Get Mystery Box with random crypto!

RT हिंदी

टेलीग्राम चैनल का लोगो rt_hindi — RT हिंदी R
टेलीग्राम चैनल का लोगो rt_hindi — RT हिंदी
चैनल का पता: @rt_hindi
श्रेणियाँ: समाचार
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 3.82K

Ratings & Reviews

2.33

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

0

3 stars

1

2 stars

2

1 stars

0


नवीनतम संदेश 2

2022-08-25 19:02:38
भारत आए अमेरिकी पत्रकार को कुछ ही घंटों के अंदर दिल्ली एयरपोर्ट से वापस भेजा गया

अमेरिकी नागरिक और अमेरिकी मीडिया कंपनी वाइस (Vice) के पत्रकार अंगद सिंह 24 अगस्त की रात दिल्ली पहुंचे थे। उनके फ्लाइट से उतरने के कुछ ही घंटों बाद ही उन्हें IGI एयरपोर्ट से कथित तौर पर वापस भेज दिया। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अंगद के एक परिजन का कहना है कि 'अंगद सिंह दक्षिण एशिया के समाचार कवर करते हैं। उन्होंने शाहीन बाग प्रदर्शन पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाई थी। शायद उसी के कारण सरकार को उनसे नाराजगी हो।' वहीं, भारत सरकार की तरफ से इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

जुड़े रहिएः @RT_Hindi
202 views16:02
ओपन / कमेंट
2022-08-25 18:31:22
दिल्ली HC से व्हाट्सऐप और फेसबुक को झटका, जारी रहेगी CCI की जांच

दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को व्हाट्सऐप और फेसबुक की उन अपीलों को खारिज कर दिया जो भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के आदेश से की जा रही जांच को चुनौती देने के अनुरोध को खारिज करने के विरोध में दायर की गई थी। इससे पहले, सिंगल बेंच ने भी दोनों की याचिका को खारिज कर दिया था। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर जांच के आदेश दिए थे, जिसके बाद इन सोशल मीडिया कंपनियों ने जांच का विरोध करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

शोर नहीं, सिर्फ़ ख़बरें
जुड़िए
@RT_Hindi से
211 views15:31
ओपन / कमेंट
2022-08-25 18:02:11
नए प्रतिबंधों की आहट के बीच, रूस समर्थित भारतीय कंपनी को झटका

भारत की रिफाइनिंग कपंनी Nayara Energy के साथ कई वैश्विक तेल कंपनियों और बैंकों ने व्यापार करना बंद कर दिया है। Nayara Energy रूसी कंपनी Rosneft (ROSN.MM) से संबद्ध है। इन कंपनियों ने यह फैसला ऐसे में लिया है जब यूक्रेन युद्ध के बीच कंपनियों को पश्चिमी देशों द्वारा रूस के खिलाफ और प्रतिबंध लगाने की चिंता सता रही है। हालांकि, Nayara Energy पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है लेकिन, इस कंपनी में 49 प्रतिशत की हिस्सेदार रूसी कंपनी Rosneft पर पहले से ही प्रतिबंध लगा हुआ है।

जुड़े रहिएः @RT_Hindi
215 views15:02
ओपन / कमेंट
2022-08-25 17:32:11
रूसी न्यूक्लियर कंपनी से साउथ कोरिया ने की $ 2.25 बिलियन की डील

दक्षिण कोरिया ने मिस्र के पहले परमाणु ऊर्जा संयंत्र के लिए घटक मुहैया कराने के लिए रूस की एक परमाणु ऊर्जा कंपनी के साथ 3 ट्रिलियन won(2.25 बिलियन डॉलर) का करार किया है। दक्षिण कोरिया की सरकार ने कहा कि अनुबंध के मुताबिक, Dabaa में बन रहे न्यूक्लियर प्लांट के लिए Korea Hydro and Nuclear Power और ASE को टरबाइन से जुड़े उपकरण, निर्माण कार्य उपलब्ध कराए जाएंगे।

जुड़े रहिएः @RT_Hindi
216 views14:32
ओपन / कमेंट
2022-08-25 17:01:43
भारत की आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने रूस-यूक्रेन संघर्ष के बीच गेहूं के आटे के निर्यात पर प्रतिबंध को मंजूरी दे दी है। कमेटी का कहना है कि इस फैसले से देश में आटे के बढ़ते दामों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

जुड़े रहिएः
@RT_Hindi
218 viewsedited  14:01
ओपन / कमेंट
2022-08-25 16:31:12
अडानी ग्रुप की कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकती, NDTV ने दिया रेगुलेटरी पाबंदियों का हवाला

एनडीटीवी में अडानी ग्रुप की हिस्सेदारी की खबरों के बीच नया ट्विस्ट सामने आया है। एनडीटीवी ने इस अधिग्रहण को लेकर रेगुलेटरी पाबंदियों का हवाला देते हुए कहा है कि अडानी ग्रुप की कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकती है। एनडीटीवी का कहना है कि बिना बाजार नियामक सेबी की पूर्व मंजूरी के इस डील को पूरा नहीं किया जा सकता है।

कंपनी के मुताबिक SEBI ने उसके प्रवर्तकों प्रणय रॉय और राधिका रॉय को 2020 में 2 साल के लिए सिक्योरिटी मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया था। सेबी ने यह प्रतिबंध 27 नवंबर 2020 को लगाया था। इसलिए कंपनी शेयरों को ट्रांसफर नहीं कर सकती, जिनपर अडानी कंट्रोल लेना चाहते हैं।

जुड़े रहिएः @RT_Hindi
319 views13:31
ओपन / कमेंट
2022-08-25 16:00:50
सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गोवा पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट गोवा में मृत पाई गई थीं। कहा गया था कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। लेकिन, अब इस मामले में नया मोड़ आया है। परिजनों ने सोनाली के करीबियों पर हत्या का आरोप लगाया था। गोवा पुलिस ने इस मामले में अब हत्या का केस दर्ज किया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ‘उनके शरीर पर चोट के कई निशान’ की पुष्टि हुई है।

जुड़े रहिएः @RT_Hindi
229 views13:00
ओपन / कमेंट
2022-08-25 15:32:06
जिंदा है अयमान अल-जवाहिरी? तालिबान ने कहा -अब तक नहीं मिला शव

अलकायदा के सरगना अयमान अल-जवाहिरी की मौत को लेकर अब नई आशंकाएं सिर उठा रही हैं। दरअसल, अमेरिका ने दावा किया था कि उसने मिसाइल हमले में उसे मार गिराया है। लेकिन, अब अफगानिस्तान में सत्तारूढ़ तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद का कहना है कि तालिबान को अयमान अल-जवाहिरी का शव अब तक नहीं मिला है और जांच जारी है।

वहीं, इससे पहले अमेरिका की तरफ से दावा किया गया था कि अयमान अल-जवाहिरी को एक विशेष अभियान में उस समय मार गिराया गया था जब वह काबुल में अपने मकान की बालकनी में खड़ा था।

शोर नहीं, सिर्फ़ ख़बरें
जुड़िए
@RT_Hindi से
236 views12:32
ओपन / कमेंट
2022-08-25 15:01:45
सुप्रीम कोर्ट में संविधान पीठ करेगी 25 मामलों की सुनवाई

29 अगस्त से भारत का सुप्रीम कोर्ट देश के महत्वपूर्ण 25 केस चुनकर उनपर जल्दी सुनवाई करेगा। नोटबंदी (2016) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण (2020), एनआरसी सहित कुछ महत्वपूर्ण मामलों को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की 5 सदस्यीय संवैधानिक पीठ सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट में संविधान से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए संविधान पीठ गठित की गई है। ये संविधान पीठ उन 25 मामलों की सुनवाई करेगी जो संविधान की व्याख्या से जुड़े हैं।

जुड़े रहिएः @RT_Hindi
230 views12:01
ओपन / कमेंट
2022-08-25 14:31:14
J&K: लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद

जम्मू कश्मीर में बांदीपोरा पुलिस और 26 असम राइफल्स ने मिलकर लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से तीन पिस्टल, पांच हैंड ग्रेनेड, जिंदा कारतूस, जाली पुलिस आईडी कार्ड और स्वास्थ्य विभाग का फर्जी पहचान पत्र बरामद किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह जानकारी दी।

शोर नहीं, सिर्फ़ ख़बरें
जुड़िए
@RT_Hindi से
228 views11:31
ओपन / कमेंट