी सैटेलाइट तस्वीरें जारी करते हुए ये दावा किया है। रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बाब-एल-मंडेब जलडमरुमध्य पर स्थित यह नेवल बेस 590 मिलियन यूएस डॉलर की लागत से तैयार हुआ है। इसमें चीनी युद्धपोत भी दिखाई दे रहे हैं। विश्लेषक बताते हैं कि यह पुराने जमाने के किले की तरह बनाया गया है।

जिबौती में चीन की मौजूदगी उसकी हिंद महासागर में मजबूत उपस्थिति दर्शाने की योजना का हिस्सा है। यह न सिर्फ अमेरिकी नौसेना बल्कि भारतीय नौसेना के बेस को भी ध्यान में रखकर बनाया गया है।

जुड़े रहिएः @RT_Hindi
66 views04:36
ओपन / कमेंट
2022-08-19 06:30:47
नन्हे मेहमान का हाथियों ने किया शानदार स्वागत, देखिए बेहद प्यारा वीडियो

यह वीडियो केन्या के मसाई मारा रिजर्व का है। यहां हथिनी ने जैसे ही नन्हे हाथी को जन्म दिया तो पूरा झुंड उसे घेरकर खुशियां मनाने लगा। सबसे खास बात यह रही कि जन्म के दौरान हाथियों का झुंड हथिनी के आसपास ही खड़ा रहा।

शोर नहीं, सिर्फ़ ख़बरें
जुड़िए
@RT_Hindi से
110 views03:30
ओपन / कमेंट
2022-08-19 05:30:52
जम्मू-कश्मीर में गैर स्थानीय लोगों को मिला वोट देने का अधिकार, अगले साल हो सकते हैं चुनाव

जम्मू-कश्मीर में गैर स्थानीय लोगों को भी वोट देने का अधिकार दे दिया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बाहरी लोगों को भी मताधिकार मिलने से करीब 25 लाख नए मतदाता बनेंगे। वहीं, जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला ने इस फैसले की आलोचना की है और इसे खतरनाक प्रयास बताया है।

जम्मू-कश्मीर में अगले साल चुनाव हो सकते हैं। केंद्र सरकार की ओर से अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के बाद से जम्मू-कश्मीर में अब तक चुनाव नहीं हुए हैं। वहां अब मतदाता सूचियों में संशोधन की प्रक्रिया शुरू होगी।

शोर नहीं, सिर्फ़ ख़बरें
जुड़िए
@RT_Hindi से
148 views02:30
ओपन / कमेंट