Get Mystery Box with random crypto!

जर्मनी के चांसलर Olaf Scholz से वित्तीय घोटाले के आरोप में होग | RT हिंदी

जर्मनी के चांसलर Olaf Scholz से वित्तीय घोटाले के आरोप में होगी पूछताछ

जर्मन चांसलर Olaf Scholz पर घोटाले का आरोप है। स्थानीय संसदीय जांच समिति शुक्रवार को उनसे पूछताछ करेगी। उनसे यह पूछताछ 'CumEx Files' स्कैंडल के सिलसिले में होनी है। यह मामला शेयर बाजार के डिविडेंड से जुड़े टैक्स घपले का है। मामला 2017 में सामने आया था। जांच समिति इस मामले में Scholz से यह जानना चाहती है कि विदेशी निवेशकों को टैक्स में दी गई छूट में उनकी क्या भागीदारी थी।

2018-2021 तक जर्मनी के वित्त मंत्री रहे Scholz ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

शोर नहीं, सिर्फ़ ख़बरें
जुड़िए
@RT_Hindi से