Get Mystery Box with random crypto!

BPSC mission 2022

टेलीग्राम चैनल का लोगो bpsc67currentaffairs — BPSC mission 2022 B
टेलीग्राम चैनल का लोगो bpsc67currentaffairs — BPSC mission 2022
चैनल का पता: @bpsc67currentaffairs
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 2.30K
चैनल से विवरण

Channel to help BPSC students with right direction and guidance by Sumit mehra .
(Civil Services Mentor and Educator)
Please Support by Sharing it.
67th BPSC Target 👈
@pdfcurrentaffair
@bpsc67currentaffairs

Ratings & Reviews

5.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

2

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 31

2021-06-22 17:52:57 परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण टॉपिक

आज हम बात करेंगे होमरूल आन्दोलन के बारे में

“होमरूल” शब्द आयरलैंड के एक ऐसे ही आन्दोलन से लिया गया था जिसका सर्वप्रथम प्रयोग श्यामजी कृष्ण वर्मा ने 1905 में लन्दन में किया था। लेकिन इसका सार्थक प्रयोग करने का श्रेय बाल गंगाधर तिलक और एनी बेसेंट को है| भारत में दो होमरूल लीगों की स्थापना की गयी,जिनमे से एक की स्थापना बाल गंगाधर तिलक ने अप्रैल 1916 में पूना में की थी और दूसरी की स्थापना एनी बेसेंट ने सितम्बर 1916 में मद्रास में की थी|

होमरूल लीग आन्दोलन के उद्देश्य:-

• स्व-शासन या स्वराज को प्राप्त करना

• प्रोत्साहित करना

• ब्रिटिश शासन के वास्तविक चेहरे को सामने लाना और ब्रिटिश विरोधी संघर्ष को आन्दोलनों के माध्यम से गति प्रदान करना

• कांग्रेस के सिद्धांतों को बनाये रखते हुए अपने दम पर राजनीतिक गतिशीलता लाना

• सरकार में और अधिक राजनीतिक प्रतिनिधित्व प्राप्त करना

होमरूल आन्दोलन का परिणाम :-

• स्वतंत्रता आन्दोलन उच्च वर्ग के आन्दोलन से जनांदोलन में परिवर्तित हो गया और स्वतंत्रता संघर्ष को एक नया आयाम मिला

• इस आन्दोलन के परिणामस्वरूप ही 1919 ही मोंटेंग्यु-चेम्सफोर्ड सुधार लाये गए थे

• लीग के डोमिनियन सरकार के मॉडल पर आधारित स्व-शासन के उद्देश्य ने राष्ट्रीय आन्दोलन को गति प्रदान की

निष्कर्ष:-

होमरूल लीग ब्रिटिश साम्राज्य के अधीन रहकर ही संवैधानिक माध्यमों से स्व-शासन या होमरूल को प्राप्त करना चाहती थी और इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए वे जन को शिक्षित और संगठित करना चाहते थे।

पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर कीजिए।
▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★
Join √ @bpsc67currentaffairs
▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★
367 views14:52
ओपन / कमेंट
2021-06-22 17:51:28 लोकसभा : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

० ● वर्तमान में कौन सी लोकसभा अस्तित्व में है— 17वीं

० ● लोकसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए— 25 वर्ष

० ● कौन-सा राज्य सबसे अधिक प्रतिनिधि लोकसभा में भेजता है— उत्तर प्रदेश

० ● उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अधिक संसदीय क्षेत्र किस राज्य में है— महाराष्ट्र में

० ● किस राज्य में लोकसभा सदस्यों की संख्या
सबसे कम है— नागालैंड, सिक्किम व मिजोरम

० ● लोकसभा का नेता कौन होता है— प्रधानमंत्री


० ● भूतपूर्व सांसद सदस्यों को पेंशन व्यवस्था कब लागू की गई— 1976 ई.

० ● लोकसभा में कम से कम कितने सत्र जरूरी होते हैं— वर्ष में दो बार

० ● लोकसभा को कौन भंग कर सकता है— राष्ट्रपति


० ● अविश्वास प्रस्ताव किस सदन में लाया जाता है— लोकसभा

० ● बजट किस सदन में पेश किया जाता है— लोकसभा में

० ● लोकसभा के सदस्यों दलबदल से संबंधित अयोग्यता का निर्णय कौन करता है— लोकसभा अध्यक्ष

० ● अस्थाई लोकसभा अध्यक्ष को क्या कहते हैं— प्रोटेम स्पीकर

० ● प्रोमेट स्पीकर की नियुक्ति कौन करता है— राष्ट्रपति

० ● कितने दिनों तक अनुपस्थित रहने पर लोकसभा के सदस्य की सदस्यता समाप्त हो जाती है— 2 माह


० ● मंत्रीपरिषद् सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी होती है— लोकसभा के

० ● किस अवस्था में संसद लोकसभा का कार्यकाल बढ़ा सकती है— आपातकाल की स्थिति में

० ● संसद एक बार में लोकसभा के कार्यकाल में कितने समय के लिए वृद्धि कर सकती है— 1 वर्ष के लिए

० ● किस वर्ष लोकसभा का कार्यकाल बढ़ाया गया— 1976 में

० ● राजनीतिक शब्दावली में ‘शून्य काल’ का अर्थ क्या है— प्रश्नोत्तर सत्र

० ● यदि कोई व्यक्ति राज्सभा का सदस्य है तो क्या वह लोकसभा में अपना वक्तव्य दे सकता है— हाँ

० ● लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव कौन करता है— लोकसभा सदस्य


० ● लोकसभा अध्यक्ष अपना त्याग पत्र किसे देता है— लोकसभा उपाध्यक्ष को

० ● निर्णायक मत देने का अधिकार किसको है— लोकसभा अध्यक्ष को

० ● लोकसभा का सचिवालय किससे नियंत्रित होता है— लोकसभा अध्यक्ष

० ● भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे— जी. वी. मावलंकर

० ● भारतीय संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है— लोकसभा अध्यक्ष

० ● लोकसभा में किसी विधेयक को धन विधेयक के रूप में कौन प्रमाणित करता है— लोकसभा अध्यक्ष

० ● किस समिति का पदेन अध्यक्ष लोकसभा अध्यक्ष होता है— नियम समिति

० ● लोकसभा महासचिव की नियुक्ति कौन करता है— लोकसभा स्पीकर

० ● कोई स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया— के. एस. हेगड़े

० ● लोकसभा का जनक किसे माना जाता है— जी. वी. मावलंकर

० ● लोकसभा के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे— अनंत श्याम अयंगर

० ● किस लोकसभा अध्यक्ष का कार्यकाल सबसे लंबा रहा— बलराम जाखड़

० ● लोकसभा के अध्यक्ष या उपाध्यक्ष की अनुपस्थिति में लोकसभा की अध्यक्षता कौन करता है— लोकसभा का वरिष्ठतम् सदस्य

० ● राष्ट्रमंडल अध्यक्षों के सम्मेलन का पदेन महासचिव कौन होता है— लोकसभा महासचिव

० ● भारत के लोकसभा अध्यक्ष किस देश के हाऊस ऑफ कॉमंस के अध्यक्ष की तरह होते हैं— इंग्लैंड के

० ● लोकसभा का सचिवालय किसके प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण का कार्य करता है— लोकसभा अध्यक्ष

० ● भारत की प्रथम महिला लोकसभा अध्यक्ष कौन हैं— मीरा कुमार
330 views14:51
ओपन / कमेंट
2021-06-22 13:50:19 22 June 2021 Current Affairs
____________________________

1. किस भारतीय वन संगठन ने '2021 लैंड फॉर लाइफ अवार्ड' जीता है ?
Ans. फैमिलियल फेरेस्ट्री

2. भारत सरकार किसे भारत के WTO मिशन के निदेशक के रूप में नियुक्त करने का फैसला किया है ?
Ans. आशीष चंदोरकर

3. किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने वैक्सीन अंतर्राष्ट्रीयवाद के लिए चार दिवसीय शिखर सम्मेलन का आयोजन किया है ?
Ans. प्रोग्रेसिव इंटरनेशनल

4. किस मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी के बाद पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 3 मसौदा रणनीतियां जारी की हैं ?
Ans. पर्यटन मंत्रालय

5. केंद्र सरकार ने किस वर्ष तक सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों को 50% तक कम करने का लक्ष्य रखा है ?
Ans. 2024

6. 21 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व संगीत दिवस और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

7. नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया ने अपना कौनसा स्थापना दिवस मनाया है ?
Ans. 18वां

8. कन्नड़ अभिनेता संचारी विजय का कितने वर्ष की उम्र में सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है ?
Ans. 38 वर्ष

9. भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने पोलैंड ओपन में कितने किलो वर्ग में गोल्ड मैडल जीता है ?
Ans. 53 किलो वर्ग

10. मध्यप्रदेश के निशानेबाज ने पेरु इवेंट में स्वर्ण पदक मिला है उनका क्या नाम है ?
Ans. रुबीना फ्रांसिस
________________
#current

Join @pdfcurrentaffair
362 views10:50
ओपन / कमेंट
2021-06-20 22:07:05 प्रीलिम्स फैक्ट

सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान
(Sultanpur National Park)

यह उद्यान हरियाणा के गुरुग्राम जिले में स्थित है।

सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान में प्रवासी पक्षियों के साथ-साथ स्थानिक पक्षी भी पाए जाते हैं।

इस उद्यान में प्रवासी पक्षियों का आगमन सितंबर माह में शुरू होता है तथा मार्च-अप्रैल तक यह इनका विश्राम स्थल बना रहता है।

ग्रीष्म काल तथा मानसून की अवधि के दौरान स्थानिक पक्षियों की विभिन्न प्रजातियाँ यहाँ देखी जा सकती हैं।

उद्यान के भीतर अवस्थित सुल्तानपुर झील को वर्ष 1971 में अभयारण्य का दर्जा दिया गया।

जुलाई 1991 में 'वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम के तहत इसे राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा दिया गया।

पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर कीजिए।
▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★
Join √ @pdfcurrentaffair
▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★
479 views19:07
ओपन / कमेंट
2021-06-20 12:00:24
441 views09:00
ओपन / कमेंट