Get Mystery Box with random crypto!

RAS Pre Main Exam™

टेलीग्राम चैनल का लोगो youthstudent — RAS Pre Main Exam™ R
टेलीग्राम चैनल का लोगो youthstudent — RAS Pre Main Exam™
चैनल का पता: @youthstudent
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 2.56K
चैनल से विवरण

It is for studY #IAS_RAS_PSC_and_All_gov
1. Daily Newspaper :- danik Jagran &the hindu
2. Pib, Current
3. RSTV VIDEOS & GOV. SCHYME
4. Polity
5. Geography
6. History
7. ECONOMIC
8. ENV.
9. SCIENCE & TEC.
27Aug18 1k8DEC
Owner - @DevTaak #paid_permotion

Ratings & Reviews

3.00

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

1

3 stars

1

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 20

2021-05-01 10:55:57 ​​विश्व श्रमिक दिवस: 2021

अन्य आधिकारिक नाम : अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस, मई दिवस या अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस।

अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन का मुख्यालय : जिनेवा, स्विटजरलैंड।
अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की स्थापना : वर्ष 1919.

प्रारम्भिक इतिहास :

वर्ष 1891 में पहली बार 1 मई को औपचारिक रूप से प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की गई थी।

कारण :

1 मई,1886 को पहली बार संयुक्त राज्य अमेरिका में श्रमिकों ने काम की अवधि को अधिकतम 8 घंटे प्रति दिन निर्धारित करने के लिए हड़ताल शुरू की थी। जिसके चलते 4 मई को शिकागो के हैमार्केट स्क्वायर में एक हिंसक वारदात में कई लोगों की मौत हुई तथा बहुत से लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

उन्हीं लोगों की स्मृति में समाजवादी अखिल राष्ट्रीय संगठन ने 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाने और विश्व में श्रम कल्याण को बढ़ावा देने की शुरूआत की थी।

भारत में शुरुआत :

भारत में पहला श्रम दिवस या मई दिवस 1 मई,1923 को लेबर किसान पार्टी ऑफ हिंदुस्तान द्वारा मद्रास में मनाया गया था। यह पहला मौका था जब मजदूर दिवस के प्रतीक लाल झंडे का इस्तेमाल भारत में किया गया था।
262 viewsKAPIL CHOUDHARY, 07:55
ओपन / कमेंट
2021-05-01 07:51:30 भारत और विश्व के देशों के बीच सेना युद्धाभ्यास

गरुड़ : भारत-फ्रांस
हैण्ड इन हैण्ड : भारत-चीन
इंद्र : भारत-रूस
जिमेक्स : भारत-जापान
मालाबार : अमेरिका-भारत
शेड : भारत, जापान और चीन के नौसैनिक बलों
सूर्य किरण : भारत और नेपाल
वरुण : फ्रांस और भारत
सिम्बेक्स : गणतंत्र सिंगापुर नौसेना के साथ भारतीय नौसेना
कोंकण : भारतीय नौसेना और ब्रिटेन की रॉयल नेवी
औसीइंडेक्स : भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई नौसेना
इंद्रधनुष : भारत-ब्रिटेन के वायु अभ्यास
नोमेडिक एलीफैंट : मंगोलिया के साथ भारतीय सेना का अभ्यास
एकुवेरिन : मालदीव और भारत
गरुड़ शक्ति : भारत और इंडोनेशिया
मित्र शक्ति : भारत-श्रीलंका
नसीम अल बह्र : भारत-ओमान
स्लिनेक्स : भारत और श्रीलंका के बीच नौसेना में संयुक्त अभ्यास
कैजिन संधि अभ्यास : भारत और जापान के तटरक्षकों का सहयोग
मालाबार : भारत और अमेरिका
युद्ध अभ्यास : भारत और अमेरिका
रेड फ्लैग : भारत और अमेरिका
कोप : भारत और अमेरिका
सम्प्रिती : भारत एवं बांग्लादेश
╚══════════════════╝
238 viewsKAPIL CHOUDHARY, 04:51
ओपन / कमेंट
2021-05-01 07:50:21 30 अप्रैल - आयुष्मान भारत दिवस : 𝙰𝚈𝚄𝚂𝙷𝙼𝙰𝙽 𝙱𝙷𝙰𝚁𝙰𝚃 𝙳𝙸𝚆𝙰𝚂 - 𝟸𝟶𝟸𝟷 (𝙿𝙼-𝙹𝙰𝚈)

भारत में आयुष्मान भारत दिवस (Ayushman Bharat Diwas) हर साल 30 अप्रैल को मनाया जाता है। आयुष्मान भारत दिवस दोहरे मिशन को प्राप्त करने के लिए मनाया जाता है। वे हैं: गरीबों के लिए स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देना और साथ ही उन्हें बीमा लाभ प्रदान करना।

उद्देश्य (Objective) :

इस दिन का उद्देश्य सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना डेटाबेस के आधार पर देश के दूरदराज के क्षेत्रों में सस्ती चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ावा देना है। यह स्वास्थ्य और कल्याण को भी बढ़ावा देगा और गरीबों को बीमा लाभ प्रदान करेगा।

आयुष्मान भारत योजना क्या है?

• इस योजना को अप्रैल 2018 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था।

• स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, आयुष्मान भारत योजना ने अब तक 75,532 आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र का संचालन किया है। इसने 2022 तक 1.5 लाख स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र का लक्ष्य तय किया है।

• लाभार्थियों को सामाजिक-आर्थिक जनगणना डेटाबेस से चुना जाता है।

• यह दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य कवर है।

• इसका लक्ष्य प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान करना है।

• प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थी भारतीय जनसंख्या के निचले 40% से हैं।

• यह योजना अस्पताल में भर्ती होने से पंद्रह दिन पहले और अस्पताल में भर्ती होने के पंद्रह दिन बाद को भी कवर करती है। इसमें दवाओं और परीक्षणों का खर्च शामिल है।

• इस योजना ने वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य बीमा योजना और राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की।

• इस योजना में ऐसे पैकेज हैं, जिनमें केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं की तुलना में 15% तक सस्ता नी रिप्लेसमेंट, बाईपास और अन्य उपचार शामिल हैं।

आयुष्मान मित्र (Ayushman Mitra) :

• “आयुष्मान मित्र” पहल बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने के लिए शुरू की गई थी। आयुष्मान मित्र पहल के तहत दस लाख से अधिक नौकरियां सृजित की गईं। आयुष्मान मित्र को सीधे निजी अस्पतालों और सरकारी अस्पतालों में तैनात किया गया था।

• इस योजना के तहत नियोजित युवाओं को 15,000 रुपये का वेतन मिलेगा। इसके अलावा, उन्हें प्रत्येक लाभार्थी पर 50 रुपये का प्रोत्साहन मिलता है।

• आयुष्मान मित्र लाभार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं। उन्हें रोगी के निर्वहन के बाद राज्य एजेंसी को सूचित करना पड़ता है।

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य :

• आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होमीओपैथी (आयुष) मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) : श्री श्रीपद येस्सो नाइक

▓►»» 𝗝𝗢𝗜𝗡 𝗡𝗢𝗪 ««◄▓
▓►»» 𝗝𝗢𝗜𝗡 𝗡𝗢𝗪 ««◄▓
234 viewsKAPIL CHOUDHARY, 04:50
ओपन / कमेंट
2021-04-30 04:30:32 ╔═══════════════════╗
Daily Current Affairs | 29-04-2021
╚═══════════════════╝

Q.1. Who has won the "12th Barcelona Open Tennis Tournament"?
Ans. Rafael Nadal

Q.2. Which state has won the "E-Panchayat Award 2021"?
Ans. Uttar Pradesh

Q.3. The great swimmer of which country the great John Conrais died recently
is ?
Ans. Australia

Q.4. Justice Shri Rajesh Bindal has recently taken charge as the Chief Justice of which High Court?
Ans. Kolkata High Court

Q.5. Which film has won the Best Film Award at the ongoing Academy Awards?
Ans. Nomadland

Q.6. National Award winner Vaman Bhonsle passed away, was he?
Ans. Film Editor

Q.7. Which country lifted the raw material ban for Covid-19 for India?
Ans. America

Q.8. Who has issued guidelines regarding the tenure of the MDs of the bank, CEOS?
Ans. Reserve Bank of India

Q.9. The Supreme Court has approved the reopening of Vedanta's oxygen plant in which state?
Ans. Tamil Nadu

Q.10. Is the immediate effect prohibited on the use of liquid oxygen for non-medical purposes?
Ans. Central Government
315 viewsKAPIL CHOUDHARY, 01:30
ओपन / कमेंट
2021-04-30 04:30:11 ╔═══════════════════╗
दैनिक समसामयिकी | 29-04-2021
╚═══════════════════╝

प्रश्न 1. किसने "12वां बर्सिलोना ओपन टेनिस टूर्नामेंट" जीता है ?
उत्तर - राफेल नडाल

प्रश्न 2. किस राज्य ने "ई-पंचायत पुरस्कार 2021" जीता है ?
उत्तर - उत्तर प्रदेश

प्रश्न 3. किस देश के महान तैराक महान जॉन कॉनराइ्स का हाल ही में निधन हो गया
है ?
उत्तर - ऑस्ट्रेलिया

प्रश्न 4. न्यायमूर्ति श्री राजेश बिंदल ने हाल ही में किस उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार संभाला है ?
उत्तर - कोलकाता उच्च न्यायालय

प्रश्न 5. जारी अकेडमी अवार्ड्स में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला है ?
उत्तर - नोमैडलैंड

प्रश्न 6. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता वामन भोंसले का निधन हो गया, वह थे ?
उत्तर - फिल्म संपादक

प्रश्न 7. किस देश ने भारत के लिए कोविड-19 के लिए कच्चे माल के प्रतिबंध को हटाया ?
उत्तर - अमेरिका

प्रश्न 8. किसने बैंक के MDs, CEOS के कार्यकाल के बारे में दिशा-निर्देश जारी किये है ?
उत्तर - भारतीय रिजर्व बैंक

प्रश्न 9. सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य में स्थित वेदांता के ऑक्सीजन प्लांट को दोबारा खोलने की मंजूरी दे दी है ?
उत्तर - तमिलनाडु

प्रश्न 10. गैर-चिकित्सा उद्देश्यों के लिए तरल ऑक्सीजन के उपयोग पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है ?
उत्तर - केंद्र सरकार
291 viewsKAPIL CHOUDHARY, 01:30
ओपन / कमेंट
2021-04-21 12:32:10 1913 : विटामिन A (रेटिनॉल) की खोज हुई थी।

1920 : विटामिन C (एस्काबिक अम्ल) की खोज हुई थी

1920: विटामिन D (कैल्सिफेरॉल) की खोज हुई थी।

1922: विटामिन E ( टोकोफेरॉलकी) खोज हुई थी।

1929: विटामिन K1 (फिलोक्विनोन) की खोज हुई थी।

1910: बिटामिन B1 (थायमिन) की खोज हुई थी।

1920 : विटामिन B2 (रायबोफ्लेविन) की खोज हुई थी

1936 : विटामिन B3 (नियासिन ) की खोज हुई थी।

1931 : विटामिन B5 (पेंटोथेनिक अम्ल) की खोज हुई थी

1934 : विटामिन B6 (पाइरीडोक्सिन) की खोज हुई थी।

1931 : विटामिन B7 (बायोटिन) की खोज हुई थी।

1941 : बिटामिन B9 (फॉलिक अम्ल) की खोज हुई थी।
221 viewsKAPIL CHOUDHARY, 09:32
ओपन / कमेंट
2021-04-21 12:31:46 राज्य एवं उनके प्रमुख लोक नृत्य
═══════════════════

❀ मध्य प्रदेश ➭ पंडवानी, गणगौर नृत्य

❀ असम ➭ बिहू

❀ उत्तरप्रदेश ➭ नौटंकी

❀ गुजरात ➭ गरबा

❀ कर्नाटक ➭ यक्षगान

❀ पंजाब ➭ भांगड़ा, गिद्दा

❀ राजस्थान ➭ कालबेलिया, घुमर,
तेरहताली, भवाई नृत्य

❀ महाराष्ट्र ➭ तमाशा, लावणी

❀ उत्तराखंड ➭ कजरी, छौलिया

❀ जम्मू-कश्मीर ➭ कूद दंडीनाच, रुऊफ

❀ हिमाचल प्रदेश ➭ छपेली,दांगी, थाली

❀ बिहार ➭ छऊ, विदेशिया, जाट- जतिन

❀ केरल ➭ कथकली, मोहिनीअट्टम

❀ नागालैंड ➭ लीम, छोंग

❀ पश्चिमबंगाल ➭ जात्रा,ढाली, छाऊ

❀ गोवा ➭ मंदी, ढकनी

❀ आन्ध्रप्रदेश ➭ कुचीपुडी

❀ झारखंड ➭ विदेशिया, छऊ

❀ उड़ीसा ➭ ओडिसी, धुमरा

❀ छत्तीसगढ़ ➭ पंथी नृत्य
183 viewsKAPIL CHOUDHARY, 09:31
ओपन / कमेंट
2021-04-21 12:30:45 21 April 2021 Current Affairs

Q.1. किस देश के द्वारा भारत में अपना पहला मेगा फूड पार्क शुरू किया गया है ?
Ans. इटली

Q.2. वैज्ञानिकों के द्वारा जारी रिपोर्ट में कौनसा वर्ष सबसे ज्यादा गर्म वर्ष हो सकता है ?
Ans. 2021

Q.3. किसने अमेजन और फ्यूचर ग्रुप के बीच दिल्ली हाईकोर्ट में चल रही सभी प्रक्रियाओं पर रोक लगा दी है ?
Ans. सुप्रीम कोर्ट

Q.4. नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्ममेकर सुमित्रा भावे का कितने वर्ष की उम्र में निधन हुआ ?
Ans. 82 वर्ष

Q.5. विश्व लिवर दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 19 अप्रैल

Q.6. किस कंपनी के सह-संस्थापक, चार्ल्स चक गेश्के का हाल ही में निधन हो गया है ?
Ans. एडोब

Q.7. किस राज्य में 200 क्यूबिक मीटर प्रति घंटे की उत्पादन क्षमता वाला एक ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा की है ?
Ans. गुजरात

Q.8. भीमराव अंबेडकर के जीवन पर आधारित कितनी किताबों का विमोचन किया है ?
Ans. 4 किताबों

Q.9. इन्क्लूसिव इंटरनेट इंडेक्स 2021 में इनमे से कौन सा देश पहले स्थान पर रहा है ?
Ans. स्वीडन

10. 20 अप्रैल को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. चीनी भाषा दिवस
170 viewsKAPIL CHOUDHARY, 09:30
ओपन / कमेंट
2021-04-21 12:30:09 साहित्यिक स्रोत


राजस्थानी साहित्य -- साहित्यकार

1. पृथ्वीराजरासो -- चन्दबरदाई
2. बीसलदेव रांसो -- नरपति नाल्ह
3. हम्मीर रासो -- जोधराज
4. हम्मीर रासो -- शारगंधर
5. संगत रासो -- गिरधर आंसिया
6. बेलिकृष्ण रूकमणीरी -- पृथ्वीराज राठौड़
7. अचलदास खीची री वचनिका -- शिवदास गाडण
8. कान्हड़ दे प्रबन्ध -- पदमनाभ
9. पातल और पीथल -- कन्हैया लाल सेठिया
10. धरती धोरा री -- कन्हैया लाल सेठिया
11. लीलटास -- कन्हैया लाल सेठिया
12. रूठीराणी, चेतावणी रा चूंगठिया -- केसरीसिंह बारहड
13. राजस्थानी कहांवता -- मुरलीधर ब्यास
14. राजस्थानी शब्दकोष -- सीताराम लालस
15. नैणसी री ख्यात -- मुहणौत नैणसी
16. मारवाड रे परगाना री विगत -- मुहणौत नैणसी

संस्कृत साहित्य

1. पृथ्वीराज विजय -- जयानक (कश्मीरी)
2. हम्मीर महाकाव्य -- नयन चन्द्र सूरी
3. हम्मीर मदमर्दन -- जयसिंह सूरी
4. कुवलयमाला -- उद्योतन सूरी
5. वंश भासकर/छंद मयूख -- सूर्यमल्ल मिश्रण (बूंदी)
6. नृत्यरत्नकोष -- राणा कुंभा
7. भाषा भूषण -- जसवंत सिंह
8. एक लिंग महात्मय -- कान्ह जी ब्यास
9. ललित विग्रराज -- कवि सोमदेव

फारसी साहित्य

1. चचनामा -- अली अहमद
2. मिम्ता-उल-फुतूह -- अमीर खुसरो
3. खजाइन-उल-फुतूह -- अमीर खुसरों
4. तुजुके बाबरी (तुर्की) बाबरनामा -- बाबर
5. हुमायूनामा -- गुलबदन बेगम
6. अकनामा/आइने अकबरी -- अबुल फजल
7. तुजुके जहांगीरी -- जहांगीर
8. तारीख -ए-राजस्थान -- कालीराम कायस्थ

╭─❀⊰
╨───────────────────━❥
201 viewsKAPIL CHOUDHARY, 09:30
ओपन / कमेंट
2021-04-19 16:05:16 भारत के लोकनृत्य
════════════════════

【आंध्रप्रदेश】----कुचीपुड़ी, घंटामरदाला, ओट्टम थेडल, वेदी नाटकम।

【असम】----बीहू, बीछुआ, नटपूजा, महारास, कालिगोपाल, बागुरुम्बा, नागा नृत्य, खेल गोपाल, ताबाल चोनग्ली, कानोई, झूमूरा होबजानाई।

【बिहार】---जाट– जाटिन, बक्खो– बखैन, पनवारिया, सामा चकवा, बिदेसिया।

【गुजरात】--गरबा, डांडिया रास, टिप्पनी जुरुन, भावई।

【हरियाणा】--झूमर, फाग, डाफ, धमाल, लूर, गुग्गा, खोर, जागोर।

【हिमाचल प्रदेश】---झोरा, झाली, छारही, धामन, छापेली, महासू, नटी, डांगी। 

【जम्मू और कश्मीर】---रऊफ, हीकत, मंदजात, कूद डांडी नाच, दमाली। 

【कर्नाटक】---यक्षगान, हुट्टारी, सुग्गी, कुनीथा, करगा, लाम्बी। 

, 【केरल】---कथकली (शास्त्रीय), ओट्टम थुलाल, मोहिनीअट्टम, काईकोट्टिकली।   

, 【महाराष्ट्र】---लावणी, नकाटा, कोली, लेजिम, गाफा, दहीकला दसावतार या बोहादा।   

【ओडीशा】---ओडिसि (शास्त्रीय), सवारी, घूमरा, पैंरास मुनारी, छाउ।

【पश्चिम बंगाल】---काठी, गंभीरा, ढाली, जतरा, बाउल, मरासिया, महाल, कीरतन।

【पंजाब】 ---भांगड़ा, गिद्दा, दफ्फ, धामन, भांड, नकूला।  

【राजस्थान】--घूमर, चाकरी, गणगौर, झूलन लीला, झूमा, सुईसिनी, घपाल, कालबेलिया।   

【तमिलनाडु】---भरतनाट्यम, कुमी, कोलट्टम, कवाडी।

【उत्तर प्रदेश】---नौटंकी, रासलीला, कजरी, झोरा, चाप्पेली, जैता। 

【उत्तराखंड】---गढ़वाली, कुंमायुनी, कजरी, रासलीला, छाप्पेली। 

【गोवा】---तरंगमेल, कोली, देक्खनी, फुग्दी, शिग्मो, घोडे, मोडनी, समायी नृत्य, जगर, रणमाले, गोंफ, टून्नया मेल।  

【मध्यप्रदेश】---जवारा, मटकी, अडा, खाड़ा नाच, फूलपति, ग्रिदा नृत्य, सालेलार्की, सेलाभडोनी, मंच।  

【छत्तीसगढ़】---गौर मारिया, पैंथी, राउत नाच, पंडवाणी, वेडामती, कपालिक, भारथरी चरित्र, चंदनानी।

【झारखंड】---अलकप, कर्मा मुंडा, अग्नि, झूमर, जनानी झूमर, मर्दाना झूमर, पैका, फगुआ, हूंटा नृत्य, मुंदारी नृत्य, सरहुल, बाराओ, झीटका, डांगा, डोमचक, घोरा नाच।  

【अरुणाचल प्रदेश】---बुईया, छालो, वांचो, पासी कोंगकी, पोनुंग, पोपीर, बारडो छाम।  

【मणिपुर】--डोल चोलम, थांग टा, लाई हाराओबा, पुंग चोलोम, खांबा थाईबी, नूपा नृत्य, रासलीला, खूबक इशेली, लोहू शाह।  

【मेघालय】---का शाद सुक मिनसेइम, नॉन्गरेम, लाहो।  

【मिजोरम】----छेरव नृत्य, खुल्लम, चैलम, स्वलाकिन, च्वांगलाईज्वान, जंगतालम, पर लाम, सरलामकई/ सोलाकिया, लंगलम।         

【नगालैंड】----रंगमा, बांस नृत्य, जीलैंग, सूईरोलियंस, गीथिंगलिम, तिमांगनेतिन, हेतलईयूली। 

【त्रिपुरा】---होजागिरी

【सिक्किम】---छू फाट नृत्य, सिकमारी, सिंघई चाम या स्नो लायन डांस, याक छाम, डेनजोंग नेनहा, ताशी यांगकू नृत्य, खूखूरी नाच, चुटके नाच, मारूनी नाच।  

【लक्ष्यद्वीप】  --लावा, कोलकाई, परीचाकली
188 viewsKAPIL CHOUDHARY, 13:05
ओपन / कमेंट