Get Mystery Box with random crypto!

RT हिंदी

टेलीग्राम चैनल का लोगो rt_hindi — RT हिंदी R
टेलीग्राम चैनल का लोगो rt_hindi — RT हिंदी
चैनल का पता: @rt_hindi
श्रेणियाँ: समाचार
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 3.82K

Ratings & Reviews

2.33

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

0

3 stars

1

2 stars

2

1 stars

0


नवीनतम संदेश 7

2022-08-20 04:58:21
कोरोना संक्रमितों में दो साल तक मानसिक रोगों का खतरा, स्टडी में सामने आई ये बात

'द लैंसेट साइकाइअट्री जर्नल' में छपी एक स्टडी के मुताबिक, कोविड का संक्रमण झेल चुके लोगों में मानसिक रोगों का खतरा बढ़ जाता है। अध्ययन के मुताबिक, इससे साइकोसिस, डिमेंशिया जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं का मानना है कि वयस्कों में बेचैनी और तनाव होने की संभावना है, लेकिन यह दो महीने में ठीक हो जाएगी। वहीं बच्चे दौरे जैसी समस्या से ग्रसित हो सकते हैं। शोधकर्ताओं के मुताबिक, कुछ मानसिक समस्याएं शुरुआती 6 महीने में ठीक हो जाएंगी, लेकिन कुछ दो साल तक रह सकती हैं।

जुड़े रहिएः @RT_Hindi
164 views01:58
ओपन / कमेंट
2022-08-20 04:00:22
प्रिंस विलियम का फाउंडेशन जीवाश्म ईंधन के सबसे बड़े समर्थकों में से एक बैंक में करता है निवेश

प्रिंस विलियम का रॉयल फाउंडेशन ऐसे बैंक में निवेश करता है, जो दुनिया में जीवाश्म ईंधन के सबसे बड़े समर्थकों में से एक है। साथ ही यह अपने आधे से ज्यादा निवेश को ऐसे फंड में रखता है, जिसके बड़ी खाद्य कंपनियों में शेयर हैं और वो वनों की कटाई से जुड़ी कंपनियों से पाम ऑयल खरीदता है। जबकि प्रिंस विलियम पर्यावरण संरक्षण की बात करते हैं।

रॉयल फाउंडेशन ने 2021 में जेपी मॉर्गन चेस में 1.3 मिलियन डॉलर से अधिक राशि रखी और वह अब भी यहां निवेश करता है। फाउंडेशन ने ब्रिटिश फर्म Cazenove Capital Management की ओर से चलाए जा रहे फंड में भी 2 मिलियन डॉलर रखे।

हालांकि, रॉयल फाउंडेशन ने ईमेल के जरिए कहा कि वह 2015 से नैतिक निवेश पर चर्च ऑफ इंग्लैंड के दिशानिर्देशों का पालन करता आ रहा है।

शोर नहीं, सिर्फ़ ख़बरें
जुड़िए
@RT_Hindi से
180 views01:00
ओपन / कमेंट
2022-08-19 22:19:11
उत्तर कोरिया ने ठुकराया दक्षिण कोरिया का आर्थिक सहायता का प्रस्ताव

आर्थिक संकट के बावजूद उत्तर कोरिया अपनी सैन्य और परमाणु शक्ति में वृद्धि करता जा रहा है। दक्षिण कोरिया ने आर्थिक सहायता का प्रस्ताव दिया और साथ ही परमाणु निरस्त्रीकरण की बात की, जिसे उत्तर कोरिया ने सिरे से खारिज कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग का कहना है कि उनका देश, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल के परमाणु निरस्त्रीकरण कदमों के बदले आर्थिक लाभ के मूर्खतापूर्ण प्रस्ताव को कभी स्वीकार नहीं करेगा।

KCNA की रिपोर्ट में कहा गया है, किम यो जोंग ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति पर व्यक्तिगत हमले भी किए।

शोर नहीं, सिर्फ़ ख़बरें
जुड़िए
@RT_Hindi से
188 viewsedited  19:19
ओपन / कमेंट
2022-08-19 21:32:06
थाईलैंड के मुख्य एयरपोर्ट पर वन्य जीव तस्करी के आरोप में भारतीय गिरफ्तार

थाईलैंड के मुख्य एयरपोर्ट पर वन्य जीवों की तस्करी के प्रयास में एक भारतीय को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से व्हाइट डेजर्ट फॉक्स, रैकून सहित अन्य जीवित वन्य जीव मिले, जिन्हें उसने एक प्लास्टिक की बास्केट में सामान के नीचे छिपाया था। एक अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में भारत से वन्य जीव तस्करी के मामले बढ़े हैं. हम इस पर नजर रख रहे थे। यह चौथा मामला है, जिसमें तस्कर भारतीय था।

दरअसल, वन्य जीव तस्करी के लिए थाईलैंड एक केंद्र बन गया है, जहां से अक्सर ये जानवर चीन और वियतनाम को बेचे जाते हैं।

शोर नहीं, सिर्फ़ ख़बरें
जुड़िए
@RT_Hindi से
195 viewsedited  18:32
ओपन / कमेंट
2022-08-19 21:02:22
NHS की चेतावनी- ऊर्जा बिल बढ़ने से ब्रिटेन में लोगों को रहना पड़ सकता है भूखा

ब्रिटेन के स्वास्थ्य क्षेत्र के नेताओं ने चेतावनी दी है कि ऊर्जा मूल्य सीमा में वृद्धि से एक बड़ा मानवीय संकट पैदा हो सकता है। इस अक्टूबर में घरेलू ऊर्जा बिल 3,600 यूरो बढ़ने का अनुमान है। ऐसे में विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि यूनाइटेड किंगडम के अधिकतर घरों में ईंधन की कमी हो सकती है।

नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) ने मंत्रियों को लिखे पत्र में चेतावनी दी है कि बिल में बढ़ोतरी के साथ ही लाखों परिवारों को खाना छोड़ने या खराब परिस्थितियों में रहने में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा। एनएचएस के चीफ एग्जीक्यूटिव मैथ्यू टेलर ने कहा कि यह समस्या देश भर में बीमारी की वजह बन सकती है।

शोर नहीं, सिर्फ़ ख़बरें
जुड़िए
@RT_Hindi से
201 views18:02
ओपन / कमेंट
2022-08-19 20:30:55
फ्रांसीसी वायुसेना के विमान ने आसमान में सुखोई में कैसे भरा ईंधन, देखें वीडियो

भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान सुखोई (Su-30MKI) में फ्रांसीसी वायुसेना के विमान ने हवा में ईंधन भरा। रक्षा मंत्रालय ने इसका कॉकपिट व्यू वीडियो ट्विटर पर साझा किया।

जुड़े रहिएः @RT_Hindi
204 views17:30
ओपन / कमेंट
2022-08-19 20:02:36
37 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे विमान के पायलटों को आई नींद, जानिए फिर क्या हुआ

इथियोपियन एयरलाइंस के दो पायलट सुडान के खार्तूम से इथियोपिया की राजधानी अदिस अबाबा के लिए उड़ान भरते समय सो गए और अपनी लैंडिंग से चूक गए। सोमवार को जब यह घटना घटी, तब विमान 37 हजार फीट की ऊंचाई पर था। फ्लाइट (ET343) ने एयरपोर्ट पहुंचने के बाद भी उतरना शुरू नहीं किया तो एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने अलर्ट जारी किया। ATC के तमाम प्रयासों के बाद भी पायलटों से संपर्क स्थापित नहीं हो पाया।

हालांकि, अलार्म बजने के बाद पायलटों की नींद खुली। इसके बाद उन्होंने विमान को रनवे पर उतारने के लिए घुमाया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और विमान सुरक्षित उतर गया।

जुड़े रहिएः @RT_Hindi
225 views17:02
ओपन / कमेंट
2022-08-19 19:30:49
इंग्लैंड के ईस्ट ससेक्स में समुद्र में छोड़ा गया गंदा पानी, बंद किए गए बीच

इंग्लैंड के ईस्ट ससेक्स में समुद्र में दूषित पानी छोड़ने के कारण बीच बंद कर दिए गए। दरअसल, पंपिंग स्टेशन में बुधवार को बिजली संबंधी समस्या होने के बाद यहां गंदा पानी छोड़ा गया। इसके चलते बेक्सहिल और नॉर्मन्स बे में बीच बंद हैं। वहीं, हेस्टिंग्स में पेलहम बीच में प्रदूषण के खतरे के चलते स्विमिंग न करने की सलाह दी गई है।

स्विमिंग बंद करने पर बेक्सहिल सीगल ग्रुप की सदस्य जूलियट ने कहा कि ये सीवेज वॉटर उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को प्रभावित करेगा।

जुड़े रहिएः
@RT_Hindi
219 views16:30
ओपन / कमेंट
2022-08-19 19:00:44
'11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पुरुषों की तुलना में दोगुने हैं महिलाओं के सेक्स पार्टनर'

देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के सेक्स पार्टनर की संख्या दोगुनी पाई गई है। यह जानकारी नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के डेटा में सामने आई है।

तेज खबरों के लिए सब्सक्राइब करें: @RT_Hindi
226 views16:00
ओपन / कमेंट
2022-08-19 18:31:11
न्यूयॉर्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़, दो सप्ताह में दूसरी बार हुई ऐसी घटना

अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक मंदिर के बाहर मौजूद महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ दी गई। दो सप्ताह में गांधी प्रतिमा पर ये दूसरी बार हमला हुआ। 16 अगस्त की सुबह श्री तुलसी मंदिर के पास स्थित प्रतिमा को 6 लोगों ने हथौड़े से तोड़ दिया। इसके बाद प्रतिमा के चारों तरफ और सड़क पर नफरत भरे शब्द लिखे। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए। इससे पहले 3 अगस्त को भी इसी गांधी प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया था।

न्यूयॉर्क में भारतीय दूतावास ने प्रतिमा तोड़े जाने की निंदा की। साथ ही जिन्होंने ये घृणित कार्य किया है, उन पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए यह मामला अमेरिकी अधिकारियों के समक्ष उठाया।

जुड़े रहिएः @RT_Hindi
230 views15:31
ओपन / कमेंट