Get Mystery Box with random crypto!

37 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे विमान के पायलटों को आई नींद, ज | RT हिंदी

37 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे विमान के पायलटों को आई नींद, जानिए फिर क्या हुआ

इथियोपियन एयरलाइंस के दो पायलट सुडान के खार्तूम से इथियोपिया की राजधानी अदिस अबाबा के लिए उड़ान भरते समय सो गए और अपनी लैंडिंग से चूक गए। सोमवार को जब यह घटना घटी, तब विमान 37 हजार फीट की ऊंचाई पर था। फ्लाइट (ET343) ने एयरपोर्ट पहुंचने के बाद भी उतरना शुरू नहीं किया तो एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने अलर्ट जारी किया। ATC के तमाम प्रयासों के बाद भी पायलटों से संपर्क स्थापित नहीं हो पाया।

हालांकि, अलार्म बजने के बाद पायलटों की नींद खुली। इसके बाद उन्होंने विमान को रनवे पर उतारने के लिए घुमाया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और विमान सुरक्षित उतर गया।

जुड़े रहिएः @RT_Hindi