Get Mystery Box with random crypto!

RAS Exam™

चैनल का पता: @ras_rpsc_reet_patwari
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 158.38K
चैनल से विवरण

राजस्थान का सबसे बड़ा व सबसे पुराना चैनल

नाम ही काफी है । ☑️
Admin 👉 @RAS_Exam_bot
Official #Rajasthan #RASExam
#RAS
#REET
#RPSC
#Lecturer
#Patwar
#RSMSSB
#LDC
#GramSevak
#पटवारी_
#Rajasthan_Police
#FirstGrade
#SecondGrade
#Constable

Ratings & Reviews

5.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

2

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 10

2024-03-27 15:57:59 संगणक की आंसर key कल 28 मार्च को  जारी होगी

CHO भर्ती की आंसर key अप्रैल 1st वीक में जारी होगी
16.3K views12:57
ओपन / कमेंट
2024-03-25 13:09:14
स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन मेडिटेशन कोर्स

*Bye Bye Stress!!*
_Spiritual Research Cell_ Invites you in online event *Meditation For Stress Free Life*

*26 March- 4 April, 2024*
*6:00 - 7:00 AM*

*Highlights :*
Digital Detox
Stress Management
Healthy Lifestyle
Concentration Enhancement
Exploring the Self
Meditation Techniques

रजिस्ट्रेशन लिंक (फ्री है लेकिन जरूरी है ।)
Click the Below link to Register:

https://forms.gle/A2uzkVdjTh6L6cNZA



आज रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट है।
13.5K views10:09
ओपन / कमेंट
2024-03-23 09:07:05 राजस्थान स्थित प्रमुख ऐतिहासिक स्रोत

1. मानमोरी का शिलालेख चितौड़गढ़ की प्राचीन स्थिति से सम्बन्धित — 713 ई.

2. दुर्गराज के शिलालेख में पुष्कर के तीर्थ का वर्णन — 925 ई.

3. प्रतापगढ़ के शिलालेख कृषि, समाज तथा धार्मिक स्थिति से सम्बन्धित — 946 ई.

4. सांडेश्वर के अभिलेख —953 ई.

5. कुमारपाल का समिधेश्वर का लेख-चालुक्यों की विजय का द्योतक — 1150 ई.

6. अल्हणदेव का किराडू का लेख — 1152 ई.

7. सोलंकी भीमदेव का शिलालेख-आबू के शिव मन्दिर के स्तम्भ-निर्माण के वर्णन से सम्बन्धित — 1208 ई.

8. बीठू अभिलेख राठौड़ सिहं की मृत्यु तिथि निर्धारण — 1273 ई.

9. चीरवे (गांव) का शिलालेख (गुहिलवंशीय) — 1273 ई.

10. रसिया की छत्री का शिलालेख (चित्तौड़) — 1274 ई.

11. चित्तौड़ के पार्श्वनाथ के मन्दिर का लेख — 1278 ई.

12. हिम्मतराम के मन्दिर का लेख (जैसलमेर) — 1834 ई.

टेलीग्राम पर जुड़े
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW
13.2K views06:07
ओपन / कमेंट
2024-03-22 16:30:05 राजनैतिक शब्दावली
(अति महत्वपूर्ण)

स्थगन प्रस्ताव
स्थगन प्रस्ताव किसी लोक महत्व के मामले पर पेश किया जाता है । जब ये स्वीकार कर लिया जाता है तब लोक महत्व के कार्य के लिए सदन का नियमित कार्य रोक दिया जाता है ।इस प्रस्ताव को पेश करने के लिए न्यूनतम 50 सदस्यों की स्वीकृति जरूरी है ।

धन विधेयक
संसद में राजस्व एकत्र करने या अन्य प्रकार के धन के संबंधित विधेयक को धन विधेयक कहा जाता है । धन विधेयक केवल लोकसभा में ही पेश किया जाता है । धन विधेयक को पुन:विचार के लिए राष्ट्रपति लौटा नहीं सकता ।

विनियोग विधेयक
विनियोग विधेयक में भारत की संचित निधि पर भारित व्यय की पूर्ति के लिए धन तथा सरकार के खर्च के लिए अनुदान की मांग शामिल होती है । भारत में संचित निधि में से कोई भी धन विनियोग विधेयक के अधीन ही निकाला जा सकता है ।

अविश्वास प्रस्ताव
यह प्रस्ताव लोकसभा या विधानसभा में विपक्षी दलों द्वारा लाया जाता है । दरअसल ये प्रस्ताव सत्तारूढ पार्टी या गठबंधन के बहुतमत की परीक्षा होती है...। अगर ये प्रस्ताव पारित हो जाता है तो मंत्रिपरिषद् को इस्तीफा देना पड़ता है । सरकार गिर जाती है ।

अध्यादेश
जब संसद का अधिवेशन नहीं चल रहा हो और किसी विशेष उद्देश्य के लिए कानून की आवश्यकता हो, तो राष्ट्रपति अध्यादेश जारी कर सकता है । इस अध्यादेश का प्रभाव संसद द्वारा निर्मित कानून जैसा ही होगा ।

प्रश्नकाल
जब संसद की कार्यवाही शुरू होती है...उसके शुरू के पहला घंटा सामान्यत: प्रश्नकाल कहलाता है ।

शून्य काल
संसद के दोनों सदनों में प्रश्न काल के ठीक बाद के समय को शून्य काल कहा जाता है । शून्य काल का लोकसभा या राज्यसभा की प्रक्रिया तथा संचालन नियम में कोई उल्लेख नहीं है ।

सदन का स्थगन
स्थगन द्वारा सदन के कामकाज को विनिर्दिष्ट समय के लिए स्थगित कर दिया जाता है ।

अनुपूरक प्रश्न
सदन में किसी सदस्य द्वारा अध्यक्ष की अनुमति से किसी विषय पर दिए गए जवाब का स्पष्टीकरण के लिए अनुपूरक प्रश्न पूछने की अनुमति प्रदान करता है

विघटन
केवल लोकसभा का ही विघटन हो सकता है । इससे लोकसभा भंग हो जाती है ।

तारांकित प्रश्न
जिन सवालों का जवाब सदस्य तुरंत सदन में चाहता है उसे तारांकित प्रश्न कहा जाता है

अतारांकित प्रश्न
जिन प्रश्नों का उत्तर सदस्य लिखित में चाहता है, उन्हें अतारांकित प्रश्न कहा जाता है ।

पदेन
पद धारण करने के कारण ।

निर्वाचन मंडल
विशेष मतदान के मकसद से गठित निर्वाचकों का विशेष समूह । जैसे- राष्ट्रपति के चुनाव के लिए संसद या विधानसभाओं से निर्वाचित सदस्य निर्वाचक मंडल का गठन करते है

न्यायिक समीक्षा
विधायिका का बनाया गया कानून संविधान के मुताबिक है या नहीं, इसकी न्यापालिका जांच करती है, इसे ही न्यायिक समीक्षा कहा जाता है ।

प्रभुसत्ता संपन्न
जहां देश आंतरिक और बाह्य मामलों में पूरी तरह स्वतंत्र हो और किसी बाह्य शक्ति पर निर्भर न हो ।

निषेधाधिकार
मुख्य कार्यपालिका द्वारा सोच-विचार के बाद किसी विधायी अधिनियम पर अपनी अस्वीकृति । ऐसा करने से अधिनियम कानून का रुप नहीं ले पाता ।

निंदा प्रस्ताव
सरकार की गलत नीतियों की आलोचना करने के लिए संसद के किसी भी सदन में निंदा प्रस्ताव लाया जा सकता है ।

गुलेटिन
वह संसदीय प्रक्रिया जिसमें सभी मांगों को जो नियत तिथि तक नहीं निपटाई गई हो बिना चर्चा के ही मतदान के लिए रखा जाता है।

काकस (Caucus)
किसी राजनीतिक दल अथवा गुट के प्रमुख सदस्यों की बैठक को काकस कहते हैं । इन प्रमुख सदस्यों द्वारा तय की गई नीतियों से ही पूरा दल संचालित होता है।

सचेतक
राजनीतिक दल में अनुशासन बनाए रखने के लिए सचेतक की नियुक्ति हर दल द्वारा की जाती है।

धर्म निरपेक्ष
जहां धर्म के आधार पर किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाता तथा सभी धर्मों को समान रूप से देखा जाता है|

लोकतंत्र
सरकार को सारी शक्तियां जनता से प्राप्त होती हैं । शासकों का चुनाव जनता द्वारा किया जाता है । दूसरे रूप में कह सकते हैं कि लोकतंत्र जनता का, जनता के द्वारा और जनता के लिए है

समाजवाद
ऐसी व्यवस्था जिसमें उत्पादन और वितरण का स्वामित्व राज्य के नियंत्रण में रहता है ।

गणराज्य
इसका मतलब यह है कि राज्य का अध्यक्ष एक निर्वाचित व्यक्ति है जो एक निश्चित अवधि के लिए पद ग्रहण करता है

टेलीग्राम पर जुड़े
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW
15.9K views13:30
ओपन / कमेंट
2024-03-22 15:48:21
स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन मेडिटेशन कोर्स

*Bye Bye Stress!!*
_Spiritual Research Cell_ Invites you in online event *Meditation For Stress Free Life*

*26 March- 4 April, 2024*
*6:00 - 7:00 AM*

*Highlights :*
Digital Detox
Stress Management
Healthy Lifestyle
Concentration Enhancement
Exploring the Self
Meditation Techniques

रजिस्ट्रेशन लिंक (फ्री है लेकिन जरूरी है ।)
Click the Below link to Register:

https://forms.gle/A2uzkVdjTh6L6cNZA

14.3K views12:48
ओपन / कमेंट
2024-03-22 14:04:57 वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2024

जारी - 20 मार्च (वर्ल्ड हैप्पीनेस डे)

जारीकर्ता - संयुक्त राष्ट्र सतत विकास समाधान नेटवर्क

वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2024 के अनुसार, यूरोपीय देश फिनलैंड दुनिया का सबसे अधिक खुशहाल देश है।

फिनलैंड लगातार सातवें साल दुनिया का सबसे खुशहाल देश बना हुआ है।

वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स में भारत पिछले साल की तरह ही 126वें स्थान पर बरक़रार है

वहीं भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान रैंक में 108वें स्थान पर और श्रीलंका 128वें स्थान पर है।

अमेरिका 23वें स्थान पर है।

टेलीग्राम पर जुड़े
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW
15.3K views11:04
ओपन / कमेंट
2024-03-20 16:00:05 राजस्थान समसामयिक घटनाचक्र करेंट अफेयर्स अति महत्वपूर्ण

रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना सीएम ने इंदिरा का नाम हटाकर किया है इस योजना का टोंक जिले से नए सिरे से श्री गणेश ,प्रत्येक साल मिलेंगे 12 सिलेंडर 01 जनवरी से ₹450 में मिलेगा एक सिलेंडर

अब स्कूली पाठ्यक्रम में भी होगा बदलाव कक्षा 8 से 10 तक की पुस्तकों में जोड़ा जाएगा सरस्वती नदी का अध्याय ,इसी नदी की धारा पर बनी है पुष्कर झील: हेरिटेज टीम, राजस्थान के बच्चे इस नदी पर पीएचडी भी कर सकेंगे

ईआरसीपी के लिए 90% सहायता राशि देगा केंद्र अगले महीने राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच होगा एमओयू दोनों राज्यों में भाजपा सरकार होने से 05 साल से अटका प्रोजेक्ट पुनः शुरू हो सकेगा प्रदेश के 13 जिलों को मिलेगा फायदा

पांचवा सबसे सुंदर है अपना प्रदेश ट्रैवल एंड लेज़र पोर्टल ने साल 2024 में घूमने हेतु जारी की हैं 12 जगहों के नाम की सूची,प्रदेश में घूमने हेतु अक्टूबर से मार्च तक के समय को माना गया है सबसे अनुकूल,रेगिस्तान, ऊंट, गणगौर और पुष्कर मेला सहित उदयपुर को बताया गया हैं सबसे रोमांचित,सिक्किम राज्य को मिला है पहला स्था

1st स्नैक पार्क: कोटा केंद्रीय चिड़ियाघर से मिल चुकी है मंजूरी ,पिछले 19 वर्षों से चल रही थी,कवायद ,एनाकोंडा प्रजाति के दुर्लभ स्नैक सहित लगभग 33 प्रजाति के सांपों को रखा जाएगा कांच के विशेष जोन में
NEWS Fact:अब तक देश में बंगलौर, चेन्नई और इंदौर में ही स्नैक पार्क है जिन्हें बायोलॉजिकल पार्क में विकसित किया गया है लेकिन स्वतंत्र रूप से विकसित किया जाने वाला यह संपूर्ण देश का पहला स्नैक पार्क हैं।

नीना सिंह IAS, बिहार राजस्थान कैडर की है आईएएस ऑफिसर ,केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की बनने जा रही पहली महिला अधिकारी

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट अयोध्या हवाई अड्डे का हुआ है नया नामकरण,06 जनवरी से शुरू होगी हवाई सेवाएं महर्षि वाल्मीकि, रामायण नामक पवित्र ग्रंथ के रचनाकार रहे है।

केंद्र सरकार ने किया 16वें वित्त आयोग का गठन, अरविंद पनगढ़िया को बनाया अध्यक्ष

अरविंद पनगढ़िया नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष रह चुके हैं। इसके साथ ही ऋत्विक रंजनम पांडे को इस आयोग का सचिव बनाया गया है।

हाईवे बनेगा लड़ाकू विमानों का अड्डा NH 925A, अगड़वा (बाड़मेर) में किया गया है फाइटर प्लेन के लिए इसका निर्माण आम दिनों में दौड़ेगा ट्रैफिक लेकिन युद्ध जैसे हालात बने तो इसे किया जाएगा मिनी हवाई अड्डे के रूप में इस्तेमाल यहां से फाइटर प्लेन महज 5 मिनट में पहुंच सकता है पाकिस्तान के हैदराबाद में

भरतपुर के बंशी पहाड़पुर के पत्थर से हो रहा है अयोध्या के राम मंदिर का निर्माण अयोध्या के एयरपोर्ट में भी किया गया है इस लाल पत्थर का उपयोग हजारों सालों तक की लंबी उम्र के कारण देश और दुनिया के 700 से अधिक अक्षरधाम में लग चुका है यह पत्थर

देश की सबसे लंबी पानी की सुरंग परवन वृहद बहुद्देशीय सिंचाई परियोजना की है यह सुरंग हिस्सा इतनी चौड़ी की दो ट्रक एक साथ आराम से गुजर सके आपने आज पहाड़ों का सीना चीरकर वाहनों के लिए बनाई गई सुरंग देखी होगी... लेकिन इस सुरंग के माध्यम से ले जाया जाएगा नदी का पानी, 8.7 KM लंबी यह सुरंग झालावाड़ से शुरू होकर बारां जिले में हो रही है खत्म

प्रदेश की दूसरी रिफाइनरी तीन साल के सर्वे के बाद ONGC ने जताई है इसकी पूरी संभावना ,नाल, कोलायत और सालासर में चलेगा है ड्रिलिंग का प्रोग्राम,परिणाम सकारात्मक निकले तो बीकानेर में स्थापित हो सकती है प्रदेश की दूसरी रिफाइनरी

XRay Polarimeter Satelite चांद सूरज से आगे अब सितारे पढ़ने पहुंचा है अपना देश PSLV-C58 रॉकेट से किया गया है XPoSAT का प्रक्षेपण ब्लैक होल समेत सितारों और आकाशीय पिंडों का करेगा अध्ययन अमेरिका के बाद भारत बन गया है ऐसा कारनामा करने वाला विश्व का दूसरा देश

टेलीग्राम पर जुड़े
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW
17.4K views13:00
ओपन / कमेंट
2024-03-20 14:16:38
जूनियर अकाउंटेंट में क्वालीफाइंग मार्क्स

पेपर 1 - 35%
पेपर 2 - 35%
Aggregate - 40%

एससी और एसटी अभ्यर्थियों को 5% रिलैक्सेशन तथा ESM को 10% रिलैक्सेशन होगा।

टेलीग्राम पर जुड़े
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW
17.7K viewsedited  11:16
ओपन / कमेंट
2024-03-18 17:52:31 राजस्थान की प्रमुख औद्योगिक नीतियां


1 प्रथम औद्योगिक नीति 24 जून 1978

2 द्वितीय औद्योगिक नीति अप्रैल 1991

3 तृतीय औद्योगिक नीति 15 जून 1994

4 चतुर्थ औद्योगिक नीति 4 जून 1998

5 पाँचवी नई औद्योगिक व निवेश नीति अगस्त, 2010

6 छठी नई सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग नीति • 20 नवम्बर 2015

7 सातवीं नई औद्योगिक विकास नीति 19 दिसम्बर 2019


टेलीग्राम पर जुड़े
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW
13.2K views14:52
ओपन / कमेंट
2024-03-18 15:30:17
RPSC वरिष्ठ अध्यापक हल प्रश्न पत्र

पेपर -I (GK) 31 Solved Papers
पेपर -|| (SST) 09 Solved Papers
पेपर -|| (हिंदी) 07 Solved Papers
पेपर -|| (अंग्रेजी) 10 Solved Papers
पेपर -|| (संस्कृत) 08 Solved Papers
पेपर -|| (विज्ञान) 09 Solved Papers

http://on-app.in/app/home?orgCode=xfewx Join Now

प्रश्नों के उत्तर RPSC द्वारा जारी
Answer key के आधार पर


सभी पेपर्स टेस्ट फोर्मेट में Available
साथ ही PDFs App में पढ़ने के लिए उपलब्ध
15.8K views12:30
ओपन / कमेंट