Get Mystery Box with random crypto!

RAS Pre Main Exam™

टेलीग्राम चैनल का लोगो youthstudent — RAS Pre Main Exam™ R
टेलीग्राम चैनल का लोगो youthstudent — RAS Pre Main Exam™
चैनल का पता: @youthstudent
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 2.56K
चैनल से विवरण

It is for studY #IAS_RAS_PSC_and_All_gov
1. Daily Newspaper :- danik Jagran &the hindu
2. Pib, Current
3. RSTV VIDEOS & GOV. SCHYME
4. Polity
5. Geography
6. History
7. ECONOMIC
8. ENV.
9. SCIENCE & TEC.
27Aug18 1k8DEC
Owner - @DevTaak #paid_permotion

Ratings & Reviews

3.00

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

1

3 stars

1

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 22

2021-04-14 07:05:46 ​​डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर :
(14 अप्रैल, 1891 - 6 दिसंबर 1956)
भारतीय विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाजसुधारक बाबासाहेब अम्बेडकर का जन्म ब्रिटिश भारत के मध्य प्रांत महू, मध्यप्रदेश में हुआ था।
उपनाम : बाबासाहेब अम्बेडकर, भारतीय संविधान के पिता।
• बाबासाहेब का बचपन में नाम भीमराव रामजी सकपाल था लेकिन अपने एक ब्राह्मण शिक्षक महादेव अम्बेडकर के प्रभाव व स्नेह के चलते अपने नाम में अम्बेडकर लगाना शुरू किया जो उनके गाँव के नाम अम्बवाड़े पर आधारित था।
विचारधारा :
• अनुचित और अहितकर व्यवहार के प्रति विद्रोही रूख, प्रखर स्मरण शक्ति, बुद्धिमत्ता, ईमानदारी एवं सच व अडिग नियमितता के बीच कोई समझौता नहीं।
शिक्षा :
• अम्बेडकर ने सतारा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय (अब प्रतापसिंह हाईस्कूल) में 7 नवंबर 1900 को पहली अंग्रेजी कक्षा में प्रवेश लिया। (इसी दिन के सम्मान में 7 नवंबर को महाराष्ट्र में विद्यार्थी दिवस मनाया जाता है जिसकी घोषणा महाराष्ट्र सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा 27 अक्टूबर 2017 में की गई थी।)
• बॉम्बे विश्वविद्यालय - कला स्नातक, (अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान,1912)
• कोलंबिया विश्वविद्यालय : (एमए, पीएच.डी, एल.एल.बी)
• लंदन से : वर्ष 1921 में विज्ञान स्नातकोत्तर (एम॰एससी॰), 1922 में (बैरिस्टर-एट-लॉ), 1923 में (डी॰एससी॰)।
सामाजिक व राजनीतिक दल :
• बहिष्कृत हितकारिणी सभा एवं डिप्रेस्ड क्लासेस एजुकेशन सोसायटी, पीपुल्स एजुकेशन सोसायटी, स्वतंत्र लेबर पार्टी तथा शेड्यूल्ड कास्ट फेडरेशन भारतीय रिपब्लिक पार्टी।
प्रमुख पुस्तक :- एनहाइलेशन ऑफ़ कास्ट।
राजनीतिक उपलब्धियाँ एवं पद :
• बॉम्बे विधान परिषद् सदस्य : (1926 – 36), बॉम्बे विधान सभा सदस्य : (1937 – 42), श्रम मंत्री, वायसराय, कार्य-परिषद, (1942 – 1946), भारतीय संविधान सभा की मसौदा समिती के अध्यक्ष : (1947 –1950), भारत के प्रथम क़ानून एवं न्यायमंत्री : (1947 – 1951), राज्य सभा सदस्य, बॉम्बे : (1952 – 1956)।
सम्मान :
• बोधिसत्व (1956), भारत रत्न (1990), प्रथम कोलंबियन अ हेड ऑफ द इयर टाईम (2004), द ग्रेटेस्ट इंडियन (2012)
• समाधि स्थल - चैत्य भूमि, मुंबई (महाराष्ट्र)।
280 viewsKAPIL CHOUDHARY, 04:05
ओपन / कमेंट
2021-04-14 05:45:11
280 views𝕀𝕥𝕤 𝕞𝕖......♤, 02:45
ओपन / कमेंट
2021-04-13 21:23:45
दलित मसीहा भारत रत्न समाज सुधारक सविंधान निर्माता डा. बी. आर. अम्बेडकर जी की जयंती की शुभकामनाएं।।
473 views𝕀𝕥𝕤 𝕞𝕖......♤, 18:23
ओपन / कमेंट
2021-04-13 20:20:13 उत्तर-

1.b. 12 अप्रैल
प्रत्येक साल, मानव अंतरिक्ष उड़ान का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of Human Space Flight) 12 अप्रैल को मनाया जाता है. यह दिन 1961 में यूरी गगारिन की ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य सतत विकास लक्ष्य को प्राप्त करने में अंतरिक्ष के योगदान की फिर से पुष्टि करना है.

2.c. कोलकाता नाइट राइडर्स
आईपीएल 2021 के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 10 रन से मात दी. 188 रन के लक्ष्यक का डिफेंस करने उतरी केकेआर ने एसआरएच को निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 177 रन ही बनाने दिए और दो अंक हासिल किए. यह केकेआर की 100वीं आईपीएल जीत रही. केकेआर आइपीएल में 100 मैच जीतने वाली तीसरी टीम बनी और उससे पहले मुंबई इंडियंस एवं चेन्नई सुपर किंग्स इस लीग में 100 से ज्यादा मैच जीत चुके हैं.

3.a. सोनू सूद
पंजाब सरकार ने कोरोना टीकाकरण अभियान के लिए अभिनेता सोनू सूद को ब्रांड एम्बेसडर बनाया है. उन्होंने पिछले साल कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों को उनके गृह राज्यों में पहुंचाने में मदद की थी. अभिनेता ने कोविड-19 महामारी के बीच हजारों जरूरतमंद लोगों को भोजन भी उपलब्ध कराया था. बता दें कि इससे पहले सोनू सूद प्रवासी रोजगार ऐप भी लॉन्च कर चुके हैं. जिसमें कोरोनाकाल में जॉब खो चुके लोगों के लिए 50 हजार से ज्यादा रोजगार के मौके दिए गए हैं.

4.b. रेमडेसिविर
केंद्र सरकार ने 11 अप्रैल 2021 को देश में कोविड-19 की स्थिति में सुधार होने तक रेमडेसिविर इंजेक्शन और इसके ऐक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट्स (एपीआई) के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया. केंद्र सरकार ने कहा कि आने वाले दिनों में रेमडेसिविर की मांग में और वृद्धि होने की संभावना है और सरकार ने घरेलू निर्माताओं से इसके उत्पादन को बढ़ाने हेतु संपर्क किया है. केंद्र सरकार ने यह स्पष्ट किया कि हालात सुधरने तक यह रोक लगाने का फैसला किया गया है.

5.d. अक्षय कुमार
पिछले काफी समय से दुनियाभर के सिलेब्रिटीज पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काम कर रहे हैं. इन सिलेब्रिटीज में कुछ बॉलिवुड के सितारे भी शामिल हैं और लोगों के बीच पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुकता फैला रहे हैं. इन सितारों में दीया मिर्जा, अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन जैसे सितारों के नाम शामिल हैं. अब इस लिस्ट में अक्षय कुमार का भी नाम जुड़ गया है और उनके प्रयासों के लिए सम्मानित भी किया जा रहा है.

6.c. ओडिशा
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हाल ही में COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए 14 दिनों का “मास्क अभियान” लांच किया है. इस पहल का मुख्य उद्देश्य मास्क के उपयोग को एक आदत में बदलना है. यह COVID-19 की वर्तमान वृद्धि को नियंत्रित करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा. साथ ही, ओडिशा राज्य सरकार ने उल्लंघनकर्ताओं के लिए जुर्माना 1000 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये कर दिया है.

7.b. 10 अप्रैल
प्रतिवर्ष 10 अप्रैल को विश्व होम्योपैथी दिवस मनाया जाता है. होम्योपैथी के जनक माने जाने वाले जर्मन मूल के ईसाई फ्रेडरिक सैमुअल हैनीमैन का जन्म 10 अप्रैल को ही हुआ था. विश्व होम्योपैथी दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य चिकित्सा की इस अलग प्रणाली के बारे में जागरूकता पैदा करना तो है ही, साथ ही इसको आसानी से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है.

8.c. छत्तीसगढ़
भारत की महिला धाविका और जकार्ता एशियाई खेलों में 100 तथा 200 मीटर में रजत पदक जीतने वाले दूती चंद को छत्तीसगढ़ वीरनी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. कोरोना महामारी के कारण इस अवॉर्ड का आयोजन 14 अप्रैल को वर्चुअली किया जाएगा. छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, दूती चंद को खेल में उनके योगदान के लिए इस अवॉर्ड के लिए चुना गया है.
286 viewsKAPIL CHOUDHARY, 17:20
ओपन / कमेंट
2021-04-13 20:19:58 1.मानव अंतरिक्ष उड़ान का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of Human Space Flight) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 25 अप्रैल
b. 12 अप्रैल
c. 12 मई
d. 10 जनवरी

2.आईपीएल में मुंबई इंडियंस एवं चेन्नई सुपरकिंग्स के बाद कौन सी टीम 100वीं जीत दर्ज करने वाली तीसरी टीम बन गयी है?
a. सनराइजर्स हैदराबाद
b. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर
c. कोलकाता नाइट राइडर्स
d. पंजाब किंग्स

3.पंजाब सरकार ने कोरोना टीकाकरण अभियान के लिए किस अभिनेता को ब्रांड एम्बेसडर बनाया है?
a. सोनू सूद
b. सलमान खान
c. अजय देवगन
d. अभिषेक बच्चन

4.हाल ही में केंद्र सरकार ने कोरोना के उपचार में इस्तेमाल होने वाली निम्न में से किस दवा के निर्यात पर रोक लगा दी है?
a. फैबिफ्लू
b. रेमडेसिविर
c. हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन
d. टोसिलीज़ुमाब

5.निम्न में से किस भारतीय अभिनेता को पर्यावरण संरक्षण के लिए गोल्डन ग्लोब ऑनर्स फॉउंडेशन से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है?
a. सोनू सूद
b. अनिल कपूर
c. पंकज त्रिपाठी
d. अक्षय कुमार

6.हाल ही में किस राज्य सरकार ने COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए 14 दिनों का “मास्क अभियान” लांच किया है?
a. बिहार
b. पंजाब
c. ओडिशा
d. तमिलनाडु

7.विश्व होम्योपैथी दिवस (World Homeopathy Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 12 मार्च
b. 10 अप्रैल
c. 25 मई
d. 18 जुलाई

8.जकार्ता एशियाई खेलों में 100 और 200 मीटर में रजत पदक जीतने वाली भारत की महिला धावक दुती चंद को किस राज्य सरकार द्वारा राज्य के ‘वीरानी पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा?
a. मध्य प्रदेश
b. झारखंड
c. छत्तीसगढ़
d. तमिलनाडु
218 viewsKAPIL CHOUDHARY, 17:19
ओपन / कमेंट
2021-04-13 20:19:08 आज के मुख्य समाचार : 13 अप्रैल 2021

Top Headlines :

• Expert panel of Central drug regulator, recommends emergency use authorization of Russian Vaccine, Sputnik-V.

• Board Examinations of class 10th & 12th in Maharashtra postponed due to current COVID-19 situation.

• Negative RT-PCR test report mandatory to enter Kumbh Mela; Health Ministry issues guidelines to prevent Corona in Mela.

• Election Commission imposes 24 hours campaign ban on TMC Chief Mamata Banerjee.

• President appoints Sushil Chandra as Chief Election Commissioner of India.

मुख्य समाचार :

• केन्द्रीय औषध विनियामक के विशेषज्ञ समूह ने रूस की वैक्सीन स्पु्तनिक-वी के आपात इस्तेमाल की अनुमति दी।

• महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की बढती संख्या के मद्देनजर 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाए स्थगित।

• कुंभ मेले में जाने के लिए आर टी पी सी आर परीक्षण की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य।

• निर्वाचन आयोग ने तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बैनर्जी के प्रचार करने पर 24 घंटे का प्रतिबंध लगाया।

• सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि भारत में कोविड महामारी के बीच नई परियोजनाओं पर दस लाख 72 हजार करोड रुपये का निवेश।

राष्ट्रीय ख़बर :

• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सफल बाई-पास सर्जरी के बाद राष्ट्रपति भवन लौटे।

• राष्ट्रपति ने वरिष्ठतम निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्र को भारत का मुख्‍य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया।

• उपराष्ट्रपति ने उगाडी, गुडी पाडवा, चैत्र शुक्लादि, चेटी चंड, बैसाखी, विशू, पुथांडू, वैशाखादि और बोहाग बीहू के अवसरों पर लोगों को बधाई दी।

• रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वायु सेना कमांडर के पहले सम्‍मेलन-2021 का उद्घाटन बृहस्पतिवार को करेंगे।

• फ्रांस के विदेश मंत्री पांच दिन की भारत यात्रा पर देर रात नई दिल्‍ली पहुंचे।

राज्य ख़बर :

• हरियाणा सरकार ने रात्रि कर्फ्यू लागू करने की घोषणा की।

• छत्तीसगढ़ सरकार ने निजी अस्पतालों में कोविड के मरीजों के इलाज के लिए नई दरें तय कर दी।

• सीबीआई ने महाराष्‍ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को समन भेजा।

• हरिद्वार महाकुंभ में कल बड़ी संख्‍या में श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में स्‍नान किया।

• भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्‍या में शामिल तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी- अमित शाह

अंतर्राष्ट्रीय ख़बर :

• बांग्‍लादेश में इंदिरा गांधी सांस्‍कृतिक केंद्र संस्‍कृत सिखाने वाले एक ऐप का शुभारम्‍भ करेगा।

• पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में परसों आए चक्रवात सेरोजा ने बड़ी तबाही मचाई।

• मिनियापोलिस शहर में पुलिस की गोली से एक अश्वेत नागरिक मारा गया।

• चीनी नियामक ने चींटी समूह को एक बड़े ओवरहाल को अंजाम देने का आदेश दिया।

• बुजुर्गों की बडी आबादी वाले जापान में 65 वर्ष और अधिक उम्र के लोगों को टीके लगाये जा रहे हैं।

व्यापार जगत :

• प्रमुख घरेलू सूचकांकों में कल लगभग साढे तीन प्रतिशत की गिरावट।

• सोने के अप्रैल वायदा मूल्‍य में प्रति दस ग्राम एक सौ तीस रुपए की वृद्धि।

• सेंसेक्स में 661 अंक की बढ़त; निफ्टी 14,505 पर ट्रेड करता है।

• डॉलर के मुकाबले रुपया 31 पैसे कमजोर होकर 75.06 के स्तर पर खुला।

• पिछले राजकोषीय राजस्व के लिए राजस्व संग्रह भारत के मजबूत विकास प्रक्षेपवक्र की पुष्टि करने के लिए सभी अनुमानों को रेखांकित करता है।

खेल जगत :

• आईपीएल: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ भिड़ने के लिए मुंबई इंडियंस

• तीन शहरों में डेविस कप फाइनल 2021

• कुश्ती: संदीप, सुमित, सत्यवार्त एशियाई क्वालीफाइंग स्पर्धा में ओलंपिक कोटा से चूक गए।

• खेल मंत्री किरेन रिजिजू श्रीनगर में रोइंग में KICE का उद्घाटन करते हैं।

• MI vs KKR मुकाबला आज : जीत की लय को बरकरार रखने उतरेगी मोर्गन की टीम; मुंबई के पास कोलकाता को लगातार चौथी बार हराने का मौका।
180 viewsKAPIL CHOUDHARY, 17:19
ओपन / कमेंट
2021-04-13 20:18:45 समाचार पत्रों से मुख्य ख़बरें : 13 अप्रैल 2021

✦ कोरोना के खिलाफ जंग में को-वैक्सीन और कोवि-शील्ड के बाद तीसरे टीके 'स्पूतनिक वी' के आपात इस्तेमाल को हरी झंडी मिलने को लगभग सभी अखबारों ने अपनी सुर्खी बनाया है। दैनिक जागरण लिखता है- रूस की स्पुतनिक वी के इमर्जेंसी इस्तेमाल को भारत में मिली मंजूरी। अब तक की सबसे प्रभावी इस वैक्सीन को 59 देशों में मिल चुकी है इजाजत। दैनिक भास्कर की सुर्खी है- टीके को रूसी ताकत, स्पुतनिक को मंजूरी मिलते ही 45 साल से कम लोगों को लग सकते हैं टीके। बकौल राष्ट्रीय सहारा- भारत में तीसरा टीका जल्द। जनसत्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के हवाले से लिखा है कि भारत में छह टीके नैदानिक परीक्षण चरण में है जबकि 14 टीके नैदानिक से पहले के परीक्षण चरण में हैं। स्पुतनिक वी के अलावा जॉनसन एंड जॉनसन, कैडिला जाइडस, भारत बायोटेक का नाक से दिया जाने वाला टीका और सीरम इंस्टीट्यूट के नोवावेक्स के टीके इस साल के अंत तक उपलब्ध हो जाएंगे।

✦ कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर हिन्दुस्तान ने दिल्ली सरकार के नए दिशा-निर्देश पर अपनी सुर्खी दी है- बिना लक्षण वालों का घर पर इलाज, दिल्ली में गंभीर मरीजों को ही बेड, 14 निजी अस्पतालों में सिर्फ संक्रमितों का इलाज होगा। अमर उजाला लिखता है- राजधानी में विद्यार्थियों को स्कूल बुलाने पर पूर्ण पाबंदी। पत्र ने राजधानी में सोमवार से छठा सीरो सर्वे शुरू होने की खबर दी है। इसमें 28 हजार सैम्पल्स लिए जाएंगे।

✦ निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा के अगला मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त होने की खबर को भी अखबारों ने सुर्खियों में दिया है।

✦ अमर उजाला ने भारतीय रिजर्व बैंक के हवाले से बताया है- डिजिटल भुगतान- आर.टी.जी.एस. की सुविधा 18 अप्रैल को 14 घंटे के लिए बंद रहेगी।

✦ जनसत्ता ने मौसम विभाग के हवाले से लिखा है- देश के कई भागों में चार-पांच दिन में कई जगह झमा-झम बारिश के आसार। पत्र लिखता है- पश्चिम विक्षोभ के कारण हिमालयी क्षेत्रों में 14 से 17 अप्रैल के दौरान और इससे सटे मैदानी इलाकों में 15 से 17 अप्रैल को बारिश का पूर्वानुमान है।

✦ चैत्र सोमवती अमावस्या के अवसर पर कुंभ के दूसरे शाही स्नान में श्रद्धालुओं की आस्था की डुबकी को कई अखबारों ने प्रमुखता से दिया है। अमर उजाला ने कल से रमजान के महीने की शुरुआत होने को सुर्खी दी है- कल पहला रोजा, घर में ही दुआ की अपील।
182 viewsKAPIL CHOUDHARY, 17:18
ओपन / कमेंट
2021-04-13 20:18:26 सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए (1000) लुसेंट पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर : 016 #LucentGK

प्रश्‍न 151. किस सुल्तान ने अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद स्थानान्तरित की ?
उत्तर – मोहम्मद बिन तुगलक

प्रश्‍न 152. प्रथम पंचवर्षीय योजना कब प्रारंभ हुई ?
उत्तर – 1951 में

प्रश्‍न 153. चीनी यात्री ह्वेनसांग ने किस विश्वविद्यालय में अध्ययन किया ?
उत्तर – नालन्दा

प्रश्‍न 154. कौन-सा रक्त समूह सर्वदाता कहलाता है ?
उत्तर – ओ (O)

प्रश्‍न 155. मनुष्य के शरीर में कितनी हड्डियाँ होती है ?
उत्तर – 206

प्रश्‍न 156. सूर्य के प्रकाश से कौन-सा विटामिन प्राप्त होता है ?
उत्तर – विटामिन D

प्रश्‍न 157. मादा एनाफ्लीज मच्छर के काटने से कौन-सा रोग होता है ?
उत्तर – मलेरिया

प्रश्‍न 158. टेलीफोन का आविष्कार किसने किया था ?
उत्तर – अलेक्जेंडर ग्राहम बेल

प्रश्‍न 159. प्रकाश की गति कितनी होती है ?
उत्तर – 300000 कि.मी./सेकंड

प्रश्‍न 160. पृथ्वी सूर्य का चक्कर लगाती है यह सबसे पहले किसने बताया ?
उत्तर – कोपरनिकस
191 viewsKAPIL CHOUDHARY, 17:18
ओपन / कमेंट
2021-04-13 20:17:49 ╔═══════════════════╗
दैनिक समसामयिकी | 13-04-2021
╚═══════════════════╝

प्रश्न 1. किस राज्य सरकार ने 726 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दी है ?
उत्तर ‐ मध्य प्रदेश

प्रश्न 2. किसने भारत में अपनी तरह की पहली 'ऑनलाइन विवाद समाधान पुस्तिका' का शुभारम्भ किया है ?
उत्तर ‐ नीति आयोग

प्रश्न 3. नागर विमानन मंत्रालय के प्रमुख अरुण कुमार का कार्यकाल कितने महीने बढ़ाया गया है ?
उत्तर ‐ छह (6)

प्रश्न 4. भारत और किस देश ने जल क्षेत्र में रणनीतिक साझेदारी शुरू करने की घोषणा की है ?
उत्तर ‐ नीदरलैंड

प्रश्न 5. भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) ने कब अपना स्थापना दिवस मनाया है ?
उत्तर ‐ 9 अप्रैल

प्रश्न 6. किस राज्य ने ग्रामीण घरों में नल जल कनेक्शन प्रदान करने के लिए वार्षिक कार्य योजना प्रस्तुत की है ?
उत्तर ‐ त्रिपुरा और सिक्किम

प्रश्न 7. भारत ने एयर बबल समझौते में किस देश को शामिल किया है ?
उत्तर ‐ श्रीलंका

प्रश्न 8. चर्चा में रहीं 'मनीषा मौन' किस खेल से सम्बंधित हैं ?
उत्तर ‐ मुक्केबाजी

प्रश्न 9. भारत रूस मैत्री कार रैली का कौनसा संस्करण रूस में आयोजित किया जाएगा ?
उत्तर ‐ पांचवा

प्रश्न 10. 'ओउहमौदौ महमदोउ' को किस देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है ?
उत्तर ‐ नाइजीरिया
196 viewsKAPIL CHOUDHARY, 17:17
ओपन / कमेंट