Get Mystery Box with random crypto!

BPSC mission 2022

टेलीग्राम चैनल का लोगो bpsc67currentaffairs — BPSC mission 2022 B
टेलीग्राम चैनल का लोगो bpsc67currentaffairs — BPSC mission 2022
चैनल का पता: @bpsc67currentaffairs
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 2.30K
चैनल से विवरण

Channel to help BPSC students with right direction and guidance by Sumit mehra .
(Civil Services Mentor and Educator)
Please Support by Sharing it.
67th BPSC Target 👈
@pdfcurrentaffair
@bpsc67currentaffairs

Ratings & Reviews

5.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

2

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 8

2021-10-23 20:04:43
#BPSC Official Notice

Exam Date

𝐉𝐎𝐈𝐍 @bpsc67currentaffairs
778 viewsedited  17:04
ओपन / कमेंट
2021-10-23 15:18:12 23 October 2021 Current Affairs
______________________________

1. देश में लगाई गयीं COVID-19 वैक्सीन की कुल डोज 21 अक्टूबर 2021 को कितनें करोड़ की उपलब्धि को पार कर गई ?
Ans. 100

2. खनन और इस्पात क्षेत्र में सहयोग करने के लिए भारत और किस देश ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?
Ans. रुस

3. किस राज्य सरकार ने "मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना" लागू करने का फैसला किया है ?
Ans. मध्य प्रदेश सरकार

4. किस देश में माउंट एसो ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है. जिसके बाद लोगों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किये गए है ?
Ans. जापान

5. किस देश के पूर्व राष्ट्रपति ने अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "TRUTH Social" लांच करने की घोषणा की है ?
Ans. अमेरिका

6. केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भक्ते में कितने फीसदी की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है ?
Ans. 3 फीसदी

7. किस ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड ने एडवांस्ड 5 नैनोमीटर तकनीक पर आधारित नई सर्वर चिप लॉन्च की है ?
Ans. अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड

8. किस संगठन और अन्य एजेंसी के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, अफ्रीका के ग्लेशियर जल्द ही गायब हो जाएंगे ?
Ans. विश्व मौसम विज्ञान संगठन

9. 22 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. अंतर्राष्ट्रीय हकलाना जागरूकता दिवस

10. जारी रिपोर्ट के मुताबिक, फसल जलाने से संबंधित उत्सर्जन में कौन सा देश पहले स्थान पर है ?
Ans. भारत

𝐉𝐎𝐈𝐍 @bpsc67currentaffairs
︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗
☆☞ #current
︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘
23 October 2021 Current Affairs
715 views12:18
ओपन / कमेंट
2021-10-22 18:09:06
#BPSC

𝐉𝐎𝐈𝐍 @bpsc67currentaffairs
395 viewsedited  15:09
ओपन / कमेंट
2021-10-22 18:08:33 22 October 2021 Current Affairs
______________________________

1. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की मुख्य अर्थशास्त्री का नाम बताइए, जिन्होंने अगले वर्ष जनवरी में अपनी वर्तमान पोस्ट छोड़ने की घोषणा की है ?
Ans. गीता गोपीनाथ

2. किसने देशभर के स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम को बंद करने की घोषणा की है ?
Ans. भारतीय रेलवे बोर्ड

3. मेरिलेबोन क्रिकेट क्लब ने भारतीय खिलाड़ी जवागल श्रीनाथ और किसे मानद आजीवन सदस्यता प्रदान की है ?
Ans. हरभजन सिंह

4. किसे ब्लिन फिल्म महोत्सव 2022 का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
Ans. एम नाइट श्यामलन

5. 21 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व आयोडीन अल्पता दिवस

6. FPO को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार और किसने ट्रस्ट डीड पर हस्ताक्षर किए है ?
Ans. नाबार्ड

7. न्यूजीलैंड के क्रिकेट अंपायर फ्रेड गुडाल का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ?
Ans. 83 वर्ष

8. किस देश ने हाल ही में पनड़ब्बी से नई बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है ?
Ans. उत्तर कोरिया

9. केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अक्टूबर 2021 में किस स्थान पर 250 मिलीमीटर सीर जल आपूर्ति योजना का उद्धाटन किया ?
Ans. पहलगाम

10. अक्टूबर 2021 में वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली (A2EWS) किसने लॉन्च की ?
Ans. जितेंद्र सिंह

Share जरूर करें ....

𝐉𝐎𝐈𝐍 @bpsc67currentaffairs
︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗
☆☞ #current
︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘
22 October 2021 Current Affairs
325 views15:08
ओपन / कमेंट
2021-10-22 18:07:50 21 October 2021 Current Affairs
_____________________________

1. केंद्र सरकार ने खरीफ सीजन 2022 से एक संशोधित की गई किस योजना को शुरू करने के उद्देश्य से एक कार्य समूह का गठन किया है ?
Ans. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

2. किस सरकार ने "रोजगार बाजार 2.0" पोर्टल को विकसित करने के लिए टेंडर जारी किया है ?
Ans. दिल्ली सरकार

3. कितने वर्षों तक भारतीय नौसेना में सेवाएं दे के बाद कमोडोर अमित रस्तोगी ने राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम के सीएमडी का कार्यभार संभाला है ?
Ans. 34 वर्षों

4. किस राज्य सरकार ने कुदुम्बश्री उत्पादों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेचने के लिए योजना बनाई है ?
Ans. केरल सरकार

5. जम्मू-कश्मीर सरकार ने किस देश की सरकार के साथ औद्योगीकरण के लिए एक समझौता किया है ?
Ans. दुबई सरकार

6. ER शेख ने आयुध निदेशालय के कौन से महानिदेशक के तौर पर अपना कार्यभार ग्रहण किया है ?
Ans. पहले

7. किस आयोग ने भारत का ऊर्जा मानचित्र पेश किया है ?
Ans. नीति आयोग

8. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंतनगर औद्योगिक क्षेत्र को किसके नाम पर रखने की घोषणा की है ?
Ans. नारायण दत्त तिवारी

9. किस द्वारा जारी सबसे प्रभावशाली एक्टर्स की सूची में रश्मिका मंदाना अभिनेत्री ने पहला स्थान हासिल किया है ?
Ans. फ़ोब्स इंडिया

10. 20 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस

■ Share जरूर करें ....

𝐉𝐎𝐈𝐍 @bpsc67currentaffairs
︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗
☆☞ #current
︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘
283 views15:07
ओपन / कमेंट
2021-10-22 18:07:29 20 October 2021 Current Affairs
______________________________

1. प्रधानमंत्री ने 20 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में देश के कौनसे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्धाटन करेंगे ?
Ans. 29वें

2. किस भारतीय परियोजना ने ईको ऑस्कर अवार्ड जीता है ?
Ans. ताकाचर इनोवेशन

3. नासा ने किस ग्रह के ट्रोजन क्षुद्रग्रहों का अध्ययन करने के लिए पहला अंतरिक्ष यान "लूसी" लांच किया है ?
Ans. बृहस्पति

4. श्री भूपेंद्र सिंह के अनुसार, अब तक ई-श्रम पोर्टल पर कितने करोड़ से अधिक असंगठित श्रमिकों को पंजीकृत किया गया है ?
Ans. 4 करोड़

5. किस राज्य का किन्नौर जिला 100% टीकाकरण करने वाला देश का पहला जिला बना गया है ?
Ans. हिमाचल प्रदेश

6. किस राज्य ने अयोध्या की तीर्थयात्रा के लिए जनजातीय लोगों को 5,000 रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है ?
Ans. गुजरात सरकार

7. भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व करने वाली 5वीं बटालियन गोरखा राइफल्स की टीम ने कैम्ब्रियन पेट्रोल एक्सरसाइज में कौनसा मेडल जीता है?
Ans. गोल्ड मेडल

8. भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने किस देश की यात्रा के दौरान भारतीय सैनिकों की कब्र पर पुष्प चक्र अपिंत किये है ?
Ans. इजराइल

9. हाल ही में विदर्भ की पहली और भारत की 22वी महिला ग्रैंडमास्टर (wGM) कौन बनी है ?
Ans. दिव्या देशमुख

10. इजराइल के यरुशलम वन में भूदान ग्रोव पट्टिका का अनावरण किसने किया ?
Ans. एस जयशंकर

■ Share जरूर करें .......

𝐉𝐎𝐈𝐍 @bpsc67currentaffairs
︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗
☆☞ #current
︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘
293 views15:07
ओपन / कमेंट
2021-10-19 16:58:05 BPSC updates

●66th मेंस का रिजल्ट जनवरी 2022 में आएगा .
●67th bpsc प्रीलिम्स का एग्जाम 15 दिसंबर के बाद या फिर जनवरी 2022(पहले-द्वितीय सप्ताह) में होगी.
●cdpo प्रीलिम्स का एग्जाम 67th bpsc प्रीलिम्स के बाद होगी .
●bpsc ldc भी जनवरी -फरवरी में सम्भावित है .
Source -exam controller BPSC

𝐉𝐎𝐈𝐍 @bpsc67currentaffairs
781 viewsedited  13:58
ओपन / कमेंट
2021-10-19 15:00:26 19 October 2021 Current Affairs
______________________________

1. रूस द्वारा पृथ्वी की कक्षा में बनने वाली विश्व की पहली फिल्म का नाम क्या है ?
Ans. चैलेंज

2. 2021 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार किस को दिया जाएगा ?
Ans. अब्दुलरज्जाक गुरनाह को

3. स्यूकुरो मानेबे, जियोर्जियो पेरिसी, तथा क्लाउस हैसलमैन कोनसा नोबेल पुरस्कार 2021 में दिया जाएगा ?
Ans. भौतिकी

4. बेंजामिन लिस्ट और डेविड डब्ल्यू सी मैकमिलन को कोनसा नोबेल पुरस्कार 2021 में दिया जाएगा ?
Ans. रसायन विज्ञान

5. पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम के जनक का नाम क्या है ?
Ans. अब्दुल कादिर

6. किस राज्य के एडयूर मिर्च, कुट्टियाट्टूर मैंगो को जीआई टैग प्राप्त हुआ है ?
Ans. केरल

7. फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप - 2022 के आधिकारिक शुभंकर का अनावरण किसने किया ?
Ans. "इभा (एशियाई शेरनी)"

8. दुनिया की पहली राष्ट्रीय बाल मानसिक स्वास्थ्य और भलाई रणनीति की शुरुआत कहा हुई ?
Ans. ऑस्ट्रेलिया

9. विश्व में चंदन के सबसे बड़े उत्पादक देश कोन कौनसे है ?
Ans. "भारत और ऑस्ट्रेलिया"

10. सार्वजनिक परिवहन के लिए रोपवे सेवाओं का उपयोग करने वाला भारत का पहला शहर कौनसा बनेगा ?
Ans. वाराणसी

■ Share जरूर करें ......

𝐉𝐎𝐈𝐍 @bpsc67currentaffairs
︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗
☆☞ #current
︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘.

19 October 2021 Current Affairs
670 views12:00
ओपन / कमेंट
2021-10-18 21:32:07 # महत्वपूर्ण युद्ध -

1. हाईडेस्पीज का युद्ध (Battle of the Hydaspes)
* समय : 326 ई.पू.
* किसके बीच – सिकंदर और पंजाब के राजा पोरस के बीच हुआ, जिसमे सिकंदर की विजय हुई।

2. कलिंग की लड़ाई (Kalinga War)
* समय : 261 ई.पू.
* किसके बीच – सम्राट अशोक ने कलिंग पर आक्रमण किया। युद्ध के रक्तपात को देखकर उसने युद्ध न करने की कसम खाई।

3. सिंध की लड़ाई
* समय : 712 ई.
* किसके बीच – मोहम्मद कासिम ने अरबों की सत्ता स्थापित की।

4. तराईन का प्रथम युद्ध (Battles of Tarain)
* समय : 1191 ई.
* किसके बीच – मोहम्मद गौरी और पृथ्वी राज चौहान के बीच हुआ, जिसमे चौहान की विजय हुई।

5. तराईन का द्वितीय युद्ध (2nd Battles of Tarain)
* समय : 1192 ई.
* किसके बीच – मोहम्मद गौरी और पृथ्वी राज चौहान के बीच हुआ, जिसमे मोहम्मद गौरी की विजय हुई।

6. चदावर का युद्ध (Battle of Chandawar)
* समय : 1194 ई.
* किसके बीच – इसमें मुहम्मद गौरी ने कन्नौज के राजा जयचंद को हराया।

7. पानीपत का प्रथम युद्ध (First Battle of Panipat)
* समय : 1526 ई.
* किसके बीच – मुग़ल शासक बाबर और इब्राहीम लोधी के बीच।

8. खानवा का युद्ध (Battle of Khanwa)
* समय : 1527 ई.
* किसके बीच – बाबर ने राणा सांगा को पराजित किया।

9. घाघरा का युद्ध (Battle of Ghagra)
* समय : 1529 ई.
* किसके बीच – बाबर ने महमूद लोदी के नेतृत्व में अफगानों को हराया।

10. चौसा का युद्ध (Battle of Chausal)
* समय : 1539 ई.
* किसके बीच – शेरशाह सूरी ने हुमायु को हराया

11. कन्नौज/बिलग्राम का युद्ध (Battle of Kanauj or Billgram)
* समय : 1540 ई.
* किसके बीच – एकबार फिर से शेरशाह सूरी ने हुमायूँ को हराया व भारत छोड़ने पर मजबूर किया।

12. पानीपत का द्वितीय युद्ध (Second Battle of Panipat)
* समय : 1556 ई.
* किसके बीच – अकबर और हेमू के बीच।

13. तालीकोटा का युद्ध (Battle of Tallikota)
* समय : 1565 ई.
* किसके बीच – इस युद्ध से विजयनगर साम्राज्य का अंत हो गय।


14. हल्दीघाटी का युद्ध (Battle of Haldighati)
* समय : 1576 ई.
* किसके बीच – अकबर और राणा प्रताप के बीच, इसमें राणा प्रताप की हार हुई।

15. पलासी का युद्ध (Battle of Plassey)
* समय : 1757 ई.
* किसके बीच – अंग्रेजो और सिराजुद्दौला के बीच, जिसमे अंग्रेजो की विजय हुई और भारत में अंग्रेजी शासन की नीव पड़ी।

16.वांडीवाश का युद्ध (Battle of Wandiwash)
* समय : 1760 ई.
* किसके बीच – अंग्रेजो और फ्रांसीसियो के बीच, जिसमे फ्रांसीसियो की हार हुई।

17. पानीपत का तृतीय युद्ध (Third Battle of Panipat)
* समय : 1761 ई.
* किसके बीच – अहमदशाह अब्दाली और मराठो के बीच, जिसमे फ्रांसीसियों की हार हुई।

18. बक्सर का युद्ध (Battle of Buxar)
* समय : 1764 ई.
* किसके बीच – अंग्रेजो और शुजाउद्दौला, मीर कासिम एवं शाह आलम द्वितीय की संयुक्त सेना के बीच, जिसमे अंग्रेजो की विजय हुई।

19. प्रथम आंग्ल मैसूर युद्ध
* समय : 1767-69 ई.
* समाप्त - मद्रास की संधि
* किसके बीच – हैदर अली और अंग्रेजो के बीच, जिसमे अंग्रेजो की हार हुई।

20. द्वितीय आंग्ल मैसूर युद्ध
* समय : 1780-84 ई.
* समाप्त - मंगलोर की संधि
* किसके बीच – हैदर अली और अंग्रेजो के बीच, जो अनिर्णित छूटा।


21. तृतीय आंग्ल मैसूर युद्ध
* समय : 1790-92 ई.
* समाप्त - श्रीरंगपट्टनम की संधि
* किसके बीच – टीपू सुल्तान और अंग्रेजो के बीच लड़ाई संधि के द्वारा समाप्त हुई।

22. चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध
* समय : 1797-99 ई.
* किसके बीच – टीपू सुल्तान और अंग्रेजो के बीच, टीपू की हार हुई और मैसूर शक्ति का पतन हुआ।

23. चिलियान वाला युद्ध
* समय : 1849 ई.
* किसके बीच – ईस्ट इंडिया कंपनी और सिखों के बीच हुआ था जिसमे सिखों की हार हुई।

24. भारत चीन सीमा युद्ध
* समय : 1962 ई.
* किसके बीच – चीनी सेना द्वारा भारत के सीमा क्षेत्रो पर आक्रमण। कुछ दिन तक युद्ध होने के बाद एकपक्षीय युद्ध विराम की घोषणा। भारत को अपनी सीमा के कुछ हिस्सों को छोड़ना पड़ा।

25. भारत पाक युद्ध (Indo-Pakistani War)
* समय : 1965 ई.
* किसके बीच – भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जिसमे पाकिस्तान की हार हुई। भारत पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता हुआ।

26. भारत पाक युद्ध (Indo-Pakistani War)
* समय : 1971 ई.
* किसके बीच – भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जिसमे पाकिस्तान की हार हुई। फलस्वरूप बांग्लादेश एक स्वतन्त्र देश बना।

27. कारगिल युद्ध (Kargil War)
* समय : 1999 ई.
* किसके बीच – जम्मू एवं कश्मीर के द्रास और कारगिल क्षेत्रो में पाकिस्तानी घुसपैठियों के बीच।


𝐉𝐎𝐈𝐍 @bpsc67currentaffairs
662 viewsedited  18:32
ओपन / कमेंट
2021-10-18 19:57:06 18 October 2021 Current Affairs
______________________________

प्रश्न 1. हाल ही में आर्यभट्ट पुरस्कार 2021 से किसे सम्मानित किया गया है ?
उत्तर - सतीश रेड्डी

प्रश्न 2. परमाणु हथियारों पर शोध करने वाले जाने-माने विद्वान मार्टिन जे शेरविन का कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ?
उत्तर - 84 वर्ष

प्रश्न 3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत आई किस देश की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसन के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई है ?
उत्तर - डेनमार्क

प्रश्न 4. किस राज्य में पुरुषोत्तम रूपाला ने राष्ट्रव्यापी नदी पशुपालन कार्यक्रम का शुभारंभ किया है ?
उत्तर - उत्तर प्रदेश

प्रश्न 5. भारत ने किस देश के साथ पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों में अनुसंधान के लिए मिलकर कार्य करने का फैसला किया है ?
उत्तर - क्रोएशिया

प्रश्न 6. डेविड कार्ड, जोशुआ डी एंग्रिस्ट और गुड़डो डब्ल्यू इम्बेन्स को किस क्षेत्र के नोबेल पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया जाएगा ?
उत्तर - अर्थशास्त्र

प्रश्न 7. किसने भारतीय अंतरिक्ष संघ की शुरुआत की है ?
उत्तर - नरेंद्र मोदी

प्रश्न 8. किस राज्य सरकार ने देश का पहला स्मार्टफोन आधारित "ई-वोटिंग" एप्प विकसित किया है ?
उत्तर - तेलंगाना सरकार

प्रश्न 9. भारत के किस राज्य की निवासी अदिति माहेश्वरी एक दिन के लिए भारत की ब्रिटिश उच्चायुक्त बनी है ?
उत्तर - राजस्थान

प्रश्न 10. जूनियर विश्व चैम्पियनशिप के कितने मीटर रैपिड फायर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में रिदम सांगवान एवं विजयवीर सिद्ध ने गोल्ड मैडल जीता है ?
उत्तर - 25 मीटर

■ Share जरूर करें .......

𝐉𝐎𝐈𝐍 @bpsc67currentaffairs
︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗
☆☞ #current
︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘
18 October 2021 Current Affairs
520 views16:57
ओपन / कमेंट