Get Mystery Box with random crypto!

सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए दावा- अफ्रीकी देश जिबौती में चीनी ने | RT हिंदी

सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए दावा- अफ्रीकी देश जिबौती में चीनी नेवल बेस पूरी तरह हुआ ऑपरेशनल

अफ्रीकी देश जिबौती में चीन का नेवल बेस पूरी तरह ऑपरेशनल हो गया है। NDTV ने इसकी सैटेलाइट तस्वीरें जारी करते हुए ये दावा किया है। रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बाब-एल-मंडेब जलडमरुमध्य पर स्थित यह नेवल बेस 590 मिलियन यूएस डॉलर की लागत से तैयार हुआ है। इसमें चीनी युद्धपोत भी दिखाई दे रहे हैं। विश्लेषक बताते हैं कि यह पुराने जमाने के किले की तरह बनाया गया है।

जिबौती में चीन की मौजूदगी उसकी हिंद महासागर में मजबूत उपस्थिति दर्शाने की योजना का हिस्सा है। यह न सिर्फ अमेरिकी नौसेना बल्कि भारतीय नौसेना के बेस को भी ध्यान में रखकर बनाया गया है।

जुड़े रहिएः @RT_Hindi