Get Mystery Box with random crypto!

राजस्थान समसामयिक घटनाचक्र करेंट अफेयर्स अति महत्वपूर्ण मु | RAS Exam™

राजस्थान समसामयिक घटनाचक्र करेंट अफेयर्स अति महत्वपूर्ण

मुख्यमंत्री-मा वाउचर योजना

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने बारां, भरतपुर एवं फलौदी में गर्भवती की निजी केन्द्रों पर सोनोग्राफी के लिए मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य -वाउचर योजना कर है। अब तक तक बारां, फ़ालौदी और भरतपुर में निजी सोनोग्राफी केन्द्रों पर सोनोग्राफी के लिए मा-वाउचर योजना के तहत 600 कूपन जारी किए जा चुके हैं। अप्रैल से यह योजना पूरे राज्य में शुरू होगी।

राजस्थान में 6 निजी व 5 सरकारी मेडिकल कॉलेज खुलेंगे

राजस्थान में आगामी शैक्षणिक सत्र 2024-25 में 11 नए मेडिकल कालेज खुलेंगे। इनमें जयपुर, जोधपुर, कोटा सहित 11 शहरों में नए कॉलेज खोले जाएंगे। ये सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों के होंगे। जयपुर में दो, जोधपुर में दो, कोटा एवं श्रीगंगानगर में एक-एक मेडिकल कॉलेज निजी तथा नागौर, सवाई-माधोपुर, बारां, झुंझुनूं व बांसवाड़ा में एक-एक मेडिकल कॉलेज सरकारी खोला जाएगा।

सरस: आरसीडीएफ ने लॉन्च किया ऊंटनी का दूध

राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के सरस ब्रांड का ऊंटनी का दूध लॉन्च किया है। शुरुआत में यह बीकानेर में सरस डेयरी बूथों पर उपलब्ध होगा और इसके सफल विपणन के बाद इसे पूरे राज्य में पहुंचाया जाएगा।

जिला अस्पतालों में जिरिएट्रिक वार्ड बनाने वाला राजस्थान पहला राज्य

राजस्थान हेल्‍थ के सेक्टर में एक और माइल स्टोन रचने जा रहा है। राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है जिसमें हर जिला अस्पताल में बुजुर्ग के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है। अब वृद्वजनों की सेवा-सुश्रुषा एवं उपचार और बेहतर हो सकेगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने इस दिशा में संवेदनशील पहल कर सभी जिला अस्पतालों में वृद्धावस्था विशेषज्ञ इकाई (जीरियाट्रिक वार्ड एवं जिरिएट्रिक क्लिनिक ) बनाए हैं।

जोधपुर: अपाचे हेलिकॉप्टर की पहली स्क्वाड्रन

अफगानिस्तान में युद्ध के दौरान हिंदुकुश पहाड़ियों में छिपे तालिबान और अलकायदा के आतंकियों का सफाया करने वाले अमेरिकी अटैक हेलिकॉप्टर एएच-64 ई अपाचे की जोधपुर मिलट्री स्टेशन पर तैनाती होगी। अमेरिकी कंपनी बोइंग से भारतीय सेना को 6 अटैक हेलिकॉप्टर अपाचे मिलेंगे। इनमें मई में 2 हेलिकॉ्प्टर्स की तैनाती हो जाएगी, इसके बाद शेष 4 हेलिकॉप्टर भी जोधपुर आएंगे। जमीनी लड़ाई का घातक माने जाने वाले अपाचे के साथ स्वदेशी रूद्र अटैक हेलिकॉप्टर साथ होगा।

नीति आयोग की तर्ज पर राजस्थान में होगा रीति आयोग का गठन ,अध्यक्ष: तत्कालीन मुख्यमंत्री ,थिंक टैंक के रूप में कार्य करने वाले इस आयोग के उपाध्यक्ष की नियुक्ति सीएम द्वारा की जाएगी

बीकाजी सोलंकी: देसूरी ₹03 करोड़ से बनेगा पैनोरमा देसूरी सल्तनत के राव विक्रमादित्य सोलंकी उर्फ बीकाजी सोलंकी ने औरंगजेब को चटाई थी धूल ,न केवल औरंगजेब बल्कि रणकपुर से धन लूटकर जा रहे शाहजहां को भी दी थी पटखनी

E-Vehicles: Rajasthan देशभर में 14वां स्थान ,ई व्हीकल पॉलिसी: 2022 आगामी 5 वर्षों में 35 लाख यूनिट प्रति वर्ष इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण का लक्ष्य रखते हुए 1 सितंबर, 2022 से इसे प्रदेश भर में लागू किया गया

देश का सबसे बड़ा डंपिंग यार्ड किशनगढ़ में पहाड़ियों के बीच स्थित यह कूड़ा करकट वाला यार्ड एक आइसलैंड की तरह आता है नज़र

ऑपरेशन निर्भय स्वतंत्र और भय मुक्त चुनाव कराने के उद्देश्य से फरार चल रहे वांछित अपराधियों और असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए किया गया है भरतपुर पुलिस प्रशासन द्वारा यह अभियान शुरू

आईक्यू एयर रिपोर्ट दिल्ली एक बार फिर से बनी दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी ,दुनिया का तीसरा सबसे प्रदूषित देश हैं भारत बांग्लादेश और पाकिस्तान ने भारत को पछाड़ा, दोनों ने हासिल की है प्रदूषण के मामले में क्रमशः पहली और दूसरी रैंक ,बिहार का बेगूसराय दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर ,दुनिया भर के लिए रोल मॉडल बन रहा फिनलैंड जहां है विश्व में सबसे कम प्रदूषण

वर्ल्ड हैप्पीनेस डे: विशेष रिपोर्ट स्टेट हैप्पीनेस रिपोर्ट 2024 में सबसे खुशहाल राज्य केरल ,राजस्थान को मिली है संपूर्ण देश में 13वीं रैंक,गुस्सा करने में और दुखी होने में झारखंड वाले हैं सबसे टॉप पोजीशन पर

टेलीग्राम पर जुड़े
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW