Get Mystery Box with random crypto!

Utkarsh Classes Rajasthan

टेलीग्राम चैनल का लोगो utkarsh_classes_rajasthan — Utkarsh Classes Rajasthan U
टेलीग्राम चैनल का लोगो utkarsh_classes_rajasthan — Utkarsh Classes Rajasthan
चैनल का पता: @utkarsh_classes_rajasthan
श्रेणियाँ: अवर्गीकृत
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 67
चैनल से विवरण

✺ 𝗚𝗞 𝗙𝗼𝗿 𝗔𝗹𝗹 𝗘𝘅𝗮𝗺𝘀
✺ 𝗗𝗮𝗶𝗹𝘆 𝗖𝘂𝗿𝗿𝗲𝗻𝘁 𝗔𝗳𝗳𝗮𝗶𝗿𝘀 (𝗛𝗶𝗻. & 𝗘𝗻𝗴.)
✺ 𝗚𝗞, 𝗖𝘂𝗿𝗿𝗲𝗻𝘁 𝗔𝗳𝗳𝗮𝗶𝗿𝘀 𝗠𝗖𝗤𝗦
✺ 𝗜𝗺𝗽𝗼𝗿𝘁𝗮𝗻𝘁 𝗚𝗞,𝗚𝗦 𝗧𝗲𝘅𝘁
✺ 𝗜𝗺𝗽𝗼𝗿𝘁𝗮𝗻𝘁 𝗦𝘁𝘂𝗱𝘆

Ratings & Reviews

2.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

1

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

1


नवीनतम संदेश 4

2022-10-06 09:03:22 प्रमुख सेनापति

गोरा बादल रतन सिंह के
आल्हा और उदल परम आदिदेव के
जयमल और फत्ता उदय सिंह के
धन्ना और भीवा मानसिंह मारवाड़ के
जेता और कुपा मालदेव के
जैसा कैसा महाराणा प्रताप के
रणमल और रतिपाल हम्मीर देव चौहान के
नुसरत खा और उल्लूग खा अलाउद्दीन खिलजी के
मदन और बालक जत्रसिंह के
74 views06:03
ओपन / कमेंट
2022-10-05 13:37:56 किसानों से वसूल की जाने वाली लागे


कुंवर कलेवा लाग - ठाकुर के पुत्र पैदा होने पर

आंगा लाग - ठाकुर का लड़का बड़ा होने पर

बाईजी का हाथ खर्च - ठाकुर की पुत्री पैदा होने पर

आंधली लाग - स्वयं ठाकुर का विवाह खर्च

न्यौता लाग - मृत्यु खर्च

कमठा लाग - किलो के निर्माण पर

कासा लाग - मृत्यु भोज पर

धुँआ लाग - घर से अलग होकर नया घर बसाने पर

आबियाना - पानी पर लगाए जाने वाला कर

गड़ीसर - तालाब में पानी पीने पर लगाया जाने वाला

पावना पावरा - जागीरदार द्वारा अपने मेहमानों पर होने वाले खर्च को गांव वालों से वसूल करना

दाण - मेवाड़ और जैसलमेर राज्य में माल के आदान-प्रदान पर लगाए जाने वाला

सिंघोटी - मवेशी के विक्रय पर वसूल की जाने वाली लाग

डाण - एक राज्य से दूसरे राज्य में सामान ले जाने पर वसूल किया जाने वाला कर
302 views10:37
ओपन / कमेंट
2022-10-05 13:37:41 राजस्थान की प्रमुख संस्थाओ द्वारा प्रकाशित की जाने वाली पत्रिकाएं

राजस्थान साहित्य अकादमी (उदयपुर) - मधुमति

राजस्थान भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी (बीकानेर) - जागति जोत

राजस्थान ज्ञानपीठ अकादमी ( बीकानेर ) - गंगा

राजस्थान बाल साहित्य प्रकाशन लक्ष्मणगढ़, (सीकर) - पणिहारी

रूपायन संस्थान बोरून्दा, (जोधपुर) - मरूचक्र, लोक-संस्कृति

जैन विश्व भारती लाडनूं, नागौर - तुलसी व्रत

राजस्थान संस्कृत अकादमी, (जयपुर) - स्वरमाला/स्वरमंगला

राजस्थान सिंधि अकादमी, (जयपुर) - रियाण
282 views10:37
ओपन / कमेंट
2022-10-05 02:54:57 बहुत ही अच्छी फिल्म है, सभी मित्र लोग देखिये जरूर।
15 views23:54
ओपन / कमेंट
2022-10-05 02:53:16 (2022) ℝ𝕒𝕜𝕤𝕙𝕒 𝔹𝕒𝕟𝕕𝕙𝕒𝕟 Hindi ESub [HDRip] [#Comedy #Family]

Download & Streaming Link »
╭────────────────────────
├ 2160P 4k 10bit » [5.5GB] 
https://urlsopen.com/1eJG
├────────────────────────
├ 1080P HQ » [3.5GB] 
https://urlsopen.com/9eXh
├────────────────────────
├ 1080P » [1.73GB]
https://urlsopen.com/ON2K
├────────────────────────
├ 720P » [828MB] 
https://urlsopen.com/jrm0
├────────────────────────
├ 720P 10bit » [686MB] 
https://urlsopen.com/LMSi
├────────────────────────
├ 480P » [304MB]
https://urlsopen.com/BC66
╰────────────────────────

𝗛𝗼𝘄 𝗧𝗼 𝗗𝗼𝘄𝗻𝗹𝗼𝗮𝗱 𝗧𝗵𝗶𝘀 𝗠𝗼𝘃𝗶𝗲
16 views23:53
ओपन / कमेंट
2022-10-04 13:27:10 04 October 2022 Current Affairs

Q. जानवरों की सुरक्षा के लिए हर वर्ष विश्व पशु कल्याण दिवस कब मनाया जाता है?
Ans. 4 अक्टूबर
- प्रतिवर्ष 4 अक्टूबर को विश्व पशु कल्याण दिवस के रूप में मनाया जाता है। पशुओं के प्रति प्रेम प्रकट करना ताकि उनका जीवन सक्षम और बेहतर हो सके और कल्याण मानकों में सुधार करना और व्यक्तियों, समूह और संगठनों का समर्थन प्राप्त करना.

Q. हाल ही में किसे महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
Ans. डॉ. आलोक सक्सेना -
अखिल भारतीय कांग्रेस सामाजिक संगठन द्वारा महात्मा गांधी साहित्यकार एवं व्यंग्यकार डॉ. आलोक सक्सेना को अंतरराष्ट्रीय शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

Q. किस राज्य के तीन जिलों को जल संरक्षण व ग्राम सभा द्वारा हर घर नल प्रमाणित करने के लिए राष्ट्रीय सम्मान मिला?
Ans. हरियाणा -
नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा राज्य के तीन जिलों सिरसा के अलावा फतेहाबाद व पंचकूला को जल संरक्षण व ग्राम सभा द्वारा हर घर नल प्रमाणित करने में बेहतरीन कार्य करने पर सम्मानित किया गया है.

Q. गुजरात में चल रहे 36वें राष्ट्रीय खेलों में 10,000 मीटर दौड़ में किस महिला खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता?
Ans. सीमा -
गुजरात में चल रहे 36वें राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में हिमाचल की सीमा ने 10 हजार मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करके स्वर्ण पदक जीता है। 33 मिनट 08 सेकेंड दौड़ में सीमा ने पहला स्थान हासिल किया है।

Q. किसने हाल ही में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का पदभार ग्रहण किया?
Ans. अनीश दयाल सिंह -
भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का पदभार भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अनीश दयाल सिंह ने ग्रहण किया।

Q. सुरजीत हॉकी सोसाइटी, जालंधर का क्रमशः मानद सचिव और महासचिव किन्हें नियुक्त किया गया है?
Ans. सुरिंदर सिंह भापा और रनबीर सिंह टुट्ट -
27 अक्टूबर 2022 से शुरू हो रहे 39वें सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट को देखते हुए रनबीर सिंह टुट्ट और सुरिंदर सिंह भापा को उनके पदों पर नियुक्त किया गया है।

Q. किस बैंक ने आईआईएफएल होम फाइनेंस लिमिटेड और कैपरी ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड के साथ हाल ही में को-लेंडिंग समझौता किया है?
Ans. पंजाब एण्ड सिंध बैंक (पीएसबी) -
आईआईएफएल होम फाइनेंस लिमिटेड और कैपरी ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड के साथ सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब एण्ड सिंध बैंक (पीएसबी) ने को-लेंडिंग समझौता किया है। बैंक का लक्ष्य इन समझौतों के द्वारा खुदरा और एमएसएमई क्षेत्र के उधारकर्ताओं को किफायती दर पर ऋण प्रदान करना है।

Q. पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए कौनसा शहर साहसिक पर्यटन का केन्द्र बनेगा?
Ans. जम्मू -
जम्मू पर्यटन निदेशालय ने पर्यटन को प्रोत्साहन देने के मकसद से क्षेत्र में साहसिक पर्यटन (एडवेंचर टूरिज्म) पर विशेष तवज्जो देने का फैसला किया है.
196 views10:27
ओपन / कमेंट
2022-10-04 13:26:38 राजस्थान रत्न पुरस्कार 2022

यह वर्ष 2012 में प्रारंभ , राजस्थान का सर्वोच्च पुरुस्कार है जो कला , साहित्य , संस्कृति , संगीत आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य के लिए यह पुरस्कार दिया जाता है।

2012 में प्रथम बार इसे सात लोगों को दिया गया था - कन्हैयालाल सेठिया , लक्ष्मी चूंडावत , कोमल कोठारी , विजय दान देथा , जगजीत सिंह , विश्वमोहन भट्ट , अल्लाह जिलाह बाई

2013 में पुनः सात लोग सम्मानित हुए जिनमें गँवरी देवी , कैलाश सांखला , और डीआर मेहता प्रमुख है।

2014 में इसे बंद कर दिया गया था , पुनः 2019 में प्रारंभ किया गया।

वर्ष 2022 में यह छः लोगों को प्रदान किया जाएगा।

(1) श्री दलवीर भंडारी - अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में जज

(2) श्री आर एम लोढ़ा - सुप्रीम कोर्ट जज

(3) श्री एल एन मित्तल - स्टील उद्योगपति

(4) श्री अनिल अग्रवाल - वेदांता समूह

(5) श्री शीन काफ निजाम - मशहूर शायर

(6) श्री के सी मालू - वीणा कैसेट्स
168 views10:26
ओपन / कमेंट
2022-10-04 09:34:56 हाल ही में राजस्थान के विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति 2021/2022

श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय 2013 जोबनेर - डॉ बलराम सिंह

कृषि विश्वविद्यालय 2013 जोधपुर - प्रो. बगदाद चौधरी

स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय 1987 बीकानेर - डॉ अरुण कुमार

महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय 1999 उदयपुर - डॉ अजीत कुमार

कृषि विश्वविद्यालय 2013 कोटा - डॉ अभय कुमार व्यास

जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर - प्रो. रामसेवक दुबे

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर -
डॉ. प्रदीप कुमार प्रजापति

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा - प्रो. कैलाश सोढाणी

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर - के एल श्रीवास्तव

तकनीकी विश्वविद्यालय बीकानेर - अबरीश विद्यार्थी

राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस जयपुर - डॉ सुधीर भंडारी

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर - प्रो. अनिल कुमार शुक्ला

हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय जयपुर - प्रोफेसर
सुधी राजीव

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा - संतोष कुमार सिंह

राजस्थान विश्वविद्यालय - राजीव जैन

एमबीएम इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय जोधपुर के प्रथम कुलपति - प्रो.अजय शर्मा

सरदार पटेल पुलिस यूनिवर्सिटी जोधपुर - आलोक त्रिपाठी
283 views06:34
ओपन / कमेंट
2022-10-04 06:13:47 3 अक्टूबर 2022 के करेंट अफेयर्स
(आगामी सभी परीक्षाओं के लिए रामबाण 30 प्रश्न-उत्तर)

प्रश्न 1. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस' कब मनाया गया है?
(A) 28 सितंबर
(B) 30 सितंबर
(C) 29 सितंबर
(D) 27 सितंबर

प्रश्न 2. हाल ही में दुनियां का सबसे बड़ा सफारी पार्क कौनसा राज्य विकसित करेगा?
(A) उत्तराखंड
(B) तमिलनाडु
(C) हरियाणा
(D) राजस्थान

प्रश्न 3. हाल ही में Hurun India Under 40 रिच लिस्ट में कौन शीर्ष पर रहे है?
(A) नलिन नेगी
(B) निखिल कामत
(C) राजेश वर्मा
(D) शैलेन्द्र सिंह

प्रश्न 4. हाल ही में अडानी ग्रीन्स ने दुनियां का सबसे बड़ा ‘पवन सौर ऊर्जा संयंत्र' कहां शुरू किया है?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश

प्रश्न 5. हाल ही में राष्ट्रीय लता मंगेशकर पुरस्कार' से किसे सम्मानित किया गया है?
(A) शैलेन्द्र सिंह
(B) आनंद मिलिंद
(C) कुमार शानू
(D) उपर्युक्त सभी

प्रश्न 6. हाल ही में जारी ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2022 में कौन शीर्ष पर रहा है?
(A) स्विट्ज़रलैंड
(B) USA
(C) स्वीडन
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 7. हाल ही में किस राज्य सरकार ने बुंदेलखंड के पहले टाइगर रिजर्व को मंजूरी दी है?
(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) हरियाणा

प्रश्न 8. हाल ही में टेस्ला ने किसे अपने निदेशक मंडल में नियुक्त किया है?
(A) मार्क स्मिथ
(B) जो गेबिया
(C) लैरी एलिसन
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 9. हाल ही में टाइम पत्रिका की 100 उभरते नेताओं की सूची में किस एकमात्र भारतीय को शामिल किया गया है?
(A) आकाश अंबानी
(B) जय शाह
(C) अनंत अंबानी
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 10. हाल ही में MSME मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय SC ST हब कॉन्क्लेव का मेजबान कौनसा राज्य है?
(A) हरियाणा
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश

प्रश्न 11. हाल ही में किस राज्य की पुल्लमपारा पंचायत देश की पहली डिजिटल रूप से साक्षर पंचायत बनी है?
(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) मध्य प्रदेश

प्रश्न 12. हाल ही में CBI ने ड्रग नेटवर्क को ख़त्म करने के लिए कौनसा ऑपरेशन शुरू किया है?
(A) अनिद्रा
(B) गरुड़
(C) सुगम
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 13. हाल ही में 'FICCI वैश्विक कौशल शिखर सम्मेलन 2022' का उद्घाटन किसने किया है?
(A) धर्मेन्द्र प्रधान
(B) नरेंद्र मोदी
(C) पीयूष गोयल
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 14. हाल ही में किस राज्य सरकार ने विधानसभा में ‘कन्नड़ भाषा व्यापक विकास विधेयक 2022' पेश किया है?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु

प्रश्न 15. हाल ही में किसने UN SDG एक्शन अवार्ड्स में चेंजमेकर' पुरस्कार जीता है?
(A) अन्नू रानी
(B) प्रगति नायक
(C) सृष्टि बख्शी
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 16. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस' कब मनाया गया है?
(A) 29 सितंबर
(B) 01 अक्टूबर
(C) 30 सितंबर
(D) 03 अक्टूबर

प्रश्न 17. हाल ही में किस राज्य की विधानसभा ने राज्य सतर्कता आयोग को भंग करने के लिए विधेयक पारित किया?
(A) उत्तराखंड
(B) तमिलनाडु
(C) पंजाब
(D) महाराष्ट्र

प्रश्न 18. हाल ही में इंडियन ओवरसीज बैंक के MD&CEO कौन नियुक्त हुए हैं?
(A) नलिन नेगी
(B) अजय श्रीवास्तव
(C) निखिल कामत
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 19. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'आसरा पेंशन' शुरू की है?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) तेलंगाना
(D) उत्तर प्रदेश

प्रश्न 20. हाल ही में राष्ट्रीय खेलों' में भवानी देवी ने कौनसा पदक जीता है?
(A) रजत
(B) स्वर्ण
(C) कांस्य
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 21. हाल ही में किस देश ने प्रशांत द्वीप राष्ट्रों के साथ एक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं?
(A) अमेरिका
(B) स्विट्ज़रलैंड
(C) स्वीडन
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 22. हाल ही में किसने एक नई किताब 'आंबेडकर: ए लाइफ’ लिखी है?
(A) हरीश मेहता
(B) गीता पीरामल
(C) शशि थरूर
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 23. हाल ही में रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कितने यूक्रेनी क्षेत्रों पर नियंत्रण की घोषणा की है?
(A) 02
(B) 04
(C) 03
(D) 05

प्रश्न 24. हाल ही में जारी भारत के टॉप 25 स्टार्टअप्स की लिस्ट में कौन शीर्ष पर रहा है?
(A) CRED
(B) UpGrad
(C) Groww
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 25. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 'चौतरफा रणनीति' की घोषणा की है?
(A) हरियाणा
(B) ओडिशा
(C) राजस्थान
(D) गुजरात

प्रश्न 26. हाल ही में भारत ने कहां G20 शेरपा की तीसरी बैठक में भाग लिया है?
(A) रूस
(B) फ्रांस
(C) इंडोनेशिया
(D) मलेशिया
170 views03:13
ओपन / कमेंट
2022-10-03 19:30:21
Today Imp. Current affairs

किस राज्य ने 'एबोड ऑफ द यूनिकॉर्न' नामक राख का उपयोग करके गैंडों के लिए एक स्मारक बनाया है? Which state has built a memorial for rhinos using ashes named 'Abode of the Unicorn'?
Anonymous Quiz
8%
(a) बिहार Bihar
56%
(b) असम Assam
35%
(c) नगालैंड Nagaland
1%
(d) मेघालय Meghalaya
91 voters309 views16:30
ओपन / कमेंट