Get Mystery Box with random crypto!

समाचार पत्रों से मुख्य ख़बरें : 13 अप्रैल 2021 ✦ कोरोना के खि | RAS Pre Main Exam™

समाचार पत्रों से मुख्य ख़बरें : 13 अप्रैल 2021

✦ कोरोना के खिलाफ जंग में को-वैक्सीन और कोवि-शील्ड के बाद तीसरे टीके 'स्पूतनिक वी' के आपात इस्तेमाल को हरी झंडी मिलने को लगभग सभी अखबारों ने अपनी सुर्खी बनाया है। दैनिक जागरण लिखता है- रूस की स्पुतनिक वी के इमर्जेंसी इस्तेमाल को भारत में मिली मंजूरी। अब तक की सबसे प्रभावी इस वैक्सीन को 59 देशों में मिल चुकी है इजाजत। दैनिक भास्कर की सुर्खी है- टीके को रूसी ताकत, स्पुतनिक को मंजूरी मिलते ही 45 साल से कम लोगों को लग सकते हैं टीके। बकौल राष्ट्रीय सहारा- भारत में तीसरा टीका जल्द। जनसत्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के हवाले से लिखा है कि भारत में छह टीके नैदानिक परीक्षण चरण में है जबकि 14 टीके नैदानिक से पहले के परीक्षण चरण में हैं। स्पुतनिक वी के अलावा जॉनसन एंड जॉनसन, कैडिला जाइडस, भारत बायोटेक का नाक से दिया जाने वाला टीका और सीरम इंस्टीट्यूट के नोवावेक्स के टीके इस साल के अंत तक उपलब्ध हो जाएंगे।

✦ कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर हिन्दुस्तान ने दिल्ली सरकार के नए दिशा-निर्देश पर अपनी सुर्खी दी है- बिना लक्षण वालों का घर पर इलाज, दिल्ली में गंभीर मरीजों को ही बेड, 14 निजी अस्पतालों में सिर्फ संक्रमितों का इलाज होगा। अमर उजाला लिखता है- राजधानी में विद्यार्थियों को स्कूल बुलाने पर पूर्ण पाबंदी। पत्र ने राजधानी में सोमवार से छठा सीरो सर्वे शुरू होने की खबर दी है। इसमें 28 हजार सैम्पल्स लिए जाएंगे।

✦ निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा के अगला मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त होने की खबर को भी अखबारों ने सुर्खियों में दिया है।

✦ अमर उजाला ने भारतीय रिजर्व बैंक के हवाले से बताया है- डिजिटल भुगतान- आर.टी.जी.एस. की सुविधा 18 अप्रैल को 14 घंटे के लिए बंद रहेगी।

✦ जनसत्ता ने मौसम विभाग के हवाले से लिखा है- देश के कई भागों में चार-पांच दिन में कई जगह झमा-झम बारिश के आसार। पत्र लिखता है- पश्चिम विक्षोभ के कारण हिमालयी क्षेत्रों में 14 से 17 अप्रैल के दौरान और इससे सटे मैदानी इलाकों में 15 से 17 अप्रैल को बारिश का पूर्वानुमान है।

✦ चैत्र सोमवती अमावस्या के अवसर पर कुंभ के दूसरे शाही स्नान में श्रद्धालुओं की आस्था की डुबकी को कई अखबारों ने प्रमुखता से दिया है। अमर उजाला ने कल से रमजान के महीने की शुरुआत होने को सुर्खी दी है- कल पहला रोजा, घर में ही दुआ की अपील।