Get Mystery Box with random crypto!

BPSC mission 2022

टेलीग्राम चैनल का लोगो bpsc67currentaffairs — BPSC mission 2022 B
टेलीग्राम चैनल का लोगो bpsc67currentaffairs — BPSC mission 2022
चैनल का पता: @bpsc67currentaffairs
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 2.30K
चैनल से विवरण

Channel to help BPSC students with right direction and guidance by Sumit mehra .
(Civil Services Mentor and Educator)
Please Support by Sharing it.
67th BPSC Target 👈
@pdfcurrentaffair
@bpsc67currentaffairs

Ratings & Reviews

5.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

2

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 30

2021-06-27 14:27:54 एक बार जरूर पढ़ें

ज्ञानपीठ पुरस्कार (Jnanpith Award)

भारतीय ज्ञानपीठ (Bhartiiya Jnanpith) द्वारा संविधान की 8वीं अनुसूची में वर्णित 22 भारतीय भाषाओं में लेखन करने वाले साहित्यकार को साहित्य के क्षेत्र में आजीवन योगदान हेतु यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है।

इस पुरस्कार के तहत 11 लाख रुपए की धनराशि, प्रशस्ति-पत्र तथा वाग्देवी की काँसे की प्रतिमा प्रदान की जाती है।

पहली बार ज्ञानपीठ पुरस्कार वर्ष 1965 में मलयालम साहित्यकार जी. शंकर कुरुप को दिया गया था।

पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर कीजिए।
▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★
Join √ @bpsc67currentaffairs
▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★
314 views11:27
ओपन / कमेंट
2021-06-27 14:26:21 प्रीलिम्स फैक्ट

कोसी नदी के बारे में सबकुछ


‌ यह एक सीमापारीय नदी (Trans-Boundary River) है जो तिब्बत, नेपाल एवं भारत से होकर बहती है।

यह तिब्बत में हिमालय के उत्तरी ढलानों और नेपाल में दक्षिणी ढलानों से होकर बहती है।

चात्रा गार्ज (Chatra Gorge) के उत्तर में सहायक नदियों के एक प्रमुख संगम से कोसी नदी को अपनी सात ऊपरी सहायक नदियों के लिये सप्तकोशी (Saptakoshi) के नाम से भी जाना जाता है।

कोसी नदी की 7 धाराएँ हैं जिनमें अरुणा नदी प्रमुख है। 

सप्तकोशी भारत के उत्तरी बिहार में कटिहार ज़िले के कुर्सेला के पास गंगा में मिलने से पहले कई शाखाओं में बँट जाती है।

यह नदी अपना मार्ग परिवर्तित करने तथा आकस्मिक बाढ़ लाने के लिये प्रसिद्ध है इसलिये इसे बिहार का शोक कहा जाता है।   

कोसी नदी के जलग्रहण क्षेत्र में विभिन्न ऊँचाइयों पर अलग-अलग छह भू-वैज्ञानिक एवं जलवायु बेल्ट शामिल हैं जिनमें तिब्बत का पठार, हिमालय, हिमालय मध्य-पहाड़ी बेल्ट, महाभारत श्रंखला, शिवालिक पहाड़ी शामिल हैं।

पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर कीजिए।
▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★
Join √ @bpsc67currentaffairs
▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★
282 views11:26
ओपन / कमेंट
2021-06-27 14:22:46 27 June 2021 Current Affairs
________________________

1. सर्वेक्षण के अनुसार 20वीं सदी के सबसे परोपकारी व्यक्ति कौन बने है ?
Ans. जमशेदजी टाटा

2. ओलंपिक खेलों में आधिकारिक ओलंपिक सॉन्ग "लक्ष्य तेरा सामने है" किसके द्वारा जारी किया है ?
Ans. भारत

3. भारतीय महिलाओं की टीम का कप्तान किसको नियुक्त किया गया है ?
Ans. रानी रामपाल

4. आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप किसने पहली बार जीती है ?
Ans. न्यूजीलैंड

5. स्पेन देश ने राफेल नडाल के जन्मदिन को किस दिवस के रूप में मनाने को घोषित किया है ?
Ans. राष्ट्रीय टेनिस दिवस

6. जमैका की स्प्रिंटर शेली-एन फ्रेजर-प्राइस किस वर्ष का 100 मीटर की दौड़ में 10.64 सेकंड के रिकॉर्ड को तोड़कर दूसरी सबसे तेज महिला धावक बन गई हैं ?
Ans. 2009

7. आर्टन कैपिटल पासपोर्ट इन्डेक्स के मुताबिक, वीसा फ्री एक्सेस के मामले में किस देश का पासपोर्ट सबसे ताकतवर पासपोर्ट रहा है ?
Ans. जर्मन

8. भारत सरकार और विश्व बैंक ने किस राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए 32 मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किये है ?
Ans. मिजोरम

9. 26 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व प्रशीतन दिवस और अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस

10. किस राज्य ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर 1.5 लाख रुपये तक की सब्सिडी देने की घोषणा की है ?
Ans. गुजरात सरकार‌‌

︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗
☆☞ #current_Affairs
︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘
27/06/2021
229 viewsedited  11:22
ओपन / कमेंट
2021-06-27 14:22:34 26 जून 2021 करंट अफेयर



1. भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान के लिए किसको नियुक्त किया गया है ?
Ans. मतप्रीत सिंह

2. सेंट्रल यूरोपियन ( CEU) के सर्वोच्च पुरुस्कार 'ओपन सोसाइटी पुरुस्कार 2021' किसको दिया है ?
Ans. के शैलजा

3. जालंधर के कोट कलां गांव के प्रदीप सिंह टिवाना किस देश में जज नियुक्त होने वाले पहले भारतीय बने हैं ?
Ans. ऑस्ट्रेलिया

4. किस क्रिकेट टीम को हराकर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पहला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता है ?
Ans. भारतीय क्रिकेट टीम

5. किस राज्य ने "मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना" और "मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना" शुरू की है ?
Ans. बिहार सरकार

6. न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी को किस उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है ?
Ans. इलाहाबाद उच्च न्यायालय

7. किस भारतीय अर्थशास्त्री और सिविल सेवक को विश्व बैंक, IMF के उच्च स्तरीय सलाहकार समूह के सदस्य नामित किया ?
Ans. मोटेक अहलूवालिया

৪. विश्व के किस रईस और दानदाता ने बिल और मेलिंडा गेट्स के फाउंडेशन में टूरस्टी के पद से इस्तीफा दिया है ?
Ans. वारेन बफेट

9. पिछले 100 वर्षों के विश्व के सबसे बड़े दानदाताओं की लिस्ट में कौन पहले स्थान पर रहा है ?
Ans. जमशेदजी टाटा

10. रिलायंस जियो और किस कंपनी ने साझेदारी में 5जी स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट बनाया है ?
Ans. गूगल ‌‌

︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗
☆☞ #current
︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘

26/06/2021
209 views11:22
ओपन / कमेंट
2021-06-27 14:22:20 25 June 2021 Current Affairs
________________________

1. भारत और किस देश ने "हाइड्रोजन टास्क फोर्स" लांच किया है ?
Ans. अमेरिका

2. किस देश ने कोरोना वायरस फैमिली के सभी खतरनाक वायरस से लड़ने वाली वैक्सीन बना ली है ?
Ans. अमेरिका

3. भारत और किस देश ने कृषि एवं सहायक क्षेत्रों में सहयोग के लिए एक समझोता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया ?
Ans. फिजी

4. मलेशिया किस देश को पीछे छोड़कर 2020-21 में भारत का सबसे बड़ा क्रूड पाम ऑयल निर्यातक बन गया है ?
Ans. इंडोनेशिया

5. भारत के किस राज्य की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए रघुराम राजन आर्थिक सलाहकार परिषद में शामिल हुए है ?
Ans. तमिलनाडु

6. रबर बोर्ड ने किस राज्य में विश्व के पहले जेनेटिकली मॉडिफाइड रबड़ का फील्ड ट्रायल शुरू किया है?
Ans. असम

7. वैश्विक शांति सूचकांक के 15वें संस्करण में कौनसा देश विश्व का सबसे शांतिप्रिय देश घोषित किया है ?
Ans. आइसलैंड

8. केंद्र सरकार ने दो सरकारी बैंकों में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की है ?
Ans. 51 प्रतिशत

9. इजराइल सेना ने किसका सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ?
Ans. हवाई उच्चशक्ति वाले लेजर

10. किस राज्य ने 'मुख्यमंत्री उद्यमी योजना' की शुरुआत की है ?
Ans. बिहार ‌‌

︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗
☆☞ #current
︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘
25/06/2021
214 views11:22
ओपन / कमेंट
2021-06-27 14:21:39 24 June 2021 Current Affairs
________________________

1. किसने 23 जून को 'प्रोजेक्ट वन वर्ल्ड वन एजुकेशन' , योजना को शुरू करने का फैसला लिया है ?
Ans. WCPA (विश्व संविधान और संसद संघ)

2. रघुराम राजन को किस राज्य की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य के रूप में चुना है ?
Ans. तमिलनाडु

3. किस देश की सेना ने एक हवाई उच्च शक्ति वाले लेजर का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ?
Ans. इज़राइल

4. BCCI ने किस वर्ष से चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए बोली लगाने का फैसला किया है ?
Ans. 2025

5. यूनुस खान ने किस क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है ?
Ans. पाकिस्तान क्रिकेट टीम

6. BCCI ने ओलंपिक में खिलाड़ियों की तैयारियों के लिए कितने करोड़ रूपए की मदद देने की घोषणा की है ?
Ans. 10 करोड़ रूपए

7. 23 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस

8. किस देश के PM जस्टिन ट्रडो ने महमूद जमाल को देश के सुप्रीम कोर्ट में पहले अश्वेत व्यक्ति जज के रूप में नामित किया है ?
Ans. कनाडा

9. सतत विकास रिपोर्ट 2021 के छठे संस्करण में विश्व के 165 देशों में भारत कौन से स्थान पर रहा है ?
Ans. 120वें

10. किसने सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की असेसमेंट स्कीम को मंजूरी दी है ?
Ans. सुप्रीम कोर्ट

︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗
☆☞ #current
︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘

24/06/2021
270 views11:21
ओपन / कमेंट
2021-06-23 21:13:27
UPSC NDA Exam Official Notice
514 views18:13
ओपन / कमेंट
2021-06-23 15:06:33 अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस‌

प्रत्येक वर्ष 23 जून को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस (International Olympic Day) का आयोजन किया जाता है।

इस दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य मानवीय जीवन में खेल के महत्त्व को चिह्नित करना और दुनिया भर में खेल और खेलों में भागीदारी को बढ़ावा देना है।

ध्यातव्य है कि अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic Committee) की स्थापना 23 जून, 1894 को पेरिस में की गई थी, इसी को ध्यान में रखते हुए 23 जून को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के स्थापना दिवस को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था।

इस अवसर पर विश्व के अलग-अलग हिस्सों में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं, जिसमें प्रत्येक वर्ग के लोग और  खिलाड़ी शामिल होते हैं।

23 जून, 1894 को IOC की स्थापना की गई थी और यह ओलंपिक का सर्वोच्च प्राधिकरण है। यह एक गैर-लाभकारी स्वतंत्र अंतर्राष्ट्रीय संगठन है जो खेल के माध्यम से एक बेहतर विश्व के निर्माण के लिये प्रतिबद्ध है। यह ओलंपिक खेलों के नियमित आयोजन को सुनिश्चित करता है, सभी संबद्ध सदस्य संगठनों का समर्थन करता है और उचित तरीकों से ओलंपिक के मूल्यों को बढ़ावा देता है।

वर्ष 1948 से हर चार वर्ष में एक बार ओलंपिक आयोजित होते हैं।

पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर कीजिए।
▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★
Join √ @pdfcurrentaffair
▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★
398 views12:06
ओपन / कमेंट
2021-06-23 15:05:41 23 June 2021 Current Affairs
__________________________

1. शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व कौन करने वाले हैं ?
Ans. अजीत डोभाल

2. भारत और यूरोपीय संघ की नौसेना के साथ में कौनसा संयुक्त सेना अभ्यास हुआ है ?
Ans. इन ईयू नेवफोर

3. किस देश की लॉरेन हाबर्ड क्यॉलिफाइंग योग्यता में संशोधन ओलिंपिक में भाग लेने वाली पहली ट्रांसजेंडर होंगी ?
Ans. न्यूजीलैंड

4. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार किस देश ने वर्ष 2020 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में 64 बिलियन डालर प्राप्त किए है ?
Ans. भारत

5. नरेंद्र मोदी ने योग प्रशिक्षण वीडियो प्रदान करने के लिए कौन सा एप्प लांच किया है ?
Ans. mYoga

6. किस राज्य ने "मुख्यमंत्री के लिए आर्थिक सलाहकार परिषद" का गठन करने की घोषणा की ?
Ans. तमिलनाडु सरकार

7. किसने कोरोना टीकाकरण के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए अभियान "जान है तो जहान है" शुरु किया है ?
Ans. मुख्तार अब्बास

৪. किसने अंतर्देशीय पोत विधेयक- 2021 को मंजूरी दे दी है ?
Ans. केंद्रीय मंत्रिमंडल

9. किस संगठन की रिफ्यूजी एजेंसी कमिश्नर फिलिपो ग्रांडी के मुताबिक विश्व में हर 96वां इंसान बेघर है ?
Ans. संयुक्त राष्ट्र

10. कितने वर्षीय माव्या सूदन जम्मू-कश्मीर की पहली महिला एयरफोर्स में फाइटर पायलट बनीं है ?
Ans. 23 वर्ष
_________________
#current

Join @pdfcurrentaffair
326 views12:05
ओपन / कमेंट