Get Mystery Box with random crypto!

प्रतियोगिता दर्पण ™

टेलीग्राम चैनल का लोगो pratiyogitadarpann — प्रतियोगिता दर्पण ™
टेलीग्राम चैनल का लोगो pratiyogitadarpann — प्रतियोगिता दर्पण ™
चैनल का पता: @pratiyogitadarpann
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 70.63K
चैनल से विवरण

This channel is for all types of competitive exams...........
Cont - @Contact4Me_Bot

Ratings & Reviews

2.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

0

3 stars

1

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 5

2023-04-08 15:15:42 परीक्षा से संबंधित कर्रेंट अफेयर्स ✓
#One_Liner_Special

07 April 2023

01. ‘जिग्मे नामग्याल वांगचुक’ तीन दिवसीय भारत की यात्रा पर आये हैं वो किस देश के हैं? - भूटान

02. 60 के दशक में बड़ी धूम मचाने वाले किस ऑलराउंडर क्रिकटर का 88 उम्र में निधन हो गया? - सलीम दुर्रानी

03. Byju’s के नए चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नियुक्त हुए? - अजय गोयल

04. IMF ने किस देश के लिए 15.6 बिलियन डॉलर के समर्थन पैकेज को मंजूरी दी है? - यूक्रेन

05. RBI के नए कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? - नीरज निगम

06. अनुमानित TB मामलों के लिए खुद का मॉडल विकसित करने वाला दुनिया का पहला देश कौनसा बना है? - भारत

07. आईपीएल में 300 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनें? - युजवेंद्र चहल

08. आयी रिपोर्ट के अनुसार तापमान वृद्धि में योगदान के मामले में कौनसा देश शीर्ष पर रहा है? - अमेरिका

09. आरबीआई के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त हुए? - नीरज निगम

10. किस अंतरिक्ष एजेंसी के वैज्ञानकों को सूर्य पर एक विशाल काला क्षेत्र मिला है? - NASA

11. किस कंपनी ने ‘कराइकल पोर्ट’ का अधिग्रहण किया है? - अडानी ग्रुप

12. किस देश ने नए संविधान पर जनमत संग्रह कराया है? - उज्बेकिस्तान

13. किस देश में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के बिना मतपत्रों का उपयोग करके आम चुनाव होंगे? - बांग्लादेश

14. किस राज्य की विश्व प्रसिद्ध ‘बसोहटी पेंटिंग’ को GI टैग मिला है? - जम्मू कश्मीर

15. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने महाराजा वीर विक्रम की प्रतिमा का अनावरण किया है - त्रिपुरा
1.7K views12:15
ओपन / कमेंट
2023-04-08 15:13:31 ╭═══════════════════╮
      07 अप्रैल 2023 – कर्रेंट अफेयर्स ╰═══════════════════╯
→ फोर्ब्स बिलेनियर 2023 की सूची में एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति कौन बने हैं – मुकेश अंबानी

→ किस राज्य की विश्व प्रसिद्ध बसोहली पेंटिंग को जीआई टैग दिया गया – जम्मू कश्मीर

→ भारत और किस देश के बीच कोप इंडिया सैन्याभ्यास आयोजित किया गया – अमेरिका

→ तापमान में वृद्धि के मामले में भारत किस स्थान पर रहा – 5वें

→ किस एजुकेशन बोर्ड ने मुगल काल के सभी चैप्टर को सिलेबस से हटाया – सीबीएसई और उत्तर प्रदेश बोर्ड

→ लॉन्च पुस्तक “गांधी : सियासत और संप्रदाय” के लेखक कौन हैं – पीयूष बाबेले

→ किस देश के राजा जिग्मे नामग्याल वागचुक भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर आए – भूटान

→ 4वें एशियाई खोखो चैंपियनशिप में पुरुष और महिला श्रेणी में किस देश ने खिताब जीता – भारत

→ सरकार ने अगले 5 वर्षों के लिए कितने की गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के लिए बोलियां आमंत्रित किए – 50 गिगावाट

→ RBI के नये कार्यकारी निर्देशक कौन बने – नीरज निगम
1.5K views12:13
ओपन / कमेंट
2023-04-08 15:13:24 ╭═══════════════════╮
07 April 2023 – Current Affairs ╰═══════════════════╯
→ Who has become the richest person in Asia in Forbes Billionaire 2023 list – Mukesh Ambani

→ Which state’s world famous Basohli painting was given Gl tag – Jammu and Kashmir

→ Cope India military exercise was organized between India and which country – America

→ Where did India stand in terms of rise in temperature – 5th

→ Which education board removed all the chapters of the Mughal period from the syllabus – CBSE and Uttar Pradesh Board

→ Who is the author of the launch book “Gandhi: Siasat aur Sampradaya” – Piyush Babele

→ Which country’s King Jigme Namgyel Wagchuk came on a three- day visit to India – Bhutan

→ Which country won the title in the men’s and women’s category in the 4th Asian Kho-kho Championship – India

→ The government invited bids for how many GW of renewable energy capacity for the next 5 years – 50 GW

→ Who became the new executive director of RBI – Neeraj Nigam
1.4K views12:13
ओपन / कमेंट
2023-04-08 05:51:04 Q6. एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) के आंकड़ों के अनुसार 2022 में भारत का सबसे व्यस्तम हवाई अड्डा निम्न में से कौन सा है?
:  इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGIA), नई दिल्ली

व्याख्या: एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा दुनिया के शीर्ष दस सबसे व्यस्त हवाई अड्डों की सूची में नौवें स्थान पर है।
ACI की रिपोर्ट के अनुसार 2022 में दुनिया के टॉप 10 हवाईअड्डों में पहला स्थान अमेरिका के हार्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है।

Q7. पोलैंड का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ़ द व्हाइट ईगल सम्मान 2023 से किसे किसे सम्मानित किया गया?
:  यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की

व्याख्या: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की को पोलैंड का सर्वोच्च सम्मान “ऑर्डर ऑफ़ द व्हाइट ईगल” से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार ज़ेलेंस्की को सुरक्षा, लचीलापन और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए उनकी असाधारण सेवाओं के लिए दिया गया।

Q8. राष्ट्रीय खनन और भारत के लौह अयस्क के सबसे बड़े उत्पादक, NMDC ने हाल ही में किसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है?
:  निखत ज़रीन

व्याख्या: राष्ट्रीय खनन और भारत के लौह अयस्क के सबसे बड़े उत्पादक, NMDC ने आईबीए विश्व मुक्केबाजी चैंपियन और बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता निखत ज़रीन को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

Q9. आव्रजन ब्यूरो के रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2022 में भारत में लगभग कितने लाख से अधिक विदेशी पर्यटक भारत आए?
:  60 लाख से अधिक

व्याख्या: आव्रजन ब्यूरो के रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2021 में भारत में लगभग 11 लाख पर्यटक आये जबकी में 2022 में 60 लाख से अधिक विदेशी पर्यटक आए। पर्यटन मंत्रालय ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने और विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं।

Q10. हाल ही में स्काईरूट एयरोस्पेस में 3D प्रिंटेड क्रायोजेनिक इंजन को किस नाम से परीक्षण किया है?
:  धवन 2

व्याख्या: निजी अंतरिक्ष तकनीक स्टार्टअप स्काईरूट एयरोस्पेस ने पूरी तरह से 3डी-प्रिंटेड क्रायोजेनिक इंजन ‘धवन-दो’ का 200 सेकंड का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। इस इंजन की क्षमता 3.5 किलोन्यूटन है। इसके पहले स्काईरूट ने धवन-1 इंजन बनाया था।
2.9K views02:51
ओपन / कमेंट
2023-04-08 05:50:54 Best Exams Notes Daily Update ✓
08 April 2023 |
#Current_Affairs

Q1. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने 07 अप्रैल, 2023 किस राष्ट्रीय उद्यान में गज उत्सव-2023 का उद्घाटन किया?
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान

व्याख्या: राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने 7 अप्रैल, 2023 असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में गज उत्सव-2023 का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि असम में जंगली हाथियों की आबादी देश में जंगली हाथियों की दूसरी सबसे बड़ी आबादी है। इसलिए गज-उत्सव का आयोजन करने के लिए काजीरंगा एक बहुत ही उपयुक्त स्थान है।

Q2. वर्ल्ड एनर्जी ट्रांज़िशन आउटलुक रिपोर्ट-2023 किसके द्वारा जारी किया गया?
: इंटरनेशनल रिन्यूएबल एनर्जी एजेंसी (IRENA) द्वारा

व्याख्या: हाल ही में, इंटरनेशनल रिन्यूएबल एनर्जी एजेंसी (IRENA) द्वारा वर्ल्ड एनर्जी ट्रांज़िशन आउटलुक रिपोर्ट-2023 जारी किया गया ।
इंटरनेशनल रिन्यूएबल एनर्जी एजेंसी (IRENA) एक अंतर सरकारी संगठन है। जिसकी स्थापना – 26 जनवरी 2009 को बॉन, जर्मनी में। तथा इसक मुख्यालय – अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात में स्थित है।

Q3. 7 अप्रैल 2023 को विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) किस थीम के साथ मनाया गया?
: सबके लिए स्‍वास्‍थ्‍य

व्याख्या: विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल 2023 को “सबके लिए स्‍वास्‍थ्‍य” (Health For All”) थीम के साथ मनाया गया। 1948 में विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की स्‍थापना के उपलक्ष्‍य में प्रत्‍येक वर्ष 7 अप्रैल को यह दिवस मनाया जाता है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन इस वर्ष अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रहा है।

Q4. अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्राकोष प्रमुख ने विश्व अर्थव्यवस्था (World Economy) की वर्ष 2023 में वृद्धि कितने फीसदी से कम रहने की आशंका जताई है?
: 3% से कम

व्याख्या: अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्राकोष के प्रमुख क्रिस्‍टलीना जॉर्जिवा ने कहा है कि इस वित्‍तीय वर्ष में विश्‍व अर्थव्‍यस्‍था की वृद्धि दर 3 प्रतिशत से कम रहने का अनुमान है। यह मंदी कोविड महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद पिछले वर्ष विश्‍व अर्थव्‍यवस्‍था में आई तेज के कारणअनुमान लगाई है।
वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर पिछले साल 3.4 फीसदी रही है।
मुद्राकोष ने कहा कि वित्‍तीय वर्ष 2023 में कुल वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर में भारत और चीन का योगदान 50 प्रतिशत रहेगा।

Q5. सोमालिया और हॉर्न ऑफ़ अफ्रीका में शांति और स्थिरता के लिए संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने ATMIS के समर्थन में संयुक्त राष्ट्र ट्रस्ट फंड को कितने मिलियन अमेरिकी डॉलर का योगदान दिया?
: 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर

व्याख्या: सोमालिया और हॉर्न ऑफ़ अफ्रीका में शांति और स्थिरता के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर कायम रहते हुए, संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने ATMIS के समर्थन में संयुक्त राष्ट्र ट्रस्ट फंड को 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर का योगदान दिया ।
2.5K views02:50
ओपन / कमेंट
2023-04-08 04:25:30 ╭──────────────╮
Current Affairs Class
╰──────────────╯
Date :- 08/ अप्रैल (04) /2022
Day :- शनिवार [
#DuskaDum ]
─────────────────────────
1. फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘शेवेलियर डे ला लीजियन डी’होनूर (नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर) 2023 से भारत के किस समाजसेवी और कला संग्राहक को सम्मानित किया गया ➳ किरण नादर

2. कहाँ स्थित “सादिवारा” ‘प्लास्टिक दो, सोना लो’ नामक योजना शुरू करनेवाला देश का एकमात्र गांव बना ➳ जम्मू-कश्मीर

3. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा आर्टेमिस II मिशन के तहत किस पहली महिला और पहले अश्वेत यात्री को चन्द्रमा की कक्षा में भेजा जायेगा ➳ क्रिस्टीना कोच (अमेरिका) और विक्टर ग्लोवर (अमेरिका)

4. यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा सौर रिम के करीब सूर्य के धुंधले कोरोना का अध्ययन करने के लिए किस मिशन के तहत दुनिया में पहली बार एक साथ दो उपग्रहों को भारत के पीएसएलवी द्वारा 2024 में लॉन्च किया जायेगा ➳ प्रोबा-3 मिशन

5. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी इसुजु मोटर्स इंडिया का अध्यक्ष नियुक्त होनेवाले पहले भारतीय कौन बने ➳ राजेश मित्तल

6. केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने रियल एस्टेट क्षेत्र की अटकी परियोजनाओं से जुड़े मुद्दों के समाधान और उन्हें पूरा करने के उपायों के बारे में सुझाव देने के लिए किनकी अध्यक्षता में समिति का गठन किया ➳ अमिताभ कांत

7. 31 मार्च 2023 को जीआई टैग पानेवाला मर्चा चावल किस राज्य का छठा कृषि उत्पाद बना ➳ बिहार (पश्चिमी चम्पारण)

8. भारत ने किस देश के साथ पहली बार रक्षा सहयोग समझौता किया ➳ रोमानिया

9. चार साल 218 दिन में ‘द एलिफैंट सईद एंड द बियर’ नामक पुस्तक प्रकाशित करने वाले सबसे कम उम्र के पुरुष लेखक होने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड किसने बनाया ➳ सईद रशीद अल,अबू धाबी

10. किस उच्च न्यायालय ने 5 अप्रैल, 2023 को अपना प्लेटिनम जयंती (75 वर्ष) मनाया ➳ गुवाहाटी
2.1K views01:25
ओपन / कमेंट
2023-04-08 04:21:27 ╭──────────────╮
Current Affairs Class
╰──────────────╯
Date :- 07/ अप्रैल (04) /2022
Day :- शुक्रवार [
#DuskaDum ]
─────────────────────────

1. एशियाई राष्ट्र में वोस्ट्रो खाता का संचालन करने वाला पहला भारतीय बैंक कौन बना ➳ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

2. क्षय रोग (टीबी) के मामलों की व्यापकता का अनुमान लगाने के लिए देश-स्तरीय गणितीय मॉडल विकसित करनेवाला दुनिया का पहला देश कौन बना ➳ भारत

3. किस राज्य सरकार ने उच्च तापमान से निपटने के लिए देश में पहली और देश की सबसे बड़ी कूल रूफ पॉलिसी 2023-28 को लॉन्च किया ➳ तेलंगाना

4. किस क्षेत्र को किसी हस्तशिल्प “बसोहली पेंटिग के लिए पहली बार जीआई टैग मिला ➳ जम्मू

5. किस राज्य के चंदौली जिले के आदमचीनी चावल को 31 मार्च 2023 को जीआई टैग मिला ➳ उत्तर प्रदेश

6. कहाँ स्थित इरविकुलम राष्ट्रीय उद्यान फर्नारियम स्थापित करने वाला पहला राष्ट्रीय उद्यान बना ➳ मुन्नार, केरल

7. कौन सा देश अपना पहला ऑपरेशनल यू अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट “ताइफा -1” लॉन्च करेगा ➳ केन्या

8. अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस कब मनाया गया ➳ 2 अप्रैल

9. भारत की पीवी सिंधू को हराकर मैड्रिड स्पेन मास्टर्स टूर्नामेंट 2023 महिला एकल खिताब किसने जीता ➳ ग्रेगोरिया मरिस्का तुनजुंग, इंडोनेशिया

10. कोर्टिंग इंडिया : इंग्लैंड,मुगल इंडिया एंड द ओरिजिन्स ऑफ एम्पायर बुक के लेखक कौन हैं ➳ नंदिनी दास
2.3K viewsedited  01:21
ओपन / कमेंट
2023-04-07 13:44:14 दैनिक करेंट अफेयर्स  ࿔᭄ྀ 07-04-2023 ࿔᭄ྀ

1. गुड फ्राइडे आज मनाया जाएगा। ईस्टर से पहले का शुक्रवार, जिस दिन ईसाई प्रतिवर्ष ईसा मसीह के क्रूस पर चढ़ने की स्मृति का पालन करते हैं। गुड फ्राइडे एक पवित्र दिन है जिसमें लोग उपवास रखते हैं। यह ईसाइयों के लिए उत्सव का नहीं बल्कि शोक और चिंतन का दिन है। इसलिए लोग एक दूसरे को “हैप्पी गुड फ्राइडे” कहकर बधाई नहीं देते हैं।

2. भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू 6 से 8 अप्रैल, 2023 तक असम की यात्रा पर।
(क) 7 अप्रैल को राष्ट्रपति काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में गज उत्सव-2023 का उद्घाटन करेंगे।
(b) गुवाहाटी में, वह माउंट कंचनजंगा अभियान-2023 को झंडी दिखाकर रवाना करेंगी।
(c) गुवाहाटी में गुवाहाटी उच्च न्यायालय के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति भी शिरकत करेंगे।
(d) 8 अप्रैल, 2023 को राष्ट्रपति तेजपुर वायु सेना स्टेशन में सुखोई 30 एमकेआई लड़ाकू विमान पर उड़ान भरेंगे

2. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ प्लेनरी हॉल, विज्ञान भवन में विख्यात समाज सुधारक स्वामी दयानंद सरस्वती के जन्म की द्विशतवार्षिकी पर एक डाक टिकट जारी करेंगे।

3. भारतीय रेलवे ने तीर्थ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन द्वारा “श्री रामायण यात्रा” संचालित करने का निर्णय लिया है। यह यात्रा 7 अप्रैल 2023 को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी और उत्तर प्रदेश में अयोध्या, प्रयागराज और वाराणसी सहित भगवान श्री राम के जीवन से जुड़े प्रमुख स्थानों को कवर करेगी।

4. दुर्लभ बीमारियों के लिए राष्ट्रीय नीति 2021 के तहत सूचीबद्ध सभी दुर्लभ बीमारियों के उपचार में व्यक्तिगत उपयोग के लिए विशेष चिकित्सा उद्देश्यों के लिए सभी आयातित दवाओं और खाद्य के लिए सीमा शुल्क पर पूर्ण छूट की अनुमति।

5. सरकार ने 06 अप्रैल को भारतीय अंतरिक्ष नीति 2023 को मंजूरी दी, जो अंतरिक्ष क्षेत्र में निजी क्षेत्र की भागीदारी को संस्थागत बनाना चाहती है, जिसमें इसरो उन्नत अंतरिक्ष प्रौद्योगिकियों के अनुसंधान और विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। इस नीति में इसरो, अंतरिक्ष क्षेत्र पीएसयू न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) और भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (इन-स्पेस) की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों को भी चित्रित किया गया है।

6. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को संशोधित घरेलू गैस मूल्य निर्धारण दिशानिर्देशों को मंजूरी दे दी, जो व्यवस्था में स्थिर मूल्य निर्धारण सुनिश्चित करने और प्रतिकूल बाजार में उतार-चढ़ाव से उत्पादकों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने के लिए एक कदम है। प्राकृतिक गैस की कीमत भारतीय क्रूड बास्केट के मासिक औसत का 10% होगी।
दिशानिर्देश ओएनजीसी/ओआईएल के नामांकन क्षेत्रों, नई अन्वेषण लाइसेंस नीति ब्लॉक (एनईएलपी) और पूर्व-एनईएलपी ब्लॉक से उत्पादित गैस पर लागू होंगे। नई गाइडलाइंस शनिवार से लागू हो जाएंगी।

7. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कौशांबी महोत्सव, उत्तर प्रदेश के हिस्से के रूप में दलित सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

8. संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। पिछले महीने की 13 तारीख को शुरू हुए बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान, लोकसभा और राज्यसभा में अडानी समूह के मुद्दे और भारतीय लोकतंत्र पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी पर लगातार हंगामा हुआ।

9. कोविड मामलों में तेज वृद्धि के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की वर्चुअल अध्यक्षता करेंगे। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय शारीरिक और मानसिक कल्याण को बढ़ावा देने के लिए वॉकथॉन का आयोजन कर रहा है, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया विजय चौक से निर्माण भवन तक वॉकथॉन रूट का नेतृत्व करेंगे।

10. एफएसएसएआई के सहयोग से जम्मू का खाद्य एवं औषधि प्रशासन जम्मू में ईट राइट मिलेट मेला आयोजित करेगा।

11. दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे दिसंबर 2023 के अंत तक पूरा हो जाएगा: परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा।

12. वयोवृद्ध कांग्रेस नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल और वी. मुरलीधरन की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए।

13. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत राष्ट्रीय सेवा भारती द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘राष्ट्रीय सेवा संगम’ का उद्घाटन करने के लिए जयपुर आएंगे, जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ “सेवा संगम” की एक इकाई है।

─⊱━•┄┄•◆𖣥 𖣥◆•┄┄•━⊰─
         ─⊱━━━⊱ ⊰━━━⊰─
3.3K views10:44
ओपन / कमेंट
2023-04-07 13:33:39 ╭═══════════════════╮
       06 अप्रैल 2023 – कर्रेंट अफेयर्स ╰═══════════════════╯
◆ भारत और अमेरिका की वायु सेना 10 अप्रैल से 21 अप्रैल, 2023 तक कोप इंडिया अभ्यास किस राज्य में करेगी? – पश्चिम बंगाल

◆ हाल ही में भारत के किस खिलाड़ी ने आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे किये? – महेंद्र सिंह धोनी

◆ हर साल 5 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय अंतरात्मा दिवस मनाती है। 2023 के लिए इसकी थीम क्या है? – बिल्डिंग अ कल्चर ऑफ़ पीस

◆ जल जीवन मिशन के तहत, मार्च 2023 तक कितने प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को नलों के माध्यम से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध है? – 60

◆ राष्ट्रीय समुद्री दिवस किस दिन मनाया जाता है? – 5th अप्रैल

◆ किस राज्य के मिर्चा चावल को अप्रैल 2023 में GI टैग से सम्मानित किया गया है? – बिहार

◆ इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2022 के अनुसार, न्याय प्रदान करने में 18 बड़े राज्यों में कौन सा राज्य शीर्ष पर है?- कर्नाटक

◆ फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन (FLO) के 40वें अध्यक्ष के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया? – सुधा शिवकुमार

◆ नासा ने अपने चंद्र मिशन ‘आर्टेमिस 2’ के लिए कितने अंतरिक्षयात्रियों के नाम की घोषणा की है? – 4

◆ वर्ल्ड बैंक ने वित्त वर्ष 2024 के लिए, भारत के विकास दर को 6% से घटाकर कितना कर दिया है? – 6.30 प्रतिशत
2.7K views10:33
ओपन / कमेंट
2023-04-07 13:33:33 ╭═══════════════════╮
06 April 2023 – Current Affairs ╰═══════════════════╯
● In which state will the Air Force of India and the US conduct the Cope India exercise from April 10 to April 21, 2023? – West Bengal

● Which Indian player recently completed his 5000 runs in IPL? – Mahendra Singh Dhoni

● International Day of Conscience is observed every year on 5 What is its theme for 2023? – Building a Culture of Peace

● Under Jal Jeevan Mission, what percent of rural households have access to clean drinking water through taps by March 2023? – 60

● National Maritime Day is observed on which day? – 5th April

● Mirchi rice of which state has been awarded GI tag in April 2023? – Bihar

● According to the India Justice Report 2022, which state has topped among 18 large states in providing justice? – Karnataka

● Who took over as the 40th President of FICCI Ladies Organization (FLO)? – sudha shivkumar

● NASA has announced the names of how many astronauts for its lunar mission ‘Artemis 2’? – 4

● The World Bank has reduced India’s growth rate for FY2024 from 6.6% to how much? – 30 percent
2.1K views10:33
ओपन / कमेंट