Get Mystery Box with random crypto!

BPSC mission 2022

टेलीग्राम चैनल का लोगो bpsc67currentaffairs — BPSC mission 2022 B
टेलीग्राम चैनल का लोगो bpsc67currentaffairs — BPSC mission 2022
चैनल का पता: @bpsc67currentaffairs
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 2.30K
चैनल से विवरण

Channel to help BPSC students with right direction and guidance by Sumit mehra .
(Civil Services Mentor and Educator)
Please Support by Sharing it.
67th BPSC Target 👈
@pdfcurrentaffair
@bpsc67currentaffairs

Ratings & Reviews

5.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

2

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 10

2021-10-11 11:48:55 # बिहार के प्रसिद्ध व्यक्तित्व :- (Bihar : Famous Personalities)-

हमने पिछले दिन बिहार के प्रसिद्ध व्यक्तित्व मे जगजीवन राम के बारे में जाना था। आज हम "कुंवर सिंह" के बारे में जानेंगे।

7. कुंवर सिंह :- बाबू कुंवर सिंह जगदीशपुर के जमींदार थे और साथ ही 1857के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सिपाही के रूप में इन्हे याद किया जाता है।
• 80 साल की उम्र में भी इन्होंने काफी समय बिहार एवं उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में अंग्रेजों की सत्ता को प्रभावहीन बनाए रखा।
• इन्होंने 23 अप्रैल, 1858 ई. में जगदीशपुर के पास अंतिम लड़ाई लड़ी और कंपनी के सैनिकों को खदेड़कर कुंवर सिंह ने जगदीशपुर किले से अंग्रेजों का "यूनियन जैक" झंडा उतारा दिया।
• वहां बुरी तरह घायल हो जाने के कारण तीन दिन बाद 26 अप्रैल, 1858 ई. को उन्होंने वीरगति प्राप्त की।

नोट :- कल के वक्तित्व में हम अमर सिंह के बारे में जानेंगे। आप सभी भी इनसे जुड़ी जानकारियां साझा कर सकते है।

𝐉𝐎𝐈𝐍 @bpsc67currentaffairs
519 viewsedited  08:48
ओपन / कमेंट
2021-10-11 11:46:46 10 October 2021 Current Affairs
_____________________________

1. IPL के सत्र में सबसे ज्यादा 29 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन बन गए है ?
Ans. हर्षल पटेल

2. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने किसे सीमा शुल्क अधिसूचित हवाई अडा घोषित किया है ?
Ans. कुशीतगर हवाई अड्डा को

3. भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के लिए किस शहर में "National Mission on Edible Oil- oil Palm Business Summit" का आयोजन किया है ?
Ans. गुवाहाटी

4. भारत के किस राज्य से जीआई टैग प्राप्त मिठाई मिहिदाना की पहली खेप बहरीन को निर्यात की गई है ?
Ans. पश्चिम बंगाल

5. केंद्र सरकार ने हाल ही में कितने पीएम मित्र पार्क स्थापित करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है ?
Ans. 7 पार्क

6. किस देश के लेखक अब्दुलरज्जाक गुरनाह को वर्ष 2021 के साहित्य के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है ?
Ans. तंजानिया

7. फिलीपीन्स की पत्रकार मारिया रेसा और रुस के दमित्री मुराटोव को वर्ष 2021 का कौनसा नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की है ?
Ans. शांति नोबल पुरस्कार

৪. इस वर्ष भारत की कितने कंपनियां यूनिकॉर्न क्लब में शामिल हुई है ?
Ans. 28 कंपनियां

9. फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट, 2021 में मुकेश अंबानी कौन-से स्थान पर रहे है ?
Ans. पहले

10. 9 अक्टूबर को विश्वभर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व डाक दिवस

■ Share जरूर करें ....

𝐉𝐎𝐈𝐍 @bpsc67currentaffairs
︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗
☆☞ #current
︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘
482 views08:46
ओपन / कमेंट
2021-10-11 11:46:26 09 October 2021 Current Affairs
______________________________

1. हाल ही में "स्वच्छ कार्यक्रम" किस राज्य सरकार के द्वारा शुरूआत किया गया है ?
Ans. आंध्रप्रदेश

2. 8 अक्टूबर को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. भारतीय वायुसेवा दिवस

3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में एक कार्यक्रम में कितने प्रेशर स्विंग एब्ज़ोर्पशन ऑक्सीजन प्लांट्स राष्ट्र को समर्पित किये है ?
Ans. 35

4. श्री पी.एल. हरनाध ने हाल ही में किस पोर्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष का पद्भार संभाला है ?
Ans. पारादीप पोर्ट ट्रस्ट

5. किसने हाल ही में राजस्थान सौर ऊर्जा क्षेत्र के लिए पारेषण प्रणाली की शुरुआत की है ?
Ans. पावरग्रिड खेतड़ी ट्रांसमिशन सिस्टम लिमिटेड

6. किसने विश्व की पहली मलेरिया वैक्सीन के बच्चों पर व्यापक इस्तेमाल की सिफारिश की है ?
Ans. विश्व स्वास्थ्य संगठन

7. किस संगठन ने "द स्टेट ऑफ क्लाइमेट सर्विसेज 2021: वाटर" शीर्षक से अपनी नई रिपोर्ट जारी की है ?
Ans. विश्व मौसम विज्ञान संगठन

৪. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की पासपोर्ट रैंकिंग 2021 में लगातार कौन से वर्ष जापान पहले स्थान पर रहा है ?
Ans. तीसरे

9. राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने किस राज्य के गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और तमोर पिंगला वन्यजीव अभयारण्य को नया टाइगर रिजर्व घोषित
किया है ?
Ans. छत्तीसगढ़

10. अंशु मलिक विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली कौनसी भारतीय महिला बन गयी है ?
Ans. पहली

■ Share जरूर करें ....

𝐉𝐎𝐈𝐍 @bpsc67currentaffairs
︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗
☆☞ #current
︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘
391 views08:46
ओपन / कमेंट
2021-10-11 11:46:02 08 October 2021 Current Affairs
_____________________________

1. किस राज्य सरकार ने बोतल बंद पानी पर 01 जनवरी 2022 से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है ?
Ans. सिक्किम

2. महाराष्ट्र के पालघर में उगाई जाने वाली किस चावल की किस्म को जीआई टैग प्रदान किया गया है ?
Ans. कोलम

3. अगले वर्ष किस स्थान पर होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से हॉकी प्रतियोगिता से हट गया है ?
Ans. बर्मिंघम

4. टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक "रामायण" में कौन सा किरदार निभाने वाले एक्टर अरविंद त्रिवेदी का निधन हो गया है ?
Ans. रावण

5. एपीडा ने किस देश के लिए केरल के कटहल, पैशन फ्रूट तथा जायफल से बने मूल्य वर्धित उत्पादों की पहली निर्यात खेप के लिए मंजूरी दी है ?
Ans. ऑस्ट्रेलिया

6. जर्मवी के बेंजामिन लिस्ट और अमेरिका के डेविड मैकमिलन को किस क्षेत्र का नोबेल पुरस्कार 2021 देने की घोषणा की है ?
Ans. केमिस्ट्री

7. किस भारतीय महिला खिलाड़ी ने सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का अवॉर्ड जीता है ?
Ans. गुरजीत कौर

8. कौन सा राज्य दालचीनी की संगठित खेती शुरू करने वाला पहला भारतीय राज्य बन गया है ?
Ans. हिमाचल प्रदेश

9. अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम ने इनमे से किसे भारत में अपना नया प्रमुख नियुक्त करने की घोषणा की है ?
Ans. वेंडी वर्नर

10. बांग्लादेश के उच्चायुक्त ने किस शहर में बीएनएस सोमुद्रा अविजान पर 1971 युद्ध के पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया है ?
Ans. विशाखापत्तनम

■ Share जरूर करें ....

𝐉𝐎𝐈𝐍 @bpsc67currentaffairs
︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗
☆☞ #current
︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘
395 views08:46
ओपन / कमेंट
2021-10-11 11:45:37 07 October 2021 Current Affairs
______________________________

1. स्यूकुरो मानेबे, क्लाउस हैसलमैन और जियोर्जियो पेरिसी को किस क्षेत्र का नोबेल पुरस्कार 2021 देने की घोषणा की गयी है ?
Ans. भौतिकी

2. किस मंत्रालय ने बौद्ध पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ावा देने के लिए बौद्ध सर्किट पर सम्मेलन का आयोजन किया है ?
Ans. पर्यटन मंत्रालय

3. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जिसने यूनिसेफ की "स्टेट ऑफ द वर्ड्ड्स चिल्ड्रन" रिपोर्ट जारी की है ?
Ans. श्री मनसुख मांडविया

4. भारत और जापान की नौसेना के बीच द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास "जिमेक्स" का कौनसा संस्करण आयोजित किया जा रहा है ?
Ans. पांचवा संस्करण

5. भारत के किस राज्य की जीआई टैग वाली मिठाई मिहिदाना की पहली खेप बहरीन निर्यात की गई है ?
Ans. पश्चिम बंगाल

6. किस राज्य सरकार ने हाथियों को करंट लगने से होने वाली मौत से बचाने के लिए एक पहल शुरू की है ?
Ans. ओडिशा सरकार

7. किस देश के प्रधानमंत्री अबी अहमद ने पांच साल के दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली है ?
Ans. इथियोपिया

8. किस देश ने परमाणु पनडुब्बी से लॉन्च किए जाने वाले जिरकॉन हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है ?
Ans. रुस

9. भारत और किस देश के बीच "मित्र शक्ति" अभ्यास शुरू किया गया है ?
Ans. श्रीलंका

10. हाल हीं मे किस ने 'वेटलैंड्स ऑफ इंडिया' पोर्टल लॉन्च किया ?
Ans. पर्यावरण मंत्री

𝐉𝐨𝐢𝐧 ☆☞ @bpsc67currentaffairs
︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗
☆☞ #current
︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘
Share जरूर करें ......‌‌
533 views08:45
ओपन / कमेंट
2021-10-07 12:31:11 65th BPSC Result 2021 .pdf
1.2K views09:31
ओपन / कमेंट
2021-10-07 11:29:52 # बिहार के प्रसिद्ध व्यक्तित्व :- (Bihar : Famous Personalities)-

हमने पिछले दिन बिहार के प्रसिद्ध व्यक्तित्व मे कर्पूरी ठाकुर के बारे में जाना था। आज हम "जगजीवन राम" के बारे में जानेंगे।

6. जगजीवन राम :- बाबू जगजीवन राम एक सक्रिय स्वतंत्रता सेनानी, भारत के प्रथम दलित उपप्रधानमंत्री एवं राजनेता थे।
• ये 1937 में बिहार के प्रथम कांग्रेस मंत्रिमंडल में शामिल हुए तथा स्वतंत्रता के बाद कई बार अलग-अलग विभागों में मंत्री रहकर देश की सेवा की।
• 1946 में पंडित जवाहर लाल नेहरु के नेतृत्व में गठित प्रथम लोकसभा में बाबू जगजीवन राम ने श्रम मंत्री का पद ग्रहण किया।
• भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान सविनय अवज्ञा आंदोलन में जेल गए तथा भारत छोड़ो आंदोलन के समय भी उन्हें गिरफ्तार किया गया।

नोट :- कल के वक्तित्व में हम कुंवर सिंह के बारे में जानेंगे। आप सभी भी इनसे जुड़ी जानकारियां साझा कर सकते है।

𝐉𝐎𝐈𝐍 @bpsc67currentaffairs
1.1K viewsedited  08:29
ओपन / कमेंट
2021-10-06 14:49:06 06 October 2021 Current Affairs
_________________________

1. हाल ही में एक चंद्र क्रेटर का नाम मैथ्यु हैंसन रखा गया, जो स्थित है ?
Ans. दक्षिणी ध्रुव

2. किस राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का निधन हो गया है ?
Ans. झारखंड

3. उत्तर प्रदेश की "एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी)" का ब्रांड एम्बेसडर किस अभिनेत्री को बनाया गया है ?
Ans. कांगना रनौत

4. भारत के किस राज्य में उत्पादित की जाने वाली चावल की किस्म वाडा कोलम को जीआई टैग दिया है ?
Ans. महाराष्ट्र

5. 5 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व शिक्षक दिवस

6. अमेरिका के डेविड जूलियस और अर्डेम पटापौटियन को संयुक्त रूप से किस क्षेत्र का "नोबेल पुरस्कार 2021" देने की घोषणा की गयी है ?
Ans. मेडिसिन

7. उपराष्ट्रपति एम वेकैया नायड़ू ने किस राज्य में लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई पुरस्कार वितरित किये है ?
Ans. असम

৪. किस अन्तरराष्ट्रीय संस्था ने क्रिप्टोकरेंसी पर एक रिपोर्ट "Global Financial Stability Report" जारी की है ?
Ans. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

9. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कितने रिजर्व में बाघ रैलियों की शुरुआत की है ?
Ans. 51 रिजर्व

10. किस आयोग के प्रथम अध्यक्ष गौ व्रती डॉ. वल्लभभाई कथीरिया के मार्गदर्शन में कामधेनु दीपावली 2021 अभियान लांच किया है ?
Ans. राष्ट्रीय कामधेतु आयोग

■ Share जरूर करें ....

𝐉𝐎𝐈𝐍 @bpsc67currentaffairs
︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗
☆☞ #current
︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘

06 October 2021 Current Affairs
1.0K viewsedited  11:49
ओपन / कमेंट
2021-10-06 12:12:29 # बिहार के प्रसिद्ध व्यक्तित्व :- (Bihar : Famous Personalities)-

हमने पिछले दिन बिहार के प्रसिद्ध व्यक्तित्व मे डॉक्टर अनुग्रह नारायण सिंह के बारे में जाना था। आज हम "कर्पूरी ठाकुर" के बारे में जानेंगे।

6. कर्पूरी ठाकुर :- कर्पूरी ठाकुर का जन्म बिहार के समस्तीपुर जिले में 'पितौंझिया' गांव में हुआ था।
• इस गांव का नाम अब कर्पूरी ठाकुर के नाम पर "कर्पूरी ग्राम" है।
• भारतीय समाजवादी आंदोलन के अग्रिम नेता कर्पूरी ठाकुर भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान दो साल से अधिक समय तक जेल में रहे।
• ये दो बार मुख्यमंत्री के पद पर रहे।
• बिहार राज्य में पिछड़ी जातियों को सेवाओं में हिस्सेदारी कर्पूरी ठाकुर की ही देन है।
• उन्होंने मुख्यमंत्री होते हुए पिछड़ों को 27% आरक्षण दिया।

नोट :- कल के वक्तित्व में हम जगजीवन राम के बारे में जानेंगे। आप सभी भी इनसे जुड़ी जानकारियां साझा कर सकते है।

𝐉𝐎𝐈𝐍 @bpsc67currentaffairs
1.2K viewsedited  09:12
ओपन / कमेंट
2021-10-05 16:07:38 # बिहार के प्रसिद्ध व्यक्तित्व :- (Bihar : Famous Personalities)-

हमने पिछले दिन बिहार के प्रसिद्ध व्यक्तित्व में श्री कृष्ण सिंह के बारे में जाना था। आज हम "डॉक्टर अनुग्रह नारायण सिंह" के बारे में जानेंगे।

5. डॉक्टर अनुग्रह नारायण सिंह:- "बिहार विभूति" के नाम से प्रसिद्ध डॉक्टर अनुग्रह नारायण सिंह बिहार के पहले उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री थे।
• अनुग्रह नारायण सिंह ने बिहार के प्रशासनिक ढांचे को तैयार किया तथा उनके कार्यकाल में बिहार में उद्योगों का जाल बिछा।
• वे भारत के स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक तथा कुशल राजनीतिज्ञ थे और उन्होंने महात्मा गांधी एवं डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के साथ चंपारण सत्याग्रह में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

नोट :- कल के वक्तित्व में हम कर्पूरी ठाकुर के बारे में जानेंगे। आप सभी भी इनसे जुड़ी जानकारियां साझा कर सकते है।

𝐉𝐎𝐈𝐍 @bpsc67currentaffairs
910 viewsedited  13:07
ओपन / कमेंट