Get Mystery Box with random crypto!

राजस्थान में पाए जाने वाले खनिज (पार्ट -02) [अति महत्वपूर्ण ] | RAS Exam™

राजस्थान में पाए जाने वाले खनिज (पार्ट -02)

[अति महत्वपूर्ण ]

चूना पत्थर

यह सीमेंट उधोग, इस्पात व चीनी परिशोधन में काम आता है।

यह राजस्थान में पाये जाने वाला सर्वव्यापी खनिज है।

चूना पत्थर तीन प्रकार का होता है।

केमिकल ग्रेड – जोधपुर, नागौर
स्टील ग्रेड – सानू(जैसलमेर), उदयपुर
सीमेंट ग्रेड – चितौड़गढ़, नागौर, बूंदी, बांसवाड़ा, कोटा, झालावाड़ अलवर – राजगढ़, थानागाजी चित्तौड़गढ़(सर्वाधिक)भैंसरोड़गढ़, निम्बोहेड़ा, मांगरोल, शंभुपुरा

अन्य उत्पादक जिले

बूंदी – लाखेरी, इन्द्रगढ़
उदयपुर – दरौली, भदोरिया
जैसलमेर – सानु, रामगढ़
नागौर – गोटन, मुडवा
जोधपुर – बिलाड़ा

अभ्रक

झारखण्ड, आंध्रप्रदेश के बाद राजस्थान का अभ्रक में तीसरा स्थान है।

गैग्नेटाइट, पैग्मेटाइट इसके दो मुख्य अयस्क है।

सफेद अभ्रक को रूबी अभ्रक, गुलाबी अभ्रक को बायोटाइट कहते है।

अभ्रक के चूरे से चादरें बनाना माइकेनाइट कहलाता है।

अभ्रक की ईंट भीलवाड़ा में बनती है।

भीलवाड़ा(सर्वाधिक)दांता, टूंका, फूलिया, शाहपुरा, प्रतापपुरा

अन्य उत्पादक जिले

उदयपुर – चम्पागुढा, सरवाड़गढ़, भगतपुरा

थोड़ी बहुत मात्रा में अजमेर, जयपुर, बुदी, सीकर, और डूंगरपुर में भी मिलता है।

जिप्सम

जिप्सम को सेलरवड़ी, हरसौंठ व खडि़या मिट्टी भी कहते है।

जिप्सम का रवेदार रूप् सैलेनाइट कहलाता है।

नागौर(सर्वाधिक) – भदवासी, मांगलोद, धांकोरिया

अन्य उत्पादक जिले

बीकानेर – जामसर(देश की सबसे बड़ी खान), पुगल,बिसरासर, हरकासर

जैसलमेर – मोहनगढ़, चांदन, मचाना
गंगानगर – सुरतगढ़, तिलौनिया
हनुमानगढ़ – किसनपुरा, पुरबसर

ऐस्बेस्टाॅस

ऐस्बेस्टाॅस देश में 90 प्रतिशत राजस्थान में मिलता है।

ऐस्बेस्टाॅस को राॅकवुल व मिनरल सिल्क भी कहते है।

यह सीमेंट के चादरें, पाइप, टाइल्स, बायलर्स निर्माण में काम आता है।

ऐस्बेस्टाॅस की एम्फीबोलाइट और क्राइसोलाइट दो किस्में होती है।

राजस्थान में एम्फीबाॅल किस्म मिलती है।

उदयपुर(सर्वाधिक) – ऋषभदेव, खेरवाड़ा, सलूम्बर

अन्य उत्पादक जिले
राजसमंद – नाथद्वारा
डूंगरपुर – पीपरदा, देवल, बेमारू, जकोल

बुलस्टोनाइट

इसका खनन केवल राजस्थान में होता है। यह पेंट, कागज व सिरेमिक उद्योग में काम आता है।

सिरोही – खिल्ला, बैटका

अन्य उत्पादक जिले
अजमेर – रूपनगढ़, पीसागांव
उदयपुर – खेड़ा, सायरा
डूंगरपुर – बोड़किया

बेन्टोनाइट

यह चीनी मिट्टी के बर्तनों पर पाॅलिश करने, काॅस्मेटिक्स और वनस्पति तेलों को साफ करने में उपयोग होता है। पानी में भिगोने पर यह फूल जाता है।

उत्पादक जिले
बाड़मेरहाथी की ढाणी, गिरल, अकाली बीकानेर, सवाईमाधोपुर

टेलीग्राम पर जुड़े
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW