Get Mystery Box with random crypto!

Aasan hai !!

टेलीग्राम चैनल का लोगो aasanhai008 — Aasan hai !! A
टेलीग्राम चैनल का लोगो aasanhai008 — Aasan hai !!
चैनल का पता: @aasanhai008
श्रेणियाँ: कोटेशन
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 32.94K
चैनल से विवरण

असंभव की खोज ।।।
➡ आस्था
➡ साहस
➡ नम्रता
Admin 👉 @aasanhaii

Ratings & Reviews

3.33

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

1

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

1


नवीनतम संदेश

2024-02-14 05:16:01
12.6K views02:16
ओपन / कमेंट
2024-01-01 05:30:47
13.7K views02:30
ओपन / कमेंट
2023-11-13 17:43:03 प्रस्तुत पुस्तको में यथार्थ के साथ साथ रचनात्मक स्वतंत्रता के रूप में कल्पना का भी सहारा लिया गया है, पुस्तको में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम माता सीता और रावण के व्यक्तित्व का विस्तार से वर्णन है। अवश्य पढ़ें और पढ़ने के बाद कृपया ग्रुप में अपनी राय से भी अवगत करवाये।
दीपावली महापर्व की आप सभी को हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई
13.2K views14:43
ओपन / कमेंट
2023-11-13 17:43:03
13.0K views14:43
ओपन / कमेंट
2023-11-01 06:05:51 अपने आस पास के लोगो को देखकर एक बात समझ आती है की ज्यादातर मामलों में पैसे की कमी दुख का कारण नहीं है, बल्कि पैसे का सही मैनेजमेंट न होना ही दुख का सबसे बड़ा कारण है। अगर इंसान के पास 50 हजार है तो वो किश्तों से 2 लाख का मोबाइल लेता है। अगर 5 लाख है तो किश्तों से 20 लाख की गाड़ी लेता है, और ब्याज के ऐसे चक्रव्यूह में फंस जाता है की निकलना मुश्किल प्रतीत होता है। हालांकि ये सिर्फ एक चीज पर लागू हो तो फिर भी ठीक है लेकिन इतना सब होने के बाद भी इंसान बार बार इसी चीज को दोहराता है। अंततः खुद को गले तक कर्ज के फंसा हुआ पाता है। कर्ज बहुत जरूरत हो तो लेना उचित है, लेकिन व्यर्थ शौक पूरे करने के लिए कर्ज लेना अंततः बड़ी मुसीबत का कारण बनता है। आप क्या सोचते हो इस बारे में, जवाब दे कर बताए। मैंने रिप्लाई का ऑप्शन ऑन किया हुआ है यहां।
12.8K views03:05
ओपन / कमेंट
2023-10-25 06:31:32
12.8K views03:31
ओपन / कमेंट
2023-10-12 18:42:47

12.6K views15:42
ओपन / कमेंट
2023-09-20 04:57:32 * नजरअंदाज *

https://whatsapp.com/channel/0029Va4WXc79mrGlHv3tlx38


एक समय बात है एक तालाब में बहुत सारे मेंढक रहते थे। सरोवर के बीचों बीच एक बहुत पुराना का खम्भा भी लगा हुआ था। खम्भा बहुत ऊँचा था और उसकी सतह भी चिकनी थी। एक दिन मेंढकों के दिमाग में आया की क्यों ना एक प्रतियोगिता करवाई जाये। इसमें भाग लेने वाले को खम्भे पर चढ़ना होगा और जो सबसे पहले ऊपर पहुंच जायेगा, उसे विजेता घोषित कर दिया जायेगा। तो उन्होंने प्रतियोगता का दिन फिक्स कर दिया। प्रतियोगिता का दिन आ गया, खम्भे के चारो और बहुत भीड इक्कठी हो गयी। आसपास के इलाकों से भी कई मेंढक इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे।

https://whatsapp.com/channel/0029Va4WXc79mrGlHv3tlx38

माहौल में सरगर्मी थी। हर तरफ शोर ही शोर था। प्रतियोगिता शुरू हुई… लेकिन खम्भे को देखकर भीड में से किसी भी मेंढक को यकीन नहीं हुआ, की कोई भी मेंढक इस खम्भे के ऊपर पहुंच पायेगा। चारो ओर यही शोर हो रहा था- “अरे ये बहुत कठिन हैं, वो कभी भी इसे नहीं जीत पाएंगे। ऊपर पहुंचने का तो कोई सवाल ही नहीं हैं, इतने चिकने खम्भे पर नहीं चढ़ा जा सकता” और यह हो भी रहा था कि जो भी मेंढक कोशिश करते, वो थोडा ऊपर जाकर फिसलने के कारण नीचे गिर जाते।

कई मेंढक तो बार बार गिरने के बावजूद अपने प्रयास में में लगे हुए थे। पर भीड तो अभी भी चिल्लाये जा रही थी, “ये नहीं हो सकता, ये असंभव हैं” तो अब जो भी मेंढक उत्साहित थे, कोशिश कर रहे थे, वो भी ये सुन सुनकर हताश हो गए और उन्होंने अपना प्रयास करना छोड़ दिया। लेकिन उन्ही मेंढकों के बीच एक छोटा सा मेंढक था। जो बार बार गिरने पर भी उसी जोश के साथ ऊपर चढ़ने में लगा हुआ था… वो लगातार ऊपर की ओर बढ़ता रहा और आखिरकार वह खम्भे के ऊपर पहुच गया।

और इस प्रतियोगिता का विजेता बना। उसकी जीत पर सभी को बड़ा आश्यर्य हुआ, सभी मेंढक उसे घेर कर खडे हो गए और पूछने लगे, “तुमने ये असंभव काम कैसे कर दिखाया, कैसे तुमने सबको पीछे छोड़ कर जीत प्राप्त करी?” तभी पीछे से किसी ने बोला… “अरे उससे क्या पूछते हो, ये तो बहरा है” आपको समझ आया वो कैसे जीता? जी हां उसके आसपास जितने भी टांग खींचने वाले थे, उनकी आवाज उसको नहीं सुनाई दी, जिससे वो नकारात्मक नहीं सोच पाया, और वो अपने लक्ष्य पर ज्यादा फोकस कर पाया और जीत गया।

* शिक्षा:- *
दोस्तों, हमारे अंदर भी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की काबिलियत होती हैं, और हम शुरुआत भी करते हैं। लेकिन अपने आसपास के ज्ञान चंदो के कारण और अपने नकारात्मक माहौल के कारण, हम अपना काम या तो शुरू नहीं करते हैं या फिर बीच में ही छोड़ देते हैं। तो दोस्तों आपको जो भी पीछे रखने वाली आवाजे हैं वो कोई भी, कुछ भी हो सकती हैं। चाहे वो दोस्त हो, रिश्तेदार हो, या फिर आप खुद हो। इन सबको नजरअंदाज करना ही होगा। अपने आपको एक मजबूत इंसान बनाते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हरसंभव प्रयास करने चाहिए। यदि आपने नकारात्मकता से दुरी बना ली, तो आपको सफलता के शिखर पर पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता।

दोस्तो अब आप हमसे व्हाट्सएप पर भी जुड़ सकते हो, और वहां पर भी हम नई नई पुस्तके और आर्टिकल शेयर कर सकते है। इसलिए जल्द से जल्द हमारे नए व्हाट्सएप चैनल से भी जरूर जुड़ जाइए ... जुड़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे"

https://whatsapp.com/channel/0029Va4WXc79mrGlHv3tlx38
12.6K views01:57
ओपन / कमेंट
2023-09-08 07:42:29 एक बुजुर्ग औरत मर गई, यमराज लेने आये।

औरत ने यमराज से पूछा, आप मुझे स्वर्ग ले जायेगें या नरक।

यमराज बोले दोनों में से कहीं नहीं।

तुमनें इस जन्म में बहुत ही अच्छे कर्म किये हैं, इसलिये मैं तुम्हें सीधे प्रभु के धाम ले जा रहा हूं।

बुजुर्ग औरत खुश हो गई, बोली धन्यवाद, पर मेरी आपसे एक विनती है।

मैनें यहां धरती पर सबसे बहुत स्वर्ग – नरक के बारे में सुना है मैं एक बार इन दोनों जगहो को देखना चाहती हूं।

यमराज बोले तुम्हारे कर्म अच्छे हैं, इसलिये मैं तुम्हारी ये इच्छा पूरी करता हूं।

चलो हम स्वर्ग और नरक के रासते से होते हुए प्रभु के धाम चलेगें।

दोनों चल पडें, सबसे पहले नरक आया।

नरक में बुजुर्ग औरत ने जो़र जो़र से लोगो के रोने कि आवाज़ सुनी।

वहां नरक में सभी लोग दुबले पतले और बीमार दिखाई दे रहे थे।

औरत ने एक आदमी से पूछा यहां आप सब लोगों कि ऐसी हालत क्यों है।

आदमी बोला तो और कैसी हालत होगी, मरने के बाद जबसे यहां आये हैं, हमने एक दिन भी खाना नहीं खाया।

भूख से हमारी आतमायें तड़प रही हैं

बुजुर्ग औरत कि नज़र एक विशाल पतिले पर पडी़, जो कि लोगों के कद से करीब 300 फुट ऊंचा होगा, उस पतिले के ऊपर एक विशाल चम्मच लटका हुआ था।

उस पतिले में से बहुत ही शानदार खुशबु आ रही थी।

बुजुर्ग औरत ने उस आदमी से पूछा इस पतिले में क्या है।

आदमी मायूस होकर बोला ये पतिला बहुत ही स्वादिष्ट खीर से हर समय भरा रहता है।


बुजुर्ग औरत ने हैरानी से पूछा, इसमें खीर है

तो आप लोग पेट भरके ये खीर खाते क्यों नहीं, भूख से क्यों तड़प रहें हैं।

आदमी रो रो कर बोलने लगा, कैसे खायें

ये पतिला 300 फीट ऊंचा है हममें से कोई भी उस पतिले तक नहीं पहुँच पाता।

बुजुर्ग औरत को उन पर तरस आ गया

सोचने लगी बेचारे, खीर का पतिला होते हुए भी भूख से बेहाल हैं।

शायद ईश्वर नें इन्हें ये ही दंड दिया होगा

यमराज बुजुर्ग औरत से बोले चलो हमें देर हो रही है।

दोनों चल पडे़, कुछ दूर चलने पर स्वर्ग आया।

वहां पर बुजुर्ग औरत को सबकी हंसने,खिलखिलाने कि आवाज़ सुनाई दी।

सब लोग बहुत खुश दिखाई दे रहे थे।

उनको खुश देखकर बुजुर्ग औरत भी बहुत खुश हो गई।

पर वहां स्वर्ग में भी बुजुर्ग औरत कि नज़र वैसे ही 300 फुट उचें पतिले पर पडी़ जैसा नरक में था, उसके ऊपर भी वैसा ही चम्मच लटका हुआ था।

बुजुर्ग औरत ने वहां लोगो से पूछा इस पतिले में क्या है।

स्वर्ग के लोग बोले के इसमें बहुत स्वादिष्ट खीर है।

बुजुर्ग औरत हैरान हो गई

उनसे बोली पर ये पतिला तो 300 फीट ऊंचा है

आप लोग तो इस तक पहुँच ही नहीं पाते होगें

उस हिसाब से तो आप लोगों को खाना मिलता ही नहीं होगा, आप लोग भूख से बेहाल होगें

पर मुझे तो आप सभी इतने खुश लग रहे हो, ऐसे कैसे

लोग बोले हम तो सभी लोग इस पतिले में से पेट भर के खीर खाते हैं

औरत बोली पर कैसे,पतिला तो बहुत ऊंचा है।

लोग बोले तो क्या हो गया पतिला ऊंचा है तो

यहां पर कितने सारे पेड़ हैं, ईश्वर ने ये पेड़ पौधे, नदी, झरने हम मनुष्यों के उपयोग के लिये तो बनाये हैं

हमनें इन पेडो़ कि लकडी़ ली, उसको काटा, फिर लकड़ीयों के टुकडो़ को जोड़ के विशाल सिढी़ का निर्माण किया

उस लकडी़ की सिढी़ के सहारे हम पतिले तक पहुंचते हैं

और सब मिलकर खीर का आंनद लेते हैं

बुजुर्ग औरत यमराज कि तरफ देखने लगी

यमराज मुसकाये बोले ईशवर ने स्वर्ग और नरक मनुष्यों के हाथों में ही सौंप रखा है,चाहें तो अपने लिये नरक बना लें, चाहे तो अपने लिये स्वर्ग ईशवर ने सबको एक समान हालातो में डाला हैं।

उसके लिए उसके सभी बच्चें एक समान हैं, वो किसी से भेदभाव नहीं करता।

वहां नरक में भी पेेड़ पौधे सब थे, पर वो लोग खुद ही आलसी हैं, उन्हें खीर हाथ में चाहीये,वो कोई कर्म नहीं करना चाहते, कोई मेहनत नहीं करना चाहते, इसलिये भूख से बेहाल हैं।

ये ही तो ईश्वर कि बनाई इस दुनिया का नियम है,जो कर्म करेगा, मेहनत करेगा, उसी को मीठा फल खाने को मिलेगा।

मेहनत करें, अच्छे कर्म करें और अपने जीवन को स्वर्ग बनाएं।
12.6K views04:42
ओपन / कमेंट
2023-07-01 05:47:17
बहुत बढ़िया वीडियो ... पूरा जरूर देखे और शेयर करे।
Join @aasanhai008
4.9K views02:47
ओपन / कमेंट