Get Mystery Box with random crypto!

■ ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना लागू राज्य सरकार की मंजूर | Utkarsh Classes Rajasthan

ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना लागू

राज्य सरकार की मंजूरी - 10 अक्टूबर 2022

प्रावधान -  सरकार अब एक लाख परिवारों को अकृषि कार्यों के लिए 2 हजार करोड़ रूपये का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करेगी।

ऋण की न्यूनतम सीमा 25 हजार रूपये एवं अधिकतम 2 लाख रूपये होगी।

यह ऋण क्षेत्र के वाणिज्यिक, क्षेत्रीय ग्रामीण, सहकारी एवं स्मॉल फाइनेन्स बैंक से लिया जा सकेगा।

पात्रता -

दस्तावेज - आधार/जनाधार और किसान कार्ड

राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में विगत 5 वर्षों से निवास कर रहे परिवार ऋण के लिए पात्र होंगे।

ऋण के लिए आवेदक बैंक शाखा के कार्य क्षेत्र अथवा जिले का निवासी होना जरूरी है।

योजना का उद्देश्य /लाभ / विशेषतायें

योजना के लागू होने से अब ग्रामीण क्षेत्र के कृषक परिवारों को कृषि कार्यों के साथ-साथ अकृषि कार्यों के लिए भी ब्याज मुक्त ऋण मिल पायेगा।

ग्रामीण क्षेत्र में कृषि एवं पशुपालन के साथ-साथ अकृषि गतिविधियां यथा हस्तशिल्प, लघु उद्योग, कताई-बुनाई, रंगाई-छपाई आदि पर आजीविका के लिए निर्भर परिवारों को लाभ होगा।

योजनान्तर्गत स्वीकृत ऋण राशि का चुकारा एक वर्ष की अवधि में करना होगा।