Get Mystery Box with random crypto!

22 June 2021 Current Affairs ____________________________ 1. | BPSC mission 2022

22 June 2021 Current Affairs
____________________________

1. किस भारतीय वन संगठन ने '2021 लैंड फॉर लाइफ अवार्ड' जीता है ?
Ans. फैमिलियल फेरेस्ट्री

2. भारत सरकार किसे भारत के WTO मिशन के निदेशक के रूप में नियुक्त करने का फैसला किया है ?
Ans. आशीष चंदोरकर

3. किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने वैक्सीन अंतर्राष्ट्रीयवाद के लिए चार दिवसीय शिखर सम्मेलन का आयोजन किया है ?
Ans. प्रोग्रेसिव इंटरनेशनल

4. किस मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी के बाद पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 3 मसौदा रणनीतियां जारी की हैं ?
Ans. पर्यटन मंत्रालय

5. केंद्र सरकार ने किस वर्ष तक सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों को 50% तक कम करने का लक्ष्य रखा है ?
Ans. 2024

6. 21 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व संगीत दिवस और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

7. नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया ने अपना कौनसा स्थापना दिवस मनाया है ?
Ans. 18वां

8. कन्नड़ अभिनेता संचारी विजय का कितने वर्ष की उम्र में सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है ?
Ans. 38 वर्ष

9. भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने पोलैंड ओपन में कितने किलो वर्ग में गोल्ड मैडल जीता है ?
Ans. 53 किलो वर्ग

10. मध्यप्रदेश के निशानेबाज ने पेरु इवेंट में स्वर्ण पदक मिला है उनका क्या नाम है ?
Ans. रुबीना फ्रांसिस
________________
#current

Join @pdfcurrentaffair