Get Mystery Box with random crypto!

आज के मुख्य समाचार : 13 अप्रैल 2021 Top Headlines : • Expe | RAS Pre Main Exam™

आज के मुख्य समाचार : 13 अप्रैल 2021

Top Headlines :

• Expert panel of Central drug regulator, recommends emergency use authorization of Russian Vaccine, Sputnik-V.

• Board Examinations of class 10th & 12th in Maharashtra postponed due to current COVID-19 situation.

• Negative RT-PCR test report mandatory to enter Kumbh Mela; Health Ministry issues guidelines to prevent Corona in Mela.

• Election Commission imposes 24 hours campaign ban on TMC Chief Mamata Banerjee.

• President appoints Sushil Chandra as Chief Election Commissioner of India.

मुख्य समाचार :

• केन्द्रीय औषध विनियामक के विशेषज्ञ समूह ने रूस की वैक्सीन स्पु्तनिक-वी के आपात इस्तेमाल की अनुमति दी।

• महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की बढती संख्या के मद्देनजर 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाए स्थगित।

• कुंभ मेले में जाने के लिए आर टी पी सी आर परीक्षण की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य।

• निर्वाचन आयोग ने तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बैनर्जी के प्रचार करने पर 24 घंटे का प्रतिबंध लगाया।

• सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि भारत में कोविड महामारी के बीच नई परियोजनाओं पर दस लाख 72 हजार करोड रुपये का निवेश।

राष्ट्रीय ख़बर :

• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सफल बाई-पास सर्जरी के बाद राष्ट्रपति भवन लौटे।

• राष्ट्रपति ने वरिष्ठतम निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्र को भारत का मुख्‍य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया।

• उपराष्ट्रपति ने उगाडी, गुडी पाडवा, चैत्र शुक्लादि, चेटी चंड, बैसाखी, विशू, पुथांडू, वैशाखादि और बोहाग बीहू के अवसरों पर लोगों को बधाई दी।

• रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वायु सेना कमांडर के पहले सम्‍मेलन-2021 का उद्घाटन बृहस्पतिवार को करेंगे।

• फ्रांस के विदेश मंत्री पांच दिन की भारत यात्रा पर देर रात नई दिल्‍ली पहुंचे।

राज्य ख़बर :

• हरियाणा सरकार ने रात्रि कर्फ्यू लागू करने की घोषणा की।

• छत्तीसगढ़ सरकार ने निजी अस्पतालों में कोविड के मरीजों के इलाज के लिए नई दरें तय कर दी।

• सीबीआई ने महाराष्‍ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को समन भेजा।

• हरिद्वार महाकुंभ में कल बड़ी संख्‍या में श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में स्‍नान किया।

• भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्‍या में शामिल तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी- अमित शाह

अंतर्राष्ट्रीय ख़बर :

• बांग्‍लादेश में इंदिरा गांधी सांस्‍कृतिक केंद्र संस्‍कृत सिखाने वाले एक ऐप का शुभारम्‍भ करेगा।

• पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में परसों आए चक्रवात सेरोजा ने बड़ी तबाही मचाई।

• मिनियापोलिस शहर में पुलिस की गोली से एक अश्वेत नागरिक मारा गया।

• चीनी नियामक ने चींटी समूह को एक बड़े ओवरहाल को अंजाम देने का आदेश दिया।

• बुजुर्गों की बडी आबादी वाले जापान में 65 वर्ष और अधिक उम्र के लोगों को टीके लगाये जा रहे हैं।

व्यापार जगत :

• प्रमुख घरेलू सूचकांकों में कल लगभग साढे तीन प्रतिशत की गिरावट।

• सोने के अप्रैल वायदा मूल्‍य में प्रति दस ग्राम एक सौ तीस रुपए की वृद्धि।

• सेंसेक्स में 661 अंक की बढ़त; निफ्टी 14,505 पर ट्रेड करता है।

• डॉलर के मुकाबले रुपया 31 पैसे कमजोर होकर 75.06 के स्तर पर खुला।

• पिछले राजकोषीय राजस्व के लिए राजस्व संग्रह भारत के मजबूत विकास प्रक्षेपवक्र की पुष्टि करने के लिए सभी अनुमानों को रेखांकित करता है।

खेल जगत :

• आईपीएल: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ भिड़ने के लिए मुंबई इंडियंस

• तीन शहरों में डेविस कप फाइनल 2021

• कुश्ती: संदीप, सुमित, सत्यवार्त एशियाई क्वालीफाइंग स्पर्धा में ओलंपिक कोटा से चूक गए।

• खेल मंत्री किरेन रिजिजू श्रीनगर में रोइंग में KICE का उद्घाटन करते हैं।

• MI vs KKR मुकाबला आज : जीत की लय को बरकरार रखने उतरेगी मोर्गन की टीम; मुंबई के पास कोलकाता को लगातार चौथी बार हराने का मौका।