Get Mystery Box with random crypto!

Utkarsh Classes Rajasthan

टेलीग्राम चैनल का लोगो utkarsh_classes_rajasthan — Utkarsh Classes Rajasthan U
टेलीग्राम चैनल का लोगो utkarsh_classes_rajasthan — Utkarsh Classes Rajasthan
चैनल का पता: @utkarsh_classes_rajasthan
श्रेणियाँ: अवर्गीकृत
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 67
चैनल से विवरण

✺ 𝗚𝗞 𝗙𝗼𝗿 𝗔𝗹𝗹 𝗘𝘅𝗮𝗺𝘀
✺ 𝗗𝗮𝗶𝗹𝘆 𝗖𝘂𝗿𝗿𝗲𝗻𝘁 𝗔𝗳𝗳𝗮𝗶𝗿𝘀 (𝗛𝗶𝗻. & 𝗘𝗻𝗴.)
✺ 𝗚𝗞, 𝗖𝘂𝗿𝗿𝗲𝗻𝘁 𝗔𝗳𝗳𝗮𝗶𝗿𝘀 𝗠𝗖𝗤𝗦
✺ 𝗜𝗺𝗽𝗼𝗿𝘁𝗮𝗻𝘁 𝗚𝗞,𝗚𝗦 𝗧𝗲𝘅𝘁
✺ 𝗜𝗺𝗽𝗼𝗿𝘁𝗮𝗻𝘁 𝗦𝘁𝘂𝗱𝘆

Ratings & Reviews

2.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

1

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

1


नवीनतम संदेश

2022-10-12 16:25:29 राज्यपाल से संबंधित अनुच्छेद

अनुच्छेद 153 - राज्यपाल का पद

अनुच्छेद 154 - राज्यपाल की कार्यपालिका शक्ति

अनुच्छेद 155 - राज्यपाल की नियुक्ति

अनुच्छेद 156 - राज्यपाल का कार्यकाल

अनुच्छेद 157 - राज्यपाल की योग्यताएं

अनुच्छेद 158 - राज्यपाल की सेवा शर्ते

अनुच्छेद 159 - राज्यपाल की शपथ

अनुच्छेद 161 - राज्यपाल की क्षमादान शक्ति

अनुच्छेद 167 - मुख्यमंत्री से सूचना मांगने शक्ति

अनुच्छेद 171 - विधानसभा के 1/6 सदस्य मनोनीत

अनुच्छेद 175 - राज्यपाल का संदेश भेजने का अधिकार

अनुच्छेद 176 - राज्यपाल विशेष अभिभाषण

अनुच्छेद 180 - विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के कार्यभार के लिए नियुक्ति

अनुच्छेद 361 - राज्यपाल के विशेषाधिकार

अनुच्छेद 356 - राज्य में राष्ट्रपति शासन
183 views13:25
ओपन / कमेंट
2022-10-12 16:25:20 राजस्थान का यूनिवर्सल हेल्थ केयर मॉडल देशभर में श्रेष्ठ

राजस्थान का यूनिवर्सल हेल्थ केयर मॉडल देश का अकेला मॉडल बन चुका है

जिसके तहत जनता के इलाज पर 3500 करोड़ रुपए दवा, जांच, आर्गन ट्रांसप्लांट, फ्री इलाज, दुर्घटना पर खर्च हुए हैं।

राजस्थान के 1.6 करोड़ परिवारों में से 1.35 करोड़ यानी 89% परिवार हेल्थ इंश्योर्ड हैं।

यह देश में सर्वाधिक है। इस मॉडल ने देश में 9 रिकॉर्ड्स बनाए हैं।

यूपी, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, बंगाल, बिहार जैसे बड़े राज्यों का फैमिली हैल्थ इंश्योरेंस राजस्थान का आधा नहीं है। दूसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश है, जिसके 80% ही हैं।

इसके अलावा एक साल में 21.45 लाख मरीजों का फ्री इलाज करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है।

राज्य की स्कीम से इतने फ्री इलाज किसी राज्य ने नहीं करवाए।
155 views13:25
ओपन / कमेंट
2022-10-12 16:25:08ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना लागू

राज्य सरकार की मंजूरी - 10 अक्टूबर 2022

प्रावधान -  सरकार अब एक लाख परिवारों को अकृषि कार्यों के लिए 2 हजार करोड़ रूपये का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करेगी।

ऋण की न्यूनतम सीमा 25 हजार रूपये एवं अधिकतम 2 लाख रूपये होगी।

यह ऋण क्षेत्र के वाणिज्यिक, क्षेत्रीय ग्रामीण, सहकारी एवं स्मॉल फाइनेन्स बैंक से लिया जा सकेगा।

पात्रता -

दस्तावेज - आधार/जनाधार और किसान कार्ड

राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में विगत 5 वर्षों से निवास कर रहे परिवार ऋण के लिए पात्र होंगे।

ऋण के लिए आवेदक बैंक शाखा के कार्य क्षेत्र अथवा जिले का निवासी होना जरूरी है।

योजना का उद्देश्य /लाभ / विशेषतायें

योजना के लागू होने से अब ग्रामीण क्षेत्र के कृषक परिवारों को कृषि कार्यों के साथ-साथ अकृषि कार्यों के लिए भी ब्याज मुक्त ऋण मिल पायेगा।

ग्रामीण क्षेत्र में कृषि एवं पशुपालन के साथ-साथ अकृषि गतिविधियां यथा हस्तशिल्प, लघु उद्योग, कताई-बुनाई, रंगाई-छपाई आदि पर आजीविका के लिए निर्भर परिवारों को लाभ होगा।

योजनान्तर्गत स्वीकृत ऋण राशि का चुकारा एक वर्ष की अवधि में करना होगा।
166 views13:25
ओपन / कमेंट
2022-10-12 05:00:53 राजस्थान की प्रमुख महिला व्यक्तित्व

लक्ष्मी कुमारी चुण्डावत

इन्हे रानी जी नाम से भी जाना जाता है । इनका जन्म 1916 में मेवाड़ के देवगढ़ ठिकाने में हुआ। इनका विवाह रावतसर के तेजसिंह के साथ हुआ। इनका कला, साहित्य व संस्कृति में विशेष योगदान रहा है ।
इन्होने अपने जीवनकाल में 35 पुस्तकों का प्रणयन (विमोचन) किया जिनमें प्रमुख पाबूजी री वातां, हुँकार दो सा, टाबरां री वातां, लव स्टोरी ऑफ राजस्थान, अमलोक वातां, मूमल, के रे चकवा बात आदि प्रमुख है ।

इनका राजनैतिक क्षेत्र में 11 वर्ष तक राज्य विधान सभा सदस्य तथा 1972 से 1978 तक राज्य सभा सदस्य के रूप में बनी रही ।

नोट :- लक्ष्मी कुमारी चुण्डावत ने 1978 में न्यूयॉर्क में आयोजित निःशस्त्रीकरण सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

नारायणी देवी वर्मा

इनका जन्म 1902 में मध्यप्रदेश में हुआ। इनका विवाह माणिक्य लाल वर्मा के साथ हुआ । माणिक्य लाल वर्मा बिजौलिया ठिकाने में नौकरी करते थे ।

सन् 1934 में खाण्डलाई आश्रम डूंगरपुर में स्थापित किया ।

सन् 1939 में इन्होने मेवाड़ प्रजामण्डल में सक्रिय रूप से भाग लिया । इनको गिरफ्तार कर लिया गया । इन्होने 6 माह से अधिक अपनी पुत्री स्नेहलता वर्मा के साथ जेल में बिताये ।

सन् 1943 में इन्होने भीलवाड़ा में एक महिला आश्रम स्थापित किया । 12 मार्च 1947 को इनका निधन हो गया ।

रत्ना शास्त्री

इनका जन्म 1912 में मध्यप्रदेश में हुआ। इनका विवाह हीरा लाल शास्त्री के साथ हुआ । इनकी प्रारम्भिक शिक्षा – रतलाम में हुई ।

इन्होने जयपुर प्रजामण्डल में सक्रिय भूमिका अदा की ।

नोट :- इन्होने बिहार के प्रसिद्ध क्रान्तिकारी जगलाल चौधरी को शरण प्रदान की थी ।

स्वतन्त्रता के उपरान्त इन्हे पद्मश्री, पदम् विभूषण तथा जमना लाल बजाज पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

इन्होने अपनी पुत्री शान्ता बाई की मृत्यु पर शान्ता बाई जीवन कुटीर नामक संस्था की स्थापना की इसे वर्तमान में वनस्थली विद्यापीठ (टोंक) के नाम से जाना जाता है ।

झलकारी बाई

राजस्थान का कोली समाज की बालिका ने सन् 1857 की क्रान्ति के समय रानी लक्ष्मी बाई के स्थान पर उसका वेश धारण करके युद्ध किया ।

हाड़ी रानी जसवन्त दे

जोधपुर शासक जसवन्त सिंह की पत्नी हाड़ी रानी जसवन्त दे ने जब राजा जसवन्त सिंह धरमत के युद्ध में घायल होकर लौटे तो उनकी पत्नी जसवन्त दे ने दुर्ग के दरवाजे नही खोले । जसवन्त सिंह द्वारा यह कहने पर कि हम विजयी होकर लोटे है इसी के उपरान्त रानी ने दरवाजे खोले तथा जसवन्त दे ने जसवन्त सिंह को चांदी के बर्तनों के स्थान पर लकड़ी के बर्तनों में भोजन कराया। जसवन्त दे का कथन है कि “राजपूत युद्ध में या तो विजयी होकर लौटते है, या मरकर” ।

धीर बाई

जैसलमेर के भाटी राजवंश की पुत्री धीर बाई जिसे इतिहास में भटीयाणी रानी के नाम से जाना जाता है के विवाह मेवाड़ के शासक उदय सिंह के साथ हुआ था । उदय सिंह ने अपनी इसी रानी के प्रभाव में आकर महाराणा प्रताप के स्थान पर जगमाल को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया ।

हाड़ी रानी

इसका मूल नाम सलह कंवर था । इनका जन्म बूंदी के जागीरदार संग्रामसिंह के घर में हुआ तथा इनका विवाह सलुम्बर के ठाकुर रतन सिंह चुण्डावत से हुआ । रतन सिंह मेवाड के तत्कालीन शासक राजसिंह की सेना में थे, जब औरंगजेब की सेना द्वारा मेवाड़ पर आक्रमण का खतरा मंडरा रहा था ऐसे समय में राजसिंह ने रतन सिंह को बुलावा भेजा ।

हाड़ी रानी ने युद्ध भूमि में जाते समय रतन सिंह चुण्डावत द्वारा निशानी मांगे जाने पर अपना शीश काटकर दे दिया था ।

नोट :- मेघराज मुकूल ने हाड़ीरानी पर “सेनाणी” नामक कविता लिखी है । जिसका शीर्षक है “चुण्डावत मांगी सेनाणी, सिर काट दियो क्षत्राणी”

गुलाब राय

जोधपुर महाराजा विजय सिंह की पासवान रानी गुलाबराय को कविराज श्यामल दास ने अपने ग्रन्थ “वीर विनोद” में “मारवाड़ की नूरजहाँ” नाम से संबोधित किया है ।

इन्दुमति गोयनका

यह राजस्थान की मूल निवासी है, वर्तमान में कलकत्ता में है ।

सन् 1930 में सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दौरान गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की प्रथम महिला है, इन्हे बंगाल से गिरफ्तार किया गया था ।

यशोदा देवी

यह राजस्थान विधानसभा की प्रथम महिला सदस्य है । सन् 1953 में बांसवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के दौरान विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुई.
559 views02:00
ओपन / कमेंट
2022-10-12 05:00:37 राजस्थान के जातीय लोकनृत्य

गरासिया

वालर नृत्य – बिना किसी वाद्य यंत्र के स्त्री-पुरुषों द्वारा दो अर्द्धवृतों में धीमी गति का नृत्य।

कूद नृत्य – गरासिया स्त्री-पुरुषों द्वारा तालियों की ध्वनि पर बिना वाद्य यंत्र का नृत्य।

जवारा नृत्य – होली दहन के समय स्त्री-पुरुषों द्वारा नृत्य।

लूर नृत्य – लूर गौत्र की स्त्रियों द्वारा वधू पक्ष से रिश्ते की मांग करने का नृत्य।

मोरिया नृत्य – विवाह के अवसर पर पुरुषों का समुह नृत्य।

मांदल नृत्य – मांगलिक अवसरों  पर स्त्रियों का वृताकार नृत्य।

रायण नृत्य – मांगलिक अवसरों पर पुरुषों का नृत्य।

गौर नृत्य– गणगौर पर स्त्री-पुरुषों का सामूहिक नृत्य।

भील

गवरी(राई) नृत्य – गवरी उत्सव पार्वती की आराधना में 40 दिन चलता है। इसमें शिव व भस्मासुर की कथा का अधिक प्रचलन है। शिव को पुरिया और मसखरे को कुटकुड़िया कहा जाता हैं।

गैर नृत्य – होली के अवसर पर भील पुरुषों द्वारा किया जाने वाला सामूहिक वृताकार नृत्य।

नेजा नृत्य – होली व मांगलिक अवसरों पर भील स्त्रियों का सामूहिक खेल-नृत्य।

द्विचक्री नृत्य – विवाह वह मांगलिक अवसरों पर पुरुष बाहरी वृत और महिलाएं अंदर के  वृत में नाचती है।

घूमरा नृत्य – मांगलिक अवसरों पर भील महिलाओ द्वारा ढोल व थाली पर किया जाने वाला नृत्य।

हाथीमना नृत्य – विवाह के अवसर पर किया जाता है।

युद्धनृत्य नृत्य – दो दलों द्वारा युद्ध का अभिनय करते हुए किया जाता है।

कथोड़ी

मावलिया नृत्य – नवरात्रों में उदयपुर के कथोड़ी पुरुषों द्वारा किया जाने वाला समूह नृत्य।

होली नृत्य – होली के अवसर पर कथौड़ी  महिलाओं द्वारा किया जाने वाला समुह नृत्य।

सहरिया

शिकारी नृत्य –  बाँरा जिले के सहरिया पुरुषों द्वारा शिकार का अभिनय करते हुए किया जाता है।

लहँगी नृत्य – सहरियो का सामूहिक नृत्य।

कंजर

चकरी नृत्य – कंजर बालाओ द्वारा तेज गति से किया जाने वाला चक्राकार  नृत्य, जो हाड़ौती क्षेत्र में प्रसिद्ध है।

धाकड़ नृत्य – कंजरो द्वारा झाला पाव की विजय की खुशी में किया जाने वाला युद्ध नृत्य।

कालबेलिया

इण्डोणी नृत्य – स्त्री पुरुषों द्वारा पूँगी व खंजरी वाद्य पर किया जाने वाला वृताकार नृत्य।

शंकरिया नृत्य –  कालबेलियों का आकर्षक प्रेमकथा आधारित युगल-नृत्य।

पणिहारी नृत्य – पणिहारी गीत के साथ युगल-नृत्य।

बागड़िया नृत्य – स्त्रियों द्वारा भीख मांगते समय किया जाता है गुलाबो ने कालबेलिया नृत्य को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाई।

गुर्जर

चरी नृत्य – किशनगढ़ अजमेर क्षेत्र में गुर्जर महिलाएं मांगलिक अवसरों पर सिर पर चरी बर्तन से दीपक जलाकर नृत्य करती है फलकूबाई प्रसिद्ध चरी नृत्यांगना है।

 मेव

रणबाजा रतवई नृत्य – स्त्री-पुरुषों द्वारा मिलकर मांगलिक अवसरों पर किया जाता है मेव स्त्रियां सिर पर इण्डोणी व खारी नृत्य करती है और पुरुष अलगोजा व टामक बजाते है।
411 views02:00
ओपन / कमेंट
2022-10-12 05:00:24 राजस्थान समसामयिक घटनाचक्र करेंट अफेयर्स अति महत्वपूर्ण

ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में लगेंगे क्यूआर कोड

अजमेर ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में दूरदराज से आने वाले जायरीन को स्मार्ट सुविधाएं मिलेंगी। दरगाह की पुरामहत्व की इमारतों के क्यूआर कोड तैयार होंगे। वीडियो-फोटोग्राफी भी होगी। जायरीन को क्यूआर कोड स्कैन करते ही इमारतों और दरगाह से जुड़ी खास जानकारी मिल सकेगी। गरीब नवाज की करीब 800 साल पुरानी दरगाह की जियारत करने दुनिया भर से लाखों लोग आते हैं।

प्रदेश का पहला हस्तशिल्प बाजार 26 सितंबर से अलवर में
रूडा द्वारा संचालित
विशेष: स्थापना वर्ष
रूडा : वर्ष: 1995
रेडा : वर्ष: 1985
राजसिको : वर्ष : 1961

राजनेट: ग्रामीण क्षेत्र के राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी

राज वाईफाई: ग्राम स्तर के नागरिकों को मुफ्त इंटरनेट सुविधा

राज स्वॉन: केंद्र सरकार द्वारा 2005 में शुरू प्रत्येक राज्य में स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क स्थापित करने की योजना।

जन सूचना पोर्टल और जन कल्याण पोर्टल दोनों अलग अलग है
जन सूचना पोर्टल: 13 सितंबर, 2019
जन कल्याण पोर्टल:18 दिसंबर,2020

प्रदेश का पहला क्राफ्ट बाजार अलवर 26 सितंबर को RUDA द्वारा आयोजित

छगनबेन गोलेछा: राजस्थान राज्य की पहली महिला सरंपच: खींचन गांव, जोधपुर

राज्य की पहली महिला जिला प्रमुख: नगेंद्र बाला (कोटा)

बारां स्थित रामगढ़ क्रेटर को सरकार 50 करोड़ में करेगी विकसित

बारां स्थित रामगढ़ की गोलाकार पहाड़ी को 2019 में देश की तीसरी उल्कापिंड संरचना की मान्यता मिली है। जयपुर के ही भू-वैज्ञानिक प्रो. एमके पंडित के प्रयास से यह हुआ है। 14 करोड़ साल पुरानी यह संरचना सबसे बेहतर स्थिति में है। दो संरचनाएं महाराष्ट्र में लोनार झील और बुंदेलखंड में ढला हैं। प्रो. पंडित इसे यूनेस्को से प्रदेश का पहला जीओ पार्क घोषित कराने के प्रयास में जुटे हैं। इधर, प्रदेश सरकार ने भी इसे जियो हेरिटेज पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए 50 करोड़ रुपए बजट में दिए थे।

जलमहल की पाल पर लगा नाईट बाज़ार

जयपुर में मानसागर झील के बीच 288 साल पहले बने जलमहल को 135 करोड़ खर्च कर फिर रॉयल लुक दिया गया है। जलमहल अब अपने पुराने रॉयल हेरिटेज लुक के नए अवतार में नजर आने लगा है। जयपुर नाइट बाजार को लेकर चौड़ा रास्ता में हुए व्यापार मंडल के विरोध के बाद आखिरकार हेरिटेज नगर निगम का सपना आमेर रोड स्थित जलमहल की पाल पर डेमो नाइट बाजार के रूप में साकार हुआ। रंग बिरंगी रोशनी, लाइव बैंड्स परफॉर्मेंस और राजस्थानी संस्कृतियों की झलक के साथ नाइट बाजार शुरू हुआ। जलमहल की 525 मीटर पाल पर तीन कंपनियों द्वारा लगाए गई 150 स्टॉल्स में करीब 40 फूड स्टॉल्स रही।

Tribal Festival Kotra, Udaipur

सजग ग्राम योजना
उद्देश्य: भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन
वर्ष 2021 से शुरू इस योजना के तहत एसीबी की प्रत्येक यूनिट ने ली है एक ग्राम पंचायत को गोद

गांधी जयंती पर खुलेंगे सभी सरकारी-निजी स्कूल

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती अवसर पर स्कूलों में सुबह 11 बजे एक ही समय पर एक साथ तीन प्रार्थनाओं का सामूहिक गायन कराया जाएगा। यह कार्यक्रम राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। आदेश में कहा गया है कि तीन प्रार्थनाएं वैष्णव जन..., दे दी हमें आजादी और धर्म यो ही एक सच्चा.. का गायन किया जाएगा।

पीएम श्री योजना के तहत राजस्थान में 716 स्कूलों का विकास होगा

पीएम श्री योजना अर्थात् प्राइम मिनिस्टर स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया योजना के तहत राजस्थान में 716 स्कूलों का विकास और उन्नयन किया जाएगा। यह सभी स्कूल मॉडल स्कूल बनेंगे और इनमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की पूरी भावना समाहित होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 सितम्बर को पीएम श्री योजना शुरू करने की घोषणा की थी। इस योजना के माध्यम से अपग्रेड किए गए स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने का एक आधुनिक, परिवर्तनकारी और समग्र तरीका लाया जाएगा। इसमें नवीनतम तकनीक, स्मार्ट क्लास, खेल और आधुनिक अवसंरचना पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
413 views02:00
ओपन / कमेंट
2022-10-11 18:40:58 राजस्थान के क्षेत्रीय लोक नृत्य--:

घूमर नृत्य
स्थान – मारवाड़, जयपुर
विशेष विवरण – राजस्थान के लोक नृत्यों की  आत्मा।

ढोल नृत्य
स्थान – जालौर
विशेष विवरण – शादी के अवसर पर पुरुषों द्वारा समूह-नृत्य।

चंग नृत्य
स्थान – शेखावाटी
विशेष विवरण – होली पर पुरुषों का समूह-नृत्य।

गीदड़ नृत्य
स्थान – शेखावाटी
विशेष विवरण – होली से पूर्व डांडा रोपण से होली के सप्ताह भर बाद तक चलता है।

झूमर नृत्य
स्थान – हाड़ोती
विशेष विवरण – स्त्रियों द्वारा त्योहारों व मांगलिक अवसरों पर।

बिंदौरी नृत्य
स्थान – झालावाड़ 
विशेष विवरण – होली व विवाह पर पुरुषों द्वारा समूह- नृत्य।

घुड़ला नृत्य
स्थान – मारवाड़ 
विशेष विवरण – लड़कियाँ नाचती हुई घर-घर तेल मांगती है।

अग्नि नृत्य
स्थान – कतरियासर (बीकानेर)
विशेष विवरण – बीकानेर के जसनाथी सिद्धों द्वारा फतै-फतै के उद्‌घोष के साथ जलते अंगारोंं पर किया जाता है।

बम नृत्य
स्थान – भरतपुर, अलवर
विशेष विवरण – होली पर ढ़ाईं-तीन फुट ऊंचे नगाड़े पर पुरुषों का समुह-नृत्य।

लांगुरिया नृत्य
स्थान – करौली 
विशेष विवरण – करौली में कैला देवी के मेले में किया जाने वाला नृत्य।

डांग नृत्य
स्थान – नाथद्वारा (राजसमंद)
विशेष विवरण – होली के अवसर पर किए जाने वाला नृत्य।

डांडिया नृत्य
स्थान – मारवाड़
विशेष विवरण – पुरुषों द्वारा किया जाने वाला नृत्य।

नाहर नृत्य
स्थान – मांडल (भीलवाड़ा)
विशेष विवरण – शेर की वेशभूषा में किया जाता है।

ढप नृत्य
स्थान – शेखावाटी
विशेष विवरण – बसंत पंचमी पर किया जाता है।

चोगोला नृत्य
स्थान – डूंगरपुर
विशेष विवरण – होली पर स्त्रियों-पुरुषों का सामूहिक नृत्य।

रण नृत्य
स्थान – मेवाड़
विशेष विवरण – पुरुषों द्वारा हाथों में तलवार लेकर किया जाता है।

 पेजण नृत्य
स्थान – वागड़ (डूंगरपुर, बांसवाड़ा)
विशेष विवरण – दीपावली के अवसर पर किया जाता है।

चारकुला
स्थान – भरतपुर,अलवर 
विशेष विवरण – महिलाएं  सिर पर बर्तन के ऊपर दीपक जलाकर करती है।
150 views15:40
ओपन / कमेंट
2022-10-11 16:09:40 11 October 2022 Top Current Affairs

Q. विश्व भर बालिकाओं के शिक्षा जन्म और नौकरी की जागरूकता फ़ैलाने के लिए ‘अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस’ कब मनाया जाता है?
Ans. 11 अक्टूबर
- प्रतिवर्ष 11 अक्टूबर को ‘अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस’ के रूप में आयोजन किया जाता है। विश्व भर में बालिकाओं कीआवाज़ को सशक्त करने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए जागरूक करना इसका मुख्य उद्देश्य है.

Q. गुजरात में भरूच के आमोद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कितने ने करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया?
Ans. 8000 करोड़ रुपये -
श्री नरेंद्र मोदी मोदी ने अपने तीन दिवसीय गृह राज्य गुजरात दौरे के दूसरे दिन भारत को फार्मास्युटिकल क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए जंबूसर में बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखी। वर्ष 2021-22 में इन ड्रग्स का दवाइयों के कुल आयात में 60 प्रतिशत से अधिक का योगदान था। यह परियोजना आयात प्रतिस्थापन सुनिश्चित करने और बल्क ड्रग्स के मामले में भारत को आत्मनिर्भर बनाने में सहायता प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Q. वर्ष 2019 से 7वीं बार सांसद रहे सपा पार्टी के किस नेता का हाल ही में 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया?
Ans. मुलायम सिंह यादव -
वर्ष 1992 में मुलायम सिंह यादव ने सपा का गठन किया था. वे वर्ष 1993-95- उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्मंत्री भी रहे.

Q. 36वें राष्ट्रीय खेलों में किस खिलाड़ी ने हैंगिंग मलखम्ब में स्वर्ण हासिल किया है?
Ans. प्रणव कोरी -
हैंगिंग मलखम्ब में प्रणव कोरी ने स्वर्ण पदक जीता वही पोल मलखम्ब में सिद्धि गुप्ता ने स्वर्ण पदक और रोप मलखम्ब में रजत पदक हासिल किया।

Q. सितंबर महीने के सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार किस भारतीय महिला क्रिकेटर को दिया गया है?
Ans. हरमनप्रीत कौर -
हरमनप्रीत सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपनी हमवतन सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और बंगलादेश की कप्तान निगार सुल्ताना को हराकर यह खिताब हासिल किया।

Q. हाल ही में अर्थशास्त्र के क्षेत्र में निम्नलिखित में से किन्हें 2022 के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
Ans. बेन बर्नानके, डगलस डायमंड और फिलिप डायबविग
- 2022 का नोबल पुरस्कार अमेरिका के तीन अर्थशास्त्रियों ने अर्थशास्त्र में हासिल किया है। इन विजेताओं में की नाम की सूची में यूएस फेडरल रिजर्व के पूर्व प्रमुख बेन बर्नानके, शिकागो विश्वविद्यालय के डगलस डायमंड और सेंट लुइस, मिसौरी में वाशिंगटन विश्वविद्यालय के फिलिप डाइबविग शामिल हैं।

Q. किस फाइनेंसियल कंपनी ने हाल ही में मोतीलाल ओसवाल में 225 करोड़ रुपये का निवेश किया?
Ans. मोतीलाल ओसवाल -
एशियन फुटवियर्स प्रा. लि. में मोतीलाल ओसवाल अल्टरनेट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्रा. लि. (एमओ एल्ट्स) ने एक महत्वपूर्ण हिस्सेदारी के लिए 225 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

Q. केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किस केन्द्र शासित प्रदेश के जम्मू में कितने करोड़ रुपये की परियोजनाओं की घोषणा की?
Ans. 2,361 करोड़ रुपये -
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में को कहा केन्द्र शासित प्रदेश के जम्मू में 861 करोड़ रुपये की लागत के नागरिक एन्केल्व हवाई अड्डा और 1,500 करोड रुपये से श्रीनगर में टर्मिनल इमारत का विस्तार किया जा रहा है।
295 views13:09
ओपन / कमेंट
2022-10-11 09:52:07 Geography से सम्बन्धित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए Imp. Ques - Ans

1. विश्व की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट किस देश में स्थित है ?
Ans - Nepal

2. भारत में दक्षिण पश्चिम मानसून का आगमन किस महीने में होता है ?
Ans - जून के प्रथम सप्ताह में

3 भारत की सबसे बड़ी जनजाति कौन सी है ?
Ans - गोंड जनजाति

4. भारत की सबसे चौड़ी नदी कौन-सी है ?
Ans - Brahmaputra

5. भारत की पहली बहुउद्देशीय परियोजना कौन-सी है ?
Ans - दामोदर परियोजना, जिसकी स्थापना 1948 में हुई

6. देवदार वृक्ष सामान्‍यत: किस तरह के स्‍थान में पाए जाते हैं ?
Ans - समशीतोष्‍ण पहाड़ी वन

7. वृद्ध गंगा या दक्षिण की गंगा के नाम से किस नदी को जाना जाता है ?
Ans - Godavari

8. बांदीपुर अभ्‍यारण्‍य किस राज्‍य में हैं ?
Ans - Karnataka

9. विश्‍व में सबसे गहरी झील कौन-सी है ?
Ans - बैकाल झील (साइबेरिया में)

10. भारत में सर्वाधिक वर्षा वाला स्‍थान मासिनराम किस राज्‍य में स्थित है ?
Ans - Meghalaya

11. भारत के किस राज्‍य में मानसून का आगमन सबसे पहले होता है ?
Ans - Kerala

12. किस ग्रह के चारों ओर स्‍पष्‍ट वलय है ?
Ans - शनि

13. पाक स्‍ट्रेट किन देशों को जोड़ता है ?
Ans - India - Srilanka

14. भूकम्‍प तथा इससे सम्‍बन्धित परिघटनाओं का वैज्ञानिक अध्‍ययन किस नाम से जाना जाता है ?
Ans - सेस्‍मोलॉजी

15. ग्रीष्म ऋतु में असम राज्य में चलने वाली तीर्व आद्र हवाएं क्या कहलाती हैं ?
Ans - नॉर्वेस्टर
445 views06:52
ओपन / कमेंट
2022-10-11 09:51:53 GK GS महत्वपूर्ण प्रश्न PART-1

Question: – संसार का सबसे बड़ा पुष्प कौन-सा है?

Ans : – रेफ्लेसिया

Question: – जीवनचक्र की दृष्टि से पौधे का सबसे महत्त्वपूर्ण अंग कौन-सा है?

Ans : – पुष्प

Question: – मानव शरीर में रक्त का शुद्धीकरण कहाँ पर होता है?

Ans : – वृक्क में

Question: – सफ़ेद रक्त कण (W.B.C.) का मुख्य कार्य क्या है?

Ans : – रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना

Question: – राजस्थान में ताँबे का विशाल भण्डार किस क्षेत्र में स्थित है?

Ans : – खेतड़ी क्षेत्र में

Question: – भारत की प्रमुख धान्य फ़सल कौन-सी है?

Ans : – चावल

Question: – पत्तियों के दो मुख्य कार्य होते हैं

Ans : – -प्रकाश संश्लेषण व वाष्पोत्सर्जन

Question: – डॉक्टर, चित्रकार, शिल्पकार आदि के द्वारा उपयोग किये जाने वाले कैल्सियम सल्फ़ेट का लोकप्रिय नाम क्या है?

Ans : – प्लास्टर ऑफ़ पेरिस

Question: – सोने के आभूषण बनाते समय उसमें कौन-सी धातु मिलायी जाती है?

Ans : – ताँबा

Question: – निम्नलिखित में से सबसे भारी धातु कौन-सी है?

Ans : – ओस्मियम

Question: – निम्न में से आग बुझाने वाली गैस कौन-सी है?

Ans : – कार्बन डाइऑक्साइड

Question: – रात्रि में पेड़ के नीचे सोना हानिकारक होता है, क्योंकि पेड़ छोड़ते हैं

Ans : – –कार्बन डाइऑक्साइड

Question: – मानव शरीर में प्रचुर मात्रा में कौन-सा तत्व होता है

Ans : – -ऑक्सीजन

Question: – टमाटर सॉस में पाया जाता है

Ans : – -ऐसीटिक अम्ल

Question: – ‘बायोलॉजी’ के जन्मदाता के रूप में किसे जाना जाता है?

Ans : – अरस्तू

Question: – किस पौधे का फल भूमि के नीचे पाया जाता है?

Ans : – मूंगफली

Question: – कोशिका को एक निश्चित रूप कौन प्रदान करती है?

Ans : – कोशिका भित्ति

Question: – पत्तियों को हरा रंग किसके द्वारा प्राप्त होता है?

Ans : – क्लोरोप्लास्ट

Question: – राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी संस्थान कहाँ स्थित है?

Ans : – नागपुर में

Question: – ‘भूरी क्रांति’ किससे संबंधित है?

Ans : – उर्वरकों के उत्पाद से

Question: – मादा पशुओं में बच्चे पैदा होते समय कौन-सा हॉर्मोन अधिक सक्रिय होता है?

Ans : – ऑक्सीटोसिन

Question: – भारत का कौन-सा राज्य ‘एशिया की अण्डे की टोकरी’ के नाम से जाना जाता है?

Ans : – आन्ध्र प्रदेश

Question: – “भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान” कहाँ स्थित है?

Ans : – बरेली

Question: – ‘लाल क्रांति’ किससे संबंधित है?

Ans : – माँस उत्पादन से
397 views06:51
ओपन / कमेंट