Get Mystery Box with random crypto!

राजस्थान समसामयिक घटनाचक्र करेंट अफेयर्स अति महत्वपूर्ण रस | RAS Exam™

राजस्थान समसामयिक घटनाचक्र करेंट अफेयर्स अति महत्वपूर्ण

रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना सीएम ने इंदिरा का नाम हटाकर किया है इस योजना का टोंक जिले से नए सिरे से श्री गणेश ,प्रत्येक साल मिलेंगे 12 सिलेंडर 01 जनवरी से ₹450 में मिलेगा एक सिलेंडर

अब स्कूली पाठ्यक्रम में भी होगा बदलाव कक्षा 8 से 10 तक की पुस्तकों में जोड़ा जाएगा सरस्वती नदी का अध्याय ,इसी नदी की धारा पर बनी है पुष्कर झील: हेरिटेज टीम, राजस्थान के बच्चे इस नदी पर पीएचडी भी कर सकेंगे

ईआरसीपी के लिए 90% सहायता राशि देगा केंद्र अगले महीने राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच होगा एमओयू दोनों राज्यों में भाजपा सरकार होने से 05 साल से अटका प्रोजेक्ट पुनः शुरू हो सकेगा प्रदेश के 13 जिलों को मिलेगा फायदा

पांचवा सबसे सुंदर है अपना प्रदेश ट्रैवल एंड लेज़र पोर्टल ने साल 2024 में घूमने हेतु जारी की हैं 12 जगहों के नाम की सूची,प्रदेश में घूमने हेतु अक्टूबर से मार्च तक के समय को माना गया है सबसे अनुकूल,रेगिस्तान, ऊंट, गणगौर और पुष्कर मेला सहित उदयपुर को बताया गया हैं सबसे रोमांचित,सिक्किम राज्य को मिला है पहला स्था

1st स्नैक पार्क: कोटा केंद्रीय चिड़ियाघर से मिल चुकी है मंजूरी ,पिछले 19 वर्षों से चल रही थी,कवायद ,एनाकोंडा प्रजाति के दुर्लभ स्नैक सहित लगभग 33 प्रजाति के सांपों को रखा जाएगा कांच के विशेष जोन में
NEWS Fact:अब तक देश में बंगलौर, चेन्नई और इंदौर में ही स्नैक पार्क है जिन्हें बायोलॉजिकल पार्क में विकसित किया गया है लेकिन स्वतंत्र रूप से विकसित किया जाने वाला यह संपूर्ण देश का पहला स्नैक पार्क हैं।

नीना सिंह IAS, बिहार राजस्थान कैडर की है आईएएस ऑफिसर ,केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की बनने जा रही पहली महिला अधिकारी

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट अयोध्या हवाई अड्डे का हुआ है नया नामकरण,06 जनवरी से शुरू होगी हवाई सेवाएं महर्षि वाल्मीकि, रामायण नामक पवित्र ग्रंथ के रचनाकार रहे है।

केंद्र सरकार ने किया 16वें वित्त आयोग का गठन, अरविंद पनगढ़िया को बनाया अध्यक्ष

अरविंद पनगढ़िया नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष रह चुके हैं। इसके साथ ही ऋत्विक रंजनम पांडे को इस आयोग का सचिव बनाया गया है।

हाईवे बनेगा लड़ाकू विमानों का अड्डा NH 925A, अगड़वा (बाड़मेर) में किया गया है फाइटर प्लेन के लिए इसका निर्माण आम दिनों में दौड़ेगा ट्रैफिक लेकिन युद्ध जैसे हालात बने तो इसे किया जाएगा मिनी हवाई अड्डे के रूप में इस्तेमाल यहां से फाइटर प्लेन महज 5 मिनट में पहुंच सकता है पाकिस्तान के हैदराबाद में

भरतपुर के बंशी पहाड़पुर के पत्थर से हो रहा है अयोध्या के राम मंदिर का निर्माण अयोध्या के एयरपोर्ट में भी किया गया है इस लाल पत्थर का उपयोग हजारों सालों तक की लंबी उम्र के कारण देश और दुनिया के 700 से अधिक अक्षरधाम में लग चुका है यह पत्थर

देश की सबसे लंबी पानी की सुरंग परवन वृहद बहुद्देशीय सिंचाई परियोजना की है यह सुरंग हिस्सा इतनी चौड़ी की दो ट्रक एक साथ आराम से गुजर सके आपने आज पहाड़ों का सीना चीरकर वाहनों के लिए बनाई गई सुरंग देखी होगी... लेकिन इस सुरंग के माध्यम से ले जाया जाएगा नदी का पानी, 8.7 KM लंबी यह सुरंग झालावाड़ से शुरू होकर बारां जिले में हो रही है खत्म

प्रदेश की दूसरी रिफाइनरी तीन साल के सर्वे के बाद ONGC ने जताई है इसकी पूरी संभावना ,नाल, कोलायत और सालासर में चलेगा है ड्रिलिंग का प्रोग्राम,परिणाम सकारात्मक निकले तो बीकानेर में स्थापित हो सकती है प्रदेश की दूसरी रिफाइनरी

XRay Polarimeter Satelite चांद सूरज से आगे अब सितारे पढ़ने पहुंचा है अपना देश PSLV-C58 रॉकेट से किया गया है XPoSAT का प्रक्षेपण ब्लैक होल समेत सितारों और आकाशीय पिंडों का करेगा अध्ययन अमेरिका के बाद भारत बन गया है ऐसा कारनामा करने वाला विश्व का दूसरा देश

टेलीग्राम पर जुड़े
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW