Get Mystery Box with random crypto!

RAS Exam™

चैनल का पता: @ras_rpsc_reet_patwari
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 162.68K
चैनल से विवरण

राजस्थान का सबसे बड़ा व सबसे पुराना चैनल

नाम ही काफी है । ☑️
Admin 👉 @RAS_Exam_bot
Official #Rajasthan #RASExam
#RAS
#REET
#RPSC
#Lecturer
#Patwar
#RSMSSB
#LDC
#GramSevak
#पटवारी_
#Rajasthan_Police
#FirstGrade
#SecondGrade
#Constable

Ratings & Reviews

5.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

2

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश

2024-06-12 16:11:25 राजस्थान समसामयिक घटनाचक्र करेंट अफेयर्स अति महत्वपूर्ण

मुख्यमंत्री-मा वाउचर योजना

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने बारां, भरतपुर एवं फलौदी में गर्भवती की निजी केन्द्रों पर सोनोग्राफी के लिए मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य -वाउचर योजना कर है। अब तक तक बारां, फ़ालौदी और भरतपुर में निजी सोनोग्राफी केन्द्रों पर सोनोग्राफी के लिए मा-वाउचर योजना के तहत 600 कूपन जारी किए जा चुके हैं। अप्रैल से यह योजना पूरे राज्य में शुरू होगी।

राजस्थान में 6 निजी व 5 सरकारी मेडिकल कॉलेज खुलेंगे

राजस्थान में आगामी शैक्षणिक सत्र 2024-25 में 11 नए मेडिकल कालेज खुलेंगे। इनमें जयपुर, जोधपुर, कोटा सहित 11 शहरों में नए कॉलेज खोले जाएंगे। ये सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों के होंगे। जयपुर में दो, जोधपुर में दो, कोटा एवं श्रीगंगानगर में एक-एक मेडिकल कॉलेज निजी तथा नागौर, सवाई-माधोपुर, बारां, झुंझुनूं व बांसवाड़ा में एक-एक मेडिकल कॉलेज सरकारी खोला जाएगा।

सरस: आरसीडीएफ ने लॉन्च किया ऊंटनी का दूध

राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के सरस ब्रांड का ऊंटनी का दूध लॉन्च किया है। शुरुआत में यह बीकानेर में सरस डेयरी बूथों पर उपलब्ध होगा और इसके सफल विपणन के बाद इसे पूरे राज्य में पहुंचाया जाएगा।

जिला अस्पतालों में जिरिएट्रिक वार्ड बनाने वाला राजस्थान पहला राज्य

राजस्थान हेल्‍थ के सेक्टर में एक और माइल स्टोन रचने जा रहा है। राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है जिसमें हर जिला अस्पताल में बुजुर्ग के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है। अब वृद्वजनों की सेवा-सुश्रुषा एवं उपचार और बेहतर हो सकेगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने इस दिशा में संवेदनशील पहल कर सभी जिला अस्पतालों में वृद्धावस्था विशेषज्ञ इकाई (जीरियाट्रिक वार्ड एवं जिरिएट्रिक क्लिनिक ) बनाए हैं।

जोधपुर: अपाचे हेलिकॉप्टर की पहली स्क्वाड्रन

अफगानिस्तान में युद्ध के दौरान हिंदुकुश पहाड़ियों में छिपे तालिबान और अलकायदा के आतंकियों का सफाया करने वाले अमेरिकी अटैक हेलिकॉप्टर एएच-64 ई अपाचे की जोधपुर मिलट्री स्टेशन पर तैनाती होगी। अमेरिकी कंपनी बोइंग से भारतीय सेना को 6 अटैक हेलिकॉप्टर अपाचे मिलेंगे। इनमें मई में 2 हेलिकॉ्प्टर्स की तैनाती हो जाएगी, इसके बाद शेष 4 हेलिकॉप्टर भी जोधपुर आएंगे। जमीनी लड़ाई का घातक माने जाने वाले अपाचे के साथ स्वदेशी रूद्र अटैक हेलिकॉप्टर साथ होगा।

नीति आयोग की तर्ज पर राजस्थान में होगा रीति आयोग का गठन ,अध्यक्ष: तत्कालीन मुख्यमंत्री ,थिंक टैंक के रूप में कार्य करने वाले इस आयोग के उपाध्यक्ष की नियुक्ति सीएम द्वारा की जाएगी

बीकाजी सोलंकी: देसूरी ₹03 करोड़ से बनेगा पैनोरमा देसूरी सल्तनत के राव विक्रमादित्य सोलंकी उर्फ बीकाजी सोलंकी ने औरंगजेब को चटाई थी धूल ,न केवल औरंगजेब बल्कि रणकपुर से धन लूटकर जा रहे शाहजहां को भी दी थी पटखनी

E-Vehicles: Rajasthan देशभर में 14वां स्थान ,ई व्हीकल पॉलिसी: 2022 आगामी 5 वर्षों में 35 लाख यूनिट प्रति वर्ष इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण का लक्ष्य रखते हुए 1 सितंबर, 2022 से इसे प्रदेश भर में लागू किया गया

देश का सबसे बड़ा डंपिंग यार्ड किशनगढ़ में पहाड़ियों के बीच स्थित यह कूड़ा करकट वाला यार्ड एक आइसलैंड की तरह आता है नज़र

ऑपरेशन निर्भय स्वतंत्र और भय मुक्त चुनाव कराने के उद्देश्य से फरार चल रहे वांछित अपराधियों और असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए किया गया है भरतपुर पुलिस प्रशासन द्वारा यह अभियान शुरू

आईक्यू एयर रिपोर्ट दिल्ली एक बार फिर से बनी दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी ,दुनिया का तीसरा सबसे प्रदूषित देश हैं भारत बांग्लादेश और पाकिस्तान ने भारत को पछाड़ा, दोनों ने हासिल की है प्रदूषण के मामले में क्रमशः पहली और दूसरी रैंक ,बिहार का बेगूसराय दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर ,दुनिया भर के लिए रोल मॉडल बन रहा फिनलैंड जहां है विश्व में सबसे कम प्रदूषण

वर्ल्ड हैप्पीनेस डे: विशेष रिपोर्ट स्टेट हैप्पीनेस रिपोर्ट 2024 में सबसे खुशहाल राज्य केरल ,राजस्थान को मिली है संपूर्ण देश में 13वीं रैंक,गुस्सा करने में और दुखी होने में झारखंड वाले हैं सबसे टॉप पोजीशन पर

टेलीग्राम पर जुड़े
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW
12.5K views13:11
ओपन / कमेंट
2024-06-12 12:00:33 धन्वंतरि उपवन कहाँ बनाया जा रहा है?

शहर को जल्द ही एक अनूठे पार्क की सौगात मिलेगी, जिसमें कई प्रजातियों के औषधीय पौधे लहलाएंगे।

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की ओर से गलता की पहाड़ियों के बीच जग्गा की बावड़ी के पास 21 एकड़ में हर्बल पार्क (धनवंतरि उपवन ) बनाया जा रहा है

जिसमें अब तक 250 प्रजाति के 2000 से अधिक औषधीय पौधे तो लगा के है। आगामी एक साल में 400 प्रजाति के 8000 और लगाए जाएंगे।

यहां इन पौधों को उनके कर्म (उपयोगिता ) के अनुसार अलग-अलग वाटिकाओं में लगाया गया है।

टेलीग्राम पर जुड़े
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW
14.8K views09:00
ओपन / कमेंट
2024-06-12 08:56:26
ऑनलाइन रहते हो तो इन बातो को हमेशा याद रखना
16.6K views05:56
ओपन / कमेंट
2024-06-12 07:08:31 राजस्थान में पाए जाने वाले खनिज (पार्ट -02)

[अति महत्वपूर्ण ]

चूना पत्थर

यह सीमेंट उधोग, इस्पात व चीनी परिशोधन में काम आता है।

यह राजस्थान में पाये जाने वाला सर्वव्यापी खनिज है।

चूना पत्थर तीन प्रकार का होता है।

केमिकल ग्रेड – जोधपुर, नागौर
स्टील ग्रेड – सानू(जैसलमेर), उदयपुर
सीमेंट ग्रेड – चितौड़गढ़, नागौर, बूंदी, बांसवाड़ा, कोटा, झालावाड़ अलवर – राजगढ़, थानागाजी चित्तौड़गढ़(सर्वाधिक)भैंसरोड़गढ़, निम्बोहेड़ा, मांगरोल, शंभुपुरा

अन्य उत्पादक जिले

बूंदी – लाखेरी, इन्द्रगढ़
उदयपुर – दरौली, भदोरिया
जैसलमेर – सानु, रामगढ़
नागौर – गोटन, मुडवा
जोधपुर – बिलाड़ा

अभ्रक

झारखण्ड, आंध्रप्रदेश के बाद राजस्थान का अभ्रक में तीसरा स्थान है।

गैग्नेटाइट, पैग्मेटाइट इसके दो मुख्य अयस्क है।

सफेद अभ्रक को रूबी अभ्रक, गुलाबी अभ्रक को बायोटाइट कहते है।

अभ्रक के चूरे से चादरें बनाना माइकेनाइट कहलाता है।

अभ्रक की ईंट भीलवाड़ा में बनती है।

भीलवाड़ा(सर्वाधिक)दांता, टूंका, फूलिया, शाहपुरा, प्रतापपुरा

अन्य उत्पादक जिले

उदयपुर – चम्पागुढा, सरवाड़गढ़, भगतपुरा

थोड़ी बहुत मात्रा में अजमेर, जयपुर, बुदी, सीकर, और डूंगरपुर में भी मिलता है।

जिप्सम

जिप्सम को सेलरवड़ी, हरसौंठ व खडि़या मिट्टी भी कहते है।

जिप्सम का रवेदार रूप् सैलेनाइट कहलाता है।

नागौर(सर्वाधिक) – भदवासी, मांगलोद, धांकोरिया

अन्य उत्पादक जिले

बीकानेर – जामसर(देश की सबसे बड़ी खान), पुगल,बिसरासर, हरकासर

जैसलमेर – मोहनगढ़, चांदन, मचाना
गंगानगर – सुरतगढ़, तिलौनिया
हनुमानगढ़ – किसनपुरा, पुरबसर

ऐस्बेस्टाॅस

ऐस्बेस्टाॅस देश में 90 प्रतिशत राजस्थान में मिलता है।

ऐस्बेस्टाॅस को राॅकवुल व मिनरल सिल्क भी कहते है।

यह सीमेंट के चादरें, पाइप, टाइल्स, बायलर्स निर्माण में काम आता है।

ऐस्बेस्टाॅस की एम्फीबोलाइट और क्राइसोलाइट दो किस्में होती है।

राजस्थान में एम्फीबाॅल किस्म मिलती है।

उदयपुर(सर्वाधिक) – ऋषभदेव, खेरवाड़ा, सलूम्बर

अन्य उत्पादक जिले
राजसमंद – नाथद्वारा
डूंगरपुर – पीपरदा, देवल, बेमारू, जकोल

बुलस्टोनाइट

इसका खनन केवल राजस्थान में होता है। यह पेंट, कागज व सिरेमिक उद्योग में काम आता है।

सिरोही – खिल्ला, बैटका

अन्य उत्पादक जिले
अजमेर – रूपनगढ़, पीसागांव
उदयपुर – खेड़ा, सायरा
डूंगरपुर – बोड़किया

बेन्टोनाइट

यह चीनी मिट्टी के बर्तनों पर पाॅलिश करने, काॅस्मेटिक्स और वनस्पति तेलों को साफ करने में उपयोग होता है। पानी में भिगोने पर यह फूल जाता है।

उत्पादक जिले
बाड़मेरहाथी की ढाणी, गिरल, अकाली बीकानेर, सवाईमाधोपुर

टेलीग्राम पर जुड़े
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW
18.2K views04:08
ओपन / कमेंट
2024-06-12 06:28:50
संघर्ष एक ऐसी चीज है जो आपको वास्तविक रूप में खोजती है।

LDC (Lower Division Clerk)
(बाबू बैच) SPECIAL BATCH

45 DAYS CRASH COURSE
OFFLINE: 5100
ONLINE: 551

Free For PATHSHALA Old Students

आज ही ऑफिस आकर अपना
रजिस्ट्रेशन करवाएं

कोर्सेज की विशेषताएं :-
सभी विषय हेतु उच्च प्रशिक्षित विषय विशेषज्ञ
उच्च गुणवत्ता 4K पैनल पर रिकार्ड विडियो लेक्चर
वर्तमान परीक्षा पैटर्न आधारित विषय सामग्री
तथ्यात्मक एवं विश्लेषणात्मक रूप से सारगर्भित अध्यापन

पाठशाला क्लासेज जयपुर
खांडल टॉवर होटल ग्रांड सफारी के सामने, गुजर की थड़ी जयपुर
ऑफलाइन बैच में प्रवेश लेने के लिए कॉल करें: 7611897930
16.3K views03:28
ओपन / कमेंट
2024-06-11 19:13:48 Cut Off of Constable 15 Times Matters-1

टेलीग्राम पर जुड़े
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW
22.2K viewsedited  16:13
ओपन / कमेंट
2024-06-11 17:20:03
आगामी परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थी अवश्य ध्यान दें

ANM भर्ती परीक्षा में तकरीबन 500 कैंडिडेट्स को 10% से अधिक गोले काले न करने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया है।

टेलीग्राम पर जुड़े
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW
24.3K views14:20
ओपन / कमेंट
2024-06-08 16:57:39
अब जल्द ही नई भर्तियों की घोषणा होगी अपनी तैयारी जारी रखें अपना महत्वपूर्ण समय व्यर्थ ना करें  शांत कल में की गई तैयारी, भविष्य की सफलता का आधार होती है।

टेलीग्राम पर जुड़े
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW
14.4K views13:57
ओपन / कमेंट
2024-06-08 15:26:36 राजस्थानी चित्रकला में भित्तिचित्र/चित्र निर्माण के प्रमुख केंद्र/स्थल

◆ चितेरों की ओवरी तस्वीरों रो कारखानों-उदयपुर चित्र शैली

◆ मोती महल कपड़ द्वार अज़ारों की ओवरी- देवगढ़ चित्र शैली

◆ चोखेलाव महल-जोधपुर चित्र शैली

◆ शीशमहल-अलवर चित्र शैली

◆ सूरतखाना-जयपुर चित्र शैली

◆ मुसव्विर खाना-कोटा चित्र शैली

◆ रंगमहल -छत्र साल चित्रशाला-  उम्मेदसिंह - बूंदी

टेलीग्राम पर जुड़े
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW
15.3K views12:26
ओपन / कमेंट