Get Mystery Box with random crypto!

धन्वंतरि उपवन कहाँ बनाया जा रहा है? शहर को जल्द ही एक अनूठे | RAS Exam™

धन्वंतरि उपवन कहाँ बनाया जा रहा है?

शहर को जल्द ही एक अनूठे पार्क की सौगात मिलेगी, जिसमें कई प्रजातियों के औषधीय पौधे लहलाएंगे।

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की ओर से गलता की पहाड़ियों के बीच जग्गा की बावड़ी के पास 21 एकड़ में हर्बल पार्क (धनवंतरि उपवन ) बनाया जा रहा है

जिसमें अब तक 250 प्रजाति के 2000 से अधिक औषधीय पौधे तो लगा के है। आगामी एक साल में 400 प्रजाति के 8000 और लगाए जाएंगे।

यहां इन पौधों को उनके कर्म (उपयोगिता ) के अनुसार अलग-अलग वाटिकाओं में लगाया गया है।

टेलीग्राम पर जुड़े
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW