Get Mystery Box with random crypto!

नमस्कार क्या पूर्व जन्म मे की गयी साधनाओ का प्रभाव इस जन्म मे | Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust

नमस्कार
क्या पूर्व जन्म मे की गयी साधनाओ का प्रभाव इस जन्म मे भी रहता है?

क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे हम पूर्व जन्म में की गयी साधनाओं से कनेक्ट हो सकें ।

उत्तर -
एक शब्द में यदि उत्तर देना है तो जी अवश्य मिलेगा आपको पूर्व जन्म की गयी साधना का प्रभाव इस जन्म में यदि आप इस जन्म में मुक्त नही होते हैं तो इस जन्म में की गयी साधना का प्रभाव अगले जन्म में और यह भी संभव है की आपको सम्मिलित प्रभाव मिलें.

इसके पीछे का रहस्य समझते हैं - इस रहस्य में मैं कुछ प्रश्न आपके विवेक पर निर्धारित करने के लिए छोड़ दूंगा -

जब भी मनुष्य कुछ भी कर्म करते हैं उसकी छाप कारण शरीर पर पड़ती है और भौतिक शरीर ही बदलते हैं लेकिन कारण शरीर हेमशा एक ही रहता है पहले इसे समझ लेते हैं - मनुष्य की उत्पत्ति में कारण शरीर सूक्ष्म शरीर और भौतिक शरीर हैं

कारण शरीर सूक्ष्म में परिवर्तित होता है और सूक्ष्म भौतिक में - आम भाषा में उर्जा शरीर जो कारण और सूक्ष्म है उसे आत्मा कह देते हैं. यदि आपको इना समझ में आ गया है इसके बाद अब समझिये भौतिक शरीर द्वारा कुछ भी कर्म किये गये हैं अब वह गलत हैं यह सही इसे मनुष्य अलग अलग आधार पर निर्धारित करेंगे लेकिन भक्ति पूजा साधना इनका भी प्रभाव कारण शरीर पर पड़ता है जिस प्रकार से मनुष्य अपने पिछले जीवन के कर्म इस जन्म में भोगता है उसी प्रकार से मनुष्य अपने पिछले जन्म की साधना का लाभ भी इस जन्म में भोगेगा. इसलिए आप जो भी साधना करते हैं अथवा जो भी भक्ति करते हैं उसका लाभ अवश्य मिलता है अब यह किस प्रकार से जीवन चक्र में मिलता है इसे समझाने में तो पूरी किताब लिखनी पड़ेगी लेकिन कम शब्दों में आप यह समझ लीजिये आपकी की गयी भक्ति जीवन चक्र में लाभ देने में कुछ वर्ष का समय ले सकती है लेकिन साधना उसी भक्ति को कम समय में परिवर्तित कर सकती है. इसका अर्थ यह नही है की भक्ति की सिद्धि साधना से ही प्राप्त होगी भक्ति उसी प्रकार से जैसे मनुष्य को अपने घर से २०० किलोमीटर दूर जाना है वह शांति से धीरे धीरे प्रकृति का नांद लेता हुआ जाये शांत मन और चित्त से और साधना का अर्थ है की वह हवाई जहाज़ से जाये एक ही स्थान पर पहुच तो जायेंगे लेकिन कुछ अंतर रहेगा. खैर.

पूर्व जन्म में की गयी साधना अथवा भक्ति के फल आपको स्वतः मिल सकते हैं लेकिन ऐसी कुछ साधनाएं होती है जिससे आप उन भक्ति के फल को इस जन्म में शीघ्र प्राप्त कर सकते हैं जैसे - काल चक्र भेदन साधना आदि आदि.

साधक ऐसी साधना को करने से पूर्व काया क्रमवीक्षण करवा के यह जान सकते हैं की सच में पूर्व जन्म से कोई भक्ति अथवा साधना का लाभ आप अपने साथ लेके आये हैं या नही वह अत्यंत आवश्यक है उसके बाद ही कुछ ऐसा करें.


मेरा आप सभी कर्म के विषय में प्रश्न है जो भी इसका सही उत्तर देगा उसे मेरे द्वारा प्रत्यक्ष लखनऊ आश्रम में क्रिया की शिक्षा दी जाएगी -

यदि कोई व्यक्ति हत्या करता है उसके कर्म पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

हत्या यदि किसी पुलिस ऑफिसर द्वारा की गयी है,
किसी जल्लाद द्वारा की गयी है
किसी सामान्य मनुष्य द्वारा की गयी है

क्या तीनो पर कर्म का एक ही प्रभाव पड़ेगा ?

इसी प्रश्न को उल्टा ले सकता है यदि कोई अकाल मृत्यु को प्राप्त होता है वह एक अतानक कर रहा है एक देश की रक्षा कर रहा है ऐसे में किसे अतृप्तता में भटकना होगा ?

उत्तर पूर्ण आध्यत्मिक व्याख्या के अनुसार होना चाहिए न की समाज के अनुसार समाज के अनुसार हम सब सविधान के दायरे में हैं जो पूर्व लिखित है की किस गलती की क्या सजा मिलेगी.

उत्तर देने हेतु आप मुझे व्यक्तिगत रूप से @doccult पर मेसेज कर सकते हैं.